विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 22 February 2024

अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने की सिविल कोर्ट में एंबुलेंस की मांग



सेवा में
अध्यक्ष सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर
महोदय
निवेदन है कि दीवानी न्यायालय जौनपुर कैंपस में करीब 30000 अधिवक्ता गण व वादकारी गण व कर्मचारी जजेज व सुरक्षा कर्मी रोज आते हैं लेकिन सिविल कोर्ट कैंपस में किसी भी एंबुलेंस की उपलब्धता नहीं है इसी सिविल कोर्ट कैंपस में अधिवक्ता श्री कृष्णागिरी एडवोकेट व श्री रिजवान अहमद खान एडवोकेट व की वादकारी हार्ट अटैक से मर चुके हैं तथा अधिवक्ता गण शिवप्रसाद पाल एडवोकेट, श्री लालचंद गुप्ता एडवोकेट व श्री संतोष सिंह एडवोकेट व श्री बी डी सिंह एडवोकेट व श्री संजय उपाध्याय एडवोकेट कैंपस में ही बीमार होकर कुछ तो बेहोश हो चुके हैं लेकिन किसी के बीमारी के समय कोई भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी और न तो इस कैम्पस के लिए किसी एम्बुलेंस की व्यवस्था ही किया गया है। अधिवक्ता गण श्री कृष्णागिरी एडवोकेट व रिजवान अहमद खान व कई वादकारी तो एंबुलेंस के अभाव में इसी कैंपस में दम तोड़ चुके हैं तथा अधिवक्ताओं ने निजी वाहन से अस्पताल ले जाकर अधिवक्ता गण श्री शिव प्रसाद पाल एडवोकेट, संजय उपाध्याय एडवोकेट, श्री लालचंद गुप्ता एडवोकेट, संतोष सिंह एडवोकेट, व श्री बी डी सिंह एडवोकेट को अपने वाहनों से हास्पिटल ले जाकर जान बचाया लेकिन आवश्यकता पड़ने पर कभी भी एंबुलेंस नहीं उपलब्ध हो सकी ऐसी स्थिति में दीवानी न्यायालय कैंपस के लिए एक एंबुलेंस जिला जज महोदय के माध्यम से शासन से उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
       अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि दीवानी न्यायालय जौनपुर कैंपस के लिए एक सरकारी एम्बुलेंस जिला जज महोदय के माध्यम से शासन से बात करके उपलब्ध कराने की कृपा करें।
   निवेदक 
दीवानी न्यायालय जौनपुर के समस्त अधिवक्ता गण 
1-सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट रजि0 नं0 7607 /95
2-

Friday 19 January 2024

शपथ आयुक्त पद पर नियुक्त हुए मोहित जायसवाल अधिवक्ता*


*शपथ आयुक्त पद पर नियुक्त हुए मोहित जायसवाल अधिवक्ता*

जौनपुर ! सिविल कोर्ट जौनपुर में माननीय जिला जज द्वारा शपथ आयुक्त रिक्त पद पर मोहित जायसवाल अधिवक्ता का चयन किया गया,चयनित खबर पा कर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, श्री जायसवाल जी ने बताया की कार्य और पद का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन किया जायेगा ।

Saturday 6 January 2024

कड़ाके की ठंड में गरीबों को बाटे गए कम्बल*


*कड़ाके की ठंड में गरीबों को बाटे गए कम्बल*

*पत्रकार मोहित जायसवाल*

जौनपुर ! उत्तरी मंडल शिया कालेज मैदान में मुख्य अतिथि खेल एवं युवा मंत्री गिरीश चंद्र यादव जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या जी के उपस्थिति में 06/01/2023 शाम 05 बजे कम्बल वितरित किया गया, कम्बल वितरण ककोरगाहना,रामदासपुर नेवादा,लखनपुर,मीरपुर,अहियापुर, धन्नेपुर,विशेसरपुर आदि मोहल्लों के असहाय लोगों में वितरित किया गया, कम्बल वितरित कार्यक्रम विकाश शर्मा जी (नगर अध्यक्ष) आशु गुप्ता जी,विकाश पंडा जी, इमरान जी,श्याममोहन अग्रवाल जी,मोहित जायसवाल जी(अधिवक्ता, शेक्टर सयोजक) मनीष सोनकर जी, महेंद्र मौर्या जी,सुनील अग्रहरी जी,विवेक मौर्या जी,अच्छेलाल मौर्या जी,मोहित बिंद, संतोष मौर्या जी,राघवेन्द्र जी,नंदलाल जी यशवंत गुप्ता जी,फरदीन आदि कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में कम्बल वितरण किया गया।

कड़ाके की ठंड में गरीबों को बाटे गए कम्बल*

*कड़ाके की ठंड में गरीबों को बाटे गए कम्बल*

*पत्रकार मोहित जायसवाल*

जौनपुर ! उत्तरी मंडल शिया कालेज मैदान में मुख्य अतिथि खेल एवं युवा मंत्री गिरीश चंद्र यादव जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या जी के उपस्थिति में 06/01/2023 शाम 05 बजे कम्बल वितरित किया गया, कम्बल वितरण ककोरगाहना,रामदासपुर नेवादा,लखनपुर,मीरपुर,अहियापुर, धन्नेपुर,विशेसरपुर आदि मोहल्लों के असहाय लोगों में वितरित किया गया, कम्बल वितरित कार्यक्रम विकाश शर्मा जी (नगर अध्यक्ष) आशु गुप्ता जी,विकाश पंडा जी, इमरान जी,श्याममोहन अग्रवाल जी,मोहित जायसवाल जी(अधिवक्ता, शेक्टर सयोजक) मनीष सोनकर जी, महेंद्र मौर्या जी,सुनील अग्रहरी जी,विवेक मौर्या जी,अच्छेलाल मौर्या जी,मोहित बिंद, संतोष मौर्या जी,राघवेन्द्र जी,नंदलाल जी यशवंत गुप्ता जी,फरदीन आदि कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में कम्बल वितरण किया गया।