विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 10 March 2015

मंदिर में हुई भीषण चोरी

चोरों ने उड़ाए मूर्तियों के जेवर और घण्टे

रामपुर। स्थानीय थाना अन्तर्गत सिधवन गांव में सोमवार की रात प्रसिद्घ बैष्णो माता मंदिर में भीषण चोरी के समाचार है। चोरों ने चहार दीवारी फांदकर पहले मंदिर की मुख्य द्वार पर लगा ताला तोड़ा और अंदर घुस कर मोतियों के स्वर्णाभूषण छत दान पेटियां और घण्टे लेकर रफू चक्कर हो गये। जानकारी के  अनुसार उक्त मंदिर के पुजारी अनुराग चन्द्र शुक्ल नित्य की भांति सोमवार की शाम संध्यापूजन के बाद अपने घर चले गये। रात में चोरों ने वैष्णों माता मूर्ति को पहना हुआ सोने का हार लाकेट चांदी का छत वह हनुमान जी एवं राधेकृष्ण की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट बीस पीतल के घण्टे और मंदिर विभिन्न स्थानों पर लगी पांच दान पेटियां इक्ट्ïठे कर ली और लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। सुबह जब पुजारी और दूसरी श्रद्घालु मंदिर पहुंचे तो मंदिर की हालत देखकर हक्के बक्के रह गये। चोरी की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली क्षेत्रवासियों में गुस्से की लहर दौड़ गयी। बड़ी संख्या में इक्ट्ïठे हो गये। मौक पर पहुंचे थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने पूरी घटना का जायजा लिया। गौरतलब है कि इस मंदिर में कुछ समय पूर्व घुसे चोरे ने सो रहे पुजारी के साथ मारपीट चोरी की घटना को अंजाम दिया था दोबारा हुई इस घटना से श्रद्घालुओं में भारी रोष है। पुलिस ने  अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज शुरू कर दी है।

छ: दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन आज से

जौनपुर। मानस प्रचारिणी सभा के जनपद शाखा के बैनर तले श्रीरामचरितमानस सम्मेलन (श्रीराम कथा) का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 10 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगा। स्थानीय नगर पालिका परिषद (टाउन हाल) में आयोजित सम्मेलन में ख्यातिलब्ध कथावाचक व मानस मर्मज्ञ पधार रहे हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुये सभा के महामंत्री अनिल जायसवाल ने बताया कि उक्त सम्मेलन में मानस मराल दिनेश मिश्र दिनकर, आलोक मिश्र कानपुर, शिवशंकर मिश्र उन्नाव, सदन बिहारी चतुर्वेदी गाजीपुर व रितेश राय मऊ सहित अन्य कथावाचक कथा करेंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि कथा सायं 7 बजे से प्रारम्भ होगा जहां उपस्थित होने के लिये उन्होंने कथाप्रेमियों से अपील किया है।

तीन दिवसीय शोक दिवस एवं मजलिसों का आयोजन

जौनपुर। मोहल्ला हमाम दरवाजा स्थित जामाएं इमानिया नासिरिया में एक सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता जामाए इमानिया नासिरिया के प्रधानाचार्य मौलाना महफुजूल हसन खां ने की जिसमें विगत वर्षों की तरी इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी जनाब फात्म जहरा की वफात पर तीन दिवसीय आल इण्डिया पैमाने पर मजलिसों का आयोजन किया गया है। जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर सोजख्वान जनाब सैय्यद मोहम्मद नौशाद व हिन्दुस्तान के मशहूर सोजख्वान जनाब सैय्यद नजराने अकीदत पेश करेंगे। महफुजूल हसन खां ने बताया कि यह प्राग्राम सुबह आठ बजे से एक बजे दिन तक व शाम चार बजे से शाम आठ बजे एवं शाम सात बजे रात्रि ग्यारह बजे तक चार चरणों में तीनों दिन चलेगा। संचालन मौलाना सै0 आबिद रजा एवं मौलाना रजी हैदर करेंगे। मौलाना ने सभी धर्मों के लोग से अपील की है कि इस प्रोग्राम में शरीक होकर जनाब फात्मा जहर की शहादत पर उनके आखिरी बेटे ईमान अ0 स0 को पुरसा दें। आखिरी दिन की रात की आखिरी मजलिस के बाद जनाब फात्मा ताबूत की शबीह निकाली जायेगी। इस मजलिस को शिया धर्म के महान धर्म शुरू और नासिरिया अरबी कालेज के संरक्षक हजरत आयतुल्ला अल्लामा महमुुदूल हसन खां साहब संबोधित करेंगे।

वल्र्ड कान वेल्र्ड डे का आयोजन

जौनपुर। लायंस एवं लायनेस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा स्थित ऋषिकुल एकेडिमक स्कूल में आज वल्र्ड कामन वेल्थ डे के अवसर पर बच्चों का शारीरिक एवं मानसिकता स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा एलकेजी से कक्षा ग्याहर तक के छात्र एवं छात्राओं ने सहभागिता किया।
कार्यक्रम में कई आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बड़चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लिया। तत्पश्चात सभी प्रतिभागी बच्चों में फल का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधक ऋषिक दूबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु खेलकूद भी आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजीव राज श्रीवास्तव ने कहा कि आज का यह दिन वल्र्ड कामन वेल्थ डे के रूप में मनाया जाता है। जिसमें हम अपने शरीर को चुस्त एवं दुरूस्त रखने हेतु सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों को नियमित रूप से खेलकूद एवं योग आदि में अपना समय देते हुए खुद को स्वस्थ्य रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजय श्रीवास्तव ने किया। सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक डा0 परमजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधाकर मौर्य, नीरज शाह, प्रतिमा गुप्ता, ऋषिदेव, प्रियंका गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रह।

केन्द्र व प्रदेश सरकार का असली चेहरा जनता को दिखाया जायेगा : इन्द्रभुवन सिंह

 
जौनपुर। भ्रस्टाचार महंगाई पड़ोसी देशों से सम्बंध, आतंकवाद, सीमा सुरक्षा काला धन आदि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को भरपूर सपना दिखाया लेकिन आज उनके वादे का क्या हुआ। इन तमाम बातों को लेकर पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है कि जनता को मोदी का वास्तविकता से परिचय कराया जाये और लोगों को अच्छे दिनों के वादे कर के जनता को छल करके शासन हथिया लेने के बाद अपने वादे से मुकरने को लेकर भारतीय राष्टï्रीय कांगे्रस के आवाहन पर तथा प्रदेश 12 मार्च को विभिन्न जगहों पर कांग्रेसियों द्वारा रेल रोको व चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश का बजट अडानी व अंबानी के लिये बनाया जायेगा तो देश की सवा सौ करोड़ आम जनता का क्या होगा। देश के उन किसानों का क्या होगा, जिनकी जमीन को कोई कीमत भारत सरकार नहीं देना चाहती।
नये भूमि अधिग्रहण कानून का औचित्य क्या है। किसके हित के संरक्षण के लिए भूमि अधिग्रहण कानून बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
 देश के स्वाभिमान अखंडता की कसम खाने वाली भाजपा, कश्मीर में आतंकियों की रिहाई का मार्ग क्यों निर्माण किया है। प्रदेश में जंगलराज, ध्वस्त कानून व्यवस्था, खस्ताहाल सड़के, शिक्षक विहीन विद्यालय, पानी की किल्लत से जूझ रहे आम आदमी की बुनियादी आवश्यकताओं को लिये आखिर कौन जिम्मेदार है। देश व प्रदेश सरकार की विफलताओं तथा जनविरोधी कार्यों के विरोध में आयोजित उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद के समस्त नागरिकों व कांग्रेसियों से सम्मिलित होने की अपील की।

टीडी इंटर कालेज में हुआ प्रसाधन का उद्ïघाटन



जौनपुर। तिलकधारी इंटर कालेज में छात्रों की सुविधा के लिये कालेज परिसर में एक सुविधाजनक प्रसाधन का उद्ïघाटन कालेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने किया। प्रबंधक ने कहा कि प्रसाधन बनने से छात्राओं को सुविधायें होंगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सिंह, बीके सिंह, शिक्षक अभिभावक संघ के विजय बहादुर सिंह, जनार्दन सिंह, दिनेश सिंह, अंबर कुमार सिंह, आरपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। 

Monday 9 March 2015

शान्ति-खुशहाली व भाईचारा का पैगाम देता है होली मिलन


जौनपुर। लायन्स, लायनेस क्लब जौनपुर द्वारा होली मिलन समारोह सतरंगी होली का आयोजन मायालान मच्छरहट्टा में सम्पन्न हुआ। औरफ ूलो की वर्षाकर एक दूसरे को बधाई दीगई।
संस्थाध्यक्ष सै0 मो0 मुस्तफा व लायनेस अध्यक्ष मिदहत फात्मा ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम-भाईचारे का त्योहार है। और इस तरह का आयोजन सौहार्द बढ़ाते हुए एक दूसरे को एक सूत्र में बांधते हुए सुख शान्ति व खुशहाली का पैगाम देता है।

