विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 11 October 2018

अंधेरे को रोके, आंखों की रौशनी बचाये


जौनपुर । लायन्स क्लब द्वारा विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर अंधापन और दृष्टि विकार के बारे में जन जागरूकता हेतु शिविर स्थान मरदानपुर मे मालिन बस्ती के पास लगाया गया जिसमें लगभग 185 लोगो की आंखों की जांच की गई, आंखों के समान्य रोग से ग्रसित लोगो को दवा व ड्राप दिया गया तथा 11 लोगो की आंखों मे मोतियाबिन्द चिन्हित किया गया|
 इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य ने कहा कि अंधेरे की रोकथाम तथा आंखों के स्वास्थ्य और दृष्टि मे कमी के प्रति जागरूक होना बहुत ज़रूरी है जिससे आंखो की रौशनी बचायी जा सके|
डा अमित पांडेय ने की आंखों की जांच किया तथा बताया कि डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के कारण आंखों के पर्दे पर दुष्प्रभाव पड़ता हैं। उन्होंने नेत्र रोगों के लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में बताते हुए आंखों की देखभाल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि नेत्रों में विटामिन ए की कमी के चलते अनेक रोग हो जाते हैं। इसलिए हमें विटामिन की पूर्ति करने वाले पालक, गाजर, आम, टमाटर, मक्खन आदि का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना चाहिए। सै मो मुस्तफा ने बताया कि अक्टूबर माह के दूसरे बृहस्पतिवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष का नारा है 'आई केयर हर जगह' इसी लिए लायन्स क्लब द्वारा विशेष अभियान चलाकर लोगो को आंखों की रौशनी बचाने हेतु जागरूक किया जा रहा है|
 इस अवसर पर शत्रुघ्न मौर्य,रामकुमार साहू अशवनी बैंकर, आर पी सिंह, शैल मौर्य, महेन्द्र नाथ सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अरूण त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, संजय सिंघानिया, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, अभिषेक बैंकर आदि लोग उपस्थित रहे|

अस्सी घाट : लक्ष्य 2012 तक स्वच्छ

कई दिनों से सोच रहा था कि हो आऊं एक दिन अस्सी भी, बनारस में रहो और घाट पर न जाओ तो बेकार है यहाँ रहना । आज घूमते - घुमाते पहुँच ही गया अस्सी घाट, देखने बनारसी ठाट..

नई दिल्ली :गंगा के मुद्दे पर 22 जून से अनशन कर रहे पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल (GD Agrawal) का निधन

नई दिल्ली: गंगा के मुद्दे पर 22 जून से अनशन कर रहे पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल (GD Agrawal) का निधन हो गया. जीडी अग्रवाल का निधन उस समय हुआ जब उन्हें हरिद्वार से दिल्ली लाया जा रहा था. आईआईटी में प्रोफेसर रह चुके जीडी अग्रवाल इंडियन सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य भी रह चुके थे. हालांकि अब वह संन्यासी का जीवन जी रहे थे.

बता दें कि गंगा में अवैध खनन, बांधों जैसे बड़े निर्माण और उसकी अविरलता को बनाए रखने के मुद्दे पर पर्यावरणविद स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद यानी प्रो. जीडी अग्रवाल अनशन पर थे. स्वामी सानंद गंगा से जुड़े तमाम मुद्दों पर सरकार को पहले भी कई बार आगाह कर चुके थे और इसी साल फरवरी में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख गंगा के लिए अलग से क़ानून बनाने की मांग की थी. कोई जवाब ना मिलने पर 86 साल के स्वामी सानंद 22 जून को अनशन पर बैठ गए थे. इस बीच दो केंद्रीय मंत्री उमा भारती और नितिन गडकरी उनसे अपना अनशन तोड़ने की अपील की थी, लेकिन वो नहीं माने.

आपको बता दें कि स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल पहले भी गंगा की सफाई के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं. वर्ष 2012 में वह आमरण अनशन पर बैठे थे. बाद में सरकार की ओर से अपनी मांगों पर सहमति मिलने के बाद अनशन समाप्त कर दिया. इस अनशन के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई थी और इसके उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल्ली लाया गया था.

स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल पहले भी गंगा की सफाई के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं. वर्ष 2012 में वह आमरण अनशन पर बैठे थे. बाद में सरकार की ओर से अपनी मांगों पर सहमति मिलने के बाद अनशन समाप्त कर दिया था. इस अनशन के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई थी और इसके उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल्ली लाया गया था.

स्रोत : khabar.ndtv

जौनपुर : दुर्गा मन्दिर में स्थापित प्रतिमा का हुई प्राण प्रतिष्ठा

जौनपुर। जनपद के बक्शा क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार में बनाये गये दुर्गा मन्दिर में स्थापित प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह रहे जिन्होंने वहां दुर्गा पण्डाल का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि मन्दिर गेट से लेकर इण्टरलाकिंग कराया जायेगा। इस दौरान भारत टीवीएस के अधिष्ठाता प्रमोद सिंह ने दुर्गा मन्दिर का गेट बनवाने के लिये 50 हजार रूपये का योगदान दिया। साथ ही ब्लाक प्रमुख सजल सिंह ने क्षेत्र में डेढ़ लाख का स्ट्रीट लाइट लगवाया है। इस अवसर पर व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित सिंह, विनोद कश्यप, मनोज कुमार, राम प्रकाश साहू, दीपक चौरसिया, सुभाष अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में तिलकधारी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जौनपुर के बक्शा क्षेत्र में बने दुर्गा मन्दिर की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर उद्घाटन करते एमएलसी बृजेश सिंह एवं उपस्थित अन्य लोग।