विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 17 October 2015

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केंद्र सरकार है हैरान

सरकार बोली संसदीय संप्रभुता को झटका 

नई दिल्ली । जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग की व्यवस्था करने वाले कानून को खारिज करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने केंद्र सरकार को हैरानी में डाला है। कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने जहां याद दिलाया है कि यह कानून जनता की इच्छा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। वहीं पूर्व कानून मंत्री और अब संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे संसदीय संप्रभुता को झटका भी बताया है। जल्द सरकार इस पर अपने अगले कदम के बारे में फैसला करेगी। सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के कुछ समय के अंदर ही कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि इस फैसले के बाद सरकार (या करेगी, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'लोगों की इच्छा को तो सरकार ने सामने रख दिया था। अब जहां तक आगे के कदम का सवाल है, फैसले को विस्तार से पढऩे, प्रधानमंत्री से मशविरा करने और कानूनी विशेषज्ञों तथा दूसरों से राय लेने के बाद ही कुछ बता सकूंगा।Ó यह कानून पारित होने के समय कानून मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने खुद बताया है कि वह तीन नवंबर से कोलेजियम व्यवस्था में सुधार के उपायों को सुनेगा। इससे साफ जाहिर है कि इस व्यवस्था में कुछ गड़बड़ी है। वर्ष 1993 में कोलेजियम व्यवस्था लाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लिखने वाले जज जेएस वर्मा ने और जस्टिस वीआर कृष्णा अय्यर ने भी कहा था कि कोलेजियम व्यवस्था की गंभीर समीक्षा की जरूरत है।

तीसरे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के साथ सम्पन्न

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के वाहनों को कराया सीज

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  के तीसरे चरण के मतदान में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सख्त ब्यवस्था किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी तथा पुलिस अधीक्ष राजू बाबू सिंह सुबह से मतदान केन्द्रो पर चक्रमण शुरू कर दिया।
 चक्रमण के दौरान मछलीशहर विकास खण्ड के कुंवरपुर बूथ पर छोटेलाल पटेल के वाहन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौप दिया। क्योंकि उस वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक लोग बैठे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी की टीम के शिकायत भाजपा समर्थी प्रत्याशी विनोद त्रिपाठी हुए और उनके वाहन को सीज कर दिया गया। उक्त गाड़ी पर अधिक लोग बैठे थे। प्रात:काल से मतदान की प्रक्रिया धीरे धीरे शुरू हुई जो दोपहर बाद अचानक
बढऩे लगी। मतदाताओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में तैनात जवानो को मुसतैद होना पड़ा और उन्हें लाइन में होकर मतदान करने का निर्देश दिया। जगह जगह पर बी०डी०सी०व जिला पंचायत सदस्य पर के प्रत्याशी के समर्थको का गुप्तगू हो रहा था जब सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस गाड़ी पहुंचती थी तो लोग भागने लगते थे तीसरे चरण के मतदान में मुंगराबादशाहपुर,मछलीशहर,सुजानगंज,महाराजगंज,और बदलापुर में मतदान छीट पुट घटनाओं के साथ सम्पन्न हुआ। इन क्षेत्रों में कुछ तो ऐसे मतदान केन्द्र थे जहां पर किसी भी तरह से कोई शिकायत नही थी और पुलिस के जवान मस्ती से बैठे थे जब कि कुछ मतदान केन्द्रो पर पुलिस को नाको चना चबाना पड़ा।
निर्वाचन कर्यालय द्वारा पांच विकास खंडो में मतदान को सम्पन्न कराने के लिए दस जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पांच सुपर जोनल मजिस्टे्रट की तैनाती कर सैकड़ो सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाकर चुनावी जंग में भेजा था मतदान को कुशल पुर्वक सम्पन्न कराने के लिए सम्बेदन शील और अति सम्बेदन शील बूथो पर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था तैनात की गयी थी तथा थाने दारो को निर्देश दिया गया था कि मतदान में गड़बड़ी करने वालो को चिह्ति कर थाने पर नजर बंद कर लिया जाए।

इस प्रकार से पे्रक्षक की उपस्थिति में मछलीशहर तहसील और बदलापुर तहसील के विकास खंडो में मतदान प्रक्रिया छिट पुट घटनाओं के साथ सम्पन्न हुआ। 

