विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 27 February 2019

लूट की सेल या सेल की लूट

लूट की सेल या सेल में लूट
जौनपुर हालांकि लंबा इतिहास नहीं है नगर के ओलंदलन गंज क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष फरवरी माह की अंतिम तारीख को लगने वाले वूलन मेले का। बताया जाता है कि यह यह मेला ओलांदगंज से प्रारंभ हुआ ।ओलंदगंज के कपड़ा व्यवसाई ने जाड़े के बाद अपने बचे वूलन स्टॉक को खत्म करने के लिए डिस्काउंट सेल का चलन शुरू किया । गुजरते समय ने ना केवल इसके क्षेत्र को विस्तार दिया  बल्कि इसका स्वरूप ही बदल डाला ।बाहर से नगर में पहुंचा व्यक्ति यह देखकर आश्चर्यचकित रह जाता है कि इतनी महिलाओं की भीड़ एक साथ खरीदारी करने कैसे पहुंच जाती है। यह सर्वविदित है ना तो इसका प्रचार-प्रसार किया जाता है ना ही कोई विज्ञापन दिए जाते हैं। लेकिन स्वतः स्फूर्त ग्राहक वह भी महिलाएं निश्चित समय पर कैसे पहुंच जाती हैं । वह महिलाएं जिनके घर से बाहर निकलने पर सैकड़ों अड़चनें होती हैं कई तरह की तैयारियां होती हैं और साथ ही साथ खरीद के लिए फंड भी फरवरी की खास डेट पर होने वाली इस खेल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित रहे इसके लिए वह पहले से ही इंतजाम करती हैं हालांकि समय के साथ इस सेल का स्वरूप भी बदल गया है इस भीड़ में उलन प्ले रेंस के साथ साथ रेडीमेड कपड़े प्लास्टिक के सामान और दूसरी घर की जरूरत की चीजें भी बिकने आने लगी हैं जिसने इसे गवाई मेले का रूप दे दिया है बड़ी संख्या में पहुंचने वाले ग्राहकों को देखते हुए क्लीयरेंस के नाम पर घटिया रद्दी सामान भी यहां बिकने आने लगे बताया यह भी जाता है कि यहां बिकने वाले सामान पर सरकार को मिलने वाले टैक्स में भी बड़ा घपला किया जाता है यानी छूट के इस मेले में लूट का इंतजाम कर दिया गया है