विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 11 October 2015

जेपी की जयंती पर आपातकाल हुआ ताजा

पीएम मोदी ने किआ नमन, जेल गए नेताओं को दिए सम्मान 


नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को 113वीं जयंती पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन किया और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए। लोककनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर दिल्ली में लोकतंत्र प्रहरी अभिनंदन कार्यक्रम आयोजन किया गया है, जिसमें पीएम मोदी, आडवाणी 
पंजाब के मु यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आपातकाल के समय जेल गए लोगों को स मानित किया गया।
समारोह में जिन लोगों को स मानित किया गया उनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, चार राज्यपाल कल्याण सिंह, ओ पी कोहली, बलराम दास टंडन और बजूभाई वाला, लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा के अलावा भाजपा नेता वी के मल्होत्रा, जयंती बेन मेहताऔर सुब्रमण्यम स्वामी शामिल हैं। मोदीने राकांपा नेता डी पी त्रिपाठी, पत्रकार वीरेन्द्र कपूर, के विक्रम राव, प्रो. रामजी सिंह, कामेश्वर पासवान और आरिफ बेग को भी स मानित किया। नायडू ने आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र का काला काल करार दिया और कहा कि लोकतंत्र और देश के हित में नई पीढ़ी को उसके बारे में शिक्षित और अवगत कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का काला काल था और नयी पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि यह या है, इसे यों लगाया गया, कैसे लगाया गया, उसके प्रभाव और दुष्प्रभाव या थे और लोगों ने उसे लगाने वालों को सबक कैसे सिखाया।भाजपा राज्य की राजधानियों और जिलों सहित पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करेगी।
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थल सिताब दियारा में आयोजित जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर स मानित होने वाले 16 लोगों में चार वर्तमान राज्यपाल और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी शामिल हैं। नायडू ने जदयू से बिहार चुनाव के लिए उस कांग्रेस से हाथ मिलाने को लेकर सवाल किया कि जिसने आपातकाल लगाया, लाखों लोगों को जेल भेजा और यहां तक कि जेपी पर हमला किया।
उन्होंने कहा, जदयू के नेता ऐसी पार्टी (कांग्रेस) से समझौता कर रहे हैं और साथ बैठ रहे हैं.या यह उचित है? जिस तरीके से जदयू के लोग बात कर रहे हैं यह उनकी गहरी हताशा का परिचायक है।

पुलिस के सामने चोरों ने दिखाई कारगुजारी li

जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोइद्दीनपुर पुलिस चौकी के पास स्थित सोनू मोबाइल सेंटर पर बीती रात्रि चोरों ने धावा बोलकर मोबाइल,सिम सहित अन्य सामान उठा ले गये। जिसकी कीमत तीन लाख रूपया बताया आंका गया है बताया जाता है कि उ त मोबाइल सेंटर दिन भर खुली थी और पूर्व की भांति मालिक ने रात्रि में बद कर दिया। रात्रि के तीसरे पहर में चोरों ने प के की दीवार में सेंध लगाकर घुस गये और सभी सामान को लेकर चपत हो गये।

 सुबह जब दुकान स्वामी ने सेंटर खोला कि सामानो को न देखकर दंग रह गया और उसे चोरी का अनुमान लगाया। शोरगुल सुनकर अगल बगल के लोग एकत्रित होने लगे और पीछे जाकर देखा गया तो दीवार में सेंध लगायी गयी थी इस घटना से दुकान स्वामी के दिल की धड़कन बढऩे लगी और स्थानीय पुलिस को लिखित रूप से तहरीर दिया। वहां से लाखों रूपये की चोरी की घटना हुई है वहां से चंद कदम दूर पर सरायमोहिद्दीनपुर पुलिस चौकी स्थित है। इस चोरी से पुलिस की सक्रियता का पता चलता है कि रात्रि में कोई भी अप्रिय घटन हो जाय और पुलिस वाले निन्दा में होगी अथवा जान बूझकर उपेक्षा कर जायेगी। जब इस चोरी के वषय में  नीय पुलिस से जानकारी किया गया तो उनका मोबाइल नाटरिचेबुक हो गया। मोबाइल सेंटर में हुई लाखों रूपये की चोरी क्षेत्र मं चर्चा का विषय बना है। पुलिस इस चोरी का पर्दाफाश करने में कितना सफल होगी। यह तो भविष्य के गर्भ में है किन्तु पुलिस चौकी के पास चोरों ने लाखों रूपये के सामानों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दिया है और चोरों पर इनके अंकुश अब नही रह गये है।

हिंसा से प्रशासन के माथे पर पसीना

दूसरे चरण का मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कसी कमरपांचों ब्लाकों में है रस्साकसी , दबंगों  और बहुबलियों  का बोलबाला


