विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 15 January 2015

मुनीम हत्या व लूट का एक इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे



जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने अटाला मस्जिद के पास गोली मारकर मुनीम की हत्याकर नगदी रूपये लूट लिये जाने के एक और आरोपी को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर कोलवाल सीबी सिंह बुदवार की रात्रि करीब आठ बजे क्षेत्र मे गस्त कर रहेथे कि मुखबिर कास से सूचना मिली कि मुनीम लूट और हत्याकाण्ड का ेक आरोपी राजेश मौर्य पुत्र पलकधारी मौर्य निवासी अंगुली थाना खुटहन अहियापुर रेलवे पुलिया के पास मौजूद है।
सूचना पर शहर कोलवाल सहयोगी जवानो के साथ जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
 पकड़े गये राजेश मौर्य के पास से दो नली 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस बी बरामद किया। पकड़े गये आरोपी ने अटाला मस्जिद के पास विगत दिनो सिगरेट व्यसायी के मुनीम की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना मे सम्बंधित होने की बात पुलिस के सामने स्वीकार किया। घटना के बाद फरार चल रहे ïïïïïइस आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने ढाई हजार का इनाम भी रखा था। पुलिस का मानना है कि इस लूट हत्याकाण्ड के मामले मे शमिल रहे अन्य फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जायेगी।  

अराजक हमले के खिलाफ ट्रांसर्पाेटरों ने की हड़ताल

  • विरोध स्वरूप नहीं खुले ताले, खड़े रह गए ट्रक 



जौनपुर। अराजक तत्वों द्वारा नईगंज स्थित ट्रांसर्पोटनगर में की ट्रांसपोर्ट दफ्तरो में की गई तोड़-फोड़, लूटपाट की तीखी प्रतिक्रि या हुर्ई। गुरूवार को नगर के आक्रोशित ट्रांसपोर्ट संचालकों ने विरोध स्वरूप हड़ताल कर दी। जिससे नगर में की जाने वाली वस्तुओं को आपूर्ति ठप हो गई।
जौनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट उसोशिएशन के बैनर तले एकत्र होकर ट्रांसपोर्टरों ने घटना की कड़ी निन्दा की और पुलिस से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए। ट्रांसपोर्टरों की सुरक्षा के सवाल खड़े किए। उन्होने कहा कि इन परिस्थितियों में ट्रांसपोर्टे का संचालन नहीं किया जा सकता। इस व्यवसाय के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है।
गौरतलब है कि बुधवार शाम सात बजे अराजक तत्वों के एक समूह ने ट्रांसर्पोटनगर नईगंज स्थित ट्रांसर्पोट कार्यालयों पर हमला कर दिया था।  आरोप है कि इस अराजक समूह ने तोड़-फोड, मारपीट व लूटपाट किया। जिससे एक ट्रक ड्राईवर नन्दन तिवारी का सर फूट गया था। ट्रांसर्पोट नगर के अतिरिक्त नगर के दूसरे ट्रांसर्पोटरों ने भी अपना कामकाज बन्द कर विरोध दर्ज कराया।

मिठाई की नामचीन दुकान पर मीठा जहर बिकने का मामला



  • जिंदगी से खिलवाड़ कब तक?



