विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 30 December 2014

अंग्रेजी में छपे फार्म भरवाने के लिए एजेंसी संचालक सुविधा उपलब्ध करायें:डीएम

बैठक कर अपना धन पाओ पर हुई चर्चा

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह: डी0बी0टी0एल (पहल) योजना से सम्बधित बैठक सम्पन्न हुई। डी0बी0टी0एल (पहल) योजना से न जुडने पर सब्सिडी से हाथ धोना पड़ सकता है। गैस कंम्पनी के अधिकारी प्रकाश मीडा एवं ऋ षभ कुमार ने जिले के सभी गैस एजेन्सियो के प्रतिनिधियों के साथ बैैठककर अपना धन पाओ जन धन बचाओ पहल योजना से आज ही जुडिये और अपने बैंक खाते में एल0पी0जी0 सब्सिडी पाइये साथ ही अपनी सब्सिडी बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आधार नंम्बर के साथ बैंक खाता एल0पी0जी वितरक को फार्म भरकर शीघ्र जमा कर दें। आधार कार्ड न होने पर अपना बैंक अकाउन्ट नम्बर एवं 17 अकं वाला एल0पी0जी0 आई0डी वितरक के पास जमा कर दें। जिलाधिकारी ने बताया कि 3431 एल0पी0जी0 उपभोक्ता गैस कनेक्शन के सत्यापन उपजिलाधिकारियो से कराये गये जिसमे 1478 सही पाये गये। जिलाधिकारी ने गैस मालिकों को सचेत किया कि अग्रेजी में उपलब्ध फार्म भरवाने में अपने अतिरिक्त अदमी को लगाकर फ ार्म भरवाये जिससे ग्रहकों को दलालो से बचा जा सके । इस अवसर पर तुफेल अहमद, गैरव सिंह, भारत गैंस से अशोक कुमार जौनपुर गैस से अनुज विक्रम सिंह छोटू, गोमती गैस से लालचंन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment