विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 31 December 2018

जौनपुर । पांच दिवसीय योगा कोर्स की परीक्षा संपन्न

जौनपुर : श्री राम जानकी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित 1 वर्ष योगा कोर्स की पांच दिवसीय लिखित परीक्षा आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई परीक्षा में 200 लोगों ने अलग-अलग स्कूल और कॉलेज में परीक्षा दिया महर्षि दयानंद वोकेशनल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की ओर से सेंटर बनाया गया था मां शीतला कन्वेंट स्कूल चौकिया पृथ्वी पुष्प इंटर कॉलेज समादगंज   शिव केश्वर महादेव का स्थान सिकरारा कैंब्रिज स्कूल लाइन बाजार जौनपुर परीक्षा 25 दिसंबर से 10:00 बजे से 1:00 बजे तक कराई गई आसन प्राणायाम और योगा की परीक्षा 26 दिसंबर को द्वितीय पेपर क्रियाएं बंधन 27 को तिथि पेपर योग चिकित्सा 28 को चतुर्थ पेपर ध्यान क्रियाएं 29 30 31 को प्रिडिकल कराया गया इस परीक्षा को संपन्न कराने में प्रबंधक विकास यादव डायरेक्टर पिंटू विश्वकर्मा संस्था के संरक्षक राज यादव जगदीश यादव सनी आदि ने योगदान दिया

जनपदवासियों को नव वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाएँ : राज यादव

राज यादव |
जिला उपाध्यक्ष प्रेरक संघ जनपद जौनपुर
जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर
अभिकर्ता:- भारतीय  जीवन बीमा निगम

जौनपुर : सखी वेलफेयर फाउंडेशन का हुआ गठन



जौनपुर। महिला समाज सेवियों द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सोमवार को मरदानपुर में किया गया,जिसमें श्रीमती प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में सखी वेलफेयर फाउंडेशन,जौनपुर का गठन किया गया ।
            इस फाउंडेशन का मूल उद्देश्य महिला सशक्तिकरण हेतु सखी स्वास्थ्य सुरक्षा के अंतर्गत वंचित वर्ग तक सेनेटरी पैड उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाना है ताकि महिलाएं असुरक्षित तरीकों को न अपनाकर जीवन स्तर को बेहतर बना सकें । इस जागरूकता अभियान में महिला सशक्तिकरण से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी आम महिलाओं तक पहुंचाना भी उद्देश्य होगा ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं को एक बेहतर भविष्य प्रदान किया जा सके।
           बैठक में प्रीति गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें डॉ तसनीम  फातमा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंजू पाठक महासचिव, श्रद्धा जायसवाल सचिव, तूलिका श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, पिंकी जायसवाल सह कोषाध्यक्ष, स्वर्णिमा जायसवाल उपाध्यक्ष- प्रबंधन, तसनीम जैदी उपाध्यक्ष-स्वविकास, प्रियंका पाण्डेय उपाध्यक्ष-स्वास्थ्य सुरक्षा, पूनम जायसवाल उपाध्यक्ष-आत्मरक्षा, मीनाज शेख उपाध्यक्ष-संस्कृति, सुजाता जायसवाल निदेशक- प्रबंधन,आकांक्षा द्विवेदी निदेशक-स्वविकास,साधना गुप्ता निदेशक-स्वास्थ्य सुरक्षा, एडवोकेट लक्ष्मी शर्मा निदेशक-आत्मरक्षा, प्रीति अजय गुप्ता निदेशक-संस्कृति, सविता गुप्ता मीडिया प्रभारी बनाई गयीं।
कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कार्य करने की प्रतिबद्धता दर्शायी।