विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 9 November 2014

बढ़ी दवाओं की कीमतों ने दिया झटका


हृदय रोग, हाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, रैबीज की दवाएं हुईं महंगी

जौनपुर। दिल के रोगी, कैंसर, टीबी, अस्थमा के मरीजों के लिए बढ़ती महंगाई भारी पड़ रही है। इलाज पर पहले से ही हजारों रुपये खर्च कर चुके लोगों को दवा की कीमतें बढऩे से झटका लगा है। हृदय रोग, हाई बीपी, टीबी, अस्थमा ब्रोंकाइटिस, दिमागी बुखार की दवाएं डेढ़ गुना तक महंगी हो गई हैं। मसलन, दिल के रोगियों के लिए जो दवाएं महीने में तीन हजार रुपये तक पड़ जाती थीं, इन दिनों उतनी ही गोलियां या इंजेक्शन खरीदने में 4700 से 5000 रुपये खर्च करने पड़ रह हैं। 20 से 25 हजार रुपये मासिक आमदनी वाले तमाम परिवारों के हालत ये हैं कि जरूरी दवाओं में भी कटौती करने लगे हैं। कुछ डॉक्टरों ने बताया कि उनके पास ऐसे कई बुजुर्ग मरीज आते हैं, जिन्हें हाई बीपी, डायबिटीज या अस्थमा की शिकायत है। दिन में चार दफे गोलियां लेनी थीं, कीमतें बढऩे के बाद दिन दो बार गोलियां लेने लगे और उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई।

जरूरी दवाओं के दाम आसमान पर

हॉर्ट और हाई ब्लडप्रेशर की कुछ जरूरी दवाओं की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। ये ऐसी दवाएं हैं, जिनको न लेने पर मरीज को परेशानी हो सकती है। मसलन, 'अटोरवा स्टेटिनÓ जो दो महीने पहले तक 50 रुपये में मिल जा रही थी अब 62 रुपये में मिल रही है। इसी तरह 'कार्डेस-5Ó जो पहले 107 रुपये में मिल जाती थी, अब 124 रुपये में हो गई। इंजेक्शन 'एनेक्सा पेरिनÓ जून तक 250 में मिल जाता था अब 500 में मिल रहा है। ये ऐसी दवाएं हैं जो गंभीर मरीजों के लिए जरूरी हैं। मरीज तीन-चार दिन गैप कर दे तो जान का खतरा हो सकता है। जीवन रक्षक दवाओं में बढ़ोतरी मरीजों के परिवार की कमर तोड़ रही है।

साधारण दवाएं भी सस्ती नहीं

सामान्य बीमारियों में ली जाने वाली दवाओं की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। खांसी, बुखार, पेट दर्द, माइग्रेन जैसी बीमारियों की दवाएं भी महंगी हो गई हैं। दवाएं खरीदना मुश्किल होता जा रहा है। साधारण दवाओं की कीमतें भी 15 से 30 फीसदी तक बढ़ी हैं। कई परिवार ऐसे हैं जिनकी कमाई की 20 फीसदी से ज्यादा रकम दवाओं पर खर्च हो रही है। उनके लिए अब दवाएं खरीदना मुश्किल हो गया है। खांसी की साधारण दवा 'कोडिस्टारÓ 50 रुपये में मिल जाती थी, अब 68 रुपये में बिक रही है। 'कोरेक्सÓ 60 में थी, अब 82 रुपये में मिल रही है। बुखार की साधारण गोली 'क्रोसीनÓ के दाम एक रुपये तो 'सूमोÓ के दाम दो रुपये प्रति गोली तक बढ़ गए हैं।

खांसी, जुकाम, पेट दर्द, सिर दर्द की दवाओं की कीमतों में भी इजाफा

बड़ी संख्या में ऐसी जरूरी दवाएं हैं जो ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (डीपीसीओ) के अंतर्गत नहीं आतीं। इसके कारण दवा कंपनियां उनकी मनमानी कीमत तय कर रही हैं। एनपीपीए से गैर जरूरी दवाओं की कीमत तय करने का अधिकार छिन जाने से दवा कंपनियां मनमानी पर उतारू हैं। कीमत पर नियंत्रण जरूरी है ताकि मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत हो।


जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

 सेना का गश्ती दल बर्फ में दबा, तीन की मौत

पड़ोसी पाकिस्तान की हरकतों के साथ प्रकृति की मार भी झेल रही सेना

श्रीनगर/जम्मू। पिछले 24 घंटों के दौरान बुरी तरह बिगड़े मौसम, बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि और हिमस्खलन ने तबाही मचाना शुरू कर दी है। कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे इलाके में पेट्रोलिंग पर निकली सेना की एक टुकड़ी में शामिल पांच लोग बर्फ में दब गए। इनमें से एक जेसीओ, एक जवान और एक पोर्टर की मौत हो गई। दो अन्य को बचा लिया गया। मौसम के मिजाज ने चुनावी इंतजाम में जुटे अफसरों को भी फिक्रमंद कर दिया है।

सेना से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह आठ बजे जिला कुपवाड़ा के नास्ता चुन पास में सेना की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान शम्सबारी पहाड़ी रेंज में जोरदार हिमस्खलन होने लगा। एक जेसीओ, तीन जवान और एक पोर्टर इसकी चपेट में आकर बर्फ में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही सेना की बचाव टीम मौके पर पहुंची। बर्फ को हटाकर सैन्य कर्मियों की तलाश शुरू की गई। करीब तीन घंटे की कवायद के बाद बचाव टीम ने हिमस्खलन में दबे पांचों लोगों को ढूंढ़ तो निकाला लेकिन इनमें से जेसीओ, एक जवान और पोर्टर की मौत हो चुकी थी। एक जवान के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। एक अन्य जवान को सुरक्षित निकाल लिया गया। घायल जवान को सैन्य अस्पताल में भत्री कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 13 मार्च को जिला कारगिल और दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम में हिमस्खलन में सेना के दो जवानों सहित 11 लोग मारे गए थे। जबकि 22 फरवरी 2012 को हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में सेना के 19 जवानों की मौत हो गई थी। इस दौरान जिला बांडीपोरा के दवार इलाके में हिमस्खलन में 16 जवानों तथा गांदरबल जिले के सोनामर्ग में तीन जवानों की मौत हो गई थी। इस दौरान सेना के 25 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे जबकि 17 बैरकें परी तरह नष्ट हो गईं थी। हिमपात से श्रीनगर -लेह राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा। पर्वतीय इलाके में जहां बर्फ गिरती रही वहीं, डोडा, भद्रवाह एवं किश्तवाड़ में रुक-रुक कर रात तक बारिश होती रही। राजोरी के बुद्धल, थन्नामंडी में बारिश हुई। कुछ इलाकों में ओले भी पड़े। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर रामबन के पास रामसू में भूस्खलन से एक घंटे तक यातायात बंद रहा। श्रीनगर-लेह मार्ग बंद पर जोजिला के पास फंसी गाडिय़ों के करीब चालीस लोगों को पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। ट्रैफिक पुलिस (रूरल) जावेद कौल के मुताबिक जोजिला से सभी यात्रियों को सोनमर्ग पहुंचाया गया है। राज्य में आगमी चौबीस घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्र्वी इलाकों में हलकी बारिश और हिमपात का अनुमान है।


जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

मोदी मंत्रिमंडल में पहला फेरबदल


मंत्रिमंडल में 21 नए चेहरे शामिल, पर्रिकर व नड्डा बने कैबिनेट मंत्री

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का रविवार को पहली बार विस्तार हुआ। इसमें 21 नए चेहरों को शामिल किया गया। इस तरह अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल सदस्यों की संख्या 66 हो गई है। नए चेहरों में चार को कैबिनेट, तीन को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 14 को राज्यमंत्री बनाया गया है। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से चार, बिहार से तीन और गुजरात व राजस्थान से दो-दो मंत्री शामिल किए गए हैं।
राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में दोपहर डेढ़ बजे नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सबसे पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, फिर शिवसेना के सांसद सुरेश प्रभु, भाजपा के राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा, हरियाणा के कद्दावर जाट नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता बंडारू दत्तात्रेय, बिहार के सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी और गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद महेश शर्मा को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके बाद राज्यमंत्री के रूप में मुख्तार अब्बास नकवी, राम कृपाल यादव, हरिभाई चौधरी, सांवर लाल जाट, मोहन भाई कुंडारिया, गिरिराज सिंह, हंसराज गंगाराम अहीर, रामशंकर कठेरिया, वाईएस चौधरी, जयंत सिन्हा, राज्यवर्धन सिंह राठौर, बाबुल सुप्रियो, साध्वी निरंजन ज्योति व विजय सांपला ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रियों के लिए सात, रेसकोर्स रोड पर सुबह चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया था। इसमें सभी संभावित मंत्रियों ने हिस्सा लिया। हालांकि शिवसेना के नेता अनिल देसाई को भी इसमें शामिल होना था लेकिन वह नहीं आए। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार में शामिल होने को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने की वजह से शिवसेना ने कैबिनेट में शामिल न होने का फैसला किया है।


जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

सरेआम आराम से बैठकर

जुगाली करना फितरत है इनकी 

जौनपुर। नगर में रोज लगने वाले जाम से लोग आजिज आ चुके है। इसके अलावा शहर में आवारा और छुट्ïटा जानवरों के चलते  राहगीरों की कम फजीलत नहीं होती। नगर  के एक छोर से  लेकर दूसरे छोर तक विभिन्न  भागों में बेखौफ स्वच्छन्द विचरण करने वाले इन आवारा किस्म के  पशुओं से सामान्य  आवागमन व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और सड़क पर लोगों का सुरक्षित आवागमन दुश्वार हो गया है।  यूं तो छुट्ïटा जानवर पूरे शहर में है मगर सुतहटी सब्जी मंडी कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा तथा ओलन्दगंज जैसे घनी आबादी वाले मुहल्लों और  बाजारों में ये कुछ ज्यादा ही तादाद में दिखलायी पड़ते है।  इनका विचरण शहर के ऐसे बाजारों में ज्यादा होता है जहां शाक भाजी तथा फलों की दुकानें अधिक होती है और जहां से इनके कुछ न कुछ खाने पीने का दिन भर जुगाड़ लगता रहता है। इनके विचरण का हाल यह है कि कभी चार पांच की संख्या में कोतवाली चौराहे के मध्य आराम की मुद्रा में बैठकर  यातायात की व्यवस्था से बेखबर जुगाली करते है, कभी इत्मीनान से खड़े खड़े चौरास्ते का मूक भाव से मुआयना करते हैं तथा कभी सींग से सींग मिलाकर परस्पर क्रीड़ा करते है।  कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि सुतहटी सब्जी मंडी या फल वाली गली में विक्रेता का ध्यान तनिक हटने पर  वे फल या शाक भाजी के ढेले पर  झटपट मुंहमार देने से बाज नहीं आते। नजर पडऩे पर  विक्रेता बांस की सुटकुन्नी लेकर पीठ पर सटासट प्रहार करते हुए कुछ दूर तक पीछा कर लेता है। कुछ अध खाया फल पशु की मुंह में रहता है तथा कुछ सड़क पर  यत्र तत्र गिरकर बिखर  जाता है। सुटकुन्नी की मार के खौफ से पशु के बेतहाशा भागने से बाजार में अव्यवस्था सी फैल जाती है। भाग रहे पशु से सुरक्षा के लिए कोई राहगीर इधर भागता है तो कोई उधर और कोई हड़बड़ी में वाहन के पहिये के नीचे आने तथा बाइक से  टकराने से बाल बाल बचता है। शहर स्थित फलवाली गली जैसे घनी स्थानों में एक तो अतिक्रमण ऊपर से छुट्ïटा जानवरों के चलते आवागमन और भी कष्टïकारी हो जाया करता है। शहर में  अनेक ऐसे पशु पालक है जो चारा भूसा महंगा होने की वजह से पालतू गायो को रोजाना सुबह खूंटे से खोल दिया करते है। इन पशुओं को स्वामी के घर की  खूब पहचान होती है और दिनभर बाजार  में चरने तथा विचरण करने के उपरांत गायें शाम होते ही खुद घर लौट आती है।


जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

प्रशिक्षकों ने किया घर-घर सम्पर्क

जौनपुर। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान की एक बैठक टीडी कालेज में प्रभारी शशिभूषण की अध्यक्षता में हुयी। जिसमें निर्णय लिया गया कि 14 दिसम्बर को जेब्रा द्वारा आयोजित दहेज रहित सामूहिक  विवाहोत्सव के लिये सभी योग प्रशिक्षक घर घर जाकर लोगों को जागरूक करके अधिक से अधिक जोड़ों की विवाह रचायेंगे। बैठक के बाद संगठन के प्रवक्ता अचल यादव, रवि प्रकाश,   हेमंत, सिकन्दर, धु्रवराज, रामकुमार,  कमलेश आदि लोगों ने इस कार्य के लिये घर  घर जाकर सम्पर्क किया।


जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

 गैस सिलेंडर का पाइप लीक,

एक ही परिवार के छ: झुलसे


जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला उर्दू बाजार  में शनिवार की रात लगभग साढ़े सात बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर की पाइप लीक कर जाने से एक ही परिवार के छ: लोग गंभीर रूप से झुलस गये। विवरण के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी सुखमंगल के घर में महिलाएं गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी कि उसी समय धीरे धीरे पहले धुंआ निकला तो खाना बना रही महिलाएं शोरगुल करने लगी और परिवारों में अफरा तफरी मच गयी। गैस सिलेंडर  का पाइप अचानक लीक कर गया था जिससे धुंआ निकले लगा। पाइप लीक होते ही लोगों में अफरा तफरी मच गयी और परिवारों में भगदड़ मच गयी। गैस लीक करने से एक ही परिवार के दुर्गावती 25, रामचेत 40, निलेश 21, पवित्रता 55, अंशिका 3, अदिति 5 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गये। स्थानीय मोहल्ले के लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग गयी। मोहल्ले के लोगों की मदद से झुलसे हुए लोगोंं को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।


जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

कूटरचित चेक से निकाले गये 

16 लाख 70 हजार 582 रूपए

ग्राहक की सूचना पर बैंक में मचा हंगामा, मामला दर्ज

जौनपुर। बाराबंकी जनपद के ग्रामीण अभियंत्रण अभिकरण के खाते से कूटरचित चेक लगाकर किसी जालसाज ने 16 लाख 70 हजार 582 रूपये निकाल लिये। खाताधारक की सूचना पर हंगामा मच गया। जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के कसेरी बाजार शाखा मेंं आईबीडीआई बैंक के खाताधारक अखिलेश द्वारा एक चेक क्लीयरिंग के लिये प्रस्तुत किया गया। जो ग्रामीण अभियंत्रण अभिकरण द्वारा जारी किया गया था। गत 30 अक्टूबर को क्लीयरिंग द्वारा आए इस चेक को जब पंजाब नेशनल बैंकके कसेरी शाखा ने भुगतान कर दिया तो खाताधारक ने इस पर ऐतराज जताया। प्रारम्भिक जांच में जब यह मामाला फर्जी लगा तो शाखा प्रबंधक हरिशंकर दत्त द्वारा कोतवाली मेंं शिकायत दर्ज करायी गयी। शाखा प्रबंधक की इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 2508/14 पर मामाला दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह मामला आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के अन्र्तगत दर्ज किया है और जांच में जुट गयी है। सरकारी धन के अनुचित आहरण का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही बैंक और अधिकारियों से लिए सिर  दर्द भी।

जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न



जौनपुर। उम्र के साथ हार्मोनल परिवर्तन के कारण छात्रों में बढ़ रही हिंसक गतिविधियां तनाव व नशा जैसी समस्याओं का समाधान अपनी प्राचीन विद्या योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाकर आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

उक्त बातेंं राहुल कोचिंग संस्थान में छात्रों के लिये आयोजित विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में संस्थान के निदेशक मोहन सिंह ने कही।

योग का क्रियात्मक अभ्यास छात्रों को योगिंग जागिंग और सूर्य नमस्कार कराकर  किया गया।
प्रशिक्षक अचल यादव ने बताया कि  विश्व के शीर्षस्थ चिकित्सकों ने पूरी प्रमाणिकता के साथ सिद्घ किया कि इन आसनों को करने से रक्त की शुद्घता के साथ साथ इसका संचरण सुचारू रूप से होने लगता है। प्रशिक्षण के दौरान लगभग 500 छात्रों ने आजीवन शाकाहारी और नशा से मुक्त रहने के लिए संकल्पित हुए। डा. आरपी सिंह, दिनेश, सिद्घार्थ सिंह, शशिभूषण, रवि प्रकाश,  राकेश,  जनार्दन, अनन्त यादव आदि ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए योग प्रशिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया।

जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

कन्यादान सबसे बड़ा दान, 

अगुवा महान-राकेश कुमार श्रीवास्तव


 जौनपुर।  वर्तमान समय में विवाह करना एक जटिल समस्या बन गया है, जिसके निदान को ठीक से पहल नही हो पा रहा है। विवाह एक यज्ञ है। कन्यादान सबसे बड़ा दान है। दहेज लेना सबसे बड़ा पाप है। शादी कराने वाला अगुवा महान होता है। राकेश कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जनपद शाखा-जौनपुर ने कहा कि जीवन संगिनी के बगैर जीवन अधूरा है, लड़की किसी की बेटी होती है, लड़का किसी का बेटा होता है। दाम्पत्य जीवन में जब बन्धन होता है तो दोनो गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करते हैं। यहीं से सृष्टि की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। शादी-विवाह एक उत्सव है, दो आत्माओं का आत्मिक मिलन है। प्रतिस्पर्घा के इस दौर में हम किसी से कम नहीं। देखा-देखी पाप, देखा-देखी पुण्य। जैसा हम देखते हैं, जिस माहौल में हम रहते हैं, वैसा ही अनुसरण करते है।  गरीब भी कर्ज लेकर, खेत बेचकर शादी कर रहा है, नजीतन वह कर्ज के बोझ  तले दबकर वह उभर नही पाता है। शहर में 14 दिसम्बर 2014 दिन रविवार को मोहम्मद हसन महाविद्यालय सुक्खीपुर मैदान में जनपद की सामाजिक संस्था '' जेब्रा '' द्वारा ''सामूहिक विवाह '' का आयोजन किया गया है। उन्होंने अपील किया है कि इस परम पुनीत कार्य में सहभाग करते हुए समाज के लोगों को सामूहिक विवाह के लिए उत्प्रेरित करें। शादी-विवाह में खर्च से बचें, जितना चादर हो उतना ही पैर फैलायें, कोशिश हो सामूहिक विवाह परम्परा को मजबूती से आगे बढ़ायें।
खर्चीली शादी व दहेज के तगड़े मॉंग से अभिभावक आजिज हो चुके है। शादी तय होती है, दहेज के लिए टूट जाती है। समाज में बदलाव की जरूरत महसूस किया जा रहा है। धीरे-धीरे बदलाव की ओर समाज दिख रहा है। अमीरों को भी चाहिए कि शादी-विवाह साधारण तरीके से करें, और खर्चा कम करने की कोशिश करें। इनका देखकर गरीब भी सही रास्ते पर आ जायेगे। आइए हम सब मिलकर सामूहिक विवाह को सफल बनाएं।
जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

बैंक ग्राहक सावधान! साईबर क्रिमिनल कही आप के

 घर की महिलाओं को न बना ले अपना शिकार

जौनपुर। बैंक के खाताधारक और मोबाईल फोन के उपभोक्ता खासकर महिला उपभोक्ता सावधान यदि आप के मोबाईल फोन पर आपके ही नम्बर से फोन आये तो समझ लिजिए कि कोई साबईबर अपराधी आपको बड़े बड़े सपने दिखाकर ठगने के लिए आया है। इस झासे में आकर अब तक अनगिनत लोगो अपने मेहनत की कमाई खुद से गवां चुके है। मै आज आप को लाईनबाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी अजय तिवारी के पत्नी के मोबाईल नम्बर पर आये फोन की लाईव स्टोरी बता रहा हूं।

