विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 12 October 2021

अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने उठाया फर्जी वकीलों व दीवानी से मुकदमो का ग्राम न्यायालयों के ट्रांसफर का मुद्दा।


जौनपुर । अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने उठाया फर्जी वकीलों व दीवानी से मुकदमो का ग्राम न्यायालयों के ट्रांसफर का मुद्दा।
    सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर के पूर्व आडिटर श्री सुरेंद्र कुमार प्रजापति एडवोकेट ने हमेशा की तरह अधिवक्ताओं से जुड़े मुद्दे को उठाया है। श्री सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि दीवानी मे सैकडो फर्जी अधिवक्ता व दलाल सक्रिय रहते है और वादकारियों को बहका फुसलाकर धन हडप कर जाते हैं और मौका मिलते ही अधिवक्ताओं वादकारियों के मोबाइल व पर्स भी उडा देते है दलाल व फर्जी वकील ऊची पहुंच वाले होने की वजह से दीवानी बार एसोसिएशन व प्रशासन कोई चेकिंग व कार्यवाही नही करता है। ऐसे फर्जी वकीलों व दलालों पर कार्रवाई  साथ ही साथ ग्राम न्यायालय मछलीशहर मे बिजली स्टैम्प वेंडर फोटो मशीन व अधिवक्ता चैम्बर कैन्टीन पेय जल की कोई व्यवस्था न होने से अधिवक्ताओं का कार्य किया जाना असम्भव है इसलिए   ग्राम न्यायालयों की विल्डिग बनने व सुविधाए उपलब्ध होने तक दीवानी से मुकदमो का ट्रांसफर  व नया दाखिला रोक दिया जाय।

जौनपुर ।प्रजापति समाज जौनपुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री की मनायी जयंती


जौनपुर ।प्रजापति समाज जौनपुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री की  मनायी जयंती

प्रजापति समाज जौनपुर ने ,प्रजापति पैलेस हुसैनाबाद जौनपुर में, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को, पर्व के रूप में, एक संक्षिप्त समारोह में उल्लास के साथ मनाया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी प्रजापति हीरालाल आजाद ने व संचालन अधिवक्ता राजेश वर्मा ने किया , समारोह में जिलाध्यक्ष राजेंद्र  प्रजापति एडवोकेट व अधिवक्ता गण , श्री अरुण प्रजापति , सुरेंद्र  प्रजापति , विकलेश  प्रजापति , प्रजापति राजेश वर्मा ,अध्यापक राजेंद्र प्रजापति  व विजय कुमार प्रजापति, शिव शंकर प्रजापति, जिलाजीत प्रजापति,मोहन प्रजापति, राहुल प्रजापति  आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*इस व्यक्ति ने असलहे का लाइसेंस लेने के चक्कर में पुलिस को कर दिया हलाकान*


*इस व्यक्ति ने असलहे का लाइसेंस लेने के चक्कर में पुलिस को कर दिया हलाकान*

*जौनपुर।* असलहे का लाइसेंस लेने के चक्कर में एक व्यक्ति खुद गुनेहगार बन गया। उसने जल्द से जल्द लाइसेंस पास करवाने के लिए लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को घंटो हलांकान होने को मजबूर कर दिया। जांच पड़ताल में झूठी खबर होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने राहत की सास ली । पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
सोमवार की शाम चंदवक थाना क्षेत्र के पतरहीं बाजार में वक्रांगी केंद्र चलाने वाले विनांत ने थाने पर सूचना दी कि घर जाते समय बरहपुर पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर उससे 2.66 लाख रुपये लूट लिया है। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीमें दौड़-भाग करने लगीं। बताए गए घटनास्थल से लेकर बैंक से रुपये निकालने तक गहन छानबीन की। मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो विनांत ने अपना झूठ स्वीकार कर लिया।  दरअसल रिवाल्वर के लाइसेंस के लिए आवेदन किए विनांत सिंह ने किसी के कहने पर लूट की कहानी गढ़ दी थी। 

झूठी सूचना देने पर पुलिस ने  विनान्त सिंह पुत्र श्याम जी सिंह  को गिरफ्तार कर झूठी सूचना देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 226/21 धारा 203/182 भादवि पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है  ।