विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 30 November 2014

मुलायम यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त अध्यक्ष निजामुद्दीन का हुआ जोरदार स्वागत

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh5R2XEZAq5KL3AtPZnocQL9i6woFWph4bViTLCMS4RcFIYlcxTBDsk43pM1vftph8vpU7puqtpFtTmiFSr8YpxDCLGFchCKhyBHEgWbyCUXJLMZCqKYwdp0v-wKIg_q9iLUrTYf62oKTc/s1600/JNP+Photo3.JPG

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को एक सादे समारोह का आयोजन करके मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी का स्वागत किया गया। भारी गाजे-बाजे के साथ किये गये अभिनन्दन से अभिभूत श्री अंसारी ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने आज यह जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, इसकी पूरी निष्ठा से वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलना पड़ेगा। इसी क्रम में युवा नेता श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज सपा के नेतृत्व ने संघर्ष के चेहरे को पहचाना है तथा एक ऐसे युवा व जुझारू नौजवान के हाथों में यह बागडोर देकर युवाओं को एक शानदार नेतृत्व दिया है। इस अवसर पर जमाल बासित खां, हिसामुद्दीन, विवेक सिंह, मुन्ना यादव, मजहर आसिफ, इरफान मंसूरी, कृष्ण कुमार, अशोक मोदनवाल, मो. तारिक, मो. दानिश, मो. मुस्लिम हीरा, राजा, रेहान, सुहैल अंसारी, गुलजार अंसारी, अजीत यादव, प्रदीप जायसवाल, कल्लू जायसवाल, चंदन चैहान, अखिलेश सोनकर, जावेद, हैदर अली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

निःशुल्क मोबाइल डेसिंग (मरहम-पटटी) शिविर का हुआ शुभारम्भ


जौनपुर। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में घायल होने वालों के लिये निःशुल्क मोबाइल डेªसिंग (मरहम-पट्टी) शिविर का शुभारम्भ रविवार से शुरू हो गया जिसका संचालन विद्या मेडिकेयर पालीक्लीनिक एवं मैटरनिटी होम राजा साहब फाटक (निकट हिन्दी भवन) एवं तेजस ग्रुप जौनपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। उक्त बातें इस निःशुल्क शिविर का उद्घाटन करते हुये सम्पादक रामजी जायसवाल ने उपस्थित लोगों के बीच कही। इसके पहले उपस्थित लोगों ने माल्र्याण करके मुख्य अतिथि श्री जायसवाल व विशिष्ट अतिथि शम्स अब्बास संचालक ब्लासम्स स्कूल का स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री अब्बास सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में मेडिकेयर के संचालक चन्दन नाथ ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य नगर के समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी विद्यालयों में शिविर लगाकर बच्चों को प्राथमिक उपचार की विधि बतायी जायेगी। इसके अलावा नगर में कहीं भी किसी घायल द्वारा सूचना देने पर क्लीनिक से राहतकर्मी जाकर वहां घायल को राहत पहुंचायेगा। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रमोद जायसवाल, अजय पाण्डेय, संजय शुक्ल, सूरज साहू, कुमार कमलेश, छोटू जायसवाल, तेजस्वी जायसवाल, बाबाजी, देवेश, शुभम, अभिषेक, रविन्द्र, मण्टू, गोलू, अक्षय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में चन्दन नाथ ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

