विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 31 October 2015

सरदार पटेल की 140वीं जयंती एकता दिवस की रूप में मनी

नई दिल्ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाई। रन फॉर यूनिटी में कई राज्यों से आये लोगों ने हिस्सा लिया। केंद्र सरकार सरदार पटेल की जयंती देश भर में एकता दिवस के रूप में मना रही है।

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले सुबह साढ़े सात बजे संसद मार्ग पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाग में में उन्होंने रन फॉर यूनिटी के लिए राजपथ पर एकत्रित लोगों को संबोधित किया और एकत्र लोगों को एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद मोदी ने रन फॉर यूनिटी को विजय चौक के लॉन से सुबह लगभग आठ बजे झंडी दिखाई। रन फॉर यूनिटी में लोगों की भागदारी स्वैच्छिक है और स्कूली बच्चों सहित भारी संख्या में लोगों और खिलाडिय़ों के रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए हैं।

टीम यूपी में शामिल हुए 12 नए चेहरे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को मंत्रिमंडल में विस्तार किया। विस्तार में 9 मंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। और आठ मंत्रियो को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को राजभवन में नये मंत्रियों को पद एवं गोपनयीयत की शपथ दिलाई। अखिलेश मंत्रीमंडल का यह छठवां विस्तार है। पहली बार मंत्रिमंडल में किसी सिख को मंत्री बनाया गया है। सीएम अखिलेश की टीम में कुल 21 मंत्री शामिल हुए। इनमें से 12 नए चेहरे शामिल हुए, 9 का प्रमोशन हुआ। शपथ के दौरान एक मंत्री अनुपस्थित रहा।
शनिवार को कुल 20 मंत्रियों ने शपथ ली, इसमें 5 कैबिनेट मंत्री बने, 8 को स्वतंत्र प्रभार दिया गया, 8 राज्यमंत्री बने। अखिलेश यादव ने अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए पांच मंत्रियों अरविंद सिंह गोप, कमाल अख्तर, विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह, बलवंत सिंह रामू वालिया एवं साहब सिंह सैनी को कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट किया है। वहीं रियाज अहमद, फरीद महमूद किदवई, मूलचंद चौहान, राम सकल गूजर, नितिन अग्रवाल,यासर शाह, मदन चौहान एवं शादाब फातिमा को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।

 राज्यमंत्री के तौर पर राधे श्याम सिंह, शैलेन्द्र उर्फ ललई यादव,ओंकर सिंह यादव, तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, सुधीर कुमा र रावत, हेमराज वर्मा, लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद एवं बंशीधर बौद्ध को शामिल किया गया है।

लौह पुरूष के जन्मदिन पर ली एकता की शपथ

राष्ट्रीय अखण्डता दिवस पर हुये विविध आयोजन

जौनपुर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल 140वां जन्मदिन राष्टï्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में सरकारी एवं गैरसरकारी, और राजनैतिक दलों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किये। जिला चिकित्सालय में  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा शनिवार सुबह 9 बजे मरीजों को फल वितरण किया गया तथा चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश यादव एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक आर0के0 पाण्डेय को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में 10:30 बजे कलेक्टे्रट सभागार में सरदार पटेल जी के जन्मदिवस पर शपथ भी दिलाया गया। 
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया तथा विकास भवन स्थित मूर्ति पर सी0डी00 पी0सी0 श्रीवास्तवए डी0डी00 तेज प्रताप मिश्र ने माल्र्यपण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया। शहीद स्थल पर भी मार्ल्यपण  किया। इसीप्रकार प्रात: 8 बजे प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने.अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी की देख रेख आयोजित किया गया।
दोपहर 1 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रमों में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भोजन वितरण किया गया संयोजक जिला विकास अधिकारी-परियोजना निदेशक ग्रा0वि0 अभिकरण अपरान्ह सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य राजकीय इ0का0 जौनपुर एवं श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। अपरान्ह सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।

आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने सडक़ के लिए मांगा चंदा

जंघई। आम आदमी पार्टी के कार्य कर्ताओं ने  शनिवार को जंघई के दुकानदारों से रसीद काटकर चन्दा  माँगा। उनका कहना है की सरकार और पी डब्ल्यू डी विभाग  न्यायालय की अवहेलना कर रहा हैं। उनकी पार्टी जनहित में जंघई से मुंगरा मार्ग बनवाये  जाने के लिए  सितम्बर को माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की थी। जिसमें माननीय न्यायालय ने एक माह के भीतर सडक़ निर्माण  प्रारम्भ करने का आदेश दिया था।

