विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 19 February 2015

जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की बैठक


  • समाजवादी पेंशन, सर्वशिक्षा अभियान, प्रेरकों के चयन के बारे में की गई चर्चा

जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में खण्ड शिक्षाधिकारियों के साथ समाजवादी पेंशन, सर्वशिक्षा अभियान, प्रेरकों के चयन आदि के बारे में कलेक्टे्रट सभागार में बिन्दुवार समीक्षा किया। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार समाजवादी पेंशन योजना देश की पहली कंडीशनल कैश टांसफ र योजना है। जिलाधिकारी नें इस योजना में लाभान्वित किये जा रहे परिवार के मुखिया को शिक्षा, साक्षरता के तहत 6 से 14 वर्ष के बालक-बालिका को अनिवार्य रूप से विद्यालय में नामांकित कराने का निर्देश दिया। पढ़ रहे बच्चों की स्कुल में नियमित कुल कार्य दिवसों के 70 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। 15 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक निरक्षर सदस्य को साक्षर बनाना। एक सप्ताह में प्रधानाध्यापकों को सूची उपलब्ध कराना है। एन0आई0सी0 में रिर्पोट को अपलोड़ कराना है। एस0एम0एस0 सिस्टम से अनुपस्थित बच्चों की अनुपस्थिति प्रतिदिन रिर्पोट देना है। 15 मार्च तक पूरी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कोई परिवार सर्वेक्षण में नही छुटना चाहिये। सभी खण्ड शिक्षाधिकारी न्याय पंचायतवार अध्यापकों की बैठक कराये। फरवरी 2015 तक सभी विद्यालय में गैंस कनेक्शन सुनिश्चित कराये। सभी खण्ड शिक्षाधिकारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को एक सप्ताह में निधारित प्रारूप पर निरीक्षण रिर्पोट उपलब्ध कराये। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लायें तथा शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें किसी शिक्षक के स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा पढ़ाये जाने की जानकारी होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। मध्यान भोजन नियमित मीनू के हिसाब से बनवाना सुनिश्चित करवाये। माह: में एक बार जिला शिक्षा समिति की बैठक अवश्य करावाये। सभी विद्यालयों में पीने के पानी के लिये इडिया-टू-मार्का हैन्डपम्प चालू स्थिति में सुनिश्चित कराये।
विकलांग बच्चों के अध्यापन के लिए 76 अध्यापक नियुक्त किये गये है जिसमें विद्यालय का नाम, बच्चें का नाम व मोबाइल नम्बर की सूचना सुनिश्चित करवाये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि कम से कम 50 प्रतिशत विद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई, आचरण, साफ-सफाई अलग-अलग कक्षों में बच्चों को पढ़ानें की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी परमहंश यादव ने बताया कि जिले में 2400 प्राथमिक विद्यालय एवं 876 जूनियर हाईस्कूल है। सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश बी0एस0ए0 को दिया। 125 प्रेरको की नियुक्ति एक सप्ताह में करवाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव साहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दुकानदारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जौैनपुर। शाही पुल के गुमटियों पर दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को पुरातन विभाग द्वारा खाली कराये गये दुकानों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। दुकानदारों ने मांग किया कि वे लोग गरीब किस्म के है और किसी तरह से अपनी रोजी रोटी चलाते है। उन्हें अगर यहां से हटाया जाता है तो किसी अन्य जगह पर उन्हें अस्थाई जगह दुकान लगाने दिया जाय। जिससे उनका व उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। ज्ञापन देने वालों में दिलशाद, नौैशाद, गुलाब, सुरेन्द्र साहू, प्रदीप, रेयाज अहमद, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

