विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 24 November 2014

भारत- बांग्लादेश पर कभी  भी बरप सकता है कहर

ब्रह्मपुत्र पर चीन का बांध तैयार,

 बढ़ा आपदा का खतरा!

पेइचिंग। चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध तैयार कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चीन ने घोषणा की है कि जलविद्युत परियोजना के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने का काम पूरा हो चुका है और बिजली उत्पादन भी आंशिक रूप से शुरू हो गया है। भारत और बांग्लादेश की चिंताओं का बढ़ाने वाली यारलुंग जांगमु परियोजना तिब्बती क्षेत्र में है। इस परियोजना से भारत और बांग्लादेश, दोनों ही देशों में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं का खतरा है। बांध से भारत और बांग्लादेश में इस नदी का जल प्रवाह भी बाधित हो सकता है। भारत में यह चिंता भी बढ़ी है कि संघर्ष की स्थिति में चीन अधिक मात्रा में पानी छोड़ सकता है, जिससे देश में बाढ़ का गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। दुनिया की छत कहे जाने वाले तिब्बत में समुद्र तल से 3,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जांगमु जल विद्युत स्टेशन में बिजली उत्पादन रविवार को शुरू हुआह्यह्य। इस प्रथम इकाई पर डेढ़ अरब डॉलर खर्च का अनुमान है। अन्य पांच ईकाइयां अगले साल पूरी होनी है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन में यारलुंग जांगपो नाम से जाने जानी वाली इस नदी पर स्थित इस बड़ी परियोजना की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 5,10,000 किलोवाट होगी। इसे सालाना 2.5 अरब किलोवाट बिजली उत्पादन पैदा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
 



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
पीयू में संगम 2014 का आयोजन

मिस्टर राज श्रीवास्तव और मिस फ्रे शर आरूषी श्रीवास्तव

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय के कैम्पस में संचालित उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रों द्वारा 2014 संगम का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डॉ0वी0के0 सिंह थे। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षण के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागेदारी करने की जरूरत है। इससे व्यक्तिगत का विकास होता है। उक्त अवसर पर समन्वयक इंजी0 रजनीश भाष्कर सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। छात्रों द्वारा आयोजित इसक कार्यक्रमें में सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों को फ्रेसर पार्टी दिया गये। अन्त में मिस्टर और मिस फ्रेशर 2013 के आदर्श कुमार और ऐशवर्या अशोक ने मिस्टर और मिस परफेक्शनेस्ट में वैभव और रूची, मिस्टर और मिस परनासल्टी में सौरभ और सैल्सी बानो तथा मिस्टर और मिस फ्रेशर में राज श्रीवास्तव और आरूषी श्रीवास्तव चुने गये। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों में निखिल मिश्रा, अभिषेक सिंह, रिषभ यादव, रजत जायसवाल, रविन्द्र मौर्य, हिमांशु तिवारी, विवेक पाठक, मुकेश तिवारी, आशुतोष चौधरी, अनूप ंिसह, निधि धानुका, पारूल पाण्डेय, शालिनी गुप्ता, स्नेहलता इत्यादि छात्र/छात्राए मौजूद थे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

ग्रामीण किशोरियों में स्वच्छता जागरूकता

व प्रबंधन के प्रयास


जौनपुर। जनपद में वात्सल्य संस्था द्वारा गरिमा परियोजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 10 से 19 वर्ष की किशोरियों को मासिक स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूक करने व इस दौरान साफ सफाई के बारे में व्यवहार परिवर्तन हेतु कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना में गांव स्तर पर किशोरियों व उनकी माताओं का समूह बनाया जा चुका है जिसमें किशोरियों के समूह का मानीटर चुना जा चुका है।  जिसको तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जानकारीदी जा रही है जो गांव में जाकर अन्य सभी लड़कियों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है जो गांव में जाकर अन्य सभी लड़कियों को इसके बारे में जानकारी देगी और उनके अंदर व्यवहार परिवर्तन करने की कोशिश करेगी। इस प्रशिक्षण में लड़कियों को बातचीत व संचार के कौशल के बारे में भी जानकारी दी गयी।  प्रशिक्षण वात्सल्य संस्था लखनऊ और यूनिसेफ की सहयोग से दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में खुटहन ब्लाक के लोगों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान वात्सल्य संस्था की कार्यकत्री प्रिया वर्मा, कुसुम सिंह, परियोजना प्रबंधन मो. असलम मौजूद रहे।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