 जिसकी प्रति  पी डब्ल्यू डी  को 15 सितम्बर को दे दी गई थी। एक माह बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया।रोड  पर आये दिन  राहगीर गिर कर चुटहिल हो रहे हैं। वाहनों के कल पुर्जे टूट जा रहे हैं। पता ही नहींचल पाता की सडक़ है या गहरा गड्ढा। अगस्त में गरियांव बाजार के ग्रामीणों ने बीच बाज़ार में सडक़ पर धान की रोपाई कर अपना आक्रोश व्यक्त किया था।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में रबी अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि, सिचाई, विद्युत आदि की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय को निर्देशित किया कि जिले में सिचाई विभाग की नहर, ब्रांचवार, किस नहर में कितना पानी पहुचाए मनरेगा के धन से 238 किलों मीटर के सापेक्ष मात्र 9 किलों मीटर नहर की सफाई सिचाई विभाग द्वारा कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। सिचाई विभाग के द्वारा आज ही नहरों की सूची तथा स्टीमेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

शादाब फातिमा बनी मंत्री, शिया समाज ने जताई खुशी

जौनपुर। आल इण्डिया शिया जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मंडल विस्तार में शिया समाज की विधायक शादाब फातिमा को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने पर ख़ुशी का इज़हार करते हुए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की काफी दिनों से हमारे समाज की मांग को आज मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरा किया है। 

Thursday 29 October 2015

पद हटा - कद घटा

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व कभी मिनी मुख्यमंत्री के रूप में चर्चित काबीना मंत्री पारसनाथ यादव को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति पर महामहिम राज्यपाल रामनाईक ने हटा दिया। श्री यादव सन् 2012 के विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद बने मंत्रित्व काल में हर समय चर्चाओं में रहे। लोकसभा चुनाव 2014 जहां जगह-जगह इनका पुतला फूंका गया। तो एक आर्केस्टा पार्टी में पुत्र द्वारा गोली चलाने से घायल युवक के कारण भी इनकी प्रतिष्ठा पर आंच आयी। इसके बाद नगर में एक बड़े भू-खण्ड पर कब्जा किये जाने पर जनपद ही नहीं अपितु प्रदेश सरकार और केन्द्र तक इनके  कारनामों का चिट्ठी भेजा गया।
    जिससे पूरे जनपद चर्चा का विषय बना रहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चारों तरफ से घिरे मंत्री जी को अन्तत: दिन भी देखने को मिला। जब हटाये गये मंत्रियों की सूची में नाम शामिल था। इसकी सूचना आते ही पीडि़तों की आखें चमक गई। तो चन्द लोगों के चेहरे मुरझा गये। श्री यादव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जहां राजनैतिक यात्रा शुरू किया था वहीं इसी चुनाव में उनको हटाये जाने का दिन भी देखना पड़ा। बीच में कई बार विधायक व मंत्री पद से सुशेभित करते हुये देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा का दो बार प्रतिनीधित्व किया। सन् 1984 से पहली बार बरसठी से विधायक चुने गये तो दूसरी बार सन् 1989 विधान सभा के आम चुनाव में जीतकर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री बनाये गये।जीत और हार का मजा लेते हुए सत्ता न रहने पर जिलाध्यक्ष के रूप में ताकतवर नेता के रूप में चर्चित रहे।