मेलों में अजूबा है गोलियों वाला मेला

मछलीशहर। स्थानीय क्षेत्र के समाधगंज के ग्राम पुरवा में महाशिवरात्रि पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले का आकर्षण होता है गोलियों का खेल। सैकड़ों वर्षों से लग रहे इस मेले में गोली खेलने का चलन कब से शुरू हुआ इस बारे में कोई विशेष जानकारी तो नहीं है लेकिन गोलियों के इस खेल का जुनून ये है कि बच्चे नौजवान और बुड्ïढ़े सभी पहुंचकर इस खेल में हाथ आजमाते हैं। बाबा रामलला दास द्वारा स्थापित संतेश्वरनाथ मंदिर पर शिवरात्रि को लगने वाले इस मेले में हालांकि तरह तरह के खेल तमाशे आते हैं। 
ग्रामीणांचलों में लगने वाले दूसरों मेलों की तरह दैनिक उपयोग की चीजे भी बिकने आती हैं लेकिन गोलियों के खेल का ऐसा आकर्षक हैं कि लोग घंटों गोलियों के इस खेल को देखते रहते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के परदेश रहने वाले लोग भी इस मेले के लिये विशेष तौर पर घर वापस आते हैं और इस खेल में दांव आजमाते है। 5-5, 6-6 लोगों के गु्रपों में होने वाला यह खेल आम गोली खेलने जैसा ही लगता है लेकिन दूर तक फैले मेले के क्षेत्र में गोली खेलने वालों का जुनून देखते ही बनता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर मुंबई से घर आये सुबाष सिंह भी मेले में पहुंचे। उन्होंने भी बचपन से खेले जा रहे इस खेल में दांव आजमाएं और ढेर सारी गोलियां जीती। 

कोटेदारके विरूद्घ जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के जून्दनपुर के ग्रामीणोंं ने गांव के कोटेदार के विरूद्घ जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी को एक पत्रक दिया और पत्रक में कहा गया कि जून्दनपुर ग्राम का कोटेदार काफी दबंग किस्म का है। जो गांव में जनता के साथ काफी गुंडागर्दी व दबंगई करता है। और सरकारी राशन को बाजार में बेच देता है और जनता जब सामान लेने पहुंचती है तो वहां पर सामान नहीं मिलता और भगा देता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि कोटेदार के विरूद्घ जांच करके हम लोगों को न्याय दिलवाया जाये। पत्रक देने वालों में  गामा पटेल, सीमा देवी, श्यामलाल, सुरसती देवी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्र रक्षा संकल्प साइकिल यात्रा वाराणसी के लिए रवाना


जौैनपुर। गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर के आवाहन पर प्रात: सात बजे टीडी कालेज जौनपुर के मैदान से एक राष्ट्रक्षा संकल्प साइकिल यात्रा वाराणसी के लिये रवाना हुआ। जिसमें कुल 87 स्वयंसेवक अपने अपने साइकिल पर भगवा ध्वज व भारत माता का चित्र लगाकर प्रस्थान किए। उक्त राष्ट्र रक्षा यात्रा का नेतृत्व विभाग प्रचारक धनंजय जिला प्रचारक विश्व प्रताप, विभाग संघ चालक रामेश्वर, जिला कार्यवाह शिव प्रकाश मौर्य नगर कार्यवाह अविनाश एवं यात्रा प्रमुख राजेश श्रीवास्तव, सुरेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। यात्रा रवाना से पूर्व विभाग प्रचारक धनंजय एवं जिला प्रचारक विश्व प्रताप ने कहा कि हम अपने जीवन शैली में किस प्रकार परिवर्तन करें कि राष्ट्र का अहित न हो पर्यावरण ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण ग्राम विकास, ग्राम सुरक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करना यात्रा का उद्देश्य है। उक्त यात्रा में जौनपुर से वाराणसी व वाराणसी से जौनपुर आते जाते समय विभिन्न गांवों में पर्यावरण जागरूक करने के लिये ढाई हजार पेड़ लगायें जायेंगे। उक्त यात्रा जौनपुर से त्रिलोचन महादेव, बाबतपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी जहां पर कैलाशपुरी आश्रम मडुवाडीह में रात्रि विश्राम करेगी। प्रात: यात्रा संकट मोचन दर्शन एवं बाबा विश्वनाथ का रूद्राभिषेक काल भैरव का दर्शन करेगी।
 तत्पश्चात राष्टï्ररक्षा संकल्प साइकिल यात्रा वाराणसी से प्रस्थान कर पांडेयपुर, चोलापुर, चंदवक, खुज्झी मोड़ केराकत, मुफ्तीगंज होते हुए 20 फरवरी को सांयकाल 6 बजे जौनपुर चौैकिया धाम में मां शीतला जी का दर्शन करेगी। 