फिल्मों में पुलिस की नकारात्मक छवि को लेकर उठाए सवाल, कहा यह ठीक नहीं

पुलिस के लिए पीएम मोदी का स्मार्ट मंत्र

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने असम की राजधानी गुवाहाटी में डीजीपी सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पुलिस सेवा में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया।
पुलिस महानिदेशकों और खुफिया विभागों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि शस्त्र भी हो, शस्त्रधारी भी हो, लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए उत्तम गुप्तचर व्यवस्था जरूरी है। किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा उसके गुप्तचर तंत्र से होती है। अगर अच्छा गुप्तचर तंत्र हो तो शस्त्र की जरूरत नहीं होती।अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने पुलिस के विकास पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद 33 हजार जवान शहीद हुए हैं। इन जवानों के बलिदान बेकार नहीं जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों की जिंदगी सबसे तनावपूर्ण होती है। इसलिए पुलिस वेलफेयर के काम वैज्ञानिक तरीके से होनी चाहिए।
 शहीदों के सम्मान की व्यवस्था की बात कहते हुए पीएम ने सभी राज्यों से अपील की और कहा कि सभी राज्य शहीदों के सम्मान के लिए ईबुक निकालें।  पीएम मोदी ने कहा कि अधिकांश फिल्मों में पुलिस की छवि ठीक नहीं दिखाई जाती है, यह अच्छी बात नहीं, फिल्मकारों से इस बारे में बात की जानी चाहिए।
हर थाने की अपनी वेबसाइट होनी चाहिए, जिसमें उस इलाके में अपने द्वारा किए गए अच्छे कामों का जिक्र हो। उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिस बेड़े का कॉन्सेप्ट मेरे दिमाग में है। स्मार्ट पुलिस के लिए हमें पांच बिंदुओं पर आगे बढऩा चाहिए। पीएम ने स्मार्ट पुलिस की व्याख्या करते हुए कहा कि एस का मतलब है एसट्रिक्ट और सेनस्टिविटी, एम- मोरल हो और मोबिलिटी भी हो, ए-अलर्ट हो, अकाउंटेबल भी हो, आर-रिलाएबल हो, रेस्पॉन्सिबल भी हो, टी-टेक सेवी हो और ट्रेंड भी हो।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


खुटहन-जौनपुर मार्ग की हालत बद से बदतर


जौनपुर। जिले की सभी सड़के इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है। खुटहन से मल्हनी जौनपुर मार्ग एकदम जर्जर हो चुका है। इन सड़कों की हालत इतनी खराब हो  चुकी है कि सड़क के बीच-बीच में गड्ïढे का रूप ेले लिया है। इन मार्गों पर राहगीर आयेदिन  गिरकर गंभीर रूप से घायल हो रहे है और आजकल इन दिनों इन मार्ग पर दुर्घटनाएं भी अधिक हो रही है।  आजकल के युवापीढ़ी बाइक से तेज फर्राटे मार रहे है इसी कारण से इन मार्ग पर बाइक की आमने-सामने टक्कर हो जाती है। इन मार्गों की मरम्मत भी कराने के लिये विभाग जहमत नहीं उठा रहा है।  

जबकि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने आये थे तो उन्होंने जिले समस्त  सड़कों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री के आदेश को पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ताख पर रख दिया है। इस समय  मुख्यमंत्री का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। इस समय मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ïढे बन चुके हैं कि इसमे आये दिन लोग गिरकर चुटहिल होते रहते हैं।  इस समय सूखा मौसम होने के नाते  राहगीर आते जाते दिखाई दे रहे हैं।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

जैमी हेरेल बनीं मिस अर्थ,

भारत की अलंकृता 16 में भी नहीं


Jamie Herrell is PH's official Miss Earth 2014 bet (Photo by Francis Malasig/European Pressphoto Agency)

नई दिल्ली। जैमी हेरेल फिलीपींस की जैमी हेरेल शनिवार को मिस अर्थ 2014 चुनी गईं. मिस अर्थ 2014 प्रतिस्पर्धा में अमेरिका की सुंदरी दूसरे स्थान पर रही और उन्हें मिस एयर के खिताब से नवाजा गया. तीसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाली वेनेजुएला की सुंदरी को मिस वाटर और रूस की सुंदरी को मिस फायर का खिताब मिला है. हेरेल ने 85 प्रतिस्पर्धियों को पराजित कर यह खिताब हासिल किया. भारत की सुंदरी अलंकृता सहाय टॉप 16 में भी स्थान नहीं बना सकीं और वह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. हालांकि 22 साल की अलंकृता कई उप-खिताब जीतने में सफल रहीं. अलंकृता ने इवनिंग गाउन प्रतियोगिता में पहला स्थान जीता. इस राउंड के लिए उन्होंने डिजायनर गौरव गुप्ता का तैयार किया गया गाउन पहना था।
 स्विमसूट राउंड में वह तीसरे स्थान पर रहीं. इसके अलावा उन्होंने डिजायनर जतिन वर्मा की पोशाक में मिस कैजुअल वियर और डिजायनर फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक की गई डिजाइनर ड्रेस में मिस पेगुडप्युड का भी खिताब जीता. अलंकृता को बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम में तीसरा और मिस फोटोजेनिक में दूसरी जगह मिली। मिस अर्थ 2014 सौंदर्य प्रतिस्पर्धा का आयोजनडिलिमैन में यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस थियेटर में आयोजित किया गया. मिस अर्थ 2013 वेनेजुएला की एलीज हेनरिच ने जैमी हेरेल को मिस अर्थ का ताज पहनाया. मिस अर्थ 2014 प्रतियोगिता की टॉप 16 सूची में तहिति, रूस, कोरिया, कोलंबिया, स्कॉटलैंड, मंगोलिया, जांबिया, ब्राजील, स्लोवाकिया, वेनेजुएला, थाईलैंड, अमेरिका, मिस्र, फिलीपींस, मैक्सिको और स्पेन की सुंदरियां जगह बनाने में कामयाब हो पाई हैं।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

तीन मासूमों के साथ मां कुंए में कूदी


सिकरारा। कहते है मां अपने बच्चों के लिए कोमल हृदय रखती है। लेकिन साथ ही यह भी माना जाता है कि क्रोध के समय नारी किसी भी सीमा तक जा सक ती है। रविवार  की सुबह सिकरारा थानान्र्तगत सेऊरा गांव में घटी घटना ने नारी के इन दो चरित्रों के द्वंद में क्रोध के समय किसी भी सीमा पार करने वाले चरित्र को एक बार पुन: प्रमाणित कर दिया।

जानकारी के अनुसार पूजा का पति कमलेश मुम्बई मेंं रहकर जीविकोपार्जन करता है। घर पर उसके ससुर मूलचन्द्र, सास फुलरा देवी अपने तीन बच्चों सुप्रिया छ: साल, गांगुली चार  साल और सुमन छ: माह के साथ रहते थे। रविवार की सुबह सास फुलरा देव व ससुर मूलचन्द्र खेतो के लिए निकल गये। उस समय पूजा ने यह आत्मघाती कदम उठाया।  अनुमान लगाया जा रहा है कि सोते हुए बच्चोंं को  उसने चादर में बांधकर पहले कुंए में फेंं क दिया और फिर स्वयं भी कुंए में कूद गयी।  शोकसंतृप्त परिवार इस हृदयविदारक घटना के संदर्भ में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी पारिवारिक कलह की वजह से उसने अपने बच्चों समेत आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकरारा ने जाकर मामले की तहकीकात की और तीनों मासूमों की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।
इतना ही नहीं  मां की ममता भी इस चरित्र पर हावी न हो सकी। रविवार की सुबह  उक्त गांव निवासी कमलेश पाल की पत्नी पूजा 30 साल ने पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर अपने तीन मासूमों को एक ही कपड़े में बांधकर घर के पास बने कुंए में डाल दिया और खुद भी कूद गयी। इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने कुंए से मां और बच्चों को बाहर निकाला और आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकरारा भेजवाया जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया और हालत गंभीर देखकर पूजा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर भेजवाया जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुयी है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बादे रसूल करती थी फ रियाद सैय्यदा ,बाबा मेरे बाबा


