विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 31 October 2014

छात्रवृत्ति फार्म की तिथि बढ़ाने के लिये छात्र-छात्राओं ने डीएम को दिया ज्ञापन

 

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति की तिथि बढ़ाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि पूर्वांचल विवि द्वारा लगभग 50 प्रतिशत परीक्षा परिणाम अभी तक अपूर्ण है।
 
जिससे आज 31 अक्टूबर तक तमाम छात्रों का छात्रवृत्ति फार्म फीस प्रतिपूर्ति फार्म नहीं भरा जा सका है। जिसके कारण लगभग 50 प्रतिशत छात्रों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया है कि अपूर्ण परीक्षा परिणाम घोषित किया जाये और फीस प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में विनोद कुमार प्रजापति, विनय कुमार पाल, धीरज मिश्रा, अंजूलता, ज्योती, अनिल गुप्ता, विमल पाल, आदि लोग रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

जौनपुर में पकड़ा गया फर्जी प्रमुख सचिव आबकारी


जौनपुर। प्रमुख सचिव आबकारी होने का दावा करके प्रदेश के कई आबकारी अधिकारियों को चुना लगाने वाले एक व्यक्ति को जौनपुर जिले की क्राईम ब्रांच की टीम ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जालसाज के पास से एक एटीएम कार्ड मोबाईल और एक फर्जी ड्रविगं लाईसेंस बरामद किया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम को एसपी ने पांच हजार रूपये नगद इनाम दिया है।

पुलिस के अनुसार जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव का निवासी प्रदीप कुमार सिंह उर्फ पीके सिंह नामक व्यक्ति प्रदेश के जिलाधिकारियों के मोबाईल फोन पर वार्ता करके जिला आबकारी अधिकारी से बात कराने का आदेश देता था। जब आबकारी अधिकारी उससे बात करता था तब वह 11 हजार रूपये अपने बीबी के एकाउन्ट में जमा करने का आदेश देता था। अधिकारी उसके झासे में आकर रूपये वेगैर जांच पड़ताल के जमा कर दिया करते थे। यही कहानी उसने जौनपुर में भी दोहरायी । उसने 27 अक्टुबर को डीएम जौनपुर सुहास एलवाई को फोन करके आबकारी अधिकारी से बात कराने का आदेश दिया। 
जिलाधिकारी ने एक सामान्य प्रक्रिया के तहत आबकारी अधिकारी को उसके नम्बर पर बात करने को कहा। आबकारी अधिकारी देव नारायण दूबे ने उसके नम्बर पर बात किया तो उसने काफी देर तक बातचीत करने के बाद एक एकाउन्ट नम्बर देकर 11 हजार रूपये जमा करने का आदेश दिया। आबकारी अधिकारी को संदेह हुआ तो वे प्रदेश मुख्यालय में पता किया तो मामला फर्जी ही निकला। आबकारी अधिकारी ने लाईनबाजार थाना में मुकदमा दर्ज कराया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

स.पी. के प्रयास से, बिछड़ा पुत्र माँ-बाप से मिला

 चिकित्सकों ने बचायी थी बच्चे की जान


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के प्रयास से लगभग दो माह पूर्व अपने घर बिहार से गायब हुआ दस वर्षीय बालक अपने माता-पिता से मिला। पुलिस अधीक्षक के प्रयास से डाक्टरों ने घायल बच्चे की जान बचायी थी।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त की खगडिय़ा जिला के महेश कुट गांव निवासी मनोज चौधरी जो ताड़ के पेड़ों से ताड़ी उतारकर उसे बेचकर जीवन का गुजर बसर करता है। लगभग दो माह पूर्व उसका दस वर्षीय बालक साजन कुमार अपने घर से लापता हो गया था। 13 अक्टूबर को उसके पुत्र ने अपने माता-पिता को किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन से दिया। इसी बीच यह बालक जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खून से लथपथ अवस्था में पुलिस को मिला। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को बच्चे के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरतने का निर्देश दिया था। इसके साथ साथ जिला अस्पताल के सर्जन डा. युसुफ अंसारी, डा. आरके जायसवाल, डा. एके श्रीवास्तव काफी प्रयास कर बच्चे की जान बचाने में सफल हो गये। लगभग आठ दिन बाद उक्त बालक होश में आया और नौवे दिन अपने घर का पता बताने में सफल हुआ। जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने प्रयास कर यह खबर बालक के माता पिता को दिया। शुक्रवार की सुबह बालक के माता पिता जिला अस्पताल पहुंच गये और उन्होंने अपने बिछड़े हुए पुत्र को सही दशा में देखकर खूब लिपटकर रोये। पुत्र के मिलने पर दोनों ने अस्पताल के चिकित्सक व पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और कहाकि चिकित्सकों की मेहनत से मेरे बच्चे की जान बच गयी। पुलिस अधीक्षक ने अपने कर्तव्यों का पालन किया जिससे उनका बिछड़ा हुआ पुत्र मिल गया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन



पटेल की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण



जौनपुर। भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल का सबसे पहला और बड़ा योगदान खेडा संघर्ष में हुआ। गुजरात का खेडा खंड उन दिनों भयंकर सूखे की चपेट में था। किसानों ने अंग्रेज सरकार से भारी कर में छूट की मांग की। जब यह स्वीकार नहीं किया गया तो सरदार पटेल गांधी जी एवं अन्य लोगों ने किसानों का नेतृत्व किया और उन्हें कर न देने के लिये प्रेरित किया। अंत में सरकार झुकी और उस वर्ष करो में राहत दी गयी थी। पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वरदेव सिंह, अशोक सिंह, विद्या सागर सोनकर, अशोक श्रीवास्तव, बांकेलाल सोनकर, राधेश्याम जी, सुरेन्द्र सिंह, ने सभा में कहा कि आज पूरा देश लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वïान पर दौड़ रहा है। दौड़ेगा भारत तो जुड़ेगा भारत, जो पटेल जी के सपनों को पूरा कर रहा है। विशाल नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए दिनेश सिंह, नीरज सिंह, डा. रमाशंकर पांडेय, सुशील मिश्र, संतोष त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह ने कहा कि सरदार पटेल भारत को अखंड भारत के रूप में देखना चाहतेे थे परंतु नेहरू जी की कूटनीति ने अपनी चाल चलकर पाकिस्तान का निर्माण कर दिया और देश को बांट दिया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता बच्चा भईया ने किया। संचालन नगर महामंत्री धरमपाल चौधरी ने किया। उक्त अवसर पर सूर्य प्रकाश सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, भूपेन्द्र पांडेय, मेनका सिंह, विनोद सिंह, राजवीर दुर्गवंशी, सुधांशु सिंह, नन्दलाल यादव, विष्णु गुप्ता, अभिषेक सिंह, सुरेन्द्र सिंघानिया आदि लोग उपस्थित रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार


वातावरण जहरीला बना रहे स्वर्ण व्यवसासी


जौनपुर। धन बल के सामने कानून भी घुटना टेक देता है। यह मुहावरा इस जनपद में चरितार्थ हो रहा है। कानून का पालन कराने वाले सरकारी तंत्र के जिम्मेदार लोग बेखबर नजर आ रहे है और स्वर्ण व्यवसाय के कारोबारी धड़ल्ले से प्रदूषण को बढ़ावा देते हुए शहर के मध्य प्रदूषण बढ़ाते हुए बीमारियां फैला रहे है। साथ ही कानून का खुला मजाक उड़ा रहे है। जिम्मेदार लोगों का मुंह रिश्वत से बन्द कर मनमाना खेल कर रहे है। शहर के अन्दर घनी आबादी के बीच सोना चांदी आदि धातुओं का गलाने का कारोबार बगैर लाइसेन्स के ही स्वर्ण व्यवसाइयों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। जबकि नियम है कि इस कार्य के लिए नगर मजिस्ट्रेट के यहां से लाइसेन्स लेने के पश्चात आबादी से दूर सोना चांदी गलाने का कार्य किया जाना चाहिए परन्तु इस जनपद में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। नियमावली में यह भी है कि जहां पर सोना चांदी गलाया जाय उसके भट्टे की चिमनी 50 मीटर ऊपर होनी चाहिए ताकि जहरीला धुआं ऊपर चला जाय और आस पास के लोगों को प्रभावित न करे लेकिन इसकी भी घोर अनदेखी की जा रही है। महज 10 से 15 फिट की चिमनी बनाकर सोना चांदी गलाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है।  जनपद में मात्र 16 स्वर्ण व्यवसायियों के पास सोना चांदी गलाने का लाइसेन्स है। जिसमें पांच लाइसेन्स धारी ऐसे है जिन्होने अपने व्यवसाय का नवीनीकरण ही नहीं कराया है। सात लाइसेन्स धारी वैध है। जनपद के जितने बड़े स्वर्ण व्यवसायी है और प्रतिमाह करोड़ों का व्यवसाय करते है। इनके पास सोना चांदी गलाने का लाइसेन्स नहीं है। इनके द्वारा मराठी और बंगाली लोगों के माध्यम से प्रतिदिन भारी मात्रा में सोना चांदी गलाकर प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रहा है। कानून की निगाह में ये बड़े व्यवसायी इससे अलग है परन्तु सत्यता यह है कि इनकी संलिप्तता पर्दे के पीछे से है। बंगाली मराठी इन्ही बड़े स्वर्ण व्यवसायी के कारोबारियों के नौकर है।   शहर के मध्य कोतवाली से लेकर चहारसू, हनुमान घाट कसेरी बाजार आदि क्षेत्रों में  दिन रात सोना चांदी, पीतल, तांबा, आदि गलाने व मिलावट करने का खेल हो रहा है। सोना चांदी गलाने के लिए जहरीला पदार्थ सुहागा एवं तेजाब सहित केडीएम नामक धातु का प्रयोग किया जाता है। इसके जलने से निकलने वाला धुआं काफी जहरीला होता है। जिससे दमा,टीबी, अस्थमा, खांसी, उकवत सहित अन्य चर्मरोग होने की प्रबल संभावना रहती है। इन जहरीले पदार्थो से फैले प्रदूषण के शिकार सबसे अधिक इस कारोबार में लगे श्रमिक ही हो रहे है। आस पास लोग भी इसकी चपेट में आते है। केडीएम  चंादी में मिलाया जाता है। इसके जलने से जो धुंआ निकलता है वह जहरीला होता है और चर्मरोग जैसी बीमारी को जंम देता है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि जो भी बिना लाइसेन्स इस कारोबार में पाये जायेगें उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही होगी।  िसूत्र की माने तो इस धन्धे में लगे अवैध कारोबारी मोटी धनराशि इलाके की पुलिस सहित जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाते है जिससे वे मूक दर्शक बनकर इन्हे वातावरण प्रर्दूिषत करने व जहर घोलने की छूट दे रहे है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

माँ के साथ सोया नवजात शिशु चार पाई से गायब 


ग्रामीण बच्चे की खोज में जुटे रहे रात भर


जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव से सात दिन का मासूम बच्चा संदिग्ध अवस्था में गुरूवार की रात अचानक गायब हो गया। बच्चा गायब होने के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा खोजी कुत्ता बुलाया गया जो खोज करने में जुटा हुआ है। स्थानीय थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी सुधीर सिंह की पत्नी आरती सिंह ने सात दिन पूर्व जुड़वा बच्चे को जन्म दिया था। गुरूवार की रात वह अपने दोनों बच्चों के साथ सोयी हुयी थी कि अचानक बिजली कट गयी। देर रात लगभग 12 बजे जब बिजली आयी तब आरती सिंह की नींद खुल गयी। महिला ने देखा कि उसकी पुत्री तो बिस्तर पर मौजूद है लेकिन पुत्र घायल हो गया। काफी देर तक घर में इधर उधर बच्चे को तलाशते रहे लेकिन वह नहीं मिला। बच्चा जब घर के परिवार के किसी सदस्य के पास नहीं मिला तो परिजन घर से बाहर निकलकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ खोजने लगे।
टार्च और गैस की रोशनी से जगह जगह प्रकाश डालकर बड़ी संख्या में ग्रामीण खोजते रहे लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। बच्चेें को इस कदर ग्रामीण खोजते रहे कि सुबह हो गयी। सुबह होने पर मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को थाने पर जाकर दिया गया। इस खबर से हिसामपुर गांव सहित पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। थानाध्यक्ष ने इस घटना की जानकारी जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को दिया। बच्चे को खोजने के लिये पुलिस ने कुत्ता बादल को बुलाया जिसे उस जगह पर ले जाया गया जहां बच्चे सुलाये गये थे। वहां से खोजी कुत्ता निकालकर गांव से दक्षिण की ओर जाने लगा जिसके पीछे पीछे पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ भी दौडऩे लगी। खोजी कुत्ता लगभग सौ मीटर की दूरी पर जाने के बाद एक बसवाड़ी के पास जाकर रूक गया। लोगोंं ने देखा कि बांस के पत्तों पर खून के छींटे पाये गये।
 पुलिस ने खून लगे बांस के कुछ पत्ते खून आलूदा मिट्ïटी को सील कर लिया। ताकि उसे परीक्षण के लिये भेजा जा सके। पुलिस अनुमान लगा रही है कि उक्त बच्चे को कोई जानवर उठाकर ले गया है और उसे खा गया। फिलहाल घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

Thursday 30 October 2014

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में सरकार के लिए 

उपराज्यपाल को दी 12 दिनों की मोहलत




नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार गठन की संभावना तलाशने को लेकर हाल में उप राÓयपाल नजीब जंग के कदमों पर उ'चतम न्यायालय ने संतोष जताया और कहा कि उन्हें कुछ समय और दिया जाना चाहिए क्योंकि ''बाहर से समर्थन से अल्पमत की सरकार बन सकती है।

हाल में मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने कहा, 'मैंने अखबारों में जो भी पढ़ा है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उप राÓयपाल ने सकारात्मक कदम उठाए हैं ।Ó पीठ ने विधानसभा भंग करने की मांग के साथ याचिका दायर करने वाली आम आदमी पार्टी के वकील प्रशांत भूषण से कहा कि वह कुछ समय इंतजार करें क्योंकि उप राÓयपाल ने राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक पक्षों के साथ सलाह मशविरे की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।न्यायालय ने मामले की सुनवाई 11 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के दौरान कहा कि यदि उप राÓयपाल महसूस करते हैं कि सरकार के गठन की संभावना है तो उन्हें इसे तलाशने के लिए समय दिया जाना चाहिए । इस पीठ में न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति एके सिकरी, न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल और न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा भी शामिल हैं । सरकार के गठन की संभावना पर पीठ ने कहा, 'किसी राजनीतिक दल के बाहर से समर्थन से अल्पमत की सरकार बन सकती है ।Ó भूषण ने हालांकि कहा कि विधानसभा में राजनीतिक दलों की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सरकार के गठन की कोई संभावना नहीं है ।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

जाम के झाम से कराहता शहर





जौनपुर। नगर में इन दिनों जाम के झाम से निजात मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे है। नगर में बुधवार को राहगीर बूढ़े, बुजुर्ग आदि लोग जाम के झाम में फंसे रहे। नगर में शाही पुल, ओलन्दगंज, चौराहा, जेसीज चौराहा रोड पर जाम के झाम में लोग फंसे रहे। जाम इतना अधिक लगा था कि राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो जा रहा था और दो पहिया वाहन के पहिये की रफ्तार इतनी धीमी चल रही थी कि जैसे मानो कि एक चीटी चल रही हो। रिक् शा चालक आड़े तिरछे जाम मेंप्रवेश कर गये थे। जहां लोगों को कोतवाली चौराहा से ओलन्दगंज पहुंचने में पांच मिनट का समय लगता है वहीं ओलन्दगंज पहुंचने में आधा घंटा समय लग गया था। जाम देखने से यही अनुमान लगाया जा रहा है कि चार पहिया वाहन नो एंट्री में प्रवेश कर रहे थे। जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण का कार्य चल रहा था वहीं उनके मातहतों द्वारा चार  पहिया वाहन नो एंट्री में प्रवेश कर  दिया जा रहा है। चार पहिया वाहन प्रवेश होने से जाम का कारण नगर में आये दिन बन रहा है। बुधवार को सरायपोख्ता पुलिस चौकी के पास इतनी जबरदस्त जाम था कि चौकी के सामने से जाम हटाने वाला कोई नहीं दिखाई दे रहा था। राहगीर जाम के झाम में फंसे रहे। दो पहिया वाहनों की रफ्तार एकदम धीमी हो गयी थी और पैदल चलने वाले राहगीर परेशान हो गये थे। चहारसू से लेकर ओलन्दगंज चौराहे तक जाम के झाम से चौराहा कराह रहा था। काफी लोग जाम के झाम में फंसे होने के नाते वाहन गली कूचों से निकाल रहे थे। यहां तक कि गली कूंचों में भी दो पहिया वाहनों के प्रवेश होने से जाम लग गया था। जाम के झाम में फंसे होने के नाते दो पहिया वाहन चालकों में तू-तू मैं-मैं हो रही थी।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

आगरा व अलीगढ़ में एटीएम पर लुटेरों का कहर

  


आगरा। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रहे बदमाश लगातार एटीएम को अपना निशाना बना रहे हैं। आगरा में बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर 14 लाख 50 हजार रुपये रुपये की धनराशि पर हाथ साथ कर दिया। इसकी खबर मिलने कर पुलिस लकीर पीटने में लगी है। उधर अलीगढ़ में कुछ लोगों ने पीएनबी का एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया। यह लोग कोशिश में नाकाम रहे। इनकी सारी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।

आगरा में कार सवार शातिर चोरों ने आगरा-ग्वालियर हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 14 लाख पचास हजार रुपया निकाल लिया। चोर सारी रकम को होंडा सिटी कार में डालकर भाग गये। एसएसपी समेत अन्य अधिकारी सुबह मौके पर पहुंच गए। चोरों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है। सदर क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की रोहता शाखा के बाहर एटीएम को कल देर रात चोरों ने निशाना बनाया। होंडा सिटी कार से आए चोरों ने एटीएम से सौ मीटर दूर कार खड़ी कर दी। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काट डाला और इसमें रखे 14 लाख पचास हजार रुपये पार कर लिए। होंडा सिटी कार से भागते बदमाशों को शक होने पर गश्त कर रही पुलिस ने रोका। चोरों ने पहले तो गुमराह कर दिया, फिर चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने ग्वालियर हाईवे पर उनका पीछा किया, लेकिन चोर रोहता नहर के रास्ते आगरा-दिल्ली हाईवे की ओर निकल गए। एटीएम काटने की जानकारी होने पर पुलिस के होश उड गए। एसएसपी शलभ माथुर, एसपी सिटी समीर सौरभ समेत अन्य पुलिस अधिकारी फोर्स लेकर पहुंच गए। चोरों की तलाश में पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। शाम छह बजे से बंद थे सीसीटीवी कैमरे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा और एटीएम में सीसीटीवी क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा लगे हुए थे। पुलिस ने सुबह बैंक अधिकारियों को बुलाकर चेकिंग की तो ये बंद मिले। बैंक के तकनीकी जानकारों ने जाच की तो पाया गया कि कैमरे बुधवार शाम को शाखा बंद होने के बाद छह बजे से ही बंद थे। बंद होने का तकनीकी कारण बताया जा रहा है।
शातिर थे चोर

एटीएम काटने की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोर शातिर थे। वे अपने कोई सुराग भी नहीं छोडकर गए हैं। चोर वारदात के बाद गेट और कटर को पानी से धो गए। इसके कारण फिंगर प्रिंट भी नहीं मिले हैं।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