भारत अफ्रीका समिट में मोदी ने दिया खुशहाली का मंत्र

अब अफ्रीका को दस अरब डॉलर की मदद
नई दिल्ली। भारत-अफ्ऱीका शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भारत और अफ्रीका की सदी है। भारत और अफ्रीका ने हमेशा एक दूसरे को आगे बढ़ाया है। दोनों देशों की संस्कृति सबसे पुरानी है।
    हमें अपने संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत है। नवभारत टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा, भारत-अफ्रीका के बीच पुराने संबंध हैं। हमने साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। यह केवल भारत और अफ्रिका के बीच केवल एक सम्मेलन नहीं है, बल्कि दुनिया की एक तिहाई आबादी एक छत के नीचे बैठी है। भारत की दो तिहाई आबादी युवाओं की है जो 35 साल से कम के हैं, वहीं अफ्रिका की भी दो तिहाई आबादी 35 साल से कम की है, मतलब युवा है। दोनों विश्व की बड़ी युवा शक्ति हैं। आने वाला समय युवाओं का है और हमारी युवा आबादी दुनिया की तकदीर बदलने के काम आएगी।
    पीएम ने अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों का सम्मेलन में आना सम्मान की बात बताई। सम्मेलन में 54 अफ्ऱीकी देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए हैं। कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में काफी समानता है। हमारे देश की 90 प्रतिशत आबादी तक मोबाइल फोन पहुंच गया है। आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है। टेक्नोलॉजी को ग्रहण करने में दोनों देश एक दूसरे का साथ देंगे, आपसी संबंध को और मजबूत करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अफ्रीका का डेवलपमेंट पार्टनर बनने के लिए तैयार है, अगर आने वाली शताब्दी में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है तो आने वाली शताब्दी हमारी है।
    इस सम्मेलन के अंतिम दिन पीएम मोदी 54 अफ्रीकी देशों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अफ्रीकी देशों के साथ अपने व्यापार के संबंधों को बढ़ाएगा। भारत ने 60 करोड़ डालर की अनुदान सहायता की भी पेशकश की जिसमें 10 करोड़ डालर का भारत-अफ्रीका विकास कोष और एक करोड़ डालर का भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य कोष शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफ्रीका के लिए रियायती ब्याज दर पर अगले पांच साल के लिए 10 अरब डालर के ऋण की घोषणा भी की।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ  हम मिलकर लड़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 3 सालों में लगभग 25000 अफ्रीकी युवाओं को भारत में शिक्षित और कौशल संपन्न किया गया है। हम अफ्रीका के अंदर डिजिटल डिवाइड और अफ्रीकी देशों और बाकी दुनिया के बीच डिजिटल डिवाइड को दूर करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यूएनएससी में सुधारों के लिए अफ्रीका और भारत को एक साथ मिलकर आवाज उठानी पड़ेगी। मोदी ने कहा कि जैसे ही शाम ढलने लगती है, करोड़ों भारतीयों और अफ्रीकी लोगों के घरों में अंधेरा छाने लगता है, हम उनके जीवन में रोशनी लाएंगे।

4जी नेटवर्क वाला पहला राज्य होगा पंजाब: मुकेश अंबानी

मोहाली (पंजाब)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बुधवार को घोषणा की कि सभी गांवों व स्कूलों में 4जी ब्रॉडबैंड सुविधा से युक्त पंजाब देश का इकलौता राज्य होगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के सभी 1,617 कृषि उपज विपणन केंद्र आपस में जुड़ जाएंगे, जो साल में दो बार एशिया की सबसे बड़ी खरीद प्रक्रिया से निपटता है। अंबानी यहां दो दिवसीय प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2015 में हिस्सा लेने आए थे, जो बुधवार से शुरू हुआ।
प्रदेश में उद्योग के लिए बेहतर माहौल बनाने में योगदान के लिए उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की प्रशंसा करते हुए अंबानी ने कहा, उप मुख्यमंत्री ने न सिर्फ हमारे सुझावों को स्वीकार किया, बल्कि उस पर अमल भी किया।
    नेक्स्ट वेल्थ एंटरप्रेन्यूर्स के संस्थापक व प्रबंध निदेशक श्रीधर मिट्टा ने कहा कि उच्च कौशल वाले कंप्यूटर शिक्षित मानव संसाधन के साथ पंजाब में अगले दो साल के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में दो लाख रोजगारों का सृजन करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि 4जी नेटवर्क पंजाब के ग्रामीण इलाकों की सूरत बदलने वाला साबित होगा।

पाकिस्तान में नहीं है दाउद: अब्दुल बासित

बेंगलुरू। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने आज जोर देकर कहा कि फरार माफिया सरगना दाउद इब्राहिम को उनके देश ने नहीं छुपा रखा है। थिंक टैंक बेंगलौर इंटरनेशनल सेंटर और तक्षशिला इंस्टीट्यूट द्वारा यहां आयोजित एक समारोह के दौरान बासित ने कहा, ‘‘ वह पाकिस्तान में नहीं है।
    यहां तक कि आपकी सरकार को भी उसके पते ठिकाने की पुख्ता जानकारी नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आपके पास दाउद के बारे में कोई जानकारी है तो बताएं।’’ इस सवाल पर कि पाकिस्तान जमात उद दावा को कैसे देखता है , बासित ने कहा कि यह एक परमार्थ संस्था है लेकिन यदि कोई उचित कारण पाया जाता है तो उस पर रोक लगायी जाएगी।

     ’’ बासित ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर यह एक परमार्थ संगठन है। फिर भी हमारी चिंताएं हैं और हम करीब से नजर रखे हुए हैं। यदि कोई कारण पाया जाता है तो उस पर रोक लगायी जाएगी।’’ इससे पूर्व अपनी बात रखते हुए बासित ने कहा कि चूंकि भारत बड़ा देश है तो हिंसा को समाप्त करने की उसके कंधों पर अधिक जिम्मेदारी है और पाकिस्तान ईमानदारी तथा गंभीरता के साथ इस लक्ष्य के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है।