उचित तंत्र से काबू हो सकती ह प्याज़ की कीमत

नीति आयोग ने प्याज़ की महंगाई पर दिए सुझाव 



  • प्याज के पैदावार में वार्षिक 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुयी है लेकिन घरेलू और वैश्विक मांग में उत्पादन से अधिक की वृद्धि हुयी है। प्रति व्यक्ति प्याज की उपल धता वर्ष 2002-03 में चार किलोग्राम थी जो हाल के वर्षों में बढ़कर 13 किलोग्राम पर पहुंच गयी है। इसमें 12 प्रतिशत वार्षिक बढ़ोतरी हुयी है


जौनपुर। रोज - बरोज चढ़ती  उतरती कीमतो से आम जन रोज रूबरू होता हैआखिर इनकी कीमते कैसे काबू में आएं कैसे यह आम जन का प्याज जन-जन की थाली तक पहुंचे यह चर्चा चटीचौराहो से लेकर संसद तक जारी है। नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद का सुझाव गौर तलब है कि प्याज की कीमतों में उतार-चढ़ाव को उचित तंत्र और हस्तक्षेप से काबू किया जा सकता है। प्रोफेसर चंद ने नीति आयोग की वेबसाइट पर अपने लॉग में कहा कि इसके लिए किये जाने वाले उपायों में भंडार इंफ्रास्ट्रक्चर, नेफेड जैसी केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा प्याज के भंडारण के साथ ही राज्य स्तरीय एजेंसियों और आम लोगों के भंडारण को भी शामिल किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उ ार प्रदेश जैसे राज्यों में भी प्याज की खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और इसे खरीफ सीजन में खेती के विकल्प में रूप में भी पेश किया जाना चाहिए। देश में प्याज के भंडार में लगातार आ रही कमी का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि पैदावार में बढ़ोतरी होने के बावजूद हर तीन वर्ष में प्याज की कीमतों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। वर्ष 2002-03 में देश में 55 लाख टन प्याज का उत्पादन हुआ था
जो हाल के वर्षों में बढ़कर 1.9 करोड़ टन पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों में देश में जिससे भारतीय उपभोक्ताओं का प्याज के प्रति लगाव का पता चलता है और इससे प्रत्येक परिवार का बजट भी बढ़ गया है। प्रोफेसर चंद ने कहा कि प्रति व्यक्ति उपल धता में भारी बढ़ोतरी दर्ज किये जाने के बावजूद इसकी वास्तविक कीमतों में उतार-चढ़ाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि घर के बाहर खाने में बढ़ोतरी होने के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में मांग बढऩे से प्रति व्यक्ति उपभोग में भी बढ़ोतरी हुयी है। इसका मसालेदार खाने में मु य घटक के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बेमौसम बारिश और कारोबारियों की जमाखोरी से प्याज की कीमतों में तेजी देखी गयी लेकिन जब इसकी कीमतें सामान्य स्तर पर आ जाती है सब इसको भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों में एक नियमित समय में ही बढ़ोतरी होती है जो कुछ महीने तक रहती है और इसका उचित तंत्र के जरिये प्रबंधन किया जा सकता है। 

बिना प्रचार कैसे मिले हर हाथ रोज़गार

जौनपुर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के केंद्र यूं तो सुविधाएं आपके द्वार और हर हाथ को रोजगार की परिकल्पना के तहत शहर भर में खोले जा चुके हैं। इनसे बेरोजगारी दूर करने, आम से लेकर खास तक को घर बैठे सुविधाएं दिलाने की मुहिम असरदार बनाकर बड़ा बदलाव लाया जा सकता है लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में जनता व जरूरतमंदों तक सुविधा की जानकारी नहीं पहुंच पाई है। इस योजना को लागू हुए तीन माह हो चुके हैं रोजगार पाने को अब तक चन्द लोगों ने पंजीयन कराए, लेकिन प्रचार के अभाव में अभी तक काम कुछ लोगों को ही मिल सका। ऐसे में तकनीकी कामगारों को भटकना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की शहरी आजीविका मिशन में गरीब व मध्यम परिवारों के शिक्षित व प्रशिक्षिण प्राप्त बेरोजगारों का पंजीकरण कर रोजगार दिलाना है। साथ ही घरों व प्रतिष्ठानों में गैर पंजीकृत कामगारों द्वारा असुरक्षा के भाव को समाप्त कर पंजीकृत कामगार उपल ध कराया जाएगा। अधिकांश मजदूरों व चालकों को बुलाया गया है। बेरोजगार ऐसे
कराएं रजिस्ट्रेशन- निर्धारित केंद्रो में सौ रुपये का शुल्क दे पंजीयन कराएं। इसके लिए आईडी, प्रशिक्षित हैं तो उसका दस्तावेज व प्रमाण पत्र, दो फोटो। मकसद- बेरोजगारों को रोजगार उपल ध करना। शहरवासियों को बेहतर सुविधा व सुरक्षा प्रदान करना। घर बैठे विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ देना। यह मिलेगी सुविधा- राज मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, प्लबर, बढ़ई, पुताई वाला, ड्राइवर, माली, खाना बनाने वाला टीवी ठीक करने वाला,
ट्यूशन टीचर, गार्ड, सफाईकर्मी, बर्तन साफ करने वाली समेत 59 सुविधाएं मिलेगी। सभी की दरें तय हैं। संस्था को लाभ- शुल्क का दस फीसद धनराशि मिलेगी। धीरे-धीरे लोग योजना से जुडऩे लगे है। घर बैठ ही लोगों को सुविधाएं मिल जाएगी, साथ ही रोजगार भी।