श्री बालाजी सरकार  का जागरण शनिवार को



जौनपुर। नगर के रूहट्ïटा स्थित शाश्वत वाटिका में घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार का रात्रि जागरण एवं प्रसाद वितरण आगामी एक  नवंबर को सांय 6 बजे से होगा। इस अवसर पर महराज जी विशेष रूप से मौजूद होंगे। घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार की हनुमान के बाल रूप में मान्यता है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार


चोरों ने ताला तोड़ चुराए छ: हजार


सरपतहां। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्र्तगत बिसनापुर गांव में बुधवार की रात चोरो ने धावा बोल दिया। गांव के दो घरों में घुसे चोरों को एक जगह तो सफलता मिली लेकिन दूसरी जगह जाग पड़ जाने के कारण भाग खड़े हुए।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी उम्मद सिंह के घर घुसे चोरों ने ताला बंद कमरे मेंं रखी गोदरेज की आलमारी ताला तोड़कर उसमें रखे छ: हजार रूपये चुरा लिये हालांकि उसी आलमारी मेंं रखे कुछ रूपये किताब में रखे होने के कारण बच गये। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां से वारदात के बाद चोरों ने उसी गांव निवासी हवलदार सिंह के यहां धावा बोला लेकिन आहट हो जाने के कारण सजग हुए परिजनों के शोर मचाने पर नौ दो ग्यारह हो गये। 


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

तमंचे से फायर करने वाला नामजद आरोपी गिरफ्तार





जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने आटो रिक्शा चालक पर तमंचे से फायर करने के आरोप में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी राज कालेज हरिप्रकाश यादव को गुरूवार तड़के आठ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आटो रिक्शा चालक अहमद हुसैन पर तमंचे से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोपी इस समय कोतवाली क्षेत्र के राजा साहब के पोखरे के पास मौजूद है। मुखबिर खास की बात का विश्वास करके चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ वहां पहुंचकर मो. शाकिब पुत्र मोइन 45 साल मुहल्ला सिपाह को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बताया मंगलवार रात्रि लगभग दस बजे रास्ते में कार के हटाने को लेकर विवाद हुआ था।

जिसमें फायरिंग की गयी थी।  इस संबंध मेंं आटो रिक् शा चालक अहमद हुसैन पुत्र मूसा द्वारा स्थानीय कोतवाली में धारा 307, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी राज कालेज को दी गयी थी। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

गुरु-शिष्य संबंधों पर वार 




अध्यापक पर छात्र ने दिन दहाड़े कियाधारदार हथियार से हमला

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर गुरूवार सुबह लगभग आठ बजे कोचिंग सेंटर पर जाते समय अध्यापक पर जानलेवा हमला धारदार हथियार से कर दिया। विवरण के अनुसार मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र के नद्ïदी रामपुर गांव निवासी विपिन कुमार मिश्रा 30 साल पुत्र तालुक प्रसाद मिश्रा रोज की भांति आज जेसीज चौराहे से वाजिदपुर मार्ग पर स्थित अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाने जा रहे थे कि उसी समय पीछे से एक युवक आकर  उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसी बीच अध्यापक मिश्रा ने अपनी गर्दन हल्की सी नीचे कर ली जिससे वार उनके सर के पिछले हिस्से में जाकर लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब हमलावर युवक अपने धारदार हथियार के साथ फरार हो गया। 
खून से लथपथ अवस्था में अध्यापक को पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। अध्यापक के सिर में गहरा  घाव होने के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी जिससे चिकित्सक ने उन्हें बेहतर उपचार के लिये बीएचयू रेफर कर दिया। 
घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस के अनुसार बताया गया कि हमला करने वाला युवक को अध्यापक मिश्रा द्वारा कोचिंग पढ़ाते समय डांट फटकार लगाकर क्लाश से बाहर कर दिया था। अपनी पीरियड में आने से मना कर दिया था। चूंकि उक्त युवक द्वारा क्लाश में शरारत करना व अन्य छात्रों को न पढऩे देने की हरकते कर रहा था पुलिस द्वारा हमलावर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया और उसकी तलाश की जा रही है। 


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार
उदीयमान भास्कर को अघ्र्यदान के साथ 
छठ व्रत का पारण



आदि गंगा का विभिन्न घाटों पर श्रद्घालु महिलाओं का उमड़ा सैलाब


जौनपुर। व्रती महिलाओं द्वारा गुरुवार को नदी अथवा सरोवर तट पर पूर्व दिशा में उदीयमान भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित करने के साथ चतुर्दिवसीय डाला छठ पूजनोत्सव का समापन हो गया। भोर बेला में भगवान सूर्य देव को दुग्ध का अघ्र्य प्रदान करने के लिए आदि गंगा गोमती के घाटों पर महिलाओं के मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया था। हिन्दू धर्मावलम्बियों में कार्तिक मास की शुक्लपक्षीय चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक आयोज्यमान डाला छठ पूजनोत्सव वस्तुत: सूर्योपासना से सम्बन्धित पर्व है। हमारश देश में शरद ऋतु के समशीतोष्ण प्राकृतिक परिवेश में डाला छठ के रूप में भगवान भास्कर की उपासना की परम्परा अत्यन्त प्राचीन है। पौराणिक कथाओं के अनुसार स्वदेश में छठ पर्व की शुरूआत महाभारत काल से मानी जाती है। जब पाण्डव कौरवों से धूत क्रीड़ा में अपना राजघाट हार गये तो पांचाली द्रौपदी ने छठ पर्व का उद्यापन किया जिसके फलस्वरूप उसकी मनोकामना पूर्ण हुई तथा पाण्डवों को उनका खोया राजपाट वापस मिल गया। स्वदेश में सूर्यपुत्र कर्ण द्वारा सूर्योपासना की परम्परा की शुरूआत मानी जाती है। उसके द्वारा प्रतिदिन घण्टों पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अघ्र्य दान की परम्परा आज भी डाला छठ के रूप में प्रचलित है। छठ में सूर्य के साथ उसकी दोनों पत्नियों ऊषा और प्रत्यूषा की आराधना संयुक्त रूप से की जाती है।
 आज ब्रह्मï मुहूर्त में बड़ी संख्या में श्रद्घालु व्रती महिलायें ऋंगार करकश नवीन परिधान में पारम्परिक लोकगीत का गान करते हुए टोलियों में आदि गंगा गोमती के विभिन्न घाटों पर पहुंची। अनेक महिलायें बाजे गाजे के साथ नदी तट पर गयीं जहां उन्होंने नदी के किनारे जलधारा में खड़ी होकर पूर्व दिशा मे उदीयमान सूर्य को अघ्र्य में दुग्ध अर्पित किया। सूर्यदेव को अघ्र्यदान के पश्चात व्रती महिलाओं ने हाथ में अंकुरित चना लेकर षष्ठी व्रत के माहात्म्य सम्बन्धी धार्मिक कथाओं का कथन और श्रवण किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। आज भोर बेला में हनुमान घाट, गोपीघाट, गूलरघाट, अचलाघाट, बजरंग घाट सहित गोमती नदी के विभिन्न घाटों पर महिलाओं ने उगते सूरज को अघ्र्य दान कर व्रत का पारण किया। घाटों पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा महिलाओं की अघ्र्यदान व पूजन में सुविधा तथा सुरक्षा हेतु शामियाना की व्यवस्था की गयी थी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से डाला छठ के माहात्म्य सम्बन्धी गीत परिवेश में गूंज रहे थे तथा घाटों पर मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया था। 