पुलिस को झांसा देकर हथकड़ी समेत फरार हुुए आरोपी

जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मोहल्ले में एक व्यक्ति के यहां चोरी करने गये दो चोरो को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौप दिया। विवरण के अनुसार बीती रात लगभग दो बजे दो व्यक्ति एक मकान में चोरी करने के लिए घूसे हुए थे कि अचानक घर के लोग जाग गये और घेरघार कर दोनो को पकड़ लिया। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग भी जागकर अपने अपने घरो से बाहर निकल आये। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनो चोरो की जमकर पिटाई कर दिया। स्थानीय लोगों की पिटाई से दोनो चोर अचेत हो गये। दोनो के अचेत होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और दोनो को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जब दोनो को थाने ले गयी और कुछ देर वहां रखे हुए थी कि दोनो को होश आ गया। दोनो कोचोट अधिक लगने के कारण सुबह नौ बजे जिला अस्पताल दो सिपाहियों के साथ भेज दिया गया। जिला अस्पताल में दोनो का उपचार हो रहा था कि इसी दौरान उनका इलाज व चिकित्सकिय परीक्षण कराने लाये दोनो सिपाही मस्ती करते करते टेली फोन पर व्यस्त हो  गये। सिपाहियों को अपनी दुनिया में मस्त देखकर और इलाज के बाद राहत पाने वाले दोनों चोर मौके से सिपाही व अन्य लोगों की आंखो में धूल झोक कर हतकड़ी समेत अस्पतालके आकस्मिक कक्ष से फरार हो गये। कुछ ही पल में फोन पर बात कर रहे एक सिपाही को चेत आया तो उसके हाथ पाव फूल गये।दोनो सिपाही भंडारी रेलवे स्टेशन के तरफ दौडक़र गये जहां उन्हें फरार हुए दोनो युवक दिखाई पड़ गये। पुलिस देखकर दोनो और तेज भागने लगे लेकिन एक वाहन से टकराकर दोनो गिर पड़े इतने में सिपाहियों ने दोनो को पकड़ लिया। पुलिस के  अनुसार पकड़े गये दोनो युवक शातिर किस्म के चोर है।

Wednesday 28 October 2015

विद्यालय जा रहे अध्यापक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

इसी को लेकर मीसा भारती ने मोदी पर हमला बोला है।घटना के बाद ग्रामीणों ने किया पथराव, कई पुलिस जवान घायल टूटे जीप के शीशे

 जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में स्थित एक विद्यालय के सामने बाइक सवार बदमाशो ने कई राउंड गोली चलाकर एक अध्यापक को मौत के घाट उतार दिया। बदमाश अध्यापक की हत्या करनेके बाद हवा में तमंचा लहराते हुए भागने में सफल हो गये। घटना से क्षुब्ध स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर जमकर पत्थराव किया जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गये और जीप के शीशे भी टूट गये।
जिले में लगातार बढ़ते संगीन अपराधो से जनपद वासी जहां भयभीत है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के गोहका गांव निवासी रमाकांत पाण्डेय ५७ वर्ष जो मछलीशहर के सार्वजनिक इंटर कालेज में अध्यापक थे। अध्यापक पांडेय बुधवार के दिन अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे कि  रास्ते मेंं बेलवार के पास गांव में स्थित कृष्णा नन्द इंटर कालेज के पास एक चाय की दुकान पर बैठे तीन अज्ञात बदमाश ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने अध्यापक को रोककर कुछ देर उनसे बात चीत किया और देखते ही देखते तंमचा निकाल कर उन्हें गोली मार दी। बदमाश जब अध्यापक गोली लगने से जब जमीन पर गिर कर तड़पने लगे तब वह अपनी पल्सर मोटर साइकिल से भाग निकले। बदमाश हवा में तंमचा लहराते जब भाग रहे थे तो उस समय किसी को साहस नही हो सका की उनका सामना कर सकें।
बदमाशो के भाग जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में जुट गये और अध्यापक की लाश जमीन पर रखकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ ही देर मेंं स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर जब पहुंची तो ग्रामीणो ने अपना सयंम खो दिया और थानाध्यक्ष की गाड़ी पर पत्थराव शुरू कर दिया । ग्रामीणो के पत्थराव में पुलिस की जीप के शीशे जहां टूटे वही कई पुलिस कर्मियों के सिर भी फूट गये। ग्रामीणो द्वारा किये गये हमले में दर्जन भर से अधिक पुलिस कर्मियों के शरीर पर काफी चोटे आई।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजाबाबू अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी बदलापुर समेत थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर रविन्द्र श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष महाराज गंज ओमकार सिंह,थानाध्यक्ष सिंगरामऊ क्षितिज त्रिपाठी,समेत कई थाने के थानाध्यक्ष पुलिस जवानो के साथ पहुंच गये। मौके पर गयी पुलिस बिगड़े हुए हलात को काबू में पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। बाद में स्थानीय लोगों को समझाया तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये कई थानाध्यक्षों को तैनात किया गयार है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। 