बैंक में नहीं होता कोई लंचटाइम फिर भी करना पड़ता है इन्तेजार

जौनपुर। कोई भी बैंक कर्मचारी आपको लंच टाइम का बताकर काम नहीं रोक सकता है। लंच टाइम के दौरान बैंक पूरी तरह से बंद भी नहीं हो सकता है। ये जानकारी सूचना अधिकार कानून के तहत प्राप्त की गई है। सूरतगढ़ के कमल पारीक द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना के जवाब से पता चला है कि बैंक में लंच
करने का कोई समय निर्धारण नहीं है। फिर भी शहर के तमाम बैंक दोपहर में आधे घंटे का लंच ब्रेक लेते है। जिसमे बैंककर्मी बैंक का कोई काम नहीं करते है। आरटीआई से मिले जवाब में साफ बताया गया है कि प्रत्येक रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को छोड़ हर माह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बैंक में लेनदेन के काम का समय निर्धारित किया गया है। बैंक कर्मियों के लिए अलग से समय निर्धारत नहीं है लंच करने के लिए बैंक स्टॉफ बारी-बारी से भोजन कर सकते है। जिससे ग्राहकों को असुविधा नहीं होगी। बैंक के इस नियम के बावजूद भी बैंक कर्मचारी ग्रहकों को लंच टाइम का बहाना बता कर काम करने से मना कर देते है जिससे ग्राहकों को इंतजार करना पड़ता है। 

अग्रसेन जन्मोत्सव 18 अक्टूबर को

जौनपुर। अग्रहरि समाज जौनपुर की एक आवष्यक बैठक जिलाध्यक्ष मनोज अग्रहरि की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस दौरान अग्रसेन जन्मोत्सव मनाने पर विचार-विमर्ष हुआ। उपस्थित पदाधिकारियों व अग्रहरि बंधुओं की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 18 अटूबर 2015 दिन-रविवार को अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 3 बजे निर्धारित करते हुए कार्यक्रम स्थल हीरो मोटो वर्कशॅाप, अहमद खां मण्डी सुनिश्चित किया गया। बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद अग्रहरि, महामंत्री रवीन्द्र अग्रहरि, कोषाध्यक्ष मुकेष अग्रहरि, प्रमोद अग्रहरि सोनू, आदि लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी अग्रहरि समाज के जिला मीडिया प्रभारी
जितेन्द्र अग्रहरि ने दी है।

दो मोहर्रम हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) की कर्बला आमद

जौनपुर। हजरत इमाम हुसैन अ.स.02 मोहर्रम को कर्बला की जमीन पहुँचे। हजरत इमाम हुसैन अ.स. का काफिला रजब माह 28 तारीक को मदीना से रवाना होकर पहुंच,मके से 08 जिल्लाहिज्जा हज को उमरे में त दील करके लबा सफर करके ०2 मोहर्रम को कर्बला पहुँचे,आप को कर्बला तक हुए का लश्कर लेकर आया बाद में
दस मोहर्रम को हुए इमाम हुसैन अ.स. के लश्कर में शामिल हो गया। 02 मोहर्रम की मार्निक घटना जब इमाम हुसैन अ.स. इस वृतान्त को आज की मजलिसो में जाकेहीन विस्तार से पेश किया 02 मोहर्रम की मजलिसो ज्यादास्तर हजरत हुए का नसायब पढ़ा गया इसी क्रम में आज मोहल्ला हमाम दरबाजा में इमामबाड़ा फकीन हुसैन में मजलीस का आयोजन किया गया वदोपरान्त जुलूस निकालकर मातमो अन्जुमनों के हम राह इमाम चौक मु यास हुसैन पहुंचा,जहां पर सैयद मोहमद हसन अध्यक्ष अजादारी काउंसिल ने तकनीक की जुलस अव्यम नाबूत जुलजनाह इत्यादि की शबीहे थी जुलूस इमाम चौक जव्वाद हुसैन होता हुआ वापस आकर इमाम बाड़ा फकीन हुसैन हमाम दरवाजा पर समाप्त हुआ। जुलूस में अजादारी काउंसिल वरिष्ठ कार्यकारणी अध्यक्ष इस पर हुसैन एडवोकेट सुऐब जैदी अनसगन जैदी,अली मजर ईजी,मुसलिम हीरा,व मु तार हुसैन सिजुल हसन एडवोकेट,समीर हसन जैदी जे,डी,आदि लोग उपस्थित थे। अजादारी काउंसिल महासचिव मिर्जा जावेद ने  मनीय से जुलूसो में समय पर ध्यान देने का अनुरोध किया। 

राजूपाल हत्याकांड के गवाह को गोली मारी

इलाहाबाद । बसपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी ममता पाल के पति राजकुमार उर्फ गुड्डू पाल (40) को शुक्रवार सुबह धूमनगंज के झलवा इलाके में गोली मार दी गई। फायरिंग करने के बाद हमलावर बाइक से भाग निकले। पुलिस ने जख्मी बसपा नेता को रामबाग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हमले की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन चुनावी रंजिश को लेकर शक है। पुलिस भारतीय किसान यूनियन के नेता और जिला पंचायत सदस्य हरिहर यादव के बेटों समेत तीन लोगों से पूछताछ कर रही है। गुड्ड पाल राजूपाल हत्याकांड और उमेश पाल अपहरण कांड का गवाह है। मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।1झलवा निवासी राजकुमार पाल बसपा नेता हैं। वह राजू पाल हत्याकांड में प्रमुख गवाह भी है। राजकुमार की प8ी ममता वार्ड नंबर 54 से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी है। उन्हें बसपा का समर्थन हासिल है। इस वार्ड में 13 अक्टूबर को चुनाव हो चुका है। शुक्रवार सुबह करीब 11 गुड्डू इंडियन ऑयल के गेट नंबर पर दो पर पान खाने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां काली बाइक से दो युवक पहुंचे और तमंचे से गुड्डू को गोली मार दी। फायरिंग कर हमलावर वहां से भाग निकले। पीठ पर गोली लगते ही गुड्डू इंडियन ऑयल के भीतर भागा। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और गुड्डू को लेकर अस्पताल भागे। कुछ देर में एसपी सिटी, सीओ समेत कई थाने की फोर्स पहुंच गई।

 हालत गंभीर होने पर गुड्डू को एसआरएन से रामबाग स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हरिहर यादव के बेटे सोनू और मोनू समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 1क्या है हमले का असली कारण 1विधायक पूजा पाल के करीबी गुड्डू पर हमले का असली कारण क्या है इसे लेकर पुलिस भी उलझन में है। 15 दिन पहले गुडडू का गुलफूल प्रधान से झगड़ा हुआ था। शक किया जाता है कि गुड्डू पुलिस का मुखबिर है। इसके अलावा तेल आपूर्ति के लिए वह टैंकर भी चलवाता है। वर्चस्व के लिए गुड्डू कई लोगों को जेल भिजवा चुका है। तेल आपूर्ति को लेकर भी विवाद चल रहा है।

च्च्मां तेरी ममता से दूर क्यों रहूंज्ज् कैसेट लांच

 जौनपुर। नवरात्र में माता रानी के आगमन से जनपद मॉ की गीत में वह भक्ति में लीन है इसी भक्त भावना में जनपद के युवा भजन गायक आशीष पाठक अमृत्य की कैशैट मां तेरी मम्मता से दूर क्यों रहूं। लांच हो गया है इसमें कुल नौ गाने है जिसमें गायलाग यूपी सिंह ने दिया और गाना अशोक मिश्र वशिष्ठï राजपत चतुर्वेदी ने दिया है।

विशेष आकसण में गायक ने एक गीत अपने चाचा जी के उपर गाया है जो चारो तरफ बज रहा है माई चाचा के कौवने घरवा बोलाई लेहलू हो-ज्यादा चर्चित है वह पिया काशी करवट देखाई दा है। उन्होंने बताया कि मेरा नवरात्र में ब्यस्तम कार्यक्रम है-छठवे दिन बरसठी,सातवे दिन मियापुर,मायांजलि संस्था,आठवे दिन ढ़ेलवऊपुर,व नवे दिन मिलशादपुर अमृत की वर्षा करेंगे। 

