विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 18 November 2014

तमंचा-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार


जौनपुर। सरायख्वाजा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात गस्त के दौरान एक युवक को तमंचा कारतूस फर्जी ड्राइवरी लाइसेंस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को संबंधित धारा में चालान न्यायालय भेज दिया। विवरण के अनुसार ख्ेातासराय थाना क्षेत्र के भुड़कुड़हा गांव निवासी मनोज उर्फ हरिश्श्चन्द्र यादव पुत्र श्यामदेव सोमवार की रात लगभग 8 बजे सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में 315 बोर तमंचा कारतूस व फर्जी लाइसेंस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गस्त पर निकले सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विजय पांडेय को सूचना मिली कि उक्त आरोपी मल्हनी बाजार में खड़ा है। थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। थानाध्यक्ष का वाहन देखते ही आरोपी भागने के फिराक में था लेकिन पुलिस जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसके पार से उक्त सामान को बरामद कर संंबंधित धारा में चालान कर दिया।

जौनपुर। सरायख्वाजा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात गस्त के दौरान एक युवक को तमंचा कारतूस फर्जी ड्राइवरी लाइसेंस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को संबंधित धारा में चालान न्यायालय भेज दिया। विवरण के अनुसार ख्ेातासराय थाना क्षेत्र के भुड़कुड़हा गांव निवासी मनोज उर्फ हरिश्श्चन्द्र यादव पुत्र श्यामदेव सोमवार की रात लगभग 8 बजे सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में 315 बोर तमंचा कारतूस व फर्जी लाइसेंस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गस्त पर निकले सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विजय पांडेय को सूचना मिली कि उक्त आरोपी मल्हनी बाजार में खड़ा है। थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। थानाध्यक्ष का वाहन देखते ही आरोपी भागने के फिराक में था लेकिन पुलिस जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसके पार से उक्त सामान को बरामद कर संंबंधित धारा में चालान कर दिया।



मील संचालक ने खाद्य विभाग में खड़ा किया हंगामा
जौनपुर। जिला खाद्य विपणन कार्यालय में जांच की फाइल को लेकर एक मील मालिक द्वारा हंगामा किया गया जिसमें लिपिक द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरायमोहिउद्ïदीनपुर थाना सरपतहां निवासी अशोक कुमार बरनवाल राइस मील के संचालक हैं। इनके खिलाफ जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जांच का आदेश दिया था जिनकी जांच विपणन अधिकारी आरबी प्रसाद गुप्ता द्वारा की जा रही थी। सोमवार के दिन राइस मिल संचालक अशोक कुमार बरनवाल स्टेशन रोड पर स्थित कार्यालय में पहुंचकर जांच संबंधित पत्रावली लिपिक मनमोहन लाल से मांगने लगे जिस पर लिपिक द्वारा बिना अधिकारी के अनुमति के पत्रावली देने से इन्कार करने पर गाली गलौज तथा हंगामा खड़ा कर दिया जिससे सरकारी कार्य मेंं काफी देर तक बाधा उत्पन्न रहा। बाद में मील संचालक तरह तरह की धमकी देकर चले गये। लिपिक द्वारा मामले की लिखित सूचना जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक और थाना कोतवाली को दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में धारा 504, 186 व 353 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर छानबीन करना शुरू कर दिया है।


बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
तेजी बाजार। स्थानीय क्षेत्र के जयहिन्द इंटर कालेज बक्शा ब्लाक राष्टï्रीय स्वास्थ्य सेवा के अन्र्तगत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक के छात्रों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान बच्चों में नि: शुल्क दवाएं वितरित की गयी। परीक्षण समूह में डा. आरके सिंह, डा. जनार्दन यादव नेत्र चिकित्सक ज्योति सिंह, डा. प्रदीप कुमार, रीमा विश्वकर्मा, रीना सिंह ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य लाल रत्नाकर सिंह, सुभाष चन्द्र मिश्र, आशीष कुमार तिवारी, लाल साहब सिंह आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।


बीएसएनएल ब्रांडबैंड सेवा ध्वस्त
खुटहन। स्थानीय बाजार स्थित स्टेट बैंक आफ  इंडिया शाखा द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिये खोला गया ग्राहक सेवा केन्द्र बीएसएनएल ब्राड बैंड सेवा ध्वस्त होने से एक माह से मात्र शो पीस बनकर रह गया है। काफी संख्या में जन धन योजनान्तर्गत खाता खुलवाने के लिये ग्राहक प्रति दिन सेवा केन्द्र पर आते हैं। जिसका ग्राहकों में आक्रोश है। स्थानीय दूरभाष केन्द्र पर कई बार शिकायत की गयी परंतु निराशा ही हाथ लगी। स्थानीय लोगों ने बीएसएनएल की ब्रांड सेवा तत्काल बहाल कराने के लिये उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्टï कराया है। ताकि प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजना जन धन योजना का लाभ का लाभ क्षेत्रीय ग्रामीण प्राप्त कर अपनी उन्नति कर सकें।