लोटन बाबा कि लोटन यात्रा



 जलालपुर। श्री श्री 1008 श्री सन्त श्री गणेश गिरी जी खडेश्वरी जी महराज द्वारा लोटन यात्रा रविवार को जलालपुर चौमुहानी पर पहुॅची बताते है कि श्री गणेश गिरी जी महराज अमरपुरा आश्रम जिला उदयपुर राजस्थान से अपनी यात्रा 3 अगस्त 2003 रविवार से प्रारम्भ कर के बराहवे वर्ष मे काशी विश्वनाथ मन्दिर पर पहुॅचें गे लोटन बाबा को देखने के लिए जगह जगह भारी भीड जमा थी लोटन बाबा के शिष्य ने बताया कि बाबा जी श्री द्वारीका जी हरीद्वार उज्जैन श्री ओम कारेस्वर जी एंव काशी जी विस्वनाथ इन तिर्थ अस्थानो कि यात्रा बारह वर्षो मे पुरी करना है तथा उन्हो ने बताया कि बाबा जी ने सवा लाख कुवॉरी कन्याओ को भोजन खिलाने का प्रण कर रखा है जिसमे 90 हजार कन्याओ को भोजन प्रसादी दे दि गयी है तथा 35 हजाार कन्याओ को भोजन प्रसादी देना बा कि है उन्हो ने बताया कि भोजन बनाने वाली कन्याओ कि उम्र 15 से 20 वर्ष कि हो तो वे ही खाना बना सकती 15 वर्ष कि कम उम्र कि कन्याओ भोजन बनाना दोस लगता है और नरक भोगना पडता है कन्या माता जी का रुप होती है बाबा जी 12 वर्शो तक खउे रह कर तपस्या पुरी कि है अब 12 वर्श तक लोटन तपस्या के लिए संकल्पित है सात वर्श तक हाथ बधे हुए थे फिर हाथ खोले तो सवा लाख कन्याओ को भोजन कराने का प्रण किया है उनकी कठीन तपस्या देख कर हर कोई आष्चर्य चकित हो जा रहा है।

गंगा जमुनी संस्कृति है जनपद की मिशाल



जौनपुर। सोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन उर्दू बाजार स्थित  घनश्याम दास बगीचा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जौनपुर के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी अरविन्द कुमार पांडेय रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जौनपुर गंगा जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता है। जौनपुर के लोग एकता की मिशाल है। जहां हिन्दू और मुस्लिम एक साथ मिलकर होली और ईद उत्सव मनाते है। उन्होंने एकजुट होकर सभी त्योहारों कशा मनाने की बात कहीं। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज होली मिलन के बहाने व्यापारी और व्यापार मंडल दिलों को मिलाने का प्रयास कर रहा है होली का पर्व एकसंदेश लेकर आता है। इस मौके पर अनवारूल हक, शिव कुमार साहू, अशोक साहू, विजय केडिया, अमर बहादुर सेठ, अमरनाथ मोदनवाल,मो. दानिश आदि लोग उपस्थित रहे।