नदी तटवर्ती घाटों पर व्रती महिलाओं के अघ्र्यदान और पूजन का कार्यक्रम देर तक चलता रह। मडिय़ाहूं, मछलीशहर, बदलापुर, शाहगंज, केराकत, मुंगराबादशाहपुर आदि में भी पर्व हर्षोल्लास मनाया गया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

Wednesday 29 October 2014

कीटनाशक खाने से विवाहिता की हालत बिगड़ी

 

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के राघवरामपुर गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध एक विवाहिता ने कीटनाशक खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने उसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां हालत नाजुक देख डाक्टर ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी मुन्नर की 50 वर्षीया पत्नी लालमनि देवी बुधवार को पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान हालत नाजुक देख डाक्टर  ने उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। खबर जाने तक हालत नाजुक बनी हुयी थी।
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार 

सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

केद्र्र और राज्य सभी सरकारें पूंजीपतियों को दे रही हैं संरक्षण

जौनपुर। बुधवार को आल इंडिया कृषक खेत मजदूरों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इसके पहले 11 बजे जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाला गया। जुलूस पालिटेक्निक, ओलन्दगंज चौराहा होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा और धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। धरना प्रदर्शन में शामिल किसान मजदूरों व महिलाओं ने मांग उठाई कि बिजली के दाम कम करो, लो वोल्टेज बिजली कटौती, जर्जर बिजली तार व जले ट्रांसफार्मर की समस्या खत्म करो, 24 घंटे बिजली दो, कृषि योग्य उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण बंद करो समेत आदि मांगे रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईकेकेएमएस के जिलाध्यक्ष श्रीपति सिंहव संचालन मिथिलेश मौर्य ने किया। प्रवीण कुमार शुक्ल, राजबहादुर मौर्य, जयप्रकाश पांडेय, हीरालाल गुप्तप, प्रमोद कुमार शुक्ल, विजय सिंह मौर्य, महेन्द्र मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। 

एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार

चार मोहर्रम को निकला अलम दुलदुल का जुलूस


शहर की सभी अंजुमनों ने किया नौहाख्वानी सीनाजनी


शहर के आलमखां स्थित इमाम चौक से बुधवार शाम को चार मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शहर की सभी अंजुमनों ने नौहाख्वानी और सीनाजनी की। जुलूस में अलम, दुलदुल, झूला अली असगर और ताबूत अली अकबर निकाला गया। जुलूस में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या भी पहुंची। जुलूस खत्म होने तक लोगों की भीड़ जुटी रही। अंत में सभी को तबरुक (प्रसाद) तक्सीम किया गया।
शहर के आलमखां स्थित इमाम चौक से उठे जुलूस की शुरुआत सोजख्वानी से हुई। मजलिस को खिताब करते हुए जौनपुर अजादारी काउंसिल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन प्रिंसिपल शिया इंटर ने कालेज पढ़ी। दो मोहर्रम को यजीदी लश्कर ने इमाम हुसैन के खैमो को फोरात से हटवा दिया और सात मोहर्रम को इमाम हुसैन के खैमों में पानी खत्म हो गये। बच्चे प्यास से तड़पने लगे तो इमाम हुसैन अपने छ: माह के बच्चे अली असगर को लेकर मकतल में आये और कहा कि मेरा बच्चा बहुत प्यासा है इसको पानी पिला दो परंतु यजीदी फौज ने पानी नहीं दिया और कत्ल कर दिया।
शबीहे अलम, जुलजनाह, ताबूत और गहवारए अली असगर निकाला गया। शबीहों की जियारत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। जुलूस में साहबे बयाज इब्बू खां अंजुमन गुलशने इस्लाम, जुल्फेकारिया, अजादारिया, शमशीरे हैदरी, असगरिया, मजलूमिया, मासूमिया, हुसैनिया, कौसरिया सहित आदि अंजुमनों ने नौहाख्वानी की। जुलूस कदीमी रास्तों से होता हुआ ताड़तला स्थित इमामबाड़ा अलहादी पहुंचा। उक्त कार्यक्रम का संचालन वसीम हैदर ने किया। इस मौके पर अफजाल अहमद, मिर्जा जावेद सुल्तान, नासिर रजा, एजाज हुसैन, आफताब हुसैन, असलम नकवी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार

रास्ते से कार हटाने को लेकर चली कई राउण्ड गोलियां

 मजलिस में शामिल होने जा रहा था आटो चालक

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह में मंगलवार की रात दस बजे मजलिस में सम्मिलित होने जा रहे श्रद्घालुओं से भरे आटो रिक्शा वाले एवं रास्ते में खड़ी कार को हटाने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार उक्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह निवासी अहमद हुसैन पुत्र मूसा अपने परिवार के साथ जिले के मुंगराबादशाहपुर में होने वाली मजलिस में परिवार सहित शामिल होने जा रहे थे। घर से कुछ दूर पर पहुंचे कि रास्ते में एक व्यक्ति अपनी कार सड़क पर खड़ी किये था। आटो चालक अहमद हुसैन ने कार को रास्ते से हटाने को कहा। इसी बात पर कहासुनी हुई जिसमें कार चालक द्वारा एक-एक कर कई फायर किया गया। आटो चालक अपने परिवार को आटो में छोड़कर फरार हो गया। घटना के तुरन्त बाद उपस्थित भीड़ में भगदड़ मच गयी। सूचना पर चौकी प्रभारी सिपाह रामाश्रय यादव सहयोगियों के साथ पहुंचे और कार चालक उसके सामने भाग निकला। घटना को लेकर पूरी रात क्षेत्र में चर्चा रही। सुबह होने पर कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में एक व्यक्ति के खिलाफ आटो चालक द्वारा तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस हमलावर की खोज कर रही है। सूचना पर कोतवाल सीबी सिंह ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआइना किया।
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार

लगातार दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट ने खींचे 
केंद्र सरकार के कान

गंगा सफाई पर हीला-हवाली को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को भी लगाई फटकार




नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गंगा सफाई को लेकर केंद्र सरकार और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने गंगा नदी के तटों पर सक्रिय, प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों की खिंचाई की। कोर्ट ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोडरें से कहा कि आपका मामला पूरी तरह असफलता और निराशा की कहानी है।

गंगा की सफाई के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की पहले भी आलोचना कर चुका है। पखवाड़े भर पहले कोर्ट ने गंगा सफाई को लेकर चरणबद्ध कार्यक्रम पेश नहीं किए जाने पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी। उस समय कोर्ट ने कहा था कि सरकार को गंगा की सफाई के लिए मेट्रो मैन श्रीधरन जैसे किसी विशेषज्ञ की मदद लेने की जरूरत है। गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन सितंबर को केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि जिस प्लान के तहत केंद्र सरकार गंगा की सफाई की योजना बना रही है, उसमें तो 200 साल में भी गंगा साफ नहीं होगी। केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि तीन हफ्ते के भीतर एक चरणबद्ध योजना पेश करे, जिसमें देश की सबसे पवित्र नदी को साफ करने की सटीक योजना का ब्योरा हो।

जौनपुर समाचार

एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार


पुराने नोट वापस लिए जाने की मियाद 

1 जनवरी 2015

नई दिल्ली। साल 2005 से पहले छपे बैंक नोटों को वापस लेने की मियाद एक जनवरी 2015 तय की गई है. सरकार ने कहा है कि जनवरी 2014 में आरबीआई ने साल 2005 से पहले छपे सभी करेंसी नोटों को 31 मार्च 2014 तक वापस लेने का फैसला किया था, जिसे बढ़ाकर एक जनवरी 2015 कर दिया गया है।

जनवरी से जून 2014 तक आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में साल 2005 से पहले की सीरीज के 100, 500 और 1000 रुपये मूल्य वर्ग के 47 करोड़ 27 लाख 90 हजार 84 नोट नष्ट किए गए, जिनकी कुल राशि एक खरब 46 अरब 88 करोड़ 62 लाख 61 हजार 600 रुपये है. इस अवधि के दौरान 100 रुपये के 30 करोड़ 20 लाख 60 हजार 606 नोट नष्ट किए गए, जिसकी कुल राशि 30 अरब 10 करोड़ 60 लाख 60 हजार 600 रुपये है. इसी तरह 500 रुपए के 10 करोड़ 98 लाख 98 हजार 954 नोट खत्म किए गए, जिनकी कुल राशि 54 अरब 94 करोड़ 94 लाख 77 हजार रुपये है।
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार

Tuesday 28 October 2014


जवानी जिसने की देश के लिए कुर्बान 
हम उसकी सुविधाओं और सेवाओं के लिए हैं तैयार 
जिला अधिकारी ने दिए पैगाम 
-------------------------------------------------------------------------------
भूतपूर्व सैनिकों के सममेलन में सुहास एल वाई 

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज अपरान्ह जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र परिसर में जिले भर के अवकाश प्राप्त सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याओं को एक-एक करके सुना तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिसमें एस0के0दूबे, बब्बन सिंह, राजाराम, मुरलीधर, एम0पी0दूबे, आर0पी0तिवारी, सरोज सिंह, हरिनाथ, विजय बहादुर, आर0पी0सिंह, के0सी0सिंह, हरिश्चन्द्र मिश्रा, रामनरायन, इन्द्रसेन सिंह, शीला देवी आदि ने अपने समस्याएं लिखित रूप में देने पर ज्यादातर पुलिस,राजस्व, विद्युत जलनिगम ,चकबन्दी आदि से संबंधित थी। तीन प्रतिशत शासनादेश के अनुसार आरक्षण का भी लाभ दिलाने तथा सभी सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को अवकाश प्राप्त सैनिको को सम्मान देने का अनुरोध किया गया। पूर्व मेजर सूबेदार आर0ए0सिंह ने सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में अवकाश प्राप्त सैनिकों के लिए एक्सरे, बाथरूम आदि की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। सैनिकों के सुविधा के लिए जिलाधिकारी ने अपना सी0ओ0जी0 नम्बर  9454417578 पर किसी समस्या का निदान करने के लिए फोन करने को कहा। इस अवसर पर एन0सी0सी0कर्नल ओ0पी0मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, भारी संख्या में अवकाश प्राप्त सैनिक/अधिकारी उपस्थित रहे।

जौनपुर समाचार
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार 


आदि शक्ति संस्था द्वारा
पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

शारदीय नवरात्र में आदि शक्ति संस्था की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में गणमान्य समेत उपस्थित लोगों में बाॅंटे गये ईनामी कूपन का लकी ड्रा रविवार को सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से ही आदि शक्ति संस्था सब्जी मण्डी (भगत सिंह पार्क) ने लकी ड्रा के कूपन दर्शनार्थियों में बांटे गये। बांटे गए कूपनों में 101 प्रतिभागियों को चयनित करना था। दिनांक 26 अक्टूबर 2014 को लकी ड्रा कार्यक्रम का अयोजन आकर्षक मंच से लकी ड्रा की शुरुआत की गई।

अलाहाबाद रेल प्रखंड और शाहगंज जंक्शन है जहर खुरानो के स्वर्ग

इनका यहाँ चलता है राज

बचना है मुश्किल फिर भी रहें सतर्क 

अलाहाबाद रेल प्रखंड और शाहगंज जंक्शन जहर खुरानो के ... स्वर्ग है यहाँ इनका राज चलता है  मुश्किल फिर भी रहें सतर्क जहरखुरानी  कि घटनाएँ आज कल आम होती जा रही हैं विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनों जम्बूतवी, गोल्डन टेम्पल, अवध एक्सप्रेस, साबरमति आदि ट्रेनों में जहरखुरानी की वारदातें ज्यादा होती हैं. बदमाश यात्रियों से अखबार, माचिस जैसी चीजें मांगकर बातचीत की शुरुआत करते हैं। जब उन्हें लगता है कि यात्री उनकी बातों में आ गया है तो उन्हें खाने-पीने की वस्तु ऑफर कर वारदात करते हैं.



रेलवे पुलिस आदि के इंतज़ाम के बावजूद ऐसी घद्नाएं बढती ही जा रही हैं इसलिए हम सभी को यह चाहिए कि अपनी सुरक्षा स्वम करें और लोगों को भी इस से बचने के उपाय बातें.  सब से आसान रास्ता तो यही है कि आप ट्रेन के सफ़र मैं किसी का दिया कुछ भी खाएं पियें नहीं यहाँ तक कि गुटका और सिगरेट को भी हाथ ना लगाएं.
ख़बरों के अनुसार अक्सर यह लोग केला ,बिस्किट,पानी कि बोतल, चाय ,गुटका ,आईसक्रीम इत्यादि का प्रयिग करते हैं. लुटेरे आप से ज़रा सी घनिष्टता बनाने के बाद आप को बिस्कुट ,केता जैसी कोई चीज़ देता है एक दो वो पहले खुद खाता है और आप को भी उसमें  से एक देता है. आप को यह यकीन हो जाता है कि जब यह खुद खा रहा है तो उसमें सब ठीक है लेकिन जो आप को दिया जा रहा है उसी केले मैं इंजेक्शन से नशे कि दावा होती है या बिस्कुट मैं नशे का केमिकल लगा होता है. उसको खाते ही आप बेहोश हो जाते हैं आप पास के यात्री समझते हैं कि आप सो गए और लुटेरा आप का सामान ले के चलता बनता है.