उमाशंकर सेठ को पितृ शोक

जौनपुर। नगर क्षेत्र के उर्दू बाजार चौराहा निवासी शहर के सुप्रसिद्घ सर्राफा व्यापारी राजू ज्वेलर्स के संचालक उमाशंकर सेठ के पिता का देहांत होने से शोक की लहर दौड़ गयी। उनके पिता देवी प्रसाद सेठ 97 साल के रहे। गुरूवार की सुबह आठ बजे उनका निधन उमाशंकर के निवास स्थान पर हुआ। निधन के बाद उनके शव को उनके मूल निवास कजगांव ले जाया गया वहां से रामघाट पर लाया गया। उन्हें मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र गोपी शंकर सेठ ने दिया। इस शोक की घड़ी पर राजू ज्वेलर्स की कई फर्म के साथ चहारसू चौराहे पर स्थित देवी अर्नामेंट हाउस भी बंद रहा। 

ठाकुर अनुकूलचन्द्र की जयंती पर चर्चा

    • 22 फरवरी को मनाया जायेगा 127 जयंती समारोह

जौनपुर। सत्संग केन्द्र आश्रम कमलानगर हुसेनाबाद में गुरूवार को हुई बैठक में पदाधिकारियों ने ठा. अनुकूलचन्द्र की 127वें जयंती समारोह पर रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए काली प्रसाद सिंह एडवोकेट ने कहा कि हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी ठाकुर अनुकूलचन्द्र का 127वां जन्मोत्सव आश्रम में ही 22 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा।
 इसमें वेद, मांगलिक सहनाई, ऊषा कीर्तन एवं प्रभातफेरी, बालभोग सम्वेद विनती, सर्वधर्म ग्रंन्थ पाठ, भजन संध्या भंडारा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी को जिम्मेदारियां बांट दी गयी है। साढ़े आठ बजे सुबह भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। बैठक में रामदास सेठ, रामसेवक यादव, डा. पाखुंडी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, रमाकांत यादव, इन्द्रजीत यादव, लालबहादुर, मुकुल तिवारी, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डा. निलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। 

दाउजी के मंदिर से निकली शिव की बारात

जौैनपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विगत 51 वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव की बारात रासमंडल स्थित दाउजी की मंदिर से बाजे गाजे के साथ भगवान शिव की पालकी व बाराती के रूप में समस्त देवताओं के रथ यात्रा, एवं भूतप्रेत सहित भारी संख्या में नगरवासी बारात में सम्मिलित हुए थे।
बारात के प्रस्थान के समय नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने आरती की, उसके पश्चात श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर बारात को रवाना किया। बारात अपने निर्धारित मार्ग मानिक चौक शाही किला, सद्ïभावना पुल होते हुए नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट नखास पर पहुंचकर मंदिर में स्थापित समस्त देवी देवताओं के दर्शन करने के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात्ï बारात पुन: ओलन्दगंज, शाहीपुल, चहारसू चौराहा होते हुए सदर अस्पताल के अंदर शिव मंदिर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सीबी सिंह व सरायपोख्ता चौकी प्रभारी एवं सिपाह चौकी प्रभारी अपने हमराहियों सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शिवराम साहू, सतीशचन्द्र मौर्या, अतुल कुमार, रावत, अर्जुन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

लाउडस्पीकर जबरन उतरवाने की जांचके आदेश

शाहगंज। लगभग पखवारे भर पूर्व स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अक्खीपुर गांव की मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को जबरन उतरवाने के मामले की जांच का आदेश गुरूवार को एसडीएम गंगाराम ने दे दिया। स्थानीय प्रभारी कोतवाली को इस मामले की जांच कर आंख्या देने को कहा गया है।
आरोप है कि पखवारे भर पूर्व दबंगों ने मस्जिद पर लगे स्पीकर को जबरन उतरवा दिया था। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी जमील पुत्र गरीब ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस से की थी। इसी क्रम में जब गुरूवार  को एसडीएम गंगाराम से मामले की शिकायत की गयी तो उन्होंने उक्त आदेश पारित किया। चर्चा है कि क्षेत्र के हल्का दरोगा को मामले में ढिलाई बरतने के आरोप में तीन सिपाहियों समेत सस्पेंड भी कर दिया गया है। 