आर्थिक सुधारों को मिली विश्व बैंक की सराहना

एक साथ लगाई 12 स्थानों की छलांग

नई दिल्ली। बेशक देश में धीमे आर्थिक सुधारों से नाराज भाजपा नेता अरूण शौरी ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि सरकार केवल मीडिया में सुर्खियों का प्रबंधन करने में व्यस्त है। लेकिन वल्र्ड बैंक ने आर्थिक सुधारों के लिए भारत की तारीफ की है।
    देश में कारोबार करने के लिए बेहतर स्थितियां बनाने को लेकर मंगलवार को जारी रिपार्ट में भारत पिछले साल की तुलना में 12 स्थानों की छलांग लगाकर 189 देशों की सूची में 130वें पायदान पर पहुंच गया है। इस सूची में सिंगापुर अभी भी पहले पायदान पर बना हुआ है, जबकि विकासशील देशों ने पिछले साल अपने यहां करोबार के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए अपने प्रयास तेज किए हैं। वल्र्ड बैंक के रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर बना हुआ है। डेनमार्क तीसरे, दक्षिण कोरिया चौथे, हॉन्ग कॉन्ग पांचवें, ब्रिटेन छठें और अमेरिका सातवें पायदान पर है। स्वीडन ने नार्वे को पीछे कर आठवां स्थान हासिल किया है, जबकि नार्वे नौवें और फिनलैंड दसवें नंबर पर हैं।
     वल्र्ड बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री कौशिक बसु का कहना है कि किसी भी एक बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए 12 अंकों की छलांग लगाना बड़ी उपलब्धि है। विश्व में 142 से 130वें पायदान पर आना भारत के लिए अच्छे संकेत हैं। भारत में जिस तरह से बदलाव हो रहा है यह एक अच्छे संकेत हैं।
इसी सूची में चीन 84वें और पाकिस्तान 138वें पायदान पर है। इससे पहले चीन 90वें और पाकिस्तान 128वें स्थान पर थे।

ट्रेन से गिरने से युवक घायल

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी जफराबाद रेल प्रखण्ड पर महिमापुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने बुधवार के सुबह लगभग 9 बजे ट्रेन से गिरने से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया ग्रामिणो ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया घटना कि सूचना मिलते ही एस आई सुरेन्द्र कुमार दूबे मौके पर पहुॅच कर 108 के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये पूछने पर उसने अपना नाम अर्जुन बिन्द उम्र 25 वर्ष पुत्र शिवालय बिन्द निवासी केनुआपार जिला नालन्दा बिहार बताया प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए डाक्टरो की टीम ने जिलास्पाल के लिए रेफर कर दिया।

राष्ट हित में खत्म करें उच्च शिक्षा में आरक्षण

नई दिल्ली। केंद्र और सभी राज्य सरकारों को दिए निर्देश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुपर स्पेशएलिटी मेडिकल कोर्सेज को अनारक्षितमुक्त और अबाध रखा जाए। कई राज्य केवल अधिवासी (स्थानीय निवासी) एमबीबीएस डॉक्टरों को ही सुपर स्पेशएलिटी कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं में बैठने की इजाजत देते हैं

सु्प्रीम कोर्ट ने इसी शिकायत के मद्देनजर ये निर्देश दिया है।

जल्द ही खुदरा बाजार में बिकेगी छापेमारी में जब्त की गई 80 हजार टन दाल

नई दिल्ली। राज्यों में जमाखोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत जब्त की गई 80 हजार टन दाल एक सप्ताह के अंदर खुदरा बाजार में उतारी जायेगी। खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जमाखोरी के खिलाफ राज्यों में 8394 छापेमारी कर 82462 टन रिपीट टन दाल जब्त की गई। राज्यों ने संकेत दिये हैं कि जब्त दाल एक सप्ताह के अंदर खुदरा बाजार में उपलब्ध कराई जायेगी। राज्यों में सरकारी, सहकारिता और अन्य आउटलेट के माध्यम से लोगों को कम कीमत पर दाल उपलब्ध कराई जा रही है। थोक बाजार में भी दाल की कीमतों में कमी आने लगी है। उल्लेखनीय है कि हाल में दाल की कीमत 200 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

