विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 17 January 2019

शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय के लिये दिया कार्यवाही का निर्देश




आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के जिला राज यादव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में 25 अक्टूबर 2018 को  शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय, संविदा बढ़ोत्तरी एवं नियमितीकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को एक कार्यक्रम के दौरान  ज्ञापन  सौपा गया था।
ज्ञापन को सज्ञान में लेते हुए  उप सचिव श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ ने  शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय, संविदा बढ़ोत्तरी, एवं नियमितीकरण को लेकर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र  लिखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया हैं।
श्री यादव ने कहा कि अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग के   अपर सचिव इस पत्र पर कितना अमल करते है और शिक्षा प्रेरको के हक़ में कौन सी उचित कार्यवाही करते है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा विशाल रैली का हुआ आयोजन-



तेजीबाज़ार ।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर,बक्शा ब्लॉक कमेटी केअध्यक्ष डा0 प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व मे विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत बक्शा ब्लॉक परिसर मे स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश सिंह एवं जिले से चलकर आये जिला महासचिव सौरभ शुक्ला ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में लगभग सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्जनो दोपहिया एवं चारपहिया वाहनो पर सवार होकर सोनिया गाँधी और राहुल गांधी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुये बक्शा से नौपेड़वा बाज़ार होते हुये धनियामऊ बाज़ार पहुचे, जहा उन्होंने बाज़ार मे पदयात्रा करते हुये बाजार के आखिरी छोर पर(पुल के पास)स्थित शहीद जमीदार सिंह के स्मारक पर उनका नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। तथा डा0 प्रभात विक्रम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट सहयोगीगण-राजेन्द्र यादव, देवराज पाण्डेय जी रहे।
इस दौरान-राजेश विश्वकर्मा(कांग्रेस नेता),बबलू गुप्ता,मनोज विंद, सत्यम मिश्र,मुन्ना यादव, डा0 s p यादव,रामकृष्ण मिश्र,नागेन्द्र यादव, विशाल पाण्डेय सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।