बदमाशों का अगला निसाना कौन

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार मे विगत दिनो हुई लूट हत्या का खुलासा न किये जाने के कारण ब्यापारियो मे भय तथा आक्रोश ब्याप्त है। बताते है कि 19 जनवरी को त्रिलोचन बाजार मे बदमासो द्वारा मोती लाल ज्वेलर्स की दुकान से लगभग 5 लाख मूल्य के आभुषण एंव नगदी सहीत योगेन्द्र गिरी पुत्र पारस नाथ गिरी की निर्मम हत्या तथा रामवली सेठ एंव इदरीश के उपर हुए जान लेवा हमले का खुलासा न होने के कारण व्यापारियो मे भय तथा आक्रोश व्याप्त है । जबकी व्यापारियो द्वारा लूट हत्या के विरोध मे 3 घंटे तक वाराणसी -जौनपुर राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर दिया गया था। पुलिस अधिक्षक ने एक सप्ताह के अन्दर लूट हत्या के खुलासा करने के अश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था। अब आलम यह है कि लोग भय बस अपनी दुकाने जल्द ही बन्द कर देते है बजार वालो का कहना है कि जब बजार मे हत्या हुई थी तब पुरा बजार पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया था आज सिर्फ दो कास्टेबल के भरोसे पुरे बजाार को छोड दिया गया है पुलिस बुथ का अस्वासन दिया गया था पर वह भी खुलासे कि तरह अस्वासन ही रह गयी। इसके पूर्व भी बदमाशो द्वारा दवा ब्यवसायी कैलाश नाथ रस्तोगी की हत्या तथा कन्हैया हार्डवेयर के मालिक लवकुश गुप्ता की हत्या तथा काशीनाथ एंव राजेश गुप्ता लूट एंव हत्या कान्ड की घटनाओ की तरह इस हत्या एंव लूट कान्ड का खूलासा होगा या पूर्व की घटनाओ की तरह फाइलो मे दब कर रह जायेगी। व्यपारीयो मे यह भय सता रहा है कि बदमाशो का अगला निसाना कौन व्यापारिय होगा।  

सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। किसान दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र दिया। ज्ञापन में मांग की कि सभी कृषि बीज भंडारों पर जायद फसलों का बीज एवं उर्वरक की व्यवस्था किया जाये। जले हुए सभी ट्रांसफार्मर बदले जाये। बच्चों की परीक्षा को देखते हुए बिजली शाम 6 से सुबह 4 बजे तक दी जाये। खुले बाजारों में बिक रही महंगे दामों पर यूरिया एवं डाई पर रोक लगायी जाये। प्रत्येक बैंकों में प्रत्येक माह कस्टमर सर्विस कमेटी एवं बैंक ग्राहक सेवा संगोष्ठïी की बैठक करायी जाये। 

Saturday 14 February 2015

 भर्ती रैली से लौटे युवकों ने किया उपद्रव
जौनपुर। गाजीपुर में सेना की भर्ती रैली से असफल होकर वापस जौनपुर जंक् शन पर उतरे छात्रों ने स्टेशन से लेकर वापसी रास्ते भर जमकर बवाल काटा। रात लगभग नौ बजे छात्रों को लेकर वापस लौटी ट्रेन से उतरे छात्रों ने स्टेशन के आस पास खाने पीने के सामानों की दुकानों पर जमकर लूटपाट की। विरोध करने पर धौंसपट्ïटी और मारपीट की भी शिकायत है। इतना ही नहीं वहां से निकलने के बाद स्टेशन रोड, सुतहटी सब्जी मंडी जहंां तक छात्रों का हुजूम एक साथ चलता रहा वहां रास्ते में जगह जगह दुकानों पर पथराव और मारपीट की भी शिकायत है। हंगामा उस समय ठंडा पड़ गया जब भीड़ के छात्रों ने अपने अपने घरों की राह ली।

नहीं थी कोई व्यवस्था

जौनपुर। भर्ती रैली में आते जाते समय प्राय: युवकों द्वारा उपद्रव कानून व्यवस्था हाथ में लेने की संभावना बनी रहती है बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई व्यवस्था सुरक्षा के मद्ïदेनजर नहीं की गयी थी। जिससे भर्ती से लौटे युवकों को उपद्रव करने कानून व्यवस्था को हाथ में लेने हुडदंग मनाने का अवसर मिल गया।
किनारे पड़े बोल्डर बने हथियार

जौनपुर। सड़क निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा हफ्तों पहले से डाले गये पत्थर के बोल्डर इन उपद्रवी युवकों के आसान हथियार बने। सड़क के किनारे इकट्ïठे या बिछे हुए बोल्डरों को उठाकर रात नौ बजे जो भी दुकान खुली देखी उन पर फेंके गये।



झुलसी वृद्घा की मौत
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के बजाठी गांव में भट्ïठी में गिरने से झुलसी महिला की मौत हो गयी। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी सीताराम की सत्तर वर्षीया पत्नी महराजी देवी शुक्रवार के दिन दो बजे भट्ïठी में गिरकर झुलस गयी थी। उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसी तरह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चकघूस गांव निवासी हंसराज पुत्र रामसुन्दर के मड़हे में आग लग गयी। जिससे वह झुलस गया। उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।





वरूण गांधी यूथ ब्रिगेड ने मनाया शहीद दिवस


जौनपुर। वरूण गांधी यूथ ब्रिगेड के बैनर तले शनिवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके पहले जिलाध्यक्ष पीयूष चतुर्वेदी के नेतृत्व में सब्जी मण्डी में स्थित भगत सिंह पार्क की सफाई कि गयी जिसके बाद वहां स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज हमारा देश पश्चिमी सभ्यता को अपनाकर वेलेंटाइन डे मना रहा है जबकि आज के ही दिन उपरोक्त जाबांजों को दी गयी फांसी पर कोई भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित नहीं करता है। इस दौरान नगर अध्यक्ष गोरव सोनी ने शहीदों के नाम के नारों को बुलंद किया। इस अवसर पर डा. राजवीर सिंह, अन्तरंग सोनी, संदीप तिवारी, दीपक सोनी, प्रदीप आजाद, राकेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, आशुतोष सिंह, पंकज सेठ, पंकज यादव, संतोष जायसवाल, सौरभ यादव, राजेश यादव, अमन सोनी, पुनीत सोनी, सुमित, पवन सोनी सति अन्य लोग उपस्थित रहे।



वारंटी गिरफ्तार

शाहगंज। सरपतहां थाना क्षेत्र के असरफपुर निवासी उदयराज पुत्र श्री काशी को पिछले दिनों बटवारे के पारिवारिक विवाद के दौरान हुई मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि उदयराज उक्त मारपीट के मामले में वांछित था। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



सड़क दुर्घटना में महिला घायल

शाहगंज। शनिवार दोपहर अंबारी से आ रही कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहगंज निवासी सरिता 30 साल पत्नी सुरेश उस समय गंभीर रूप से घायल हो गयी जब जमावा के समीप मोटरसाइकिल और टैम्पो में भिड़न्त हो गयी। पीछे बैठी सरिता गंभीर रूप से घायल हो गयी। उन्हें स्थानीय पुरूष चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उपचार चल रहा है।
घायल सायकिल सवार की हालत गंभीर


शाहगंज। स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में सड़क दुर्घटना में घायल हुए फूलचन्द्र 55 साल धनीकापुर की हालत चिन्ताजनक देखकर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गौरतलब हो कि अंबारी से लौटते समय उनकी सायकिल को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।


लड़की को कुचलने वाला पिकअप चालक का चालान


शाहगंज। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की शाम नगर के बाईपास सेंट थामस स्कूल रोड पर पिकअप की चपेट में आई लड़की और नानी की दुर्घटना के मामले में पिकअप चालक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। घटना शुक्रवार को उस समय घटित हुई रीया चार वर्ष पुत्री अभयराज गोडिला अपनी मां औरनानी के साथ दवा लेकर वापस घर लौट रही थी। तेज रफ्तार पिकअप चालक के धक्के से रिया और उसकी नानी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें रिया की मौत हो गयी थी। घायल नानी का इलाज पुरूष चिकित्सालय में चल रहा है। इस दुर्घटना के मामले में पुलिस ने अरविन्द 21 साल पुत्र प्रमोद कुमार निवासी भयूरी सुल्तानपुर  थाना सरपतहां को संबंधित धारा के अन्र्तगत चालान कर दिया।



प्रवेश पत्र के नाम पर अवैध वसूली का आरोप 





चंदवक। स्थानीय क्षेत्र के मणी स्थित रामदेव सिंह इंटर कालेज के कक्षा 10 और 12 के सैकड़ों छात्रों ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर विद्यालय प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। शनिवार को सैकड़ों की तादाद में थानाध्यक्ष से मिलने पहुंचे छात्रों ने थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अरविन्द को आपबीती सुनाते हुए बताया कि विद्यालय प्रशासन प्रवेश पत्र के नाम पर सौ रूपये प्रति छात्र वसूली कर रहा है। इतना ही नहीं पिछले दिनों विद्यालय ने परिचय पत्र के नाम पर 25 रूपये प्रति छात्र वसूली की थी लेकिन अभी तक उन्हें परिचय पत्र नहीं मिला इतना ही नहीं पिछले दिनों विद्यालय प्रशासन द्वारा बिल्डिंग फंड के नाम पर दोबारा धनउगाही की गयी। जिसका विरोध करने पर विद्यालय के दबंग शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट व गाली गलौज की शिकायत थी छात्रों की शिकायत पर पूरे मामले से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन देकर छात्रों को विदा किया।





Friday 6 February 2015

खूनी संघर्ष:मिली जमीन के लिए चटकी लाठियां

    • दूसरे दिन भी बहा खून, दर्जनों घायल

खुटहन। स्थानीय थाना क्षेत्र का उसरौली गांव दूसरे दिन भी युद्घ का मैदान बना रहा है। एक लंबे समय के बाद जनपद के इस सीमावर्ती गांव के पक्ष में आई लगभग दो एकड़ जमीन का कब्जा अब विवाद का कारण बन गया। शुक्रवार को दूसरे दिन जब उसरौली निवासी ब्राह्मïण वर्ग के लोग गांव हक में आई दो एकड़ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो गांव के यादव वर्ग के ग्रामीणों ने विरोध जताया। विवाद बढ़ा तो फिर लाठियां चटकी औैर दोनों पक्ष से दर्जनों लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल सभानन्द यादव, गणेश सोनू, मोनू, प्रेमनारायण और विरेन्द्र को बेहतर उपचार के लिये पुरूष चिकित्सालय शाहगंज रेफर कर दिया। जबकि बद्री नारायण, ईशनारायण, अजय, विनय, जयप्रकाश, मेवाती देवी, शैलेष, पप्पू आदि का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन पर किया गया। मारपीट के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
गौरतलब हो कि उसरौली शहाबुद्दीनपुर का जनपदीय सीमांकन को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। दो जिलों के समक्ष अधिकारियों द्वारा सीमांकन कराए जाने के बाद गुरुवार को कब्जा जमाने पहुंचे दसगरपारा गांव के लोगों पर दूसरे पक्ष ने जमकर ईंट-पत्थर बरसाए गये। बाद में दोनों जिलों के आधा दर्जन से अधिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर बवाल टला था। एहतियातन मौके पर एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है। जौनपुर के उसरौली शहाबुद्दीनपुर और सुल्तानपुर जनपद के दसगरपारा गांव की भूमि का बीते 11 दिसंबर को तहसीलदार शाहगंज और कादीपुर के तहसीलदार की मौजूदगी में सीमांकन किया गया था।
गुरुवार को उसरौली गांव के संगम पांडेय, लालमनि, सुबाष चंद्र, ङ्क्षचतामणि, मुन्ना सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने उक्त सीमांकन के आधार पर भूमि पर कब्जा करना शुरू किया। सीमा पर दीवार और छप्पर रख रहे थे कि सुल्तानपुर जिले के दसगरपारा गांव के ग्रामीण विरोध शुरू कर दिए।
थोड़ी देर में सैकड़ों की भीड़ जुट गई। एक पक्ष छप्पर हटाने पर अड़ा था, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। बाद में पत्थरबाजी होने लगी। संयोग अच्छा था कि कोई घायल नहीं हुआ। स्थिति की गंभीरता को देख एएसपी सुल्तानपुर कमलेश दीक्षित, एसडीएम कादीपुर राम अभिलास यादव, सीओ राकेश कुमार ङ्क्षसह, कोतवाल एके ङ्क्षसह, थानाध्यक्ष मोतिगरपुर, करौंदी, अखंडनगर, बांदा, दोसपुर और जौनपुर की खुटहन, सरपतहां की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब जाकर मामला शांत हुआ था।