इमाम हुसैन की कुर्बानी ने मानवीय मूल्यों

के महत्व को बढ़ा दिया : महमूदुल

जौनपुर। कर्बला की मार्मिक घटना से मानवीय मूल्यों का महत्व बढ़ता है। मौलाना महमूदुल हसन ने शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करने हेतु उर्दू बाजार स्थित अहसन मेमोरियल सनबीम स्कूल में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें महमूदुल हसन खां ने मजलिस को सम्बोधित करते हुए कर्बला की मार्मिक घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी ने मानवीय मूल्यों के महत्व को बढ़ा दिया है। उन्होंने इंसानियत को जिस मुकाम तक पहुंचाया उसे कयामत तक भुलाया नहीं जा सकता है। मजलिस में डा. एबाद अली ने सोजखानी की शायरो ने भी अपने कलाम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर डा. शमीम हैदर, नजमुल हसन, दावर, एएम डेजी, मो. इरशाद, हाशिम खां, हाजी समीर, मुस्तफा शमसी, मो. परवेज कुरैशी, तलिब रजा, नासिर रजा आदि लोग उपस्थित रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

जनपद में मिलेगी नई जिला जेल

ह्नशासन के पत्र के बाद शुरू हुई कवायद  ह्नपहले भी हो चुके हैं कई असफल प्रयास

जौनपुर। जनपद में नई जिला जेल के निर्माण की फिर चर्चा शुरू हो गयी है। अपर पुलिस महानिदेशक कारागार आरआर भटनागर के पत्र के बाद एक बार फिर जिला जेल की जमीन खोजने की कवायद शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। पिछले दिनों सूबे के नवसृजित जनपदों समेत जहां नई जेलेें बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है उनमें जनपद का नाम भी शामिल है।
नवसृजित जनपदों में जेल नहीं होने के कारण यहां के अपराधियों को पुराने जनपद की जेलों में ही रखा जाता है। अब शासन द्वारा नवसृजित सभी जिलों में नई जेलें बनाने की कवायद में जुट गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कारागार) आरआर भटनागर ने सभी जिलों को पत्र भेजकर नई जिलों के निर्माण के लिए भूमि का चयन कर उसका स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इन जनपदों में बनेंगी नई जेलें :जौनपुर, शामली, हापुड़, बागपत, अमरोहा, चंदौली, हाथरस, कुशीनगर, ओरैया, महोबा, संतरविदास नगर, संभल, अमेठी, शाहजहांपुर, बदायूं, वाराणसी, सोनभद्र, संतकबीरनगर। जनपद की जिला जेल अंग्रेजों के समय की बनी हुयी है। वृहद क्षेत्र में फैली यह जेल सुरक्षा की दृष्टिï से काफी संवेदनशील है। कई आतंकवादियों समेत दुर्दांत अपराधियों के कारण इस जेल को विशेष सुरक्षा चाहिये। लेकिन स्थापित स्थान के कारण वह सुरक्षा संभव नहीं दिख रही है। कई बार  कैदियों पर और जेल के समीप खूनी आपराधिक वारदातों ने इसे और संवेदनशील बना दिया है। व्यवस्था को लेकर कैदियों का किया गया हंगामा भी नई जेल की जरूरत की तरफ इंगित करता है।
 लेकिन जब पिछली बार जेल की जमीन की खोज की कवायद शुरू हुई थी तो काफी मशक्कत के बाद भी जिला जेल के लिए भूमि जिला प्रशासन उपलब्ध नहीं करा पाया गया। तत्तकालीन जिलाधिकारी अनुराग यादव ने शासन को जनपद की कई नजदीकी ग्रामीण भूमि का मसौदा भी भेजा था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण न तो जिला जेल को नई जमीन मिली और न ही यह पुरानी जेल स्थानान्तरित हो पायी। शासन द्वारा एक बार फिर नई जेल के निर्माण में रूचि दिखाने के कारण एक नई कवायद फिर शुरू होगी। जिला जेल की जमीन खोजने के लिये।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
स्पॉट फिक्सिंग खेल को तबाह कर रहा है: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली।  स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले पर मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिक्सिंग जैसी घटना से भरोसा टूटता है। कोर्ट ने आईपीएल में एन श्रीनिवासन के होने पर कहा कि आईपीएल में श्रीनिवासन का हिस्सेदार होना अजीब बात है। वह बीसीसाईए के अध्यक्ष भी हैं और आईपीएल के हिस्सेदार भी। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि बीसीसीआई खेल को तबाह कर रहा है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा