विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 5 March 2015

रंगों का पर्व होली आज, जगह-जगह होलिका दहन

जौनपुर। हिन्दू धर्म का आपसी सद्भाव वाला त्योहार होली की पूर्व संध्या पर गुरूवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ जिसके मद्देनजर जगह-जगह रेड़ का पेड़ गाड़ा गया था। इस मौके पर आयोजन समिति के लोगों ने अबीर-गुलाल, माला-फूल, धूप-अगरबत्ती से विधिवत् पूजा-पाठ करके परम्परा का निर्वाह करने के साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया।
 इसी क्रम में आस-पास की महिलाओं ने होलिका स्थल के चारों तरफ गोंठ बनाकर विधि-विधान से पूजा किया। देर शाम को पंचांग द्वारा निर्धारित मुहूर्त के अनुसार होलिका जलायी गयी जहां उपस्थित लोगों ने जलती होलिका के चारों तरफ चक्रमण करके जोगीरा कहा।
इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से होली व फिल्मी गीत बजे जहां लोगों ने पूरी रात झूमकर नृत्य करके होली के त्योहार का खूब जमकर आनन्द उठाया।

बलात्कार के आरोप में फं साये गये युवक का मामला पकड़ा तूल

आरक्षी अधीक्षक के आवास पहुंचे परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण
जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी रमेश चन्द्र मौर्य ने गुरूवार को सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों के साथ आरक्षी अधीक्षक के आवास पर पहुंची। उसका कहना है कि बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा ने उसके पुत्र को बलात्कार के आरोप में फंसा दिया है जबकि उनके बारे में सभी लोग जानते हैं। आरक्षी अधीक्षक को पत्रक सौंपने वाली पीडि़ता ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं महिला आयोग नई दिल्ली को भी पत्र प्रेषित किया है। पत्रक के अनुसार गीता देवी का पुत्र कृष्णा मौर्य 'गुड्डूÓ खुटहन बाजार में फोटो स्टूडियो खोला है जिससे परिवार का जीविकोपार्जन करता है। बीते 25 फरवरी को उसके 2 सिम वाली मोबाइल जिसका नम्बर 7068366825 व 8858966119 है, के एक नम्बर पर फोन आया कि मेरे घर आ जाइये, फोटो खिंचवाना है। इस पर वह फोन द्वारा बताये गये स्थान पर गया जहां बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा मिल गयी। दोनों ने गुड्डू को ब्लैकमेल करने की नियत से उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुये धमकी दी कि यदि 1 लाख रूपया नहीं दोगे तो बलात्कार के मुकदमे में फंसा देंगे। असमर्थता जताने पर उसने पुलिस से शिकायत करते हुये बलात्कार का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रार्थिनी के अनुसार दोनों मां-पुत्री आये दिन किसी न किसी को अपनी जाल में फंसाकर रूपये ऐंठती हैं। इतना ही नहीं, पूर्व में बदलापुर थाने पर तैनात एक दरोगा को भी सुमित्रा अपनी जाल में फंसाकर धन ऐंठ चुकी है। अपनी आदत बना चुकी दोनों मां-पुत्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

रंगों का पर्व होली आज, जगह-जगह होलिका दहन

जौनपुर। हिन्दू धर्म का आपसी सद्भाव वाला त्योहार होली की पूर्व संध्या पर गुरूवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ जिसके मद्देनजर जगह-जगह रेड़ का पेड़ गाड़ा गया था। इस मौके पर आयोजन समिति के लोगों ने अबीर-गुलाल, माला-फूल, धूप-अगरबत्ती से विधिवत् पूजा-पाठ करके परम्परा का निर्वाह करने के साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया।
 इसी क्रम में आस-पास की महिलाओं ने होलिका स्थल के चारों तरफ गोंठ बनाकर विधि-विधान से पूजा किया। देर शाम को पंचांग द्वारा निर्धारित मुहूर्त के अनुसार होलिका जलायी गयी जहां उपस्थित लोगों ने जलती होलिका के चारों तरफ चक्रमण करके जोगीरा कहा।
इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से होली व फिल्मी गीत बजे जहां लोगों ने पूरी रात झूमकर नृत्य करके होली के त्योहार का खूब जमकर आनन्द उठाया।

मुनीब हत्याकांड के आरोपी से रिवाल्वर व कारतूस बरामद

    • आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को मिली सफलता

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने शरद मिश्रा लूट व हत्याकांड के आरोपी के पास से रिवाल्वर व कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस को आरोपी ने उस स्थान से रिवाल्वर बरामद कराया जहां वो छुपा के रखा था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते कई माह पूर्व अटाला मस्जिद के पास सिगरेट व्यापारी के मुनीब शरदचन्द्र मिश्रा निवासी रासमंडल को गोली मारकर पांच लाख 25 हजार लूट लिया था। शरदमिश्रा की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। इस घटना के आरोपी दिनेश प्रजापति पुत्र रामनाथ निवासी हरखमलपुर थाना सरायख्वाजा ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया था तभी से वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में रहा। इस लूट व हत्याकांड की विवेचना कर रहे शहर कोतवाल सीबी सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर आरोपी को रिमांड पर मांगा।
न्यायालय ने शहर कोतवाल के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर दे दिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने शहर कोतवाल सीबी सिंह चौकी प्रभारी सिपाह हरीप्रकाश यादव को साथ ले जाकर राजा साहब पोखरे के पास सरपत के झुरमुट में छिपाकर रखी गयी 32 बोर कारतूस बरामद करा दिया। पुलिस के अनुसार यह रिवाल्वर मुनीब हत्यास कांड में प्रयोग किया गया था। 

निर्भया गैंगरेप कांड पर बनी डाक्यूमेंट्री का डीडीएस ने किया विरोध

जौनपुर। नगर के विकास भवन के पास डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले गुरूवार को निर्भया गैंगरेप कांड पर डाक्यूमेंट्री बनाने वाले लेसली एडवीन और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुषील कुमार सिंदे का प्रतीक पुतला फूंककर छात्राओं ने विरोध किया। इस मौके पर संचालिका आरती सिंह ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कहा है कि देष की महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी गरिमा पर आंच नहीं आने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने देष की महिलाओं से यह वादा किया है वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि उनके भाई है और उनकी रक्षा में कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूवार को 3:30 बजे उक्त डाक्यूमेंट्री टीवी चैनलों पर यदि प्रसारित होगी तो देष के प्रति यह सबसे बड़ी दुखद घटना होगी। इसके प्रसारण के लिए देष के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व में ही रोक लगायी है लेकिन उक्त निर्माता यह डाक्यूमेंट्री रिलीज करने पर तुला हुआ है।
इसके पूर्व डीडीएस वेलफेयर सोसायटी से एक जुलूस की शक्ल में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और डाक्यूमेंट्री के विरोध में नारे भी लगाये। इस मौके पर गुरूपाल सिंह, विजेंद्र यादव, सोनी, रीतू, फरीन, निषा, विष्वप्रताप, शालिनी साहू, उज्जवल सहित कई लोग मौजूद रहे।

आरक्षी अधीक्षक के आवास पहुंचे परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण

जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी रमेश चन्द्र मौर्य ने गुरूवार को सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों के साथ आरक्षी अधीक्षक के आवास पर पहुंची। उसका कहना है कि बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा ने उसके पुत्र को बलात्कार के आरोप में फंसा दिया है जबकि उनके बारे में सभी लोग जानते हैं। आरक्षी अधीक्षक को पत्रक सौंपने वाली पीडि़ता ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं महिला आयोग नई दिल्ली को भी पत्र प्रेषित किया है। पत्रक के अनुसार गीता देवी का पुत्र कृष्णा मौर्य 'गुड्डूÓ खुटहन बाजार में फोटो स्टूडियो खोला है जिससे परिवार का जीविकोपार्जन करता है। बीते 25 फरवरी को उसके 2 सिम वाली मोबाइल जिसका नम्बर 7068366825 व 8858966119 है, के एक नम्बर पर फोन आया कि मेरे घर आ जाइये, फोटो खिंचवाना है। इस पर वह फोन द्वारा बताये गये स्थान पर गया जहां बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा मिल गयी। दोनों ने गुड्डू को ब्लैकमेल करने की नियत से उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुये धमकी दी कि यदि 1 लाख रूपया नहीं दोगे तो बलात्कार के मुकदमे में फंसा देंगे। असमर्थता जताने पर उसने पुलिस से शिकायत करते हुये बलात्कार का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रार्थिनी के अनुसार दोनों मां-पुत्री आये दिन किसी न किसी को अपनी जाल में फंसाकर रूपये ऐंठती हैं। इतना ही नहीं, पूर्व में बदलापुर थाने पर तैनात एक दरोगा को भी सुमित्रा अपनी जाल में फंसाकर धन ऐंठ चुकी है। अपनी आदत बना चुकी दोनों मां-पुत्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

प्राकृतिक रंगों से ही खेलें होली, बरतें सावधानी

जौनपुर। महकने वाले इन प्राकृतिक रंगों में रोगों के उपचार की भी क्षमता होती थी और यह हमारी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे होते थे। गुलाल को त्वचा को कोमल बनाने वाले उसके गुणों के लिए चुना जाता था, जो अन्य विशाक्त रंगों से पूरी तरह अलग होता है। वहीं आज बाजार में मिलने वाले सिंथेटिक रंगों में मिलाए जाने वाले टॉक्सिन और रसायन कई समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इन रंगों में ऑक्सीडाइज्ड मेटल्स या इंडस्ट्रियल डाइज होते हैं जो हमारी सेहत को हानि पहुंचा सकते हैं।
टेक्सटाइल डाइज का इस्तेमाल होता है गुलाल में
रासायनिक रंगों के कारण त्वचा पर जलन की समस्या पैदा हो सकती है और निशान पड़ सकते हैं। इस कारण उसे खुजलाने पर एग्जिमा भी हो सकता है। त्वचा विषेशज्ञों के पास होली के बाद आमतौर पर यह समस्या लिए लोग सबसे अधिक संख्या में आते हैं। सूखी त्वचा के कारण भी ऐसे हानिकारक रसायनों को उसमें पैठ बनाने में ज्यादा आसानी से मौका मिलता है। डॉक्टर अनूप धीर ने बताया कि गुलाल जैसे रंगों में ऑक्साइड, मेटल, ग्लास पार्टिकल्स, पाउडर मिका और यहां तक कि एनेलाइन जैसे ऑर्गेनिक घटक होते हैं, जिन्हें टेक्सटाइल डाइज में इस्तेमाल किया जाता है। हरे रंग में कॉपर सल्फेट, बैंगनी में क्रोमियम और ब्रोमाइड कंपाउंड्स, जबकि काले में लैड ऑक्साइड होता है। इनके अलावा, एनेलाइन भी अक्सर होली रंगों में मिलाया जाता है। चूंकि यह कंपाउंड्स कच्चे इस्तेमाल होते हैं, इस कारण यह ज्यादा खतरनाक हो सकता हैं। टैट्राथिलाइन, लैड, बैन्जीन, एरोमैटिक कंपाउंड्स जैसे घोल के कारण भी ड्राई स्किन की समस्या बढ़ सकती है, जो केवल शुरुआती समस्या के तौर पर ही होती है। एक बार जब आप रंग उतारने के लिए त्वचा को मलते हैं, बैन्जीन केराटिन को स्किन में उतार देता है। कभी-कभार लोग रंग उतारने के लिए नेल पेंट का भी इस्तेमाल करते हैं। नतीजा, ऑर्गेनिक कंपाउंड्स त्वचा में जा बैठते हैं और सीसा व पारा सबसे ज्यादा नुकसानदेह साबित होते हैं, यदि उन्हें ऑर्गेनिक फॉर्म में इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह यदि होली के रंगों को देर तक साफ न किया जाए तो बाल भी खतरे की जद में रहते है और वे भंगुर और बेहद सूखे हो जाते हैं। हालांकि बालों की जड़ों को नुकसान नहीं पहुंचता, परंतु बाल टूटने लगते हैं। ऐसा रंगों में मौजूद रसायन और बाहर मौजूद धूल के कारण होता है।

पढ़ाई ही नहीं परीक्षा में भी खानापूर्ति


जौनपुर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई ही नहीं परीक्षा के नाम पर भी खानापूर्ति की जा रही है। अधिकांश स्कूलों में जहां कोर्स पूरा नहीं हो पाया है वहीं वार्षिक परीक्षा कराने का फरमान तो आ गया है लेकिन बजट की व्यवस्था नहीं हुई है। ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नपत्र लिख छात्रों की कापी पर परीक्षा संपन्न कराना मजबूरी होगी। सीबीएसई की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों का भी शिक्षण सत्र अप्रैल माह से शुरु करने का नया प्रयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए मार्च माह में ही वर्तमान सत्र समाप्त करना है। शीतावकाश व दो माह पूर्व परीक्षा कराए जाने के कारण अधिकांश स्कूलों में कोर्स अभी भी अधूरा है। 

अस्थमा रोगी सावधान :

होली के रासायनिक रंग और गुलाल आदि अस्थमा के मरीजों के लिए रोग को बढ़ाने का काम करते हैं। जिससे उन्हें अचानक दौरा भी पड़ सकता है। जिन मरीजों में अस्थमा बीमारी नियंत्रण में है, उन्हें भी सावधान रहने की जरूरत है। उनका कहना है कि शरीर में एटॉपी या अतिसंवेदनशीलता (हाइपर सेंसटिविटी) जिस व्यक्ति के अंदर होती है। उसको कई तरह के एलर्जिक डिसआर्डर हो सकते हैं। आंख की एलर्जी होने पर खुजली, आंख लाल हो जाना, पानी आना और सूजन आ जाने की शिकायत हो सकती है। स्किन एलर्जी में लाल चकत्ते पड़ जाना, खुजली होने और नाक में रंग जाने से छींके, नाक बंद होना, पानी आने की शिकायत आदि हो सकता है। इसके अलावा इन रंगों के किसी भी कम्पोनेंट से एलर्जी है तो ब्लड प्रेशर बढऩे और सिर में दर्द भी हो सकता है।