विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 20 December 2014

सोशल आडिट की समीक्षा बैठक संपन्न

जौनपुर। उमेशमणी त्रिपाठी उपायुक्त सोशल आडिट लखनऊ ने डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र के साथ सोशल आडिटरों के साथ समीक्षा विकास भवन में की गयी। उमेशमणी त्रिपाठी उपायसुक्त सोशल आडिट, लखनऊ ने अवगत कराया कि भारत सरकार निर्देशानुसार कराये गये कार्यो की अपलोडिंग की समीक्षा 15 दिसम्बर, 2014 तक कर ली गयी है। वर्ष-2015-16 में सोशल आडिटर की चयन की समीक्षा की गयी।
 वर्ष-2013-14 में 518 ग्राम पंचायतों की सोशल आडिट की जानी थी जिसमें विकास खण्ड-महराजगंज में ग्राम प्रधान की हत्या के कारण 112 ग्राम पंचायतों की सोशल आडिट नही की जा सकी। जिसे आगामी वित्तीय वर्ष में सोशल आडिट किया जायेगा।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि सोशल आडिट होने से जनता को ग्राम पंचायतों में कराये गये कार्यो की जानकारी हो रही है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। वर्ष-2013-14 की इन्दिरा आवास की सोशल आडिट की जायेगी। जनपद जौनपुर के विकास खण्डों में 14 सोशल आडिटर कार्य किया जा रहा है।  

No comments:

Post a Comment