लखनऊ में जहरीली शराब के बाद अपने जनपद का प्रशासन चेता ताबाड छापेमारी गिरफ्तारी और अवैध शराब की बरामदगी का सिलसिला शुरू हुआ। क्या लखनऊ की मिठाई की दुकानों पर बिक रहे मीठे जहर की खबर के बाद भी जनपद का खाद्य महकमा चेतेगा या फिर किसी बड़ी अनहोनी की प्रतीक्षा करेगा? यह बेहद चिंताजनक है कि प्रदेश की राजधानी जिन बड़ी और प्रतिष्ठित दुकानों पर हम आंख मूंद कर विश्वास कर लेते हैं वे इस तरह का फरेब कर रही हैं। राजधानी में मिष्ठान की नौ प्रमुख दुकानों से जांच के लिए नमूने लिए गए थे। लैब टेस्टिंग में 20 में से आठ नमूने फेल हो गए। दो नमूने तो मानव जीवन के लिए खतरा मानी जाने वाली अनसेफ श्रेणी में पाए गए हैं। तेलीबाग में गणपति स्वीट्स की खोआ बर्फी में डिटर्जेंट का मिलना जहां चौंकाता है वहीं हजरतगंज की मशहूर चौधरी स्वीट्स की मिल्क पुडिंग में रसायनिक रंग का पाया जाना तो मानव जीवन से खिलवाड़ ही है। हाल ही में नगर के एक नामचीन मिठाई विक्रेता के यहां आखाद्य गाजर के हलवे से दर्जनों जिंदगियां खतरे में पड़ गई थी। सिर्फ सैम्पिलिंग न तो दोषी को सबक मिला न ही उस जैसे दूसरे बिक्रेताओं को आखिर मिलावटखोरी का यह धंधा कब तक चलेगा। लखनऊ के एफएसडीए विभाग की सक्रियता का हमें शुक्र गुजार होना चाहिए कि उसने जनता को आगाह कर दिया। क्या हमें भी जनपद के एफएसडीए विभाग को शुक्रिया देने का अवसर मिलेगा। खाद्य तेलों और घी में मिलावट करके मिठाई बनाने का काम तो हम अक्सर सुनते हैं लेकिन खतरनाक रसायनों और रंगों का इस्तेमाल भी अब धड़ल्ले से हो रहा है। इनसान की जान की परवाह न करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। खास कर उन्हें जिन पर हम इतना भरोसा करते हों। खानपान और जायके को लोग पसंद करते हैं।
अगर यही दशा रही तो लखनऊ वाले किस बात पर गर्व करेंगे। इन लोगों के प्रति नरमी की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

लोहिया वाहिनी की कार्यकारिणी घोषित


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं जिलाध्यक्ष राजनारायण बिंद के अनुमोदन के बाद समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र ने नई कार्यकारिणी घोषित कर दी।  नई कार्यकारिणी में जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों से पदाधिकारी बनाए गए हैं। बुधवार को पचहटिया स्थित संगठन के जिला कार्यालय पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। नई कार्यकारिणी में विनोद कुमार यादव को उपाध्यक्ष, डा. लक्ष्मीकांत यादव को महासचिव, प्रेमचंद्र गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अलाउद्दीन खान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा पंकज सिंह, सूर्यनाथ यादव, राकेश कुमार यादव, अनिल निषाद, संदीप यदुवंशी को जिला सचिव बनाया गया है।

टेंपो चालकों को दिया आश्वासन


जौनपुर। अपर जिलाधिकारी गंगा राम गुप्त ने टेंपो चालक एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या के निस्तारण के लिए रास्ता निकाला जाएगा। डीएम को पत्रक देकर आटो चालकों ने 16 जनवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। डीएम ने एडीएम को निर्देश दिया था कि समस्या का हल निकाला जाए। एडीएम ने चालक संघ को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या के समाधान के लिए रास्ता निकाला जाएगा। वह अपनी हड़ताल को स्थगित कर दें। शहर के रूट चार्ट के हिसाब से सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

चंदवक : जौनपुर रोडवेज बस सेवा को किया जाएगा बहाल


केराकत। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि चंदवक से जौनपुर के लिए रोडवेज बस चलाई जाएगी। आवागमन की सुविधा के लिए इस मांग को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंदवक से जौनपुर के लिए परिवहन की समस्या है। पहले यहां से जौनपुर के लिए एक रोडवेज चलती थी, लेकिन बीच में किसी कारण निगम ने उसे बंद कर दिया था। अब उस बस सेवा को यहां फिर से बहाल कराएंगे

बसंत महोत्सव का आयोजन 25 से


जौनपुर। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ने स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर 25 एवं 26 जनवरी को बीआरपी इंटर कालेज में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया है। संस्था के अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने बताया कि इस मौके पर कालेज में मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले से होने वाली आमदनी से सामाजिक कार्य किए जाएंगे। मेले में आने वालों से 20 रुपये का टिकट लिया जाएगा। 