शनिवार की सूबह ठीक 9 बजकर 45 अजय की पत्नी के मोबाईल नम्बर 9807237361 पर पहला काल आया हलो मै अमिताभ बच्चन बोल रहा हू कौन बनेगा करोड़पति से आग आप बात करियें रवि वर्मा से बात करियें रवि फोन पर कुछ बाते करके फोन रिसिवर को राजेश बालजी के पकड़ा देते है। राजेश बालाजी फोन रिसिव करने वाले से कहते है कि आप को एक खुश खबरी देते हुए बताता है कि मैडम आप 25 लाख रूपये जीत चुकी है। लेकिन यह बात किसी से बताईगा मत क्योकि आज कल जमाना खराब है। अपने खास रिश्तेदार से भी मत बताईगा। उसके बाद कहा जाता है कि आप का बैंक एकाउन्ट नम्बर क्या है जब अजय की पत्नी ने अपना नम्बर बताता है तो उससे यह फोन करने वाला बोलता है कि उस खाते में कितना पैसा है महिला ने बताता है कि मात्र 250 सौ रूपये है तो वह बोलता है कि आप के घर से बैंक की दूरी कितनी है महिला ने कहा कि मात्र दस मिनट की दूरी पर है तो वह बोलता है कि मै आपका फोन होल्ड कर रखा हूं आप वेगैर फोन को काटे आप बैंक पहुंचिए वहां पर मै एक बैंक एकाउन्ट का नम्बर देता हूं उसमें आप 13 हजार एक सौ रूपये डाल दीजिए साथ में यहां भी हिदायत देता है कि आप किसी बैंक कर्मचारी को भी मत बताईगा। यह तो संयोग अच्छा था जिसके नम्बर पर यह फोन आया था वह पढ़ी लिखी एक समझदार महिला थी उसने कहा कि ऐसा कीजिए की आप मेरे जीते ही हुए 25 लाख रूपये में से एक लाख आप रख लिजिए बाकी 24 लाख मेरे खाते में ट्रांसफर कर दीजिए तब उसने बोला की यह मेरे गेम का काई रूल नही है आप को जीता हुआ इनाम नही चाहिए तो मैं कम्प्यूटर पर आप का फोन ट्रांसफर कर रहा हूं आप यह बात उसी पर बोल दीजिए। यह तो एक समझदार महिला थी जो खुद को ठगने से बचा लिया लेकिन न जाने कितने लोग इस झासे में आकर अपनी और अपने पति द्वारा कड़ी मेहनत से कमाई गई जमापूंजी खुद से लूटा दे रही हैं।

जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

शिक्षण संस्थाओं ने बनाया जौनपुर इन्स्टीट्यूट एसोसिएशन

 

  जौनपुर। जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये जौनपुर की समस्त शिक्षण संस्थाओं ने सामूहिक तौर पर एक खुली सभा का आयोजन किया जिसको लेकर कम्प्यूटर, तकनीकी, प्रबंधन, स्पोकेन सहित कम्पटीशन क्लासेज के संस्थानों के निदेशक नगर के जेसीज चैराहे के पस स्थित एस-टेक पालिटेक्निक कालेज में एकत्रित हुये। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मत से जौनपुर इन्स्टीट्यूट एसोसिएशन नामक संस्था का गठन किया। साथ ही अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी का चयन भी किया गया। अन्त में बताया गया कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य अनाधिकृत संस्थानों द्वारा छात्र व छात्राओं का शोषण रोकने एवं मानक के अनुसार संस्थानों को उत्कृष्ट शिक्षण गुणवत्ता के लिये जागरूक करना है। इस अवसर पर डा. संजीव सिंह, नित्यानन्द पाण्डेय, सर्वेश सिंह, भरत सिंह, मनीष चैधरी, महेश मौर्य, मनोज सिंह, अनुराग सिंह, यशवंत सिंह, जय पाण्डेय, विनय उपाध्याय, सुरेन्द्र पाल, महफूज अली सिद्दीकी, आशीष यादव, विशाल सिंह, सौरभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
 
 
जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ायेगा इस्त्राइल


तेल अवीव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल मेक इन इंडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उनके इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्राइल की यात्रा पर आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि उनका देश इस कदम का लाभ लेने के लिए उत्सुक है. नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल भारत के साथ तकनीकों के हस्तांतरण एवं विकास के लिए तैयार है.इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा उद्योग समेत इस्राइल के विभिन्न उद्योग, उत्पादन का काम भारत के भीतर भी कर सकते हैं और इस तरह से इस्राइल द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों एवं पद्धतियों की निर्माण लागत कम की जा सकती है। इस्राइली नेता ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन के अवसरों को तलाशने के लिए इस्राइल के उद्योगों से एक प्रतिनिधिमंडल को भारत में भेजने की भी इच्छा जताई. इस संदर्भ में, सिंह ने एकसाथ मिलकर अफ्रीका एवं लातिन अमेरिका के किसी तीसरे देश के बाजारों में अवसर तलाशने का भी प्रस्ताव दिया. भारतीय उद्योगों की उन क्षेत्रों में मौजूदगी पहले से ही काफी मजबूत है।