विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 25 January 2020

भाजपा नेता ने दी गणतंत्र दिवस की मुबारक बाद

जौनपुर समाचार अखबार के सभी पाठको को 
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।भारत माता की जय। वन्दे मातरम।हिन्दुस्तान जिंदाबाद सै शहेनशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट जिला सह सयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ जौनपुर

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ माउंट लिट्रा जी स्कूल वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ माउंट लिट्रा जी स्कूल वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन

सिकरारा(जौनपुर)

फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल पर चल रहे चार दिवशीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेलकूद के आखिरी दिन खेले गए विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। कबड्डी में आकर हाउस ने बाजी मारी तो खो- खो में रेड हाउस की टीम चैम्पियन रही। खेल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ट्राफी ग्रीन हाऊस के बच्चों को दिया गया। 

बालको के सीनियर खो- खो प्रतियोगिता में ब्लू हाउस की टीम ने ग्रीन हाउस को हराया। बालिकाओं के सीनियर टीम में रेड हाउस की टीम ने ब्लू हाउस को कड़े मुकाबले में पराजित किया। खो- खो के जूनियर वर्ग में बालको में रेड हाउस तो बालिकाओं में ब्लू हाउस विजेता रहा। क्रिकेट में टीम ए चैंपियन रहा। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग में आकर हाउस ने मुकाबला अपने नाम किया तो बालिकाओं के सीनियर टीम में आकर हाउस तो जूनियर में रेड हाउस की टीम सबपर भारी पड़ी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर सुशील कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी, मेडल व प्रमाण- देते हुए कहा कि इस स्कूल मे छोटे छोटे बच्चों ने जो कार्यक़म प्रस्तुत किया उससे लगता है कि यहाँ पर निश्चित रुप से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। खेल से बच्चों के शारीरिक एवम मानसिक विकास होता है। यही बच्चे आगे जाकर देश बिदेश मे अपना तथा स्कूल और जिले का नाम रोशन करते है। खेल के मैदान मे अनुशासन  का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है जो बच्चों मे दिखाई पड़ रहा है। इसके लिए प़बन्धन प़धानाचार्य  शिक्षक कर्मचारी बधाई के पात्र है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्कूल के डायरेक्टर अरविन्द सिंह एवम विख्यात सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। अतिथियो का स्वागत दिनेश सिंह ने किया। प्रधानाचार्या प्रतीक्षा सिंह उपप्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने उपस्थित जन समुदाय का आभार ज्ञापित किया। निर्णायक में शिवशंत सिंह,अखिलेश व निमिष सिंह रहे।

इस अवसर पर राकेश सिंह, साहब लाल यादव, जिलाध्यक्ष अमित सिंह, राजेश सिंह टोनी, शरद सिंह, सन्तोष सिंह बघेल रहे। कार्यक्रम में अमित, राहुल, प्रियंका, आशा, रूचि, पुष्पांजलि, सदफ, शिवम्, कंचन, अंजू , हर्षित, अमृत, श्वेता, ममता, पूनम, रमन, साइमा, रौनक आदि का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शक्ति सिंह एवम ऋचा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

दीवानी के गेट नंबर 1 पर लगा एक्स-रे बैगेज स्कैनर*


*दीवानी के गेट नंबर 1 पर लगा एक्स-रे बैगेज स्कैनर*

*पहले दिन कैची व छोटी चाकू आदि वस्तुएं हुई बरामद*
जौनपुर-हाईकोर्ट के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से दीवानी न्यायालय के गेट नंबर 1 पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर मशीन लगाई गई है।गुरुवार को जो भी वादकारी बैग या झोला लेकर अंदर प्रवेश किया। उसका सामान स्कैनर मशीन के जरिए चेक किया गया।दो व्यक्तियों के बैग से बड़ी व छोटी कैची तथा एक पंडित जी के झोले से एक छोटी चाकू बरामद हुई जिसे सुरक्षाकर्मियों ने निकलवा कर रखवा लिया।स्कैनर मशीन से सामानों की चेकिंग के लिए ड्यूटी पर एसआई इंद्रासन सिंह,चार सिपाही,एक महिला सिपाही तथा 3 एलआईयू कर्मी लगाए गए हैं।

गेट नंबर 1 मुख्य रूप से वादकारियों के प्रवेश के लिए है।गेट नंबर 3 व 4 अधिवक्ताओं के प्रवेश के लिए है।गुरुवार को करीब 60 से 70 लोगों का झोला,थैला व बैग इत्यादि समान स्कैनर मशीन के जरिए चेक किया गया।एक तरफ से झोला या बैग मशीन पर रखा जाता है दूसरी तरफ से वह स्कैन  होकर निकलता है।बीच में लगी स्क्रीन पर स्पष्ट दिखता है कि झोले या बैग के अंदर क्या-क्या वस्तुएं हैं।मैटेलिक वस्तुएं होने पर बीप की आवाज होती है।दीवानी न्यायालय में श्रमजीवी विस्फोट कांड के अलावा तमाम संगीन व कुख्यात आरोपियों की पेशी होती है। सुरक्षा की दृष्टि से काफी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ सुरक्षाकर्मी मोबाइल पर ही व्यस्त दिखते हैं जितनी मुस्तैदी से ड्यूटी करनी चाहिए इसमें लापरवाही बरती जा रही है।गुरुवार को भी गेट नंबर 4 पर कई पुलिसकर्मी मोबाइल पर व्यस्त देखे गए।