एक ही मतदाता सूची से होंगे सभी चुनाव


जौनपुर। अब विधानसभा, लोकसभा या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अलग-अलग मतदाता सूची का निर्माण नहीं करना होगा। एक ही निर्वाचक नामावली से सभी चुनाव कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। तैयारी के पहले चरण में सभी ग्राम पंचायतों में विधानसभा और पंचायत चुनाव के लिए बनी मतदाता सूची का आपस में मिलान कराया जाएगा। दूसरे चरण में दोनों मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम और उनकी संख्या में आने वाले अंतर को दूर किया जाएगा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

विषाक्त मदिरा होती है जानलेवा


जौनपुर। जिला मजिस्टे्रट सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने जनपदवासियों को सचेत किया है कि अवैध स्थानो/अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अलकोहल भी मिला हो सकता है जो घातक जहर है।
इसकी बहुत थोड़ी मात्रा पीने से आदमी अन्धा हो सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। सस्ते के चक्कर में जान न गवायें, जहरीली शराब पीने से बचें। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में वैद्य शराब पाउच में नही बिकती है। इसलिए अपना और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकृत आबकारी ठेके से ही होलोग्राम एवं सील लगी अंकित मूल्य पर बोतल खरीदें। पाउच वाली शराब किसी भी दशा में न खरीदें।
ऐसे किसी भी अवैध स्थानों/अड्डों /व्यक्तियों की सूचना जनपद के हेल्पलाइन नम्बर 05452-260417 पर दे सकते है। यदि किसी दुकानदार द्वारा अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो इसकी सूचना भी मोबाइल नम्बर- 9454465613, 9454466182, 9454466183,  9454466184, 9454466185,  9454465591 पर दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूर्णतया गुप्त रखा जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी डी0एन0 दूबे से सम्पर्क कर सकते है।

कड़ी सुरक्षा में छात्र नेता का अंतिम संस्कार


सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेरूआपट्ïटी गांव में छात्रनेता विकास सिंह का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। विकास की मौत वाराणसी में इलाज के दौरान हो गयी थी। विकास सिंह के पिता रामअजोर रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते है। सूचना पाकर वे और दूसरे परिजन उनके यहां पहुंच गये। विकास सिंह की मौत से क्षेत्र और उसके साथियों में खासा रोष है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में विकास सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

डीजे बजने के मामले में मारपीट, आठ जख्मी



  • डीजे बजाने पर हुआ विवाद


जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के परमानन्दपुर गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में ंभिड़न्त के दौरान एक पक्ष के आधा दर्जन तथा दूसरे तरफ के दो लोग घायल हो गये। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परमाननदपुरवां में गुरूवार की सुबह 8 बजे एक व्यक्ति अपने घर पर तेज आवाज में डीजे काफीदेर से बचा रहा था डीजे की तेज आवाज से आस पास के लोग परेशान हो रहे थे। लोगों को कामकाज करने में अड़चने पैदा हो रही थी।
पड़ोसी जमुना प्रसाद ने मना किया तो डीजे बजाने वाला व्यक्ति आपे से बाहर हो गया तथा परिवार के साथ जमुना के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में जमुना 70 वर्ष, 65 वर्षीया पत्नी विद्या बहू विभा पत्नी रवीन्द्र तथा पोती पूजा देवी व पुत्र धमेन्द्र कुमार घायल हो गये। दूसरे पक्ष से दो लोग भी घायल है।
जमुना की पत्नी को भी गंभीर चोटे आयी है। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।