11 मार्च को सदर तहसील के गांव मेंं होंगे उत्तराधिकार दर्ज



जौनपुर। अध्यक्ष राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार राजस्व ग्रामों की खतौनियों में निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में 11 मार्च को तहसील सदर जौनपुर के ग्राम चकमुगलानी, धीराजपुर, कौली, उटरूखुर्द, टिकरी, पिपरी, देउपुर, लोहगाजर, सतलपुर, शब्बेपुर, चकमुरली, बाजार भुवा, शेखमोहामिद, वाजिदपुर, कोठवार, डारीडिहा, दुधौरा, समाधीपुर, खटौलिया, कबीरूद्दीनपुर, चक वाजिदपुर, बशीरपुर, गंगापट्टी खुर्द, कोडरी, मुख्तारपुर, समोगर, विरभानपुर में एवं तहसील मडिय़ाहूॅ के ग्राम रामनगर 2, राघोरामपट़टी माफी, खेमापुर ,बदौवा, खैरूद़दीनपुर, लाखापुर, सराय हरिहर, सरसरा खास, हसिया , ओझापुर में एवं तहसील मछलीशहर के ग्राम सरावा मडियाहूं, रामपुर मुंगरा, वाभनपुर मुंगरा, रखौली, करौरा गडवारा, करगैल, चौबेपुर, आमेपुर, स्मैइला, कौलीपुर, रामपुर ता0अलैया ,परसूपुर, रामडीह, जगदीशपुर , षाहपुर, बिलोई, धरमपुर, कोताव में एवं तहसील बदलापुर के ग्राम बरबसपुर, कस्तूरीपुर, बूढऩेपुर, जगदीशपुर, आराजी अनुसार, बहरीपुर कलां मल्लूपुर, नकहरा खानदेव, आहोपुर, बबुरा, डीहडड़ारी हरिदासपट्टी, शाहपुर, उदपुर घाटमपुर, मिरशादपुर, रूपचन्द्रपुर, बनगांवपट्टी, कम्मरपुर, गिरधरपुर, सुल्तानपुर, मसनपुर, चवरी अगरौरा, कलिजंरा, नरायनपुर, हिलाली, सेतापुर, मुहकुंचा, केवटली, कड़ेरेपुर, असुआपार, सीड़, पुरालाल, रामपुरघुसकुरी, बरहूपुर बहोरिकपुर, असरोपुर, मानापुर में एवं तहसील शाहगंज के ग्राम कबीरूद्दीनपुर भटपुरा अमावांकलां सुकरनाखुर्द बांधगांव खनुवाई अहियापुर नं0 1 सहावें टिकरीखुर्द लेदरही सलारपुर मेहरावां में तथा तहसील केराकत के ग्राम उमरी, जगदीशपुर, जगदीशपुर, गद्दीपुर, शहाबुद्दीनपुर, पित्तूपुर, इसमैला शीतलाप्रसाद, थान, लोहगाजार, मुरलीपुर, रसूलपुर, मुस्तफाबाद, हसनपुर, खालिसपुर खुर्द, टुसौरी, विशेनपुर, बम्बावन, हसनपुर भौरा, देवार, खेतरपाल, पिकौरा, उमरी, धनरखा, चकभूपाल, रुद्रपुर, चवरवर, तिवारीपुर में निर्धारित सार्वजनिक स्थान पर लेखपालों द्वारा खतौनियां पढ़ी जायेगी तथा मृतक खातेदारो के निर्विवाद उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी में दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।

धडल्ले से हो रहा है अवैध खनन



जलालपुर। थाना क्षेत्र के छितौना गॉव मे जल खाते के जमीन मे भू माफियो द्वारा अवैध  खनन कि जा रही है । जिसकी सूचना उच्च अधिकारीयो को भी है पर इस पे अंकुश लगाना अधिकारीयो के बस के बाहर दिखयी पड रहा है गॅाव वालो द्वारा कइ बार उच्च अधिकारीये को दूरभाष द्वारा सूचना दि गयी पर सभी अधिकारी कार्यवाही का अस्वासन देते है पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिससे भू माफिया जेसीबी लगाकर धडल्ले से खनन करवा रहे है खुदाई इतनी गहरी है कि अगर कोई बच्चा या जानवर गिर जाय तो उसकी मौत भी हो सकती है। हैरानी कि बात यह है कि पुलिस आती है पर भू माफियो से मिलकर चली जाती है बताते है कि यह खनन 20-25 दिन से चल रहा है इस बिच गॉव के लोग दूरभाश से इसकी सूचना उच्च अधिकारीयो को दि गयी कुछ देर बाद पुलिस पहुची और खनन करवाने वालो से कुछ बाते कि और चली गई खनन का काम आज तक जारी है इसके बाद गॉव वालो ने फिर खनन कि सूचना उच्च अधिकारी को दि तो अधिकारीय द्वारा कार्यवाही का अस्वासन ही मिल रहा है। गॉव वालो का कहना है कि अब सपा सरकार में अधिकारी भी लापरवाह हो गये है हम किसके पास जाये जहा हमे न्याय मिल सके।

