विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 18 November 2018

जौनपुर : प्राचार्य के सुरक्षा की दृष्टि से बन्द है टी.डी. कॉलेज का गेट

फोटो : अजीत बादल |

कालेज प्रशासन की तानाशाही के चलते संस्थापक तिलकधारी सिंह के गांव समेत दर्जनों मोहल्लो के छात्र-छात्राओ को हो रही फजीहत

जौनपुर । टीडीपीजी कालेज प्रशासन सुरक्षा के नाम पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए दक्षिणी गेट पर ताला लगा दिया है। यह गेट बंद होने से दर्जनों गांवो से कालेज, कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ समेत आम नागरिको को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। कई छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर गेट पर चढ़कर इस पार से उस पार हो रही है। कालेज प्रशासन के इस रवैये से इस रास्ते से सफर करने वालो लोगो में खासा गुस्सा है।
                       टीडी कालेज के संस्थापक ने कालेज में पढ़ने के लिए आने जाने वाले छात्र-छात्राओ और शिक्षको की सुविधा के लिए दो गेट का निमार्ण कराया था। एक गेट उत्तर तरफ दूसरा गेट दक्षिणी छोर पर। इसी बन्द हुए गेट से संस्थापक अपने गांव से आते - जाते थे। हाल ही में छात्र संघ चुनाव के समय कालेज के प्राचार्य के आवास पर पहले बमबाजी हुई उसके बाद गोलियों की बौछार हुई। इसी को ढ़ाल बनाते हुए कालेज प्रशासन ने दक्षिणी गेट को लाक कर दिया है। इस गेट को बंद होने से मडियाहू, पाली, रामदयालगंज, जगतगंज, कुद्दुपुर, इस्मैइला, शिवापार , भूपतिपट्टी, वाजिदपुर, चांदमारी, परमानतपुर, पालिटेक्निक, नईगंज, अहमद खा मण्डी, सिटी स्टेशन समेत दर्जनो मोहल्लो, गांवो से टीडी कालेज व आसपास के स्कूलो और कोचिंग संस्थानो पढ़ने के लिए आने जाने वाले छात्र-छात्राओ को करीब सवा किलोमीटर दूरी अधिक तय करके अनुपम कालोनी से गुजर कर यात्रा तय करनी पड़ रही है। अक्सर देखने को मिलता है कि जल्दबाजी के चलते छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर बंद गेट को फांद रही है।