इस्माइल शाह बाबा का ऐतिहासिक सालाना उर्स कल


जौनपुर। हजरत इस्माइल शाह बाबा का सालाना उर्स 17 जनवरी शनिवार को मनाया जायेगा जहां जलसा-ए-सीरतुन्नबी एवं नातिया मुशायरे का भी आयोजन भी सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी देते हुये अराकीन कमेटी हजरत इस्माइल शाह ख्वाजगी टोला (सब्जी मण्डी) ने बताया कि उक्त अवसर पर नमाज-ए-असर के बाद चादर गुलपोशी होगा। तत्पश्चात् नमाज-ए-इशा के बाद जलसा-ए-सीरतुन्नबी होगा। आयोजन समिति के अनुसार उक्त मौके पर मौलाना रेयाजुल कादरी चतुर्वेदी बल्यावी, दिल खैराबादी, इस्लाम गाजीपुरी, शाहिद मोबारकपुरी, नसीम जौनपुरी सहित अन्य मौलाना बाबा के दरबार में नात पढ़ेंगे।

कंबल वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न



जौनपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा के केन्द्रीय कार्यालय पर अनुराग मिश्र जिला संयोजक के नेतृत्व में किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में परिचर्चा कर लोगों को जागरूक किया तथा बताया कि सरकार और निजी कंपनियों के साझा प्रोजेक्ट में प्रभावित जमीन मालिकों में से 80 फीसद की सहमति जो पहले जरूरी थी। उसे नये कानून में अब खत्म कर दिया गया।   इसी क्रम में ठंड से बचाव के लिये जरूरतमंदों को डा. बीपी सिंह की अध्यक्षता में कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर ठाकुर प्रसाद राय, सोम वर्मा, सूर्य नरायण सिंह, मो. अख्तर, एसपी मिश्रा, सर्वेश सिंह आदि रहे। 

नकब लगाकर मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी




जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार में स्थित एक मोबाइल की दुकान पर बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बाजार में दुकान स्वामी बुधवार की रात 8 बजे अपनी दुकान बंद घर गया हुआ था। सुबह जब वह घर पर मौजूद था कि उसे सूचना मिली कि उसकीदुकान का शटर तोड़कर चोरी हुयी है। चोर नगदी रूपये तथा ग्राहकों के मोबाइल व रखे नये मोबाइल फोन चोर उठा ले गये। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी महक सिंह मौके पर जाकर मुआइना किया। चोरी की घटना से क्षुब्ध स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया मौके पर खोजी कुत्ता बुलाया गया जो दुकान स्वामी के ऊपर ही चढ़कर इशारा करने लगा। 

पुरानी रंजिश में युवक को पीटा



जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर गांव निवासी राजबहादुर मौर्य के 25 वर्षीय पुत्र विक्रमा मौर्य को गुरूवार सुबह सात बजे कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में लाठी से पीट दिया। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत


जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव निवासी इन्द्रजीत का बीस वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।

थम नहीं रहा है ठंड से मौत का सिलसिला



रामपुर। जनपद में ठंड से हो रही मौतों का सिलसिला थमता नहीं नजर आ रहा है। स्थानीय थानान्र्तगत भगवानपुर गांव में तीन दिन से ठंड से पीडि़त युवक दीपक दूबे 18 की गुरूवार को मौत हो गयी। ठंड से पीडि़त दीपक का इलाज तीन दिन से चल  रहा था। वहीं शाहगंज थानान्र्तगत बद्ïदोपुर गांव में एक 55 वर्षीय जगदेव पुत्र तुलसी बिंद गुरूवार की रात अलाव तापते समय  अचानक अचेत हो गया। और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

पारिवारिक विवाद में महिला ने खाया जहर



जौैनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सकरा रामपुर गांव निवासी सुबाषचन्द की पत्नी सीमा देवी 25 का परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे वह ऊबकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गयी। परिजन उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पत्रकार को भातृ शोक
खुटहन। स्थानीय बाजार स्थित गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय बाजार स्थित कैंप कार्यालय पर वरिष्ठï पत्रकार  रमेशचन्द्र यादव की अध्यक्षता में एक शोकसभा की गयी। जिसमें पत्रकार राजेश श्रीवास्तव के भाई अमित श्रीवास्तव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।
शोकसभा में शशिधर शर्मा, ब्रजेश उपाध्याय, संजीव, विवेक त्रिपाठी, जियालाल सोनी आदि मौजूद रहे।