लूट हत्या का नही हुआ खुलासा

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार मे विगत दिनो हुई लूट हत्या का खुलासा न किये जाने के कारण ब्यापारियो मे भय तथा आक्रोश ब्याप्त है।
बताते है कि 19 जनवरी को त्रिलोचन बाजार मे बदमासो द्वारा मोती लाल ज्वेलर्स की दुकान से लगभग 5 लाख मूल्य के आभुषण एंव नगदी सहीत योगेन्द्र गिरी पुत्र पारस नाथ गिरी की निर्मम हत्या तथा रामवली सेठ एंव इदरीश के उपर हुए जान लेवा हमले का खुलासा न होने के कारण व्यापारियो मे भय तथा आक्रोश व्याप्त है । जबकी व्यापारियो द्वारा लूट हत्या के विरोध मे 3 घंटे तक वाराणसी -जौनपुर राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर दिया गया था। पुलिस अधिक्षक ने एक सप्ताह के अन्दर लूट हत्या के खुलासा करने के अश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था। इसके पूर्व भी बदमाशो द्वारा दवा ब्यवसायी कैलाश नाथ रस्तोगी की हत्या तथा कन्हैया हार्डवेयर के मालिक लवकुश गुप्ता की हत्या तथा काशीनाथ एंव राजेश गुप्ता लूट एंव हत्या कान्ड की घटनाओ की तरह इस हत्या एंव लूट कान्ड का खूलासा होगा या पूर्व की घटनाओ की तरह फाइलो मे दब कर रह जायेगी। यह अपने आप मे यक्ष की तरह प्रश्न बना हुआ है।

एसपी ने दर्जनों उपनिरीक्षकों को बनाया चौकी प्रभारी

    • कानून व्यवस्था  चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिये कार्यक्षेत्र परिवर्तित

जौनपुर। जनपद के नवागत आरक्षी अधीक्षक विरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने जनपद की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिये पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दर्जनों उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाने के साथ ही इतने ही चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र को परिवर्तित कर दिया।
आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक विनोद यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, उपनिरीक्षक संतोष दीक्षित को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पुरानी बाजार, उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मियांपुर, उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी शकरमण्डी, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता धर्मेन्द्र सिंह को पूर्वांचल विश्वविद्यालय, उपनिरीक्षक अरविन्द पाण्डेय को पुलिस लाइन से जलालपुर, रहीमुद्दीन को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जफराबाद, उपनिरीक्षक पंकज पाण्डेय को पुलिस लाइन से सिकरारा, उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बीबीगंज बनाया गया है।
 इसके अलावा उपनिरीक्षक अजय राय को पुलिस लाइन से सुरेरी, उपनिरीक्षक चक्रधारी ओझा को पुलिस लाइन से नेवढिय़ा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार को पुलिस लाइन से पंवारा, उपनिरीक्षक नकी हैदर रिजवी को पुलिस लाइन से खेतासराय, चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोपाल तिवारी को शहर कोतवाली से सम्बद्ध किया गया है।
 इसी तरह लाइन बाजार के उपनिरीक्षक बालमीत सिंह को रामपुर, उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से लाइन बाजार, उपनिरीक्षक विद्यासागर मिश्र को पुलस लाइन से मछलीशहर, चौकी प्रभारी जफराबाद लालमणि सरोज को जफराबाद थाना, प्रेमशंकर सिंह को पुलिस लाइन से केराकत, उपनिरीक्षक रामबाबू मिश्रा को पुलिस लाइन से जलालपुर और पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता को शहर कोतवाली पर तैनात किया गया है।