लालू की बेटी मीसा ने पीएम मोदी को कहा- च्च्गली का गुंडाज्ज्

नई दिल्ली। बिहार चुनाव का घमासान चरम पर है और साथ ही नेताओं की जुबानी जंग भी जोरों पर है. खास तौर पर प्रधानमंत्री अपने भाषणों के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल के निशाने पर हैं।
लालू और मोदी के बीच वार-पलटवार के सिलसिले के बीच लालू की बेटी मीसा भारती ने मोदी पर हमला बोला है. मीसा ने मोदी के बयानों को लेकर फेसबुक पर जवाब दिया है, लेकिन मर्यादा भूल बैठीं. मीसा ने लिखा, उन्होंने मुझको पांच थप्पड़ मारा, फिर मैंने उन्हें छह थप्पड़ मारा", लगता नहीं है कि यह देश के प्रधानमंत्री का भाषण है।

लगता है कि जैसे किसी गली के गुंडे का भाषण है. मीसा ने इसे अपने ट्विटर पेज पर भी पोस्ट किया है. बता दें कि कल की चुनावी सभा में मोदी ने लालू-नीतीश पर हमला करते हुए कहा था कि मुलाकात के दौरान एक कहता है कि मैंने मोदी को 5 थप्पड़ मारे तो दूसरा कहता है कि छह थप्पड़ मारे. इसके अलावा एक रैली में मोदी ने ये भी कहा कि पहले लालू ने अपनी बेटी को सेट किया और अब अपने बेटों को सेट करने में लगे हैं।

मतदान कराने के लिए कार्मिक रवाना

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलामजिस्टे्रट भानुचन्द्र गोस्वामी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए चतुर्थ चरण 29 अक्टूबर 2015 को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक विकास खण्ड सुइंथाकलाए सोधीए खुटहन, करंजाकला तथा बक्शा में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान के लिए 5372 मतदानकार्मिक की रवानगी हुई।
       मतदान को सम्पन्न कराने के लिए 10 जोनल मजिस्टे्रट, 62 सेक्टर मजिस्टे्रट तैनात है। सम्वेदनशील 186 मतदान केन्द्रए 468 बूथए अति सम्बेदनशील 164 मतदान केन्द्र, 479 बूथ है। अति सम्बेदनशील प्लस 38 मतदान केन्द, 129 बूथ, सामान्य 118 केन्द्र 267 बूथ, कुल 506 मतदान केन्द्र तथा 1343 मतदेय स्थल है।

Tuesday 27 October 2015

बाईक चोरी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्त में

खुटहन पुलिस व क्राईम ब्रांच को मिली सफलता

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में बाईक चोरी की घटना बढऩे व बलुवाडीह निवासी महेन्द्र यादव पुत्र रामदुलार यादव ने 13 अक्टूबर को लिखित तहरीर तथा 16 अक्टूबर को राजनरायण सिह पुत्र रामबहाल सिंह ने थाने पर मोटर सायकिल गायब होने की सूचना दर्ज कराई तथा थाना पर पंजीकृत क्रमश: मु00सं0 565/15 धारा 392 भा00वि0 व 575/15 धारा 392 बनाम 05 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्व पंजीकृत कराया। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष खुटहन व क्राईम ब्रांच के प्रभारी शिवशंकर सिंह की टीम गठित कर पर्दाफाश करने के लिए लगाया। टीम ने संर्विलासं की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करके घटना का प्रयास किया जा रहा है। कि 26 अक्टूबर को शायंकाल मुखबिर के जरिये पता चला कि उक्त घटना में शामिल दोनों बदमाश वर्तमान समय लक्ष्मीशंकर तिराहे नोनियापट्टी के पास घटना में लूटी गई मोटर सायकिल लेकर खड़े है और नये घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मय हमराही व क्राईम ब्रांच के प्रभारी नोनियापट्टी के पास पहुंचकर घेरा बन्दीकर दिया। पुलिस से घिरता देख अपराधी भागने लगे।
    हमराहियों ने दौड़़ाकर तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम सत्यम सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना सरपतहांअतुल सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी ग्राम कैथी थाना बलुवा जनपद चन्दौलीअतुल सिंह उर्फ रजनीश पुत्र शीतला प्रसाद सिंह निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना सरपतहां बतायासाथ ही उपरोक्त दोनो घटना में लूटी गयी 2 मोटर साईकिल व 1 अदद मोबाईल भी अभियुक्तो के पास से बरामद किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व विधिक कार्यवायी की जा रही है।

केरल के मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी

इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो किया वह गलत है. अगर केरल भवन में बीफ खिलाए जाने की सूचना मिली थीया शिकायत थी तो उसके लिए एक प्रक्रिया है जिसका पालन होना चाहिए था. दिल्ली पुलिस मनमानी कर रही है।