मडिय़ाहूं/ सिकरारा।
 चुनावी तपिश से शनिवार की रात गर्म दिखी। चुनावी जंग जीतने की छटपटाहट प्रत्याशियों व समर्थकों में देर रात तक देखी गई। मतदाताओं को रिझाने के लिए पदयात्र, बैठकें व दावतों का दौर देखा गया। प्रत्याशी व समर्थक रातभर आचार संहिता का उल्लंघन करते देखे गए।


जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुई हिंसा की घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन के माथे पर पसीना ला दिया है। जिन पांच ब्लॉक में मंगलवार को दूसरे चरण में मतदान होना है, वहां संवेदनशील बूथों और गांवों में सुरक्षा इंतजाम की अधिकारियों द्वारा नए सिरे से समीक्षा की गई। संवेदनशील गांवों में  ही पर्याप्त मात्र में पुलिस पिकेट तैनात करने की योजना हैं। प्रशासन इस बात को लेकर भी काफी फिक्रमन्द है इन ब्लाकों में से एक में प्रदेश के कबिनेट मंत्री कुनबा किस्मत आजमा रहा है तो मफिया डान मुन्ना बजरंगी का ग्रह निवास और प्रभाव क्षेत्र होने से चुनाव के दौरान कभी भी स्थितियां समान्य हो सकती है इसी दूसरे चरण में पूर्व बहुबली सांसद धनजय सिंह के ग्रह क्षेत्र में भी चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ।

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को पांच ब्लॉक मडिय़ाहू, रामपुर, रामनगर, बरसठी और सिकरारा में मतदान होना है।

मतदान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए 10 जोनल मजिस्टे्रट, 55 सेक्टर मजिस्टे्रट तैनात किये गये है।

सामान्य 244 केन्द्र 524 बूथ, सम्बेदनशील 101 मतदान केन्द्र, 258 बूथ, अति सम्बेदनशील 73 मतदान केन्द्र, 02 बूथ, अति सम्बेदनशील प्लस 44 मतदान केन्द्र, 116 बूथ, कुल 462 मतदान केन्द्र तथा 1098 मतदेय स्थल बनाया गया है। जिसमें कुल 4392 मतदान कार्मिक तैनात किये गये है।

शाम पांच बजे थम गया प्रचार

जौनपुर। दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले 13 अक्टूबर के चुनाव हेतु प्रचार-प्रसार का दौर रविवार की शाम पांच बजे थम गया। उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दिए हैं। बरसठी, मडयि़ाहूं, रामनगर, रामपुर, मडिय़ाहूं और सिकरारा विकास खंड में चुनाव 13 अक्टूबर को होना है।

हर दो घंटे में पहुंचेंगे जोनल मजिस्ट्रेट

 जौनपुर। दूसरे चरण में होने वाले जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पांच ब्लाकों में चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किए गए 10 जोनल मजिस्ट्रेट और 55 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पीसी श्रीवास्तव ने शनिवार को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा किजोनल मजिस्ट्रेट प्रत्येक दो-दो घंटे पर मतदेय स्थल का भ्रमण करेंगे। साथ ही मतदान का प्रतिशत कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे।

झुलसने से दो की मौत


जौनपुर। जिले के दो थाना क्षेत्रों से झुलसे हुये जिला चिकित्सालय में आये लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पता चला है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी नावेद पुत्र जावेद बीते दिन चाय बनाते समय झुलस गया था जिसे परिजनों ने उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। और उपचार के दौरान रात्रि में उसकी मौत हो गयी। उ त बालक ९० प्रतिशत जला हुआ था। इसी प्रकार से जफराबाद थाना क्षेत्र के इमलो गांव निवासी फूलचंद्र यादव की पुत्री पूजा यादव सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गयी थी। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कजे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया।

धूमधाम से मनायी गयी, लोकनायक का जयंती

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय  नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा नगर इकाई द्वारा लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की जंयती कार्यालय पर मनाई गयी। नगर के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया की अध्यक्षता में एक गोष्ठी सपन्न हुई। गोष्ठी का संचालन जितेन्द्र केसरी ने किया तथा आभार मानिक चंद्र सेठ ने किया। मु य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह व अन्य भाजपा नेताओ व कार्यकर्ताओं ने लोक नायक जयप्रकाश के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की साथ ही दीनदयाल उपाध्याय,डा०श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,चित्र पर भी पुष्पाजंलि अर्पित किया। इस अवसर पर आनन्द त्रिपाठी संजू पाण्डेय शिवा यादव सतीश यादव शुभम् उपाध्याय,निरंज सिंह अंकित उपाध्याय सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष के समक्ष ग्रहण किया।