नायब तहसीदार ने थाने पर बैठकर की बाल पोषाहार की जॉच

जलालपुर। जलालपुर रेलवे फाटक के पास गुरुवार को  पिकअप पर पकडा गया 72 बोरी बाल पोषाहार कि जॉच नायब तहसीलदार केराकत आर0 एन0 सिंह द्वारा देर रात तक जॉच की गयी जॉच के दौरान कुछ बोरियो पर सम्बन्धित गावो का कोड पाया गया और कुछ बोरियो पर कोई कोड अंकित नही था इस सम्बन्ध मे सी0डी0 पी00 ने कहा कि बोरी पर कोड लिखने का कार्य चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने किया है जिसकी वजह से उक्त गलती हुयी है ऐसा पहली बार हुआ है।
गौर तलब हो कि बोरी पर कोड अंकित न होने और थाने पर विभागी रजिस्टर दुरुस्त किये जाने  पिकअप चालक द्वारा दूसरे स्थान पर पोषाहार कि बात स्वीकारने आदि तमाम खामीयो को नजर अंदाज करते हुए सी0डी0 पी00 व उनके कर्मचारी को दोष मुक्त कर दिया।

 जॉच की कार्यवाही का कोरम स्थानीय थाने पर बैठ कर पूरा किया गया इसके अलावा गड़ी पर लदे बोरियो की गिनती और रजिस्टर तथा बोरियों पर अंकित कोड का मिलान नही किया गया। 

चुनावी शराब से एक की मौत

मछलीशहर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट के लिए जहां नोट बट रही वही पर खाने पीने के लिए मुर्गा और शराब रात्रि में चल रहा है। चुनावी शराब के कारण क्षेत्र के सराययुसूफ गांव निवासी लक्ष्मण की तबीयत खराब होने लगी और आनन फानन में परिजनो ने उन्हें चिकित्सालय ले गये जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। चिकित्सको का मानना है कि अधिक शराब पीने से इनकी मौत हुई है।

कै प लगाकर मिलेगा शेष मानदेय

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टे्रट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2015 के तृतीय चरण में प्रथम बार लगाये गये मतदान कार्मिको को आयोग द्वारा निर्धारित दर से कम मानदेय का भुगतान किया गया है उसे क प्यूटर द्वारा निकालकर उसमें जो अन्तर आयेगा उस अवशेष धनराशि का भुगतान 19 को कलेटे्रट में कै प लगाकर आर0ओ0 के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।

चिकित्सक की लापरवाही का खामियाजा भुगता बालक

शाहगंज। झोलाछाप चिकित्सक के कारण एक लक की जान आपरेशन करने से बची अन्यथा वह मौत के मूह में चला जाता। पता चला है कि आजमगढ़ जनपद के थानाफूलपुर के अन्तर्गत मूडिय़ार निवासी रहम तुल्ला का ३ वर्षीय पुत्र बुखार से पीडि़त था जिसका उपचार बगल स्थित एक चिकित्सक कर रहा था। बुखार को दूर करने के लिए उसने एंटी बायटीक इंजे शन लगाया जिसमें सूई टूट गयी। जहा पर सूई लगी थी वहां अचानक फूल गया और दर्द होने लगा। इसके बाद परिजनो ने उसे आजमगढ़ जिला चिकित्सालय ले गये वहां पर चिकित्सको ने उसका एसरे करवाया जिसमें अंदर कुछ चीज होने की पुष्टि हुई। परिजनो ने बाद मेकं उसे कस्बा स्थित एक नर्र्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पर सर्जन ने आपरेशन कर टूटी हुई सूई को बाहर निकाला।

त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक 19 को

जौनपुर। इस वर्ष नवरात्र 13 अटूबर 2015 से प्रार भ है तथा महाष्टमी 20 अटूबर को, नवमी एवं दशहरा का पर्व 21 व 22 अटूबर को मनाया जायेगा। इस वर्ष मुहर्रम चन्द्र दर्शन के अनुसार 15 से प्रार भ होकर 24 अटूबर तक रहेगा। नवरात्र,दशहरा व मुहर्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में स पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक जिला मजिस्टे्रट भानुचन्द्र गोरूवामी की अध्यक्षता में 19 को अपरान्ह 4 बजे कलेटे्रट सभागार में आयोजित की गयी है।