विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 4 September 2018

रोडवेज के निकट नगर पालिका के आर ओ मशीन रूम निर्माण को थानेदार ने रोका



सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोका गया निर्माण - अनिल सिंह 

मुंगराबादशाहपुर | नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर मे जहां कुल पांच स्थलो पर आर ओ मशीन लगवा कर लोगो को शुद्ध पेय जल मुहैया कराने की योजना को अमली जामा पहनाने हेतु आर ओ मशीन रूम का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है वही एक स्थल  स्थानीय रोडवेज बस डिपो के निकट सड़क की पटरी के बगल बनवाये जा रहे आर वो मशीन रूम  के निर्माण को थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह  द्वारा रोक दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है | मिली जानकारी के अनुसार नगर के प्रतापगढ़ रोड पर बने नगर पालिका के यात्री प्रतिक्षालय के निकट आर ओ मशीन रखने हेतु नगर पालिका द्वारा आर ओ मशीन  रखने हेतु रूम का   निर्माण कराया जा रहा था | लगभग 4 फिट दिवाल खड़ी भी हो गयी थी  कि इस बीच पहुंचे मुंगरा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने निर्माण कार्य को रोक दिया गया | इस बाबत पूछे जाने पर नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोबिंद साहू ने बताया कि नगर पालिका द्वारा रोडवेज बस स्टेशन के निकट सहित कुबेर दास कुटी , बैंक आफ बड़ौदा के निकट ,गोला मंडी व पुरानी शब्जी मंडी मे आर ओ मशीन लगवाये जा रहे है जिससे लोगो को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सके | पालिकाध्यक्ष ने बताया कि रोडवेज के निकट  प्रतापगढ़ रोड पर यात्री प्रतिक्षालय के पास  सड़क की पटरी के बगल बनाये जा रहे आर ओ मशीन रूम को थानाध्यक्ष द्वारा  रोक दिया गया | जो उनके अधिकार क्षेत्र मे नही है | पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका सार्वजनिक स्थलो पर ही निर्माण नही तो क्या किसी की आराजी पर निर्माण करायेगी | उन्होने बताया कि नगर पालिका द्वारा डीलक्स शौचालय का निर्माण भी कराया जाना है कल उसे भी थाना प्रभारी द्वारा रोका जा सकता है | इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ रोड पर जो  आर ओ मशीन रूम निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा था उसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोका गया तथा नगर पालिका प्रशासन से थोड़ा आगे बनाने को कहा गया था | उन्होने बताया कि थाना बैरक के गेट के निकट मशीन रूम होने से सुरक्षा के लिए खतरनाक है | इसके साथ ही थाने मे पकड़े जाने वाले वाहनो को खड़ी कराये जाने हेतु जगह की जरूरत भी होती है | थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना उप जिलाधिकारी महोदय को भी दी गयी है तथा उनसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्यत्र बनवाने का अनुरोध भी किया गया है | फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोबिंद साहू ने जहां इसे मुंगरा पुलिस के अधिकार क्षेत्र से परे बताया वही मुंगरा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने सुरक्षा के लिए खतरा बताया | समाचार लिखे जाने तक आर ओ मशीन रूम का निर्माण ठप रहा |

जौनपुर : मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


रिपोर्ट : आदिल ।
जौनपुर । मुहर्रम इस्लामी वर्ष यानी हिजरी सन्‌ का पहला महीना है। यह एक मुस्लिम त्यौहार भी है। हिजरी सन्‌ का आगाज इसी महीने से होता है। इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है। अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद ने इस मास को अल्लाह का महीना कहा है। साथ ही इस मास में रोजा रखने की खास अहमियत बयान की है। जनपद में भारी बारिश के बाद जगह जगह कीचड़ जमा हो गया है लेकिन नगरपालिका प्रशासन मौन है ।इसी मद्दे नज़र आज मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे इसरार अहमद एडवोकेट नजर हसन एडवोकेट मुफ्ती तबसुम कमर अली मोहम्मद जावेद अख्तर मोहम्मद रिजवान हुसैन रजा अब्बास आदि लोग उपस्थिति थे ।

जनपद का प्रथम अण्डर 23 वर्षीय जिला कुश्ती चैम्पियनशिप 2018 सम्पन्न


फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन में डेढ़ दर्जन पहलवानों ने मारी बाजी

चयनित पहलवान प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्साः लालजी यादव

जौनपुर। जनपद का प्रथम अण्डर 23 वर्षीय जिला कुश्ती चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन हुआ जहां तमाम पहलवानांे ने अपना जोर आजमाइश करके प्रमाण पत्र प्राप्त किया। साथ ही प्रदेशस्तरीय कुश्ती चैम्पियनशिप में अपना स्थान भी सुरक्षित करा लिया। जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित सेवई नाला बाजार में संचालित जय बजरंग व्यायामशाला में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काटकर एवं दो पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया। प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल के 57 किलो में सिकन्दर सोनकर, 71 किलो में आल्हा यादव, 65 किलो में धनन्जय यादव, 70 किलो में विनोद यादव, 74 किलो में प्रदीप यादव, 79 किलो में रामसिंह यादव, 86 किलो में सुजीत यादव, 92 किलो में संदीप यादव व 97 किलो भार वर्ग मंे यादवेन्द्र निषाद प्रथम आये। इसी तरह ग्रीको स्टाइल के 55 किलो में सुजीत यादव, 60 किलो में अनुराग यादव, 63 किलो में देवेन्द्र पाल, 67 किलो में राज बहादुर यादव, 72 किलो में सत्य प्रकाश गौतम, 77 किलो में पवन यादव, 82 किलो में सुदर्शन यादव, 87 किलो में सूरज गौतम व 97 किलो भार वर्ग में अभिषेक यादव ने बाजी मारी। तत्पश्चात् सभी विजयी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया। इस मौकेपर जिला कुश्ती संघ के सचिव एवं राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव सेना ने बताया कि ये सभी पहलवान वाराणसी के गौरा कला में 7 से 10 सितम्बर तक आयोजित प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित कर लिये गये। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नरेश यादव, राधेश्याम यादव व सुदर्शन यादव ने निभायी तो कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव सेना ने किया। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमला प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि अनिल सिंह ब्लाक प्रमुख धर्मापुर सहित ओम प्रकाश सिंह, बबलू सिंह, विजय चौरसिया, सुरेन्द्र यादव, मग्घू पहलवान, अनिल यादव फौजी, पप्पू यादव, रामहित यादव, राजेश यादव, शशिकांत यादव, ऋषि यादव, तेज बहादुर यादव, शिवपूजन यादव, अजय यादव, रामबदन यादव, लाले पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थापक राम मूरत यादव राष्ट्रीय पहलवान रेलवे ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।