मेडिकल स्टोर्स हड़ताल के लिए है सख्त प्रावधान

हो सकती है ३ माह से ७ साल की सजा 

ए0के0 यादव
जौनपुर। जैसे-जैसे दवा व्यवसाईयों के अखिल भारतीय भारत बंद की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे -वैसे गहमा गहमी बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ बंद के समर्थक संगठन से जुडे सक्रिय सदस्य जनपद में बंद को सफल बनाने की रणनीति अपना रहे है वही बंद विरोधी भारत बंद की असलियत को जाहिर कर मेडिकल स्टोर्स संचालको को १४ अ टूबर को अपनी दुकाने खोलने के लिए राजी कर रहे है। अब यह रस्साकसी शहर- तहसील से होती हुई सुदूर ग्रामीण अंचलों के मेडिकल स्टोर्स संचालकों तक पहुंच गई है। ऐसे में दोनों तरफ से दावे और चेतावनियों का दौर शुरू हो गया है। इधर केन्द्र सरकार द्वारा जारी परिपत्र में दिए गए निर्देशों की जानकारी के बाद स्थितियों मेंअचानक परिवर्तन आया है। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं रसायन मंत्रालय द्वारा जारी परिपत्र में प्रदेशो के ड्रग कन्ट्रोलरों को निर्देश जारी किए गए है कि वे स्थानीय बाजारों में दवाओं की उपलधता सुनिश्चित करने के लिए कानून से मिली शक्तियां का प्रयोग करें। दवाओं की उपलधा सुनिश्चित करने के लिए ड्रग कन्ट्रोलर तथा स्थानीय प्रशासन को डी०पी०सी०ओ०और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जो अधिकार मिले है उनके तहत औषधि लाईसेंस दवा धारक पाबंद होता है। दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश १९९५ के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन,आवश्यक वस्तु अधिनियम १९९५ के प्रावधानों के अनुरूप दंडनीय है। आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा ७ के अनुसार औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश के उल्लघंन के लिये न्यूनतम ३ माह के कारावास के दंड की व्यवस्था है जो सात वर्ष तक के लिए बढ़ाई जा सकती है एवं नियमों का अतिक्रमण कारी जुर्माने का पात्र होता है। नियमानुसार लाईसेंस धारी अपने लायसेंस से भी हाथ धो सकता है।

फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या


जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में दो बच्चे की मां फांसी पर झूल कर आत्म हत्या कर लिया है। बताया जाता है कि उ त थाना क्षेत्र के गांव बनकट निवासिनी बिन्दू पाल पत्नी कैलाश चंद्र पाल रात्रि में भोजन करने के बाद सोने चली गयी और दरवाजा की कुंडी चढ़ा कर घर के करी में साड़ी का फंदा बनाकर लटक गयी। सुबह होने पर जब दरवाजा नही खुला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और कोई हरकत नही हुई। इस पर घर वालो को संदेह होने लगा और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो वहां का दृष्य देखकर दंग रह गये और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कजे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतका दो बच्चो की मां बताई गयी है। थाना अध्यक्ष बिरेन्द्र सोनकर ने बताया कि अभी तक मायके पक्ष से कोई शिकायत नही मिली है और लगता है कि वह खुद आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाही की जायेगी। जबकि इस आत्म हत्या की गांव में विषेश चर्चा है। 

दबंगों ने की पुरे परिवार की पिटाई, तोड़फोड़

निकाली जाने लगी है चुनावी टसल

मनमाफिक मतदान न करने से थे कुपित 

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र बसीरपुर गांव में दबंगो ने एक अबला परिवार पर इस तरह कहर बनकर टूटे की से कोई बड़ी रंजिश रही हो। मामला यह है कि गांव में वोटो की ठीकेदारी करने वाले लोगों ने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल करने के साथ उनके घर व दुकान में तोड़ फोड़ किया और तमंचे से पूरे गांव को भयभीत कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उ त गांव में बीते दिनो हुए मतदान समाप्त होने के बाद गांव में वोटो की ठीकेदारी करने वाले दबंगो ने अपने समर्थक को वोट देने के लिए गांव के लोगों पर दबाव बनाया था। दबंगो को कही से यह जानकारी हुई की बिजय कुमार निषाद के परिवार वाले उनके समर्थको को वोट नही दिया इसी बात से नाराज होकर रविवार दोपहर लगभग १२ बजे दबंग अपने से  र्जन भर से अधिक लोगो के साथ लाठी डंडा गड़ासी से लैस होकर बिजय के घर पर हमला कर दिया। हमलावरो में कुछ लोगों ने अपने हाथों में तमंचा लेकर परिवार व ग्रामीणो को भयभीत करते रहे और उनके साथ आऐ लोग चक्र दर्शन पूदर्शन हनूमता दीपक व धर्मराज को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरो ने हमले के दौरान उसकी दुकान का सामान भी फेक दिया और मड़हे उजाड़ दिये। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष फराबाद आसुतोष तिवारी सहयोगी जवानो के साथ मौके पर पहुंच गये और घायलो को उपचार व कित्सकिय परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

Visit Our Website For Latest News