धीमी गति से चल रहे कार्य से बाजारवासी परेशान

जौनपुर। अतिक्रमण हटाने के बाद लाइन बाजार में पहले लोहे के ग्रिल लगाकर सीमा निर्धारण किया गया। फिर बाद में एक साथ पूरे बाजार में नाली निर्माण के लिए सड़क की पटरी पर खुदाई शुरू हो गई। महीनों से चल रहे धीमी गति से निर्माण कार्य के कारण व्यापारी और ग्राहक हलकान हो रहे है। यही कार्य यदि थोड़ा थोड़ा करके कराया गया तो व्यापारी और ग्राहक दोनों को सुविधा रहती।

टीडी कालेज में व्याख्यान माला संपन्न

जौनपुर। टीडी डिग्री कालेज के बलरामपुर हाल में शुक्रवार को एक व्याख्यान माला आयोजित किया गया। जिसका विषय था बदलते वैश्विक परिवेश में भारत के लिये आर्थिक संभावना। व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता डा. विवेक कुमार निगम थे। जिन्होंने 1901-1947 के कार्यकाल को भारत का शोषण काल बताया। 

लैम्प लाइटिंग एंव कैपिंग सेरेमनी का आयोजन धूमधाम से संपन्न

      जौनपुर। शहर के विषेषरपुर पचहटियां में  शुक्रवार को अवध पैरामेडिकल कालेज, जौनपुर में लैम्प लाइटिंग एंव कैपिंग सेरेमनी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध पैरामेडिकल कालेज, जौनपुर की प्रबन्ध निदेशिका डा0 शकुन्तला यादव ने किया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 प्रसन्न कुमार (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), जौनपुर एवं विशेष अतिथि डा0 लिली श्रीवास्तव (सी0एम0एस0), महिला चिकित्सालय एंव डा0 रीता दूबे (पूर्व सी0एम0एस0 महिला चिकित्सालय) का स्वागत संस्था के संरक्षक डा0 राम अवध यादव (पूर्व सी0एम0ओ0) ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 प्रसन्न कुमार ने सरस्वती बन्दना के साथ द्वीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डा0 शकुन्तला यादव ने सभी नवागन्तुक छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको नर्सिंग क्षेत्र की आर्दश फलोरेंश नाइटि एंगल के दुखियो के प्रति किये गये सर्मपण के बारे मे बताया ।
       कैपिंग सेरेमनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 प्रसन्न कुमार ने अवध पैरामेडिकल कालेज की छात्रा को कैप पहना कर किया । इसके बाद मुख्य अतिथि ने अवध पैरामेडिकल कालेज के वार्षिक परीक्षा मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में पास छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का संचालन सुमन पाण्डेय एवं सुधा गरे ने किया, और अवध पैरा मेडिकल कालेज के निदेशक अखिलेश सिंह एंव प्रिन्सपल मिस्टर मनु ने कार्यक्रम के समाप्ति पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर पर डा0 विवेक श्रीवास्तव, रामजन्म यादव, डा0 गौरव सिंह, पंकज श्रीवास्तव, शिवकान्त शर्मा, महाबल यादव, विक्टर तथा कुंवरदास सेवा आश्रम एवं अवध पैरामेडिकल कालेज के समस्त स्टाफ उपस्थिति रह

सामाजिक विज्ञान संकाय में हुई विषेश व्याख्यानमाला

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विष्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में षुक्रवार को व्यक्तित्व विकास एवं सम्प्रेशण कौषल तथा मनोवैज्ञानिक समस्याएं एवं इसके परामर्ष की भूमिका विशयक विषेश व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इस विषेश व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता नूर मंजिल मनोचिकित्सा केंद्र की डा. अंजली गुप्ता ने कहा कि बहुत सारे मनोविकारों की चिकित्सा में मनोचिकित्सक के साथ-साथ परामर्ष मनोविज्ञानी की महत्वपूर्ण भूमिका है। परामर्ष मनोविज्ञानी विकारों की पहचान एवं मूल्यांकन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है एवं विकारों के मनोवैज्ञानिक समाधान प्रदान करने में मदद करते है। आज बहुत सारे मनोविकारों को परामर्ष के माध्यम से ही ठीक किया जा रहा है। बड़े षहरों में छोटे-छोटे समस्याओं के लिए भी जागरूकता के कारण लोग परामर्ष के प्रति सजग हो रहे है।