विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 18 March 2019

ठेले खुमचे वालो को दी गयी चेतावनी

*स्टेशन रोड़ पर ठेले खुमचे पर सजी दुकानों को दी गई चेतावनी--*

राम जनम यादव चौकी इंचार्ज भंडारी के नेतृत्व में सब्जी बाज़ार रोड़ पर लगी दुकानदारों के नाम चिन्हित कर उन्हे रोड़ छोडकर दुकान और ठेला लगाने के लिये चेतावनी दी गयी तथा रोड़ पर दुकान ना लगाने के लिये हस्ताक्षर भी कराया गया। दर्जनों सिपाहियों के साथ चौकी इंचार्ज सुबह से ही रोड़ पर लगे दुकानों और ठेले पर लगी दुकानो को हटवाने में लगे हुये हैं, सभी दुकानदारों से कहा कि अपनी अपनी दुकान रोड़ छोडकर एक किनारे लगाये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस सम्बंध में मौके पर उपस्थित सिपाही अजय कुमार ने बताया कि ठेले पर लगी दुकानों से प्राय:रोड़ जाम रहता हैं जिससे आने जाने वालों को परेशानी होती हैं, ठेले पर सजी सब्जी, फल, कपड़े आदि के दुकानदारों को एक किनारे दुकान लगाने की चेतावनी दी जा रही हैं।
इस दौरान चौकी इंचार्ज के साथ सिपाही अजय कुमार, पियूष यादव, राज कुमार सिंह,हस्मत अली, प्रमोद यादव मनोज कुमार विष्णू देव रहे।

कोतवाल व एस आई पर परिवाद का आदेश

कोतवाल मछली शहर व एसआई मछली शहर पर न्यायालय ने दिया परिवाद दायर करने का आदेश।                 जौनपुर  थाना कोतवाली मछली शहर ग्राम प्रधान खाकोपुर मछली शहर की जमीन पर प्रधान के पड़ोसी मुन्ना सिंह को प्रधान की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करा रहे थे तथा प्रधान को थाने पर बैठाए थे अन्य प्रधान गण को पता लगने पर वह लोग थाने पहुंचे और कोतवाल से प्रधान को बैठाने का कारण पूछने लगे इस पर कोतवाल ने प्रधान को मां बहन की भक्ति भद्दी गालियां दी और थप्पड़ और जूते से प्रधान को मारा और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे कहां की साले नेतागिरी करने आए हो थाने पर उपस्थित हरिश्चंद्र साई वाह रोहित कुमार एस आई ओमप्रकाश सिपाही ने मिलकर मारपीट की और मोबाइल फेंक दिया जिससे वह मोबाइल टूट गया और प्रधान से कहा कि मेरे खिलाफ अगर का कोई भी कार्यवाही करोगे तो तुम को फर्जी मुकदमे में फंसा कर के अंदर करवा दूंगा इसी पर न्यायालय सीजेएम जौनपुर ने धारा 156 3 के तहत परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया