विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 10 November 2018

जौनपुर : अज्ञात चोरों ने मन्दिर से चांदी की मुकुट सहित लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ


रिपोर्ट : संदीप तेजीबाज़ार
तेजीबाज़ार ।  थाना बक्सा क्षेत्र के भुतहां गावँ में स्थित चौरा माता मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने चांदी की मुकुट सहित लाखों के सामान पर किया हाथ साफ,
मिली जानकारी के मुताबिक भुतहां गावँ में स्थित चौरा माता मंदिर से दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने मन्दिर में जमकर की चोरी, मन्दिर के पुजारी रामजीत तिवारी ने बताया कि नित्य की भांती रात्रि लगभग नौ बजे मन्दिर का दरवाजा बन्द करके मन्दिर के बगल स्थित आवास पर सोने चला गया अगले दिन भोर में जब मन्दिर पर पहुंचा तो मंदिर का दरवाजा खुला देखा हतप्रत रह गया मन्दिर के अंदर देखा तो सब कुछ गायब था मैने इसकी जानकारी गावँ वालों को दी, पुलिस चौकी धनियामऊ पर घटना की लिखित सूचना दी गई। पुजारी के मुताबिक मूर्ति पर पहनाई गई चांदी का मुकुट, सोने का हार,टीका, छोटा-बड़ा लगभग दस घन्टा, पूजा करने का यंत्र, घरी घन्ट तथा दान पेटी में रखा रूपया सब मिलाकर लाखों का सामान चोरी हो गया हैं।
आप सभी की जानकारी के लिये बता दूं कि इसके पहले भी इस मन्दिर पर ऐसी घटना हो चुकी हैं।

जौनपुर : यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है



यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता निश्चित" जिले के  ढालगर टोला राजा पाठक निवासी श्री अखिलेश पांडेय एवं श्रीमती विजया पांडेय के यशस्वी पुत्र विजयानंदन पांडेय ने यह सच कर दिखा दिया कि यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है। विजयानंदन पांडेय ने संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) की सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में देश में 8वी रैंक हासिल कर जिले का ही नहीं प्रदेश का भी नाम रोशन कर दिया। विजयानंदन ने प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जिले के सेंट पैट्रिक स्कूल से ग्रहण की तथा 2012 की(AIEEE) की परीक्षा में भी जिले का नाम रोशन किया तथा एनआईटी हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश )से B.Tech. कोर्स कंप्लीट कर वहां भी जिले को ही नहीं प्रदेश को भी गौरवान्वित कराया तथा कल दिनांक 9 नवंबर 2018 को रात्रि में प्रसारित लोक संघ सेवा आयोग के द्वारा देश के सर्वोच्च पद की परीक्षा में 8वां स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित  कर दिया। विजयानंदन से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि नित्य 14-16 घंटे की कठिन परिश्रम तथा लगन से परिणाम प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों, तथा ईश्वर के आशीर्वाद से यह संभव हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि यदि चरित्रवान रहते हुए परिश्रम निष्ठा से किया जाए तो कोई भी भविष्य की राह कठिन नहीं होती है। विजय नंदन की सफलता पर दादी श्रीमती सुवासिनी देवी, बहन वागमिता,  वत्सला तथा बहनोई सौरभ एवं परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ जनपद के प्रतिष्ठित आचार्य डॉ. रजनी कांत द्विवेदी विभागाध्यक्ष वाणिज्य राज कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं के यशस्वी अध्यक्ष रहे श्री शशांक सिंह (रानू) श्री अवनींद्र तिवारी (टुनटुन) श्री दिनेश राय भुवनेश्वर समाज के अध्यक्ष श्री विनोद राय, श्री निशाकांत द्विवेदी, श्री योगेश श्रीवास्तव, कमला राय, उदय राय, प्रांजल राय(दिपक), अमन राय (रिषभ), सचिन राय, अनुराग सिंह, रौनक शुक्ला आदि अनेक लोगों ने श्री पांडे के निवास पर प्रात: ही पहुंचकर बेटे को आशीर्वाद व परिवार को शुभकामनाएं दी।

जौनपुर : ग्रमीणों ने प्रेमी को लात घूसों से क्यों पीटा ?



मीरगंज(जौनपुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक आशिक अपने दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने गया था जिन्हें पहले से ताक में लगे ग्रामीणों ने जम कर लात घूसों से पीट दिया। अब कभी न आने की मिन्नत पर लोगों ने दोनों को छोड़ दिया।
क्षेत्र निवासी दो युवक सीमावर्ती थाना के एक गांव में प्रेमिका के बुलाने पर गुरुवार की देर शाम उससे मिलने पहुँच गए। इनके आने जाने का सिलसिला  पहले से देख रहे आस पास के युवकों सहित ग्रामीणों को शक हो गया था। ग्रामीण दोनों युवकों की निगरानी करने लगे थे। प्रेमिका के साथ मिलने के दौरान आशिक को आपत्ति जनक स्थिति में देखकर ग्रामीणों द्वारा घेर कर दोनो युवकों को पकड़ लिया गया और जमकर लात घुसो से दैहिक समीक्षा किया। दोनों युवकों के सिर से प्रेम का बुखार उतर जाने पर वे अब कभी न आने की दुहाई दे गिड़गिड़ाने लगे। जिस पर ग्रामीणों ने चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया। वही घर लौटने पर दोनों युवक बाइक से गिरकर चुटहिल होना बताया। दोनों युवकों के इस दुष्कर्म की क्षेत्र में व्यापक चर्चा बनी हुई है।

जुआ खेल रहे जुआरियों में मारपीट, एक घायल दो को ले गई पुलिस


जौनपुर : मीरगंज थाना क्षेत्र के एक मैरिज हाल के पास गुरुवार की रात जुआ खेल रहे जुआरियों में जमकर मारपीट हो गई।जिसमें एक जुआरी के चेहरे और सिर से खून निकलने लगा। जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। जिसे देख अन्य जुआरी भाग निकले । वही घायल जुआरी ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस दो लोगो को लेकर थाने चली गयी। वही सूचित करने के बाद पीटे गए जुआरी के समझ में आया कि वह भी फस जाएगा।  जिसको लेकर थाने पर सुलह समझौता का प्रयास किया जा रहा है। वही पुलिस भी मामले में कोई कार्यवाही करने से आना कानी करती नजर आ रही है।

खेतों में चौकीदारी करने पर मजबूर अन्नदाता किसान



नीलगाय खेतों में खड़ी फसल कर रही बर्बाद

मीरगंज(जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में 
अन्नदाता किसान पिछले कुछ वर्षों से हर स्तर पर समस्याओं से जूझ रहा है। इन दिनों आवारा पशुओं एव नीलगायों के आतंक से अन्नदाता किसान परेशान हैं। जो अब मजबूरी में अन्नदाता किसान रात में खेतों पर मौजूद रहकर फसल बचाने के लिए चौकीदारी कर अपनी फसल बचाने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के बिलरा , सेमरहो , घाटमपुर , बरियारपुर , दरापुर , कसेरवा , बसेरवा, अमाई , गोधना बंधवा, करियांव सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसान वर्षों से नीलगाय एव छुट्टा पशुओ के आतंक से त्रस्त हैं। बड़ी संख्या में किसानों ने तो नीलगायों के आतंक की वजह से खेतों में बोवनी करना तक बंद कर दी हैं। रात में अधिकांश किसान हाथ में टॉर्च लिए खेतों में खड़ी फसल की रखवाली करने को मजबूर हैं। क्षेत्रीय किसान रामदुलार निगम , कमला यादव, हीरा , उमाकांत , धनज्जय पाठक , संजय सिंह , सुरेंद्र तिवारी , प्रमोद सिंह , सदाशंकर , राकेश पाण्डेय , मंगला सिंह , हरिलाल निगम आदि ने बताया कि नीलगायों का झुंड फसल खाता कम और नुकसान अधिक पहुंचाते है। जो इन दिनों खेतों में आलू , सरसों, चना , मटर आदि फसल खेतों में प्रमुख रूप से है उन्हें जानवरो के द्वारा नुकशान पहुचाया जा रहा है।

जौनपुर : दबंगों ने विद्यालय में घुसकर शिक्षक को पीटा

जौनपुर । प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर प्रथम के प्रधानाध्यापक आलोक सिंह को दबंगो ने शनिवार को शिक्षण कार्य के दौरान विद्यालय में घुसकर पिटाई कर आवश्यक रजिस्टर फाड़ दिया। मामले की जानकारी होते ही उक्त विद्यालय पर शिक्षक संघ के लोग भी पहुंच गए। शिक्षक संगठन के लोग थाने पर पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद व दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।
उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक सिंह अपने अन्य शिक्षकों के साथ विद्यालय के बरामदे में उपस्थिति रजिस्टर व लागबुक रजिस्टर के साथ मध्यान्ह भोजन रजिस्टर सही कर रहे थे और उनके अन्य सहयोगी शिक्षक  छात्रों को कक्षाओं में पढा रहे थे। आरोप है कि दिन में लगभग 12:45 बजे गांव के व आसपास गांव के कुछ दबंग दर्जनभर लोगो के साथ विद्यालय में पहुंचे। आलोक ने बताया कि दबंग विद्यालय में घुसते ही मुझसे सिर्फ इतना बोले कि तुम्हारे घर जो चोरी हुई थी उसमें पुलिस को हम लोगो को नाम दिया है। 
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने थानाध्यक्ष को तीन दिन का समय दिया है। कहा कि अगर तीन दिन में दबंग नही पकड़े गए तो संगठन  बड़ा संघर्ष करने को बाध्य होगा।