ट्रेन के सफ़र मैं सावधानी से काम लें यदि आप १२-२४ या ४० घंटे के सफ़र मैं बाहर का दिया किसी का नहीं खाते कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन खाने के बाद कहीं आप कि गाढ़ी कमाई ना लुट जाए. इसलिए सावधानी हटी दुर्घटना घटी को समझते हुए आप भी सावधानी से काम लें और केवल अपने साथ जो लाये हैं उसी को खा कर सफ़र पूरा करें|

टूटी सड़क के शिकार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री बाल बाल बचे


जिले का हाईवे  हो या स्टेट हाईवे सभी खस्ता हाल हो चुकी है गढ्ढे में सड़क है या सड़क गढ्ढे मे है यह तय कर पाना काफी मुश्किल हो गया है। इन खस्ताहाल सड़को के कारण आये दिन दुर्घनाएं हो रही है। सड़क हादसो में कईयों की जान चली जा रही है तो कई चोटहिल होकर विकलांगता के शिकार हो रहे है। आज ऐसा ही एक खतरनाक हादसा पालिटेक्निक चैराहे पर डीएम एसपी की मौजूदगी होते होते बच गया। उस समय जौनपुर गैस ऐजेन्सी के मालिक व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अनुज विक्रम सिंह अपनी कार से नईगंज से लाईनबाजर की तरफ जा रहे थे इसी बीच सड़क में गढ्ढा होने के कारण उनकी कार बंद हो गयी इस दरम्यान पीछे से आ रही ट्रक कार से टकरा गयी। हलांकि ट्रक की रफ्तार कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा तो नही हुआ लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गयी। इस एक्सिडेन्ट से मौके पर मौजूद दोनो आलाधिकारियों के सुरक्षा कर्मी फौरन हरकत में आ गये।
समय रहते ये सड़के ठीक नही करायी गयी तो आने वाले समय में किसी बड़े हादसे से इन्कार नही किया जा सकता है।

घर में घुसकर चोरों ने उड़ाये 20 लाख जेवर व नकदी


सरपतहां। स्थानीय थाना क्षेत्र के समोधपुर मेला गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों के गिरोह ने छत फांदकर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी चुरा ले गये। सुबह होने पर घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता बुलाया।

जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी कृष्ण कुमार उर्फ पुजारी सिंह का परिवार बहू को देखने वाराणसी गया हुआ था जहां बहू ने बच्चे को जन्म दिया। घर पर मकान स्वामी का एक भाई व एक नौकर मौजूद था जो घर के बरामदे में सोये हुए थे। यह सुनहरा अवसर देखकर चोरों का एक गिरोह मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ गया और सीढिय़ों के रास्ते से नीचे उतरा। नीचे आकर तीन कमरों को ताला तोड़कर उसमें रखी पांच अटैची, एक बक्सा बाहर ले गये। उसमें रखा लगभग 18 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात तथा दो लाख रुपए नकद चुराकर चले गये। चोरों ने घर में रखे एक बड़े बाक्स में रखे सामान को निकाल लिया था। सुबह होने पर जब यह जानकारी घर के बाहर सो रहे ोनों को पता लगी तो उनके सहित आसपास के लोगों के पांव तले जमीन खिसक गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश यादव सहयोगियों के साथ पहुंच गये और खोजी कुत्ते को बुलवाया गया। कुत्ता गांव का भ्रमण कर तीन लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वह साइकिल भी बरामद कर ली जिस पर चोर सामान ले गये थे।

डीएम के औचक निरीक्षण से जिला 

चिकित्सालय में मची अफरा-तफरी

नदारद मिले चिकित्सकों को चार्जशीट, 

बाहर की दवा लिखने वाले डाक्टरों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत

जौनपुर।जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार पूर्वान्ह जिला चिकित्सालय पुरूा/महिला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पुरूष चिकित्सालय में डा0 सतीश सिंह,डा0 भीम सिंह,डा0 एस0के0दूबे अपने चेम्बर में मौके पर उपस्थित नही मिले। प्रदीप कुमार यादव को डा0 पाण्डेय ने बाहर की दवा लिखने पर तथा डा0 ओ0पी0सिंह द्वारा बिना मरीज का ब्लड ग्रुप चेक किए बिना दवा लिखने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखने एवं सी0एम0एस0 भास्कर राय को चार्जसीट जारी करने का निर्देश दिया। चीफ फार्मासिस्ट अजय कुमार सिंह एवं फार्मासिस्ट आशुतोष पाठक को निर्देशित किया कि दो खिड़कियों से अस्पताल की नि:शुल्क सस्ती एवं मंहगी दवाएं उपलब्ध करायें। काउण्टर नं0 1 पर उपस्थित फार्मासिस्ट टी0एन0दूबे स्वयं मरीजों को दवा न देकर प्राइवेट बच्चों से दवा दिलाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सी0एम0एस0 को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। काउण्टर नं0 20 पर फार्मासिस्ट संतोष कुमार के निर्धारित डेऊस में न रहने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से दवा, नास्ता आदि मिलने की जानकारी प्राप्त की। कुछ मरीजों के अभिभावकों द्वारा यह शिकायत किया गया कि चिकित्सक तो सुन लेते हैं लेकिन नर्स, वार्ड ब्वाय बिना सुविधा शुल्क के नही सुनते। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित नर्स को सचेत किया कि पुन: शिकायत मिलने पर कठोर काार्यवाही की जायेगी। महिला अस्पताल के चिकित्सक अशोक सिंह द्वारा गरीब महिला को 600 रू0 की बाहर की दवा लिखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महिला सी0एम0एस0 लिली श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि अशोक सिंह को चार्जसीट जारी कर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र भेजे। उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगायी और बंदोबस्त दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के अचानक अस्पताल पहुंचने से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल था। मस्ती कर रहे चिकित्साधिकारी एवं दूसरे कर्मचारी तुरंत अपने सीट पर पहुंचकर अपनी कमान संभालने का जुगत भिड़ाने लगे।

जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अपने अस्पताल से ही गरीब मरीजों को दवा उपलब्ध करायें, बाहर की दवा लिखने वालें चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।


शान्ति दूत इमाम हुसैन (अ.स) की अज़ादारी देती है शांति का सन्देश | एस एम् मासूम


मुहर्रम का महीना  आते ही जौनपुर में पूरे विश्व की तरह शान्ति दूत इमाम हुसैन (अ.स) की कर्बला में शहादत को याद करते हुए इमामबाड़ो को सजा दिया जाता है और मजलिस, मातम नौहा ,अज़ादारी के जुलुस निकालने का सिलसिला शुरू हो जाता है

इन अज़ादारी के जुलुस का ख़ास मकसद शान्ति दूत इमाम हुसैन (अ.स) की कुर्बानियों  के बारे में लोगों को बताना और उनके दुःख को याद करना हुआ करता है | ये जुलूस शहर के हर कोने, पान दरीबा , कल्लू का इमाम बाड़ा, नकी फाटक, बलुआ घाट, सिपाह , भंडारी , शाह का पंजा इत्यादि जगहों से निकलना है और शहर के कोने कोने तक शांति का पैगाम देता है |

इस जुलूस में अशांति की कल्पना करना भी पाप माना जाता है | इसलिए जो लोग इस जुलुस को निकालते हैं उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए की जुलुस निकालने के दौरान जनता को कोई परेशानी ना होने पाए, जुलुस समय से और शान्ति पूर्ण तरीके से से निकले | प्रशासन ने भी इन जुलुस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए बहुत से इंतज़ाम किये हैं और जनता को चाहिए की उनका सहयोग करें |


जब इमाम ने देखा के मदीने में भी उनके दुश्मन हैं तो वे हज के लिए मक्का चले गए। यहां भी हाजियों के वेष में यजीदी फौज के लोग मौजूद थे, मक्के की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए इमाम वहां से भी निकल दिए और  दुनिया को इमाम ने अहिंसा व इंसानियत का संदेश दिया लेकिन यजीदी फ़ौज ने उन्हें घेर के कर्बला में शीद कर दिया |


Monday 27 October 2014


जमीनी विवाद मे तड़तड़ाई गोलियां ,

आरोपी तमंचा और 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार |




जलालपुर थाना क्षेत्र का बंदीपुर गांव रविवार की देर रात जमीनी विवाद को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा संयोग अच्छा था गोली किसी नही लगी। उधर विपक्षियों ने गोलीबारी करने वाले को दौड़ाकर पकड़ के बाद जमकर मारने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया हैं। पुलिस ने आरोपी को जान लेवा हमला करने समेत कई धाराओं में उसका चलान न्यायालय भेज दिया न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस को आरोपी के पास एक देशी तमंचा और 6 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदीपुर गांव में प्रदीप सिंह और रविन्द्र सिंह के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। बीती रात करीब दस बजे रविन्द्र टैªक्टर के माध्यम से अपने खेत की जोताई करा रहा था। रविन्द्र आरोप है कि इसी बीच प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचकर मुझे लक्ष्य करने कई राउण्ड गोली चलायी मै किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकला। मेरे शोर मचाने और गोलियों की आवाज सुनकर मेरे घर वाले और कुछ ग्रामीण प्रदीप सिंह को मौके से पकड़कर 100 नम्बर डायल करके पुलिस को बुलाकर सौप दिया है। उधर आरोपी प्रदीप सिंह का कहना है कि रविन्द्र सिंह मेरी जमीन को जोत रहे थे जब मना किया तो उन लोगो ने मुझे जमकर मारापीटा उसके बाद मेरे जेब तमंचा डालकर मुझे फसाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रदीप को धारा 307 ,323 ,504 और 3/ 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया जहां पर न्यायालय ने न्यायायिक अभिरक्षा में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है।

45 दिन में बदल जायेगी जौनपुर के प्रमुख चौराहो की तस्वीर |



जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया है कि एक करोड़ अट्ठावन लाख ग्यारह हजार से 45 दिन में शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख चैराहों की तस्वीर बदल जायेगी। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि प्रमुख चैराहों के चैड़ीकरण के साथ ही सुन्दरीकरण का कार्य भी गुणवत्तायुक्त होगा। जौनपुर शहर के प्रमुख चैराहेां से गुजरने वालों को राजधानी लखनऊ का एहसास होगा। उक्त बाते आज नगर के प्रमुख चैराहों के निरीक्षण करने के उपरान्त जिलाधिकारी ने बताया कि लाइन बाजार तिराहा चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 50 मीटर लागत 14.37 लाख रू0, लाइनन बाजार चैराहें का चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 29 मीटर लागत 14.21 लाख रू0, बाजिदपुर तिराहा चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 32 मीटर लागत 25.87 लाख रू0, पालिटेक्निक चैराहा चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 30 मीटर लागत 32.89 लाख रू0, नईगंज तिराहा पेट्रोल पम्प चैड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण दूरी 45 मीटर लागत 33.03 लाख रू0, लखनऊ-माझीघाट एस0एच0-36 कि0मी0 258 में जेसीज चैराहें का सुदृढ़ीकरण 07 मीटर 37.79 लाख रू0 की लागत से कार्य कराया जायेगा।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के साथ नगर के बाजिदपुर तिराहा, पालिटेक्निक चौराहा, जेसीज चौराहा का अपरान्ह निरीक्षण किया। मौके पर यूनियन बैंक के लीड अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि कल से बाजिदपुर चौराहा का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा लगभग दस दिन के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। पालिटेक्निक चौराहा स्टेट बैंक द्वारा कल से कार्य प्रारम्भ करके लगभग एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण हो जायेगा। एन0एच0 वाराणसी द्वारा तत्काल राजमार्ग पर गड्ढा पाट दिया जायेगा। यह कार्य हरहालत में 4 दिन के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार जेसीज चौराहा सहित तीनों स्थानों पर ई0ओ0 नगरपालिका संजय शुक्ला द्वारा नये पुलिस सहायता केन्द्र शीघ्र बनवाये जायेगे। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी चैराहे का नाम नही बदला जायेगा। सभी चैराहों पर पहले के नामों का बोर्ड भी लगाया जायेगा। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक कार्य कराये जायेगे। अधि0अभि0 विद्युत वी0के0सिंह को निर्देशित किया कि जेसीज चैराहे पर स्थापित ट्रांस्फारमर को उचित स्थान पर स्थापित कराने के साथ ही सड़क से विद्युत पोल भी हटवायें। सहायक अभियंता लो0नि0वि0 राजेश वर्मा को सभी चाराहों के चैड़ीकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिला जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त,नगर मजिस्टेªट रामनरेश पाठक, जिला अग्रणी बैंक प्रबधक एम0पी0राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।