जनपद में 21 हजार से अधिक वरासतें हुई दर्ज



जौनपुर। जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कुल 31610 मामले चिन्हित किये गये जिसके सापेक्ष 21128 मामलों में वरासत दर्ज की गयी। शेष मामलों में वरासत दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियान के साथ-साथ भूमि विवाद के 767 मामले चिन्हित किये गये है। उक्त अभियान 31.3.2015 तक चलाया जायेगा। यदि किसी व्यक्ति/खातेदार की वरासत न हुई हो तो सम्बन्धित व्यक्ति/खातेदार सम्बन्धित तहसील में खोले गये काउन्टर पर अविवादित वरासतों को दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकता है तथा निर्विवादित वरासतों को दर्ज करने हेतु तहसीलवार निर्धारित  हेल्पलाईन नम्बर सदर तहसील हेतु -05452-220025, मडिय़ाहूॅ-05451-233333, मो0नं0 9792849733, मछलीशहर- 05454 -272594, बदलापुर- मो0नं0 9839963935, शाहगंज-05453-222277 तथा केराकत तहसील हेतु मो0नं0 8400249250  पर भी वरासत सम्बन्धी सूचना अंकित करा सकता है।    
दबंगों के तांडव से आजिज ग्रामीणों ने
 थाने पर किया प्रदर्शन


बहू-बेटियों की आबरू, जान माल की रक्षा की लगाई गुहार


खुटहन। थाना क्षेत्र के परसादपुर गांव में सोमवार को दबंगों के तांडव से आजिज ग्रामीणों ने दर्जनों महिलाओं सहित स्थानीय थाने पर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगायी। पुलिसस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अधा पांडेय तथा अंन्तू शर्मा व शोभावती देवी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर राधा पांडेय व उसके पुत्र तथा पोते आये दिन अंतू शर्मा व शोभा देवी को परेशान किया करते है। छेड़छाड़ व दुष्कर्म का मुकदमा भी चल रहा है। पुरानी रंजिश को लेकर खाली खेत में बकरी चरने को लेकर अधा पांडेय कापुत्र विकासस पांडेय तथा पौत्र पवन पांडेय देानेां मिलकर अन्तू शर्मा व शोभावती के परिवार की महिलाओंस व लड़कियों को गाली देकर जमकर उत्पात मचाया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर न्याय की गुहार लगायी। इस मौके पर अमरावती, धनपत्ती, रेनू, दुलारी, कमली, मुन्नादेवी, रीता, बेचन, नान्हू, गिरधारी आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदवक प्रतिनिधि के अनुसार रविवार की शाम अनुसूचित जनजाति के युवकों के साथ मारपीट और बीच बचाव करने वाले को मारकर घायल करने के मामले केे लेकर समुदाय के दर्जनों महिलाओं एवं ग्रामीणोंं ने स्थानीय थाने पर प्रदर्शन किया।
 गौरतलब हो कि स्थानयी बनुआ विजयीपुर गांव के दो युवको जो भट्ïठा मजदूर है अपने मोबाइल पर गाना सुनते हुए जा रहे थे। आरोप है कि उसी गांव के कुछ अन्य युवकों ने उनसे मोबाइल छीननेका प्रयास किया जिसे लेकर दोनों लोगों में कहासुनी हो गयी। आरोप है कि दूसरे पक्ष के युवकों ने अपने साथियों के साथ हरेन्द्र बनवासी 22 व राजेश 16 को मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और बीच करने पहुंचे मेजर बनवासी को भी मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उसका सर फट गया। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि मामला मित्रवत था मोबाइल लेकर गाना सुनने को लेकर उठा विवाद को झगड़े का रंग दिया जा रहा है।

Thursday 5 March 2015

रंगों का पर्व होली आज, जगह-जगह होलिका दहन

जौनपुर। हिन्दू धर्म का आपसी सद्भाव वाला त्योहार होली की पूर्व संध्या पर गुरूवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ जिसके मद्देनजर जगह-जगह रेड़ का पेड़ गाड़ा गया था। इस मौके पर आयोजन समिति के लोगों ने अबीर-गुलाल, माला-फूल, धूप-अगरबत्ती से विधिवत् पूजा-पाठ करके परम्परा का निर्वाह करने के साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया।
 इसी क्रम में आस-पास की महिलाओं ने होलिका स्थल के चारों तरफ गोंठ बनाकर विधि-विधान से पूजा किया। देर शाम को पंचांग द्वारा निर्धारित मुहूर्त के अनुसार होलिका जलायी गयी जहां उपस्थित लोगों ने जलती होलिका के चारों तरफ चक्रमण करके जोगीरा कहा।
इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से होली व फिल्मी गीत बजे जहां लोगों ने पूरी रात झूमकर नृत्य करके होली के त्योहार का खूब जमकर आनन्द उठाया।

बलात्कार के आरोप में फं साये गये युवक का मामला पकड़ा तूल

आरक्षी अधीक्षक के आवास पहुंचे परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण
जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी रमेश चन्द्र मौर्य ने गुरूवार को सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों के साथ आरक्षी अधीक्षक के आवास पर पहुंची। उसका कहना है कि बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा ने उसके पुत्र को बलात्कार के आरोप में फंसा दिया है जबकि उनके बारे में सभी लोग जानते हैं। आरक्षी अधीक्षक को पत्रक सौंपने वाली पीडि़ता ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं महिला आयोग नई दिल्ली को भी पत्र प्रेषित किया है। पत्रक के अनुसार गीता देवी का पुत्र कृष्णा मौर्य 'गुड्डूÓ खुटहन बाजार में फोटो स्टूडियो खोला है जिससे परिवार का जीविकोपार्जन करता है। बीते 25 फरवरी को उसके 2 सिम वाली मोबाइल जिसका नम्बर 7068366825 व 8858966119 है, के एक नम्बर पर फोन आया कि मेरे घर आ जाइये, फोटो खिंचवाना है। इस पर वह फोन द्वारा बताये गये स्थान पर गया जहां बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा मिल गयी। दोनों ने गुड्डू को ब्लैकमेल करने की नियत से उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुये धमकी दी कि यदि 1 लाख रूपया नहीं दोगे तो बलात्कार के मुकदमे में फंसा देंगे। असमर्थता जताने पर उसने पुलिस से शिकायत करते हुये बलात्कार का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रार्थिनी के अनुसार दोनों मां-पुत्री आये दिन किसी न किसी को अपनी जाल में फंसाकर रूपये ऐंठती हैं। इतना ही नहीं, पूर्व में बदलापुर थाने पर तैनात एक दरोगा को भी सुमित्रा अपनी जाल में फंसाकर धन ऐंठ चुकी है। अपनी आदत बना चुकी दोनों मां-पुत्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

रंगों का पर्व होली आज, जगह-जगह होलिका दहन

जौनपुर। हिन्दू धर्म का आपसी सद्भाव वाला त्योहार होली की पूर्व संध्या पर गुरूवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ जिसके मद्देनजर जगह-जगह रेड़ का पेड़ गाड़ा गया था। इस मौके पर आयोजन समिति के लोगों ने अबीर-गुलाल, माला-फूल, धूप-अगरबत्ती से विधिवत् पूजा-पाठ करके परम्परा का निर्वाह करने के साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया।
 इसी क्रम में आस-पास की महिलाओं ने होलिका स्थल के चारों तरफ गोंठ बनाकर विधि-विधान से पूजा किया। देर शाम को पंचांग द्वारा निर्धारित मुहूर्त के अनुसार होलिका जलायी गयी जहां उपस्थित लोगों ने जलती होलिका के चारों तरफ चक्रमण करके जोगीरा कहा।
इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से होली व फिल्मी गीत बजे जहां लोगों ने पूरी रात झूमकर नृत्य करके होली के त्योहार का खूब जमकर आनन्द उठाया।

मुनीब हत्याकांड के आरोपी से रिवाल्वर व कारतूस बरामद

    • आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को मिली सफलता

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने शरद मिश्रा लूट व हत्याकांड के आरोपी के पास से रिवाल्वर व कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस को आरोपी ने उस स्थान से रिवाल्वर बरामद कराया जहां वो छुपा के रखा था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते कई माह पूर्व अटाला मस्जिद के पास सिगरेट व्यापारी के मुनीब शरदचन्द्र मिश्रा निवासी रासमंडल को गोली मारकर पांच लाख 25 हजार लूट लिया था। शरदमिश्रा की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। इस घटना के आरोपी दिनेश प्रजापति पुत्र रामनाथ निवासी हरखमलपुर थाना सरायख्वाजा ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया था तभी से वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में रहा। इस लूट व हत्याकांड की विवेचना कर रहे शहर कोतवाल सीबी सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर आरोपी को रिमांड पर मांगा।
न्यायालय ने शहर कोतवाल के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर दे दिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने शहर कोतवाल सीबी सिंह चौकी प्रभारी सिपाह हरीप्रकाश यादव को साथ ले जाकर राजा साहब पोखरे के पास सरपत के झुरमुट में छिपाकर रखी गयी 32 बोर कारतूस बरामद करा दिया। पुलिस के अनुसार यह रिवाल्वर मुनीब हत्यास कांड में प्रयोग किया गया था। 

निर्भया गैंगरेप कांड पर बनी डाक्यूमेंट्री का डीडीएस ने किया विरोध

जौनपुर। नगर के विकास भवन के पास डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले गुरूवार को निर्भया गैंगरेप कांड पर डाक्यूमेंट्री बनाने वाले लेसली एडवीन और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुषील कुमार सिंदे का प्रतीक पुतला फूंककर छात्राओं ने विरोध किया। इस मौके पर संचालिका आरती सिंह ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कहा है कि देष की महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी गरिमा पर आंच नहीं आने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने देष की महिलाओं से यह वादा किया है वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि उनके भाई है और उनकी रक्षा में कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूवार को 3:30 बजे उक्त डाक्यूमेंट्री टीवी चैनलों पर यदि प्रसारित होगी तो देष के प्रति यह सबसे बड़ी दुखद घटना होगी। इसके प्रसारण के लिए देष के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व में ही रोक लगायी है लेकिन उक्त निर्माता यह डाक्यूमेंट्री रिलीज करने पर तुला हुआ है।
इसके पूर्व डीडीएस वेलफेयर सोसायटी से एक जुलूस की शक्ल में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और डाक्यूमेंट्री के विरोध में नारे भी लगाये। इस मौके पर गुरूपाल सिंह, विजेंद्र यादव, सोनी, रीतू, फरीन, निषा, विष्वप्रताप, शालिनी साहू, उज्जवल सहित कई लोग मौजूद रहे।

आरक्षी अधीक्षक के आवास पहुंचे परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण

जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी रमेश चन्द्र मौर्य ने गुरूवार को सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों के साथ आरक्षी अधीक्षक के आवास पर पहुंची। उसका कहना है कि बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा ने उसके पुत्र को बलात्कार के आरोप में फंसा दिया है जबकि उनके बारे में सभी लोग जानते हैं। आरक्षी अधीक्षक को पत्रक सौंपने वाली पीडि़ता ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं महिला आयोग नई दिल्ली को भी पत्र प्रेषित किया है। पत्रक के अनुसार गीता देवी का पुत्र कृष्णा मौर्य 'गुड्डूÓ खुटहन बाजार में फोटो स्टूडियो खोला है जिससे परिवार का जीविकोपार्जन करता है। बीते 25 फरवरी को उसके 2 सिम वाली मोबाइल जिसका नम्बर 7068366825 व 8858966119 है, के एक नम्बर पर फोन आया कि मेरे घर आ जाइये, फोटो खिंचवाना है। इस पर वह फोन द्वारा बताये गये स्थान पर गया जहां बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा मिल गयी। दोनों ने गुड्डू को ब्लैकमेल करने की नियत से उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुये धमकी दी कि यदि 1 लाख रूपया नहीं दोगे तो बलात्कार के मुकदमे में फंसा देंगे। असमर्थता जताने पर उसने पुलिस से शिकायत करते हुये बलात्कार का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रार्थिनी के अनुसार दोनों मां-पुत्री आये दिन किसी न किसी को अपनी जाल में फंसाकर रूपये ऐंठती हैं। इतना ही नहीं, पूर्व में बदलापुर थाने पर तैनात एक दरोगा को भी सुमित्रा अपनी जाल में फंसाकर धन ऐंठ चुकी है। अपनी आदत बना चुकी दोनों मां-पुत्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

प्राकृतिक रंगों से ही खेलें होली, बरतें सावधानी

जौनपुर। महकने वाले इन प्राकृतिक रंगों में रोगों के उपचार की भी क्षमता होती थी और यह हमारी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे होते थे। गुलाल को त्वचा को कोमल बनाने वाले उसके गुणों के लिए चुना जाता था, जो अन्य विशाक्त रंगों से पूरी तरह अलग होता है। वहीं आज बाजार में मिलने वाले सिंथेटिक रंगों में मिलाए जाने वाले टॉक्सिन और रसायन कई समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इन रंगों में ऑक्सीडाइज्ड मेटल्स या इंडस्ट्रियल डाइज होते हैं जो हमारी सेहत को हानि पहुंचा सकते हैं।
टेक्सटाइल डाइज का इस्तेमाल होता है गुलाल में
रासायनिक रंगों के कारण त्वचा पर जलन की समस्या पैदा हो सकती है और निशान पड़ सकते हैं। इस कारण उसे खुजलाने पर एग्जिमा भी हो सकता है। त्वचा विषेशज्ञों के पास होली के बाद आमतौर पर यह समस्या लिए लोग सबसे अधिक संख्या में आते हैं। सूखी त्वचा के कारण भी ऐसे हानिकारक रसायनों को उसमें पैठ बनाने में ज्यादा आसानी से मौका मिलता है। डॉक्टर अनूप धीर ने बताया कि गुलाल जैसे रंगों में ऑक्साइड, मेटल, ग्लास पार्टिकल्स, पाउडर मिका और यहां तक कि एनेलाइन जैसे ऑर्गेनिक घटक होते हैं, जिन्हें टेक्सटाइल डाइज में इस्तेमाल किया जाता है। हरे रंग में कॉपर सल्फेट, बैंगनी में क्रोमियम और ब्रोमाइड कंपाउंड्स, जबकि काले में लैड ऑक्साइड होता है। इनके अलावा, एनेलाइन भी अक्सर होली रंगों में मिलाया जाता है। चूंकि यह कंपाउंड्स कच्चे इस्तेमाल होते हैं, इस कारण यह ज्यादा खतरनाक हो सकता हैं। टैट्राथिलाइन, लैड, बैन्जीन, एरोमैटिक कंपाउंड्स जैसे घोल के कारण भी ड्राई स्किन की समस्या बढ़ सकती है, जो केवल शुरुआती समस्या के तौर पर ही होती है। एक बार जब आप रंग उतारने के लिए त्वचा को मलते हैं, बैन्जीन केराटिन को स्किन में उतार देता है। कभी-कभार लोग रंग उतारने के लिए नेल पेंट का भी इस्तेमाल करते हैं। नतीजा, ऑर्गेनिक कंपाउंड्स त्वचा में जा बैठते हैं और सीसा व पारा सबसे ज्यादा नुकसानदेह साबित होते हैं, यदि उन्हें ऑर्गेनिक फॉर्म में इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह यदि होली के रंगों को देर तक साफ न किया जाए तो बाल भी खतरे की जद में रहते है और वे भंगुर और बेहद सूखे हो जाते हैं। हालांकि बालों की जड़ों को नुकसान नहीं पहुंचता, परंतु बाल टूटने लगते हैं। ऐसा रंगों में मौजूद रसायन और बाहर मौजूद धूल के कारण होता है।

पढ़ाई ही नहीं परीक्षा में भी खानापूर्ति


जौनपुर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई ही नहीं परीक्षा के नाम पर भी खानापूर्ति की जा रही है। अधिकांश स्कूलों में जहां कोर्स पूरा नहीं हो पाया है वहीं वार्षिक परीक्षा कराने का फरमान तो आ गया है लेकिन बजट की व्यवस्था नहीं हुई है। ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नपत्र लिख छात्रों की कापी पर परीक्षा संपन्न कराना मजबूरी होगी। सीबीएसई की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों का भी शिक्षण सत्र अप्रैल माह से शुरु करने का नया प्रयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए मार्च माह में ही वर्तमान सत्र समाप्त करना है। शीतावकाश व दो माह पूर्व परीक्षा कराए जाने के कारण अधिकांश स्कूलों में कोर्स अभी भी अधूरा है। 

अस्थमा रोगी सावधान :

होली के रासायनिक रंग और गुलाल आदि अस्थमा के मरीजों के लिए रोग को बढ़ाने का काम करते हैं। जिससे उन्हें अचानक दौरा भी पड़ सकता है। जिन मरीजों में अस्थमा बीमारी नियंत्रण में है, उन्हें भी सावधान रहने की जरूरत है। उनका कहना है कि शरीर में एटॉपी या अतिसंवेदनशीलता (हाइपर सेंसटिविटी) जिस व्यक्ति के अंदर होती है। उसको कई तरह के एलर्जिक डिसआर्डर हो सकते हैं। आंख की एलर्जी होने पर खुजली, आंख लाल हो जाना, पानी आना और सूजन आ जाने की शिकायत हो सकती है। स्किन एलर्जी में लाल चकत्ते पड़ जाना, खुजली होने और नाक में रंग जाने से छींके, नाक बंद होना, पानी आने की शिकायत आदि हो सकता है। इसके अलावा इन रंगों के किसी भी कम्पोनेंट से एलर्जी है तो ब्लड प्रेशर बढऩे और सिर में दर्द भी हो सकता है।