अब बीफ मामला राजधानी में गरमाया

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में जंतर-मंतर के पास स्थित केरल भवन में हिंदू सेना का एक दल घुस आया और दावा किया कि कैंटीन में गाय का मांस परोसा जाता है। सेना ने कैंटीन को लोगों को धमकी दी कि अगर उन्होंने ऐसा करना बंद नहीं किया तो इसका जवाब हिंसा से दिया जाएगा।
हिंदू सेना ने केरल भवन का मेन्यू भी दिखाया जिसमें बीफ नाम से एक डिश लिखी हुई थी। हालांकि, केरल भवन के प्रोटोकॉल अफसर केजी जोसफ ने इस बारे में बताया कि बीफ शब्द का मतलब भैंस का मांस है, जिसे खाना गैरकानूनी नहीं है।
सूत्रों की मानें तो सोमवार को केरल से विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता का फोन आने के बाद हिंदू सेना के सदस्य केरल भवन की कैंटीन में जा घुसे। उन्होंने कैंटीन में गाय का मांस परोसे जाने का दावा करते हुए दिल्ली पुलिस को भी इसके बारे में सूचित किया।
हिंदू सेना ने धमकी भी दे डाली कि अगर कैंटीन में गाय का मांस पकाना और परोसना बंद नहीं किया जाता तो वो हिंसा पर उतर आएंगे।

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हिंदू सेना की शिकायत पर केरल भवन में दिल्ली पुलिस की कार्यवाही की आलोचना करते हुए उसे भाजपा सेना तक कह डाला।

बीजेपी सेना बन गई है दिल्ली पुलिस: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित केरल भवन में बीफ परोसने की अफवाह के बाद राजनीतिक माहौल गरमाता दिख रहा है. सोमवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की ओर से जांच किए किए जाने के बाद कैंटीन के मेन्यू से बीफ करी का ऑप्शन हटा दिया गया है. वहीं केरल के मुख्यमंत्री ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है. तो वहीं, केजरीवाल ने इसे गलत ठहराते हुए पुलिस को बीजेपी सेना करार दिया है।

बहुत जल्द भारत को सौंपा जायेगा छोटा राजन

नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया में गिरफ्तार कर लिया गया है. गृह मंत्रालय राजनाथ सिंह ने उसकी गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की है. सीबीआई की एक टीम उसके प्रत्यर्पण के लिए इंडोनेशिया जा रही है। इंडोनेशिया प्रशासन ने कहा कि वे बहुत जल्द भारत को छोटा राजन सौंप देंगे। सीबीआई के मुताबिक, इंडोनेशिया के बाली में छोटा राजन को गिरफ्तार किया गया. सीबीआई डायरेक्टर का कहना है कि इंटरपोल से अपील के बाद छोटा राजन पर कानून का शिकंजा कसा गया।

गृह मंत्रालय ने कहा कि छोटा राजन को पूछताछ के लिए भारत लाने पर इंडोनेशिया से बातचीत हो रही है. एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार बाली पुलिस प्रवक्ता हेरी वियांतो ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने इंडोनेशिया प्रशासन को छोटा राजन के पहुंचने की सूचना दी थी। उसके बाद पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले दाऊद इब्राहिम के शार्प शूटर छोटा शकील ने उसके ऑस्ट्रेलिया में छिपे होने की खबर दी थी. पुलिस को देता रहा चकमा इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस ने छोटा राजन की पड़ताल शुरू की।

विवाहिता की लटकती कमरे में मिली लाश

बदलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरन गांव में एक नव विवाहिता  का शव छत से लटका हुआ पाया गया। पता चला है कि उक्त गांव निवासी जिबराई की २५ वर्षीय पत्नी रात्रि में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी और सुबह होने पर उसका शव लटकता हुआ देखा गया तथा दरवाजा खुला था। यह खबर धीरे धीरे पड़ोसियों तक पहुंच गयी। वहां पर पड़ोसियों की भीड़ जुटने लगी और सूचना पाकर मायके वाले पहुंच गये। शव की स्थिति तथा फॉसी की बात उनके गले नही उतरा और आरोप लगया है कि इसे फॉसी पर लटकाया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर लाये और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वाले ने थाना पर  लिखित शिकायती पत्र देकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। सलमा की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसके पास एक दूध मुहा बच्चा है। सलमा ने स्वयं फॉसी लगायी अथवा उसे फॉसी के फंदे पर लटकाया गया यह एक रहष्य बना है। दरवाजा का खुला होना कुछ ऐसे संकेत मिल रहे है कि मामला संदिग्ध है। गांव में इस प्रकरण में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। 

पेड़ से गिरने से युवक घायल

शाहगंज। सुल्तानपुर जिले के थाना दोस्तपुर के अन्तर्गत भेलापुर निवासी एक युवक पेड़ से गिर गया जिससे वह घायल हो गया। पता चला है कि उक्त गांव निवासी ३० वर्षीय बब्लू पुत्र श्यामबहादुर पेड़ पर चढक़र लकड़ी काट रहा था कि अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा जिससे उसका हाथ पैर टूट गया।