 खोदकर छोड़ी गई सड़क, यात्री हलकान
जौनपुर। नगर के ईशापुर मोहल्ले मेंसड़क खोदकर छोड़ दी गई है। जिस पर नगर पालिका की तरफ से नाली व इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य होना है। इससे सड़कों पर उडऩे वाली धूल घरों में प्रवेश कर रही है। इसके बाद भी पालिका का ध्यान इस ओर नहीं आकृष्ट हो रहा है। अक्टूबर माह के पूर्व ही सुतहट्टी से रसूलाबाद जाने वाले मार्ग पर ईशापुर में इंटरलाकिंग के लिए काम शुरू हुआ था। इसके लिए ठेकेदार ने तब ही सड़क खोदकर छोड़ दी। वर्तमान समय में गिट्टी पर मिट्टी डालकर छोड़ दी गई है। इससे सुतहट्टी के लिए जाने वाली अधिकतर ट्रक व वाहन चलने के कारण सड़क पर से उठने वाली धूल घरों में प्रवेश कर रही है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस समस्या से वर्तमान समय में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर खुदा गड्ïढा दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

रामपुर। स्थानीय बाजार में रोड़ के किनारे खोदे गये गड्ïढ़े से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय अंधेरा होने के कारण पैदल यात्री व मोटर साइकिल सवार कभी भी इस गड्ïढ़े में जाकर दुर्घटना का शिकार हो सकते है। ग्रामीणों ने शासन का ध्यान इस समस्या की तरफ आकृष्टï कराया है।

सूर्यप्रकाश राष्टï्रीय कोआर्डिनेटर बनें
 


 



जौनपुर। 1857की प्रथम क्रान्ति की नायिका वीरांगना लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि झांसी में भारतीय कलचुरि जायसवालसमवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं शपथ-ग्रहण समारोह में श्री माँ शारदा शक्तिपीठ के प्रधानन्यासी एवं उ0प्र0 जायसवालमहासभा के प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष सूर्य प्रकाश जायसवाल को संरक्षक बसंतलाल साव ने राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर(समन्वयक) पद की शपथ दिलाई। सूर्यप्रकाशजीकोजौनपुरजनपद एवंआस-पास के जिलोमेंजायसवालसमाज के महिलाओं एवंपुरूषोंतथा युवाओं को संगठन मेंजोडऩ ेका महत्वपूर्ण कार्य किया है । इसमहान योगदान के लिए उन्हेस्मृति-चिन्ह एवं अंग-वस्त्रम भेंटकर सम्मानित कियागया। इस समारोह में बंगाल, चेन्नई, आंध्रा, केरल, महाराष्ट्रा, पंजाब, राजस्थान, झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, नेपालआदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहेजिसमेंप्रमुख रूपसेराष्ट्रीय अध्यक्ष-संजय कुमारजायसवाल, हिन्दुस्तान एक्सप्रेस के प्रधान सम्पादकचन्द्र प्रकाश शिवहरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्रराय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा0 तेजराज मेवाड़ा केशव सिंह, शिवहरे, प्रदेश अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई0 कुलपाल सिंह आदि रहें।


जिला अस्पताल में पहली बार हुई प्लास्टिक सर्जरी


जौनपुर। जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों ने अस्पताल में एक नया काम शुरू कर उस पर भारी सफलता हासिल कर लिया है। इस अस्पताल में एक मरीज के सड़े हुए मांश को काटकर प्लास्टिक की सर्जरी की गयी। बताया जाता है कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्घ मजनू रैदास की लगभग एक माह पूर्व पैर में अचानक सडऩ पैदा होने के कारण वह चलने में असमर्थ हो गया। परिजन द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान गरीब होने के नाते उसके इलाज में तरह-तरह की रूकावटें आने लगी। यह बात जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. भाष्कर राय को जब पता चली तो वह स्वं मरीज की देखभाल में जुट गये। जिस समय यह मरीज भर्ती हुआ था उस समय उसके शरीर में मात्र पांच प्रतिशत खून था। चिकित्साधीक्षक द्वारा उसे नि: शुल्क पांच पाउच खून चढ़ाया गया। उक्त मरीज को सही करने के लिये अस्पताल प्रशासन ने कमर कस लिया। नयी तकनीक से इलाज करने का प्रशिक्षण व शिक्षा प्राप्त कर आये चिकित्सक डा. सैफ हुसैन खां व वरिष्ठï सर्जन डा. सतीश सिंह द्वारा मजनू का आपरेशन कर उसके पैर के सड़े हुए मांश को निकाला गया। इस आपरेशन में वरिष्ठï आर्थो सर्जन डा. आरके जायसवाल भी बराबर अपना योगदान दे रहे थे। डाक्टरों की टीम ने उसके पैर में प्लास्टिक सर्जरी किया जिससे उसका पैर अब पूरी तरह ठीक हो चुका है। चिकित्सकों के प्रयास से जिला अस्पताल में यह प्लास्टिक सर्जरी का पहला आपरेशन किया गया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक अस्पताल की इस बड़ी सफलता पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।