जौनपुर । शिराज़ेहिंद की गंगा जमुनी तहजीब को अपने दामन में समेटे और हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतिक अंजुमन जाफरिया के तत्वाधान में कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में शनिवार की रात से शुरू अंतर राष्ट्रिय कदीम तरही शब्बेदारी स्थानीय कल्लू मरहूम के इमामबाड़े में रविवार को संपन हुयी । शब्बेदारी में देश विदेश से आये हुए सोगवारो ने लगातार मातम कर आंसुओ का नजराना इमाम हुसैन को पेश कर फफक फफक कर रोते रहे । दुबई से आये विश्व के माने जाने नौहा खा फरमान आब्दी ज़न्गीपुरी ने नौहा ऐ मेरे बाबा जान, बादे रसूल करती थी फरियाद सैय्यदा, बाबा मेरे बाबा पढ़ा तो वहा उपस्थित इमाम हुसैन के मतमदारो की आँखों से मानो आंसुओ का सैलाब उमड़ पड़ा। शब्बेदारी की मजलिस को खि़ताब करते हुए कोलकता से आये मौलाना अतहर अब्बास ने कहा की इस्लाम धर्म के पर्वर्तक हजरत मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन ने जो कर्बला में शहादत दी है । उसकी आज तक कही कोई मिसाल नहीं है । उन्होंने कहा की शिया मुसलमानों के जन्म का मकसद ही इमाम हुसैन की शहादत पर आंसू बहाना है । क्यों की शिया वर्ग के लोग इमाम हुसैन की माँ फातिमा ज़हेरा की तमन्ना है । मजलिस की सोज्खानी समर रज़ा वा अफरोज रज़ा ने किया ।  पी.सी.विश्वकर्मा, शोला जौनपुरी , सबीर आज़मी ,नातिक गाजीपुरी,अकरम जौनपुरी आदि प्रमुख शायरों ने शब्बेदारी की तरह पे अपना पुख्ता कलाम पेश किया , देश के कई प्रदेशो से आयी अन्जुमनो में मुख्य रूप से अंजुमन हैदरी बनारस ,अंजुमन मुहाफिज़े अजा इलाहाबाद,  अंजुमन यादगारे हुसैनी मुजफ़्फरनगर, अंजुमन पंजतनी पटना बिहार , अंजुमन मासूमिया  फैजाबाद, अंजुमन सफिरे नासिरुल अजा कठघर कमाल,  नौहा खा फरमान अब्दी ज़न्गीपुरी हाल मुकीम दुबई आदि के साथ दर्जनों मातमी अन्जुमनो ने नौहा वा मातम किया ,शब्बेदारी की अंतिम तकऱीर को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने खि़ताब करते हुए कर्बला के दिल्सोज़ मंजऱ को ऐसा दर्शाया की चारो ओर से लोग चीख पुकार करने लगे । इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेहदी , बसपा नेता मोहम्मद हसन तनवीर ,शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी, शब्बेदारी कमेटी के जनरल सेक्रेटरी वसीम हैदर ,कल्बे हसन कल्लू, बशीर खा, हसीन असगर जैदी , मिजऱ्ा बाबु हसन मोहम्मद अब्बास आरिफ, हसनैन कमर दीपू , आरिफ हुसैनी ,के साथ भारी संख्या में महिलाये पुरुष व बच्चे मौजूद रहे ।  संचालन निसार हुसैन प्रिंस ने किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

खूंटे में बंधी एक भैंस दो पडिय़ा खोल ले गये  चोर


तेजी बाजार। महराजगंज थाना क्षेत्र के मरगूपुर गांव से शनिवार की रात में खूंटे से शनिवार की रात में खूंटे में बंधी भैंस और पडिय़ा को खोल ले गये। परिजनों को भनक तक नहीं लग सकी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मरगूपुर गांव निवासी अजय सिंह रोज की भांति शनिवार की रात में अपने मड़हे में एक भैंस और दो पडिय़ा की खूंटे में बांधा था कि रात  की चोर खोल ले गये।  जब सुबह  परिजन सोकर उठे तो  देखा कि भैंस और पडिय़ा गायब थी। परिजनों ने सुबह क्षेत्र में काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।  खोजबीन के बाद जब नहीं मिला तो  परिजनों ने  इसकी सूचना थाने को दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग


मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के जंघई त्रिमुहानी स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक  हो गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के  बावली मोहल्ला निवासी नवीन अंसारी की उक्त स्थान पर इलेक्ट्रानिक की दुकान है। वह रोज की भांति शनिवार की रात लगभग नौ बजे अपनी इलेक्ट्रानिक की दुकान बंद करके घर चले गये कि रात में लगभग 12 बजे शार्ट सर्किट से आग  लग गयी। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपक उठते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया।  शोर मचाने पर वहां पर अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गयी। आग की लपक इतनी तेज थी कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत किया लेकिन आग बुझ नहीं रही थी। जब तक ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था। स्थानीय लोगोंं ने दुकान स्वामी को सूचना दी। दुकान   स्वामी आग लगने से लगभग सात से आठ लाख का नुकसान बता रहा है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

झुलसी महिला की उपचार  के दौरान मौत

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के इनामपुर गांव निवासी  सरबजीत की 24 वर्षीया पत्नी  गुड्ïडी गत तीन नवंबर को चूल्हे पर खाना बनाते समय  झुलस गयी थी। उसे परिजनों ने इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था उसका इलाज चल रहा था कि इलाज के दौरान उसकी शनिवार की रात मौत हो गयी।  परिजनों ने उसे घर ले जाकर पिलकिछा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


शोकसभा कर दी श्रद्घांजलि


जौनपुर। जेसीआई परिवार की एक श्रद्घांजलि सभा जायसवाल  धर्मशाला के सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जेसी परिवार के सदस्य डा. विकास रस्तोगी के पिता एवं वरिष्ठï रोग विशेषज्ञ व समाजसेवी डा. आरपी रस्तोगी के चित्र पर माल्यार्पण  कर श्रद्घांजलि दी। श्रद्घांजलि अर्पित करने वालों में रवि मिंगलानी, राजेश अग्रहरि, कृष्ण गोपाल जायसवाल, मोतीलाल यादव, अतुल गुप्ता, गणेश साहू, संजीव जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी नगर ईकाई द्वारा ईशापुर वार्ड में नगर   सदस्यता अभियान चलाकर 154 लोगो को भाजपा का सदस्य बनाया गया। उक्त अवसर पर नगर प्रवासी पंकज मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा शैल साहू ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्टï्रवादी विचार रखती है। नगर महामंत्री धर्मपाल चौधरी व नगर उपाध्यक्ष अरूण जायसवाल ने मुहल्ले वासियों से ज्यादा से ज्यादा  सदस्य बनकर और बनाकर भाजपा को विश्व की नंबर एक पार्टी बनने का आग्रह किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

गोष्ठïी के बाद कम्बल वितरित


जौनपुर। रविवार को टाउन हाल के मैदान में  मानव सेवा समिति द्वारा आ योजित बिटिया और आज का समाज विषयक गोष्ठïी के बाद जरूरतमंदों में कम्बल व गर्म कपड़े वितरित किये गये। मुख् य अतिथि दिनेश टंडन ने  जरूरतमंदों की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। उन्होंने संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना भी की।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

Saturday 29 November 2014

हिम्मत है तो ताजमहल में नमाज

पढ़वाकर दिखाएं आजम

लखनऊ। अखिलेश सरकार के विकास मंत्री आजम खान द्वारा ताजमहल को वक्फ संपत्ति घोषित करने की मांग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उन्हें खुली चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा है कि आजम में हिम्मत है तो ताजमहल में पांच वक्त की नमाज पढ़वाकर दिखाएं। वाजपेयी ने आजम पर आरोप लगाