विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 13 October 2015

सवालों का जवाब देगी कसूरी की किताब ?


देश विभाजन के उन सवाल का जवाब, जिसे जानना चाहता है हर एक हिन्दुस्तानी

नई दिल्ली। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित करने विरोध में सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर काली स्याही मल दी। आइये हम आपको बताते हैं आखिर इस किताब है ऐसा क्या है....
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की लिखी किताब 'नाइदर ए हॉक, नॉर ए डव : एन इनसाइडर्स एकाउंट्स ऑफ पाकिस्तान फॉरेन पॉलिसी' में कबाइली इलाकों में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए मदरसों के फलने-फूलने का जिक्र है। कसूरी ने अपनी किताब में सामाजिक क्षेत्र खासकर शिक्षा में पाकिस्तान सरकार को विफल करार दिया। कसूरी ने अपनी किताब में बताया है कि पाकिस्तान कट्टरवाद की बड़ी कीमत चुका रहा है। यह भी दावा किया गया है कि आतंकवाद में लिप्त रहे लोगों का पाकिस्तान पुर्नवास करा रहा है।
क्या भारत ने सात साल पहले ही पाकिस्तान में घुसकर लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को तबाह करने की तैयारी कर ली थी। अगर हां तो फिर वो योजना पूरी क्यों नहीं हुई? पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी ने इस मामले में भी बड़ा खुलासा किया है। कसूरी की किताब में 26/11 के हमले का बदला लेने की सबसे बड़ी तैयारी का पूरा ब्यौरा भी दिया गया है। कसूरी ने अपनी इस किताब में भारत के हर नागरिक के लिए सबसे अहम सवाल का जवाब दिया है कि क्या वाकई भारत ने लश्कर से मुंबई हमले का बदला लेने की कोई ठोस योजना कभी नहीं बनाई? किताब में इस सवाल का जवाब दिया गया है कि योजना भी बनी थी और पाकिस्तान डर से कांप भी उठा था।
किताब में साल 2008 के दिसंबर महीने की एक मुलाकात का जिक्र है। कसूरी लिखते हैं कि वो तब विदेश मंत्री पद से मुक्त हो चुके थे, उन्हें एक अमेरिकी डिप्लोमेट का फोन आया कि कुछ लोग अमेरिका से आ रहे हैं और वो उनसे मुलाकात करना चाहते हैं। पहले थोड़ी देर के लिए बातचीत होगी और फिर वो दोपहर का खाना साथ खाएंगे। कसूरी के मुताबिक जिस अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ दोपहर के खाने पर उनकी मुलाकात हो रही थी वो बेहद ताकतवर लोगों का समूह था और उन्हें तभी लग गया था कि कुछ बेहद संवेदनशील है जिसके बारे में वो उनसे बात करने आ रहे हैं। दरअसल उस मुलाकात में अमेरिका के सांसद जॉन मेक्कन, सांसद लिंडसे ग्राहम और अफगानिस्तान-पाकिस्तान में ओबामा की सेलेक्ट कमेटी के सदस्य रिचर्ड हॉलब्रूक शामिल हुए थे। 

बोलेरो के धक्के से युवक घायल


सड़क दुर्घटना में एक की मौत


युवक जहर खुरानी का शिकार


मत्तदान को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिए आराजक तत्व को लिए गया हिरासत में


संग्दिध परिस्थियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के भूलन डी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी। मयके के लोग गला घोट कर हत्या करने की बात बता रहे है जबकि ससुराल के लोग जहर खाकर आत्म हत्या करने की बात बता रहे है। विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी संजय कुमार यादव की २२ वर्षीया पत्नी सुमन यादव की सोमवार की शाम अचानक हालत खराब हो गयी जिसे उपचार के लिए डोभी ले जाया गया जहा उसकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला को देर रात लगभग १२ बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के कुछ ही देर बात उसकी मौत हो गयी। ससुराल के लोगों ने बताया कि परिवारिक कलह के कारण महिला ने जहर खा लिया था। दूसरी तरफ मृत्का की मयके जिला वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव से आए परिजनो ने बताया कि उसकी गलादबाकर हत्या का प्रयास किया गया था बाद में उसकी मौत हो गयी। मयके वालो का आरोप है कि ससुराल के लोग उसे आए दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया करते थे। मृत्का दो बच्चियो की मॉं थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

‘जय माता दी’ के जयघोष से शुरू हुआ ‘‘शारदीय नवरात्रि’’

शीतला चौकियां व मैहर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का पर्व मंगलवार से शुरू हो गया जिसके बाबत जहां पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम, मैहर देवी मंदिर परमानतपुर सहित तमाम देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम टूट पड़ा, वहीं लोगों ने अपने घर में कलश की स्थापना करके विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। उधर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये पूजन पण्डाल में दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित किया गया।
नवरात्रि के प्रथम दिन हर ओर घण्टे-घडिय़ालों की गूंज से जहां वातावरण गूंजायमान हो उठा, वहीं गगनचुम्बी जयघोष से पूरा माहौल देवीमय नजर आने लगा। इसी के मद्देनजर नगर में कलश, रोरी, रक्षा, दशांग, अगरत्ती, धूपबत्ती, नारियल, चुनरी, जौल, फूल, माला, फल, मिष्ठान आदि की दुकानें भी काफी संख्या में सज गयीं जहां बीते सोमवार से लोगों द्वारा जमकर खरीददारी की जा रही है। आज प्रथम दिन चौकियां धाम में भोर में 3 बजे से श्रद्धालु कतारबद्ध हो गये जहां माता रानी की आरती के बाद खुले पट्ट के बाद दर्शन-पूजन शुरू हो गया। मंदिर से लगी कतार दो किलोमीटर दूर तक थी जहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व पीएसी के जवान मंदिर प्रशासन भी लगी रही। देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ कतारबद्ध रही जहां से धीरे-धीरे मंदिर परिसर में पहुंचने पर माता रानी के दरबार में मत्था टेकी।
पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम नहीं थी जो पचरा गाते हुये माता रानी के दरबार की तरफ बढ़ रही थीं। श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी, माला, फूल, रोरी, रक्षा, धूप, अगरबत्ती, मेवा, फल आदि चढ़ाने के साथ मंदिर परिसर में पूड़ी-हलवा की कढ़ाही भी किया।



 इधर परमानतपुर मैहर मंदिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिये अच्छी सुविधा रही, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। यहां मंदिर प्रशासन के अलावा महिला/पुरूष पुलिस व स्काउट गाइड के बच्चे हर वर्ष की तरह इस वर्ष सेवा कार्य करने में लग गये। देखा गया कि उपरोक्त मंदिरों के अलावा सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री मां आद्याशक्ति काली मंदिर, बजरंग घाट की विंध्यवासिनी मंदिर, चौरा माता मंदिर ओलन्दगंज, नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट, नखास व सब्जी मण्डी की माली मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

चिकित्सक को चुना लगाने गया ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने शहर कोतवाल सत्येन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एक ऐसे ठग को पकडऩे में सफलता प्राप्त किया है जो घूम घूम कर पीतल के जेवरात को सोने का जेवर बता कर लोगों को ठगा करता था। ठगी में शामिल उसकी पत्नी मौके से फरार हो गयी जिसे पुलिस तलाश कर रही। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला धरनीधरपुर निवासी डा० मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद नसीर से सोमवार की शाम एक व्यक्त अपनी पत्नी के साथ उनसे मिला और कहा कि उसके पास लगभग डेढ किलो सोने के जेवरात उसके पास है जो उसे एक जगह मजदूरी करते समय खुदाई में मिले है। वह सोने के जेवरात उन्हे कम दाम पर दे देगा। डा० और ठग के बीच बात चीत से डा० यह समझ गए की वह ठग है और उन्हें ठगने की योजना बना कर आया हु़आ है। चिकित्सक उसे बातो में उलझाकर धीरे से पुलिस को सूचना दे दिया इस बीच नकली सोने के जेवरात लेकर आने वाले व्यक्त उनसे सारे जेवरो की कीमत पचास लाख रूपया मांगा था। चिकित्सक और ठग के बीच बात चीत का दौर चल रहा था कि इतने में कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक चंद्रपाल यादव सहयोगी जवानो के साथ पहुंच गए। पुलिस देखकर ठग यह समझ गया कि पुलिस उसे ही पकडऩे आ रही है और वह भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया ठग ने अपना नाम मोहनलाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी बंगाली कॉलोनी थाना लाल कुंआ जिला नैनीताल बताया इसी बीच उसकी पत्नी रत्ना देवी मौके से फरार हो गयी। पुलिस ने उसके पास से मिले जेवरातो का परीक्षण गहना कोठी भगेलू राम के यहा से कराया तो पता चला कि तांबे पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है। पुलिस ने ठग के खिलाफ मामला पंजीकृत कर चलान न्यायालय भेज दिया।

लायन क्लब 'पवन' के सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन

अंतिम दिन शिविर लगाकर सैकड़ों को बाटी गई दवा 

जौनपुर। लायंस कलब जौनपुर 'पवन' का सेवा कार्यक्रम सपन्न हो गया जिसके क्रम में मंगलवार को समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर बताया गया कि बीते 2 अटूबर से शुरू हुये सेवा कार्यक्रम के दौरान लब ने 2 अटूबर को गा ́धी जय ́ती मनायी जिसके बाद 3 अटूबर को जिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरित किया गया। इसी तरह 4 अटूबर को शाही किले पर स्लो मोटरसाइकिल रेस का आयोजन करते हुये 5 अटूबर को हमें जीवन देने वाले पौधों की देख-रेख का कार्यक्रम हुआ। इसी क्रम में 6 अटूबर को हनुमान म ́दिर में गरीबों को भोजन कराते हुये 7 अटूबर को वस्त्र  वितरण कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा 8 अटूबर को रहन-सहन के प्रति लोगों को जागरूक करते सबन्धित सामग्री वितरित करते हुये 9 अटूबर को म ́दिर की करके श्रमदान किया गया। 10 अटूबर को पूर्व अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल के आवास पर बैठक हुई जहां नि:शुल्क दवा वितरण करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में 11 अटूबर को सचिवविजय मौर्य के जोगियापुर स्थित प्रतिष्ठान पर दवा वितरण शिविर लगा जहां 3 सौ से अधिक मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित करते हुये विशेषञ्जरूाों द्वारा उचित सलाह भी दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ला. सुरेन्द्र प्रधान, ञ्जरूाान सि ́ह, विष्णु सेठ, विरेन्द्र साहू, ओमसेन, रजत सोनी, धर्मेन्द्र रघुव ́शी, अजीत जायसवाल, विधान चन्द्र सहित सभी पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में अध्यक्ष ला. दिनेश जायसवाल ने समस्त सहयोगियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किआ।