     परिजनो ने उसे कस्बा स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। 

मामूली विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव में मामूली बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने कुछ दबंगो के साथ टंगारी व डंडे से मार कर महिला समेत चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरो की संख्या दो दर्जन से अधिक बताई गयी है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी बदरे आलम से सोमवार की शाम पड़ोसी से कहा सुनी हो गयी थी। इसी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने बेलथरा मुफ्तीगंज आदि स्थानो के कुछ लोगों को बुला लिया और मंगलवार की सुबह आठ बजे बदरे आलम के घर घुस गये। हमला वर अपने हाथों में कुलहाड़ी लोहे का राड व डंडे से हमला कर बदरे आलम मुबारक शाह फकरे आलम व महिला रेहाना पत्नी फकरे आलम को बुरी तरह पीट दिया। कुल्हाड़ी व लाडी की चोट से परिवार के कई लोग घायल हो गये। हमलावर इतने कठोर थे कि एक वर्षीय बच्चे को भी अपना निशाना बना लिया। बच्चों को उठाकर बड़ी ही बेरहमी से बाहर फेंक दिया। परिवार के सभी लोग जब बुरी तरह से घायल हो गये तब हमलावर अपनी अपनी बाइको पर बैठकर मौके से फरार हो गये।  सभी घायलो को उपचार हेतु जिला स्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां पर उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीर कर रही है। 

सर्प काटने से युवक अचेत

शाहगंज। आजमगढ़ जनपद के थाना दिदारगंज अन्तर्गत समस्तपुर गांव में शर्प काटने से एक युवक अचेत हो गया। पता चला है कि उक्त गांव निवासी ३५ वर्षीय शिवप्रसाद जयसवाल घर की साफ सफाई कर रहा था उसी समय उसे एक बिल दिखाई पड़ी। जब वह बिल में उंगली डाला तो उसे शर्प डस लिया जिससे वह बेहोश होने लगा।

उसकी हालत देखकर घर वालों ने दौडक़र आये और पूछ ताछ करने लगे तो उसने यथा स्थिति से अवगत कराया। परिजनों ने उसे कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गये जहां पर उपचार चल रहा है।

Monday 26 October 2015

परमाणु ठिकाने पर हमले की तैयारी में था भारत!

अमेरिका ने जारी गोपनीय दस्तावेज

नई दिल्ली। अमेरिका विदेश विभाग ने बीते सप्ताह 1984-85 के गोपनीय दस्तावेजों को जारी किया है जो मुख्यतपाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रमों के संबंध में हैं।अमेरिका की खुफिया एजेंसी सी आई ए के विश्लेषण और इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत के उस समय की बातचीत जब वो जनरल जिया उल हक को अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का पत्र देने गए थे, तब अमेरिका ने पाकिस्तान को इस बारे में आगाह किया था कि भारत कहुटा स्थित उसके परमाणु रिएक्टर पर हमला कर सकता है।

         लेकिन ऐसी आशंका जताने वाले अमेरिकी अकेले नहीं थे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के प्राध्यापक राजेश राजगोपालन ने बताया कि सेर्गेई राडचेंकेो और एर्टमी एम कैलीनोवस्की की पुस्तक एंड ऑफ कोल्ड वॉर एण्ड थर्ड वर्ल्ड जो इस्टर्न ब्लॉक की ओर से जारी हुए दस्तावेजों पर आधारित थे, उससे पता चलता है कि सोवियत संघ ने हंगरी से जो जानकारी साझा की थी उसके मुताबिक भारत कहुटा पर हमला करने की तैयारी में था।

अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली में रविवार को गिरफ्तार कियागया।समाचार एजेंसीनेइसकीजानकारीदीहै।सूत्रोंनेबतायाकिभारतीयअधिकारीइंटरपोलकेसंपर्कमेंहै।छोटाराजनकापूरानामराजेंद्रसदाशिवनिकालजे है। गृहमंत्रालय ने छोटा राजन की गिरफ्तारीकीपुष्टि की।छोटाराजनकातबगिरफ्तार कियागयाजबवहऑस्ट्रेलियाकेसिडनीसेइंडोनेशियाकेबालीपहुंचाथा।भारतीयअधिकारियोंनेभीछोटाराजनकीगिरफ्तारीकीपुष्टि की।मुंबईकेअंडरवर्ल्ड छोटा राजन पर 16 से हत्याओं के मामले दर्ज हैं और वह उन मामलों में वांछित था।

एक समय में छोटा राजन अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहीम के साथ काम करता था, लेकिन 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गये।