विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 19 November 2014

जाम की समस्या को लेकर प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन






जौनपुर। जौनपुर संघर्ष मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने पूरे जनपद में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को जुलूस निकाला और सभा कर 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। दिन प्रतिदिन बढ़ रही जाम की समस्या का हल न निकलने से प्रतिदिन यात्रियो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को संगठन के कार्यकर्ता नगर के ओलन्दगंज में इकट्ïठा हुए और वहां से जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सभाकर जाम की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से सुभाष कुशवाहा, सत्वंत सिंह, कामरेड जयप्रकाश सिंह रहे। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि जाम कभी भी और कहीं भी की तर्ज पर लगता है। इसके पीछे प्रशासन की अदूरदर्शिता प्रमुख है। सभा के बाद एक 11 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा गया जिसमें अतिक्रमण एवं गलब पार्किंग करने वालों पर आर्थिक जुर्माना, वेंडिंग जोन एवं नो वेंडिंग जोन के लिये जगह नियत करना, सड़के चौकी और उनपर डिवाइडर, बिजली के खम्भों को सड़कों के मध्य में लगाये जाना सभी पटरियों से इंटरलाकिंग हटाकर सड़क चौड़ीकर सफेद पट्ïटी से रेखांकित किया जाना, चौराहे पर बस या पड़ाव न बनने दिया जाना मांगे प्रमुख रही।


मछलीशहर में तैनात सिपाही की रेलवे पटरी पर मिली लाश




जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पर तैनात सिपाही की लाश वाराणसी के शिवपुर रेलवे स्टेशन के लाइन पर संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। राइफल ट्रेनिंग से लौट रहा था जवान। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली पर तैनात कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह 35 साल चार दिन पूर्व रायफल व रिवाल्वर ट्रेनिंग के लिये चुनार गया हुआ था। बुधवारस की लड़के उक्त सिपाही की लाश वाराणसी के शिवपुर रेलवे पटरी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। सिपाही के शरीर पर काफी चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर मछलीशहर कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गये और स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी कोतवाली ने घटना की सूचना मृत सिपाही त्रिभुवन सिंह के घर बलिया भेज दिया। दूसरी तरफ शिवपुर जीआरपी थाने की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मछलीशहर में तैनात सिपाही की रेलवे पटरी पर मिली लाश



जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पर तैनात सिपाही की लाश वाराणसी के शिवपुर रेलवे स्टेशन के लाइन पर संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। राइफल ट्रेनिंग से लौट रहा था जवान। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली पर तैनात कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह 35 साल चार दिन पूर्व रायफल व रिवाल्वर ट्रेनिंग के लिये चुनार गया हुआ था। बुधवारस की लड़के उक्त सिपाही की लाश वाराणसी के शिवपुर रेलवे पटरी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। सिपाही के शरीर पर काफी चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर मछलीशहर कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गये और स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी कोतवाली ने घटना की सूचना मृत सिपाही त्रिभुवन सिंह के घर बलिया भेज दिया। दूसरी तरफ शिवपुर जीआरपी थाने की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
    स्वार्थ का त्याग करने वाला होता है कृष्णमय: योगी देवनाथ




जौनपुर। कालचक्र अपनी गति से घूमता है। मनुष्य न जाने कितनी बार आता और हारता रहता है। अर्जुन ने श्रीकृष्ण से पूंछा-प्रभु यदि मैं हार गया तो श्रीकृष्ण ने जवाब दिया हार में भी तुम्हारी जीत है वहीं मैं रहूंगा। मनुष्य सिर्फ अपने लिए लड़ता हैं। श्रीकृष्ण कहते हैं कि जब व्यक्तिगत मोहमाया से ऊपर उठकर आगे आता है तब वह मुझसे मिलता है। योगी देवनाथ श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर प्रवचन दे रहे थे। बी0आर0पी कॉलेज मैदान में आयोजित भागवत कथा के प्रारंभ से पूर्व योगी ने नारायण और वेदियों का पूजन किया। इसके बाद मुख्य यजमान राकेश कुमार श्रीवास्तव ,किरन श्रीवास्तव ने योगी का तिलक गाकर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद सावित्री जायसवाल, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन बी0के0सिंह, प्रशासन सूरज राम पाल एवं उनकी पत्नी मुराही देवी, अजीत मोदनवाल, प्रियंका मोदनवाल,रामशंक विंध्याचल से, नितिन सिंह, सौम्या, नीलम गुप्ता, कैलाश सिंह, के0के0त्रिपाठी, यादवेन्द्र चतुर्वेदी, बब्लू दूबे आदि ने योगी को पुष्प अर्पित किया।
इसके बाद योगी देवनाथ के साथ सभी भक्तजन ,आचार्यगण ने मंगलाचरण और गोपिन्द श्रीकृष्ण का भजन संगीतमय किया। योगी ने कहा कि हनुमान को अमरता का वरदान सीता माता ने अशोक वाटिका में ही दे दिया। इसके बाद हनुमान ने लंका दहन किया। हनुमान निडर थे तभी मां सीता ने वरदान दिया अमर होने का । लेनि मानप अपना वैभव बनाने में ही लगा रहता है और अमरता की इच्छा भी नही रखता है यह कल्पना नही सत्य पर आधारित इतिहास और विज्ञान है।    
संस्था द्वारा चौपाल लगाकर बाल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
खुटहन। वातशल्य संस्था द्वारा मंगलवार की रात्रि क्षेत्र के तिसौली गांव में चौपाल लगाकर बाल अधिकार परियोजना एंव गरिमा परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के संरक्षण पर तथा किशोरी बालिकाओं को माहवारी, स्वास्थ्य, प्रजनन, शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बाल संरक्षण अधिकारी सर्वेश द्विवेदी ने कहा कि बाल अधिकार परियोजना 0 से 18 साल के बच्चों पर कार्य करती है तथा गरिमा परियोजना 10 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाओं का कार्य कर रही है। इसमें यूनिसेफ सहयेाग कर रहा है। उन्होंने कहा कि परियोजना द्वारा बालश्रम, बाल विवाह व कुरीतियों के प्रति बच्चों को जागरूक कर उन्हें आदर्श नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त किया जाता है। इस मौके पर प्रधान विश्राम राम, आगंनबाड़ी कार्यकत्री, संगीता, अतुल, सुरेश गुप्ता, शिव कुमार, असलम आदि लोग उपस्थित रहे।
सत्संग में चोरी हुई बाइक
सरपतहां। पट्ïटी नरेन्द्रपुर निवासी अखिलेश सिंह पुत्र राम सिंह की बाइक होंडा सीडी डिलक्स यूपी 62 यू 5481 उन्हीं के गांव का विकास शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा समोधपुर में चल रहे बाबा जय गुरूदेव के सत्संग में शामिल होने के लिये मांग कर ले गया। किन्तु तीन बजे सत्संग समाप्त होने के बाद जहां बाइक खड़ी किया था वह न दिखने से उसके होश उड़ गये। वह तुरंत बाइक के मालिक अखिलेश सिंह को फोन से बुलाया लोग चार बजे तक भीड़ समाप्त होने तक इधर  उधर काफी तलाश किये किन्तु नहीं मिली। थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दिया। एसओ रमेश यादव के निर्देशानुसार चारो तरफ नाकेबंदी कर वाहन की तलाश की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
वृद्घ महिला का हाथ टूटा

शाहगंज। खुटहन थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी रविशंकर की 65 वर्षीय पत्नी विशालता बुधवार को गाय के हमले से उनका हाथ टूट गया। वह गाय को बांधने जा रही थी कि गाय ने उसको पैर से मार दिया। परिजनों ने उसे इलाज हेतु शाहगंज के एक प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
छात्रवृत्रि व शुल्कप्रतिपूर्ति की बढ़ी तिथि
जौनपुर। पूर्वांचल विवि द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की अंंतिम तिथि 31 अक्टूबर किये जाने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वागत किया है। संगठन ने कहा कि रिजल्ट न आने के कारण छात्रों को अपने हक से वंचित होना पड़ रहा था। इस मुद्ïदे को लेकर संगठन ने जो संघर्ष किया उसके सुखद परिणाम का संगठन खुले दिन से स्वागत करता है। गौरतलब हो कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने गत एक नवंबर को कलेक्ट्रेट में घेराव कर डीएम के माध्यम से समाज कल्याण विभाग को समस्या से अवगत कराया था।
टैलेंट शो का आयोजन 11 जनवरी को
जौनपुर। वंदेमातरम्ï जनसेवा ट्रस्ट अपाहिज बच्चों के लिए हैंडीक्राफ्ट टैलेंट शो करने जा रहा है। यह निर्णय संगठन की बैठक में लिया गया। आगामी 11 जनवरी को नगर के नईगंज स्थित लिन मैरेज हाल में शारीरिक रूप से असक्षम बच्चों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन होगा। इसके लिये संगठन के पदाधिकारी जनपद के स्कूलों के साथ साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क करेंगे।
शारीरिक असक्षम विशेष रूप से मुखबधिर, एवं दृष्टिïहीन बच्चों के पास ईश्वर प्रदत्त प्रतिभा होती है।
 दो दुकानों पर हो रही अवैध गांजे की बिक्री

जौनपुर। कोतवाली के पुलिस चौकी पुरानी बाजार क्षेत्र मे बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से की जा रही अवैध गांजे की बिक्री से स्थानीय लोगों मे रोष व्याप्त है। कहा जाता है कि मल्हनी पड़ाव के पास एक व्यक्ति दुकान खोलकर गांजे की बिक्री कर रहा है। इसी चौकी क्षेत्र मे चितरसारी रोड पर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान जो देखने मे काफी खूबसूरत है। उस पर भी गांजा खुलेआम बेचा जा रहा है। बिना लाइसेंस के गांजे की बिक्री सस्थानीय पुलिस व जिले की आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रही है. इस क्षेत्र मे अवैध ढ़ंग से हो रही गांजे की बिक्री के कारण छोटी-मोटी चोरी की वारदातें आये दिन होती रहती है। इतना ही नही नशेडिय़ों को गांजे के नशे मे धुत होकर इधर-उधर घूमते हुए देखा जाता है। ये नशेड़ी कभा-कबा विद्यालय जा रही छात्राओं व महिलाओ के साथ छेडख़ानी करने के साथ-साथ सब्रान्त नागरिकों से अबद्र व्यवहार करते हैं। स्तानीय नगरवासियों ने पुलिस अधीक्षक से अवैध ढ़ंग से चल रही गांजे की दुकानों को बंद कराने की मांग की है।
शराब और गांजे के साथ एक गिरफ्तार

जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने मंगलवार की रात गस्त के दौरान एक व्यकित को गांजा व शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव बीती रात सहयोगी जवानो के साथ गस्त कर रहे थे कि भदैला पुलिया के पास हरिश्चन्द्र पुत्र तीजू निवासी लतीफपुर को 30 लीटर नाजायज कच्ची शराब और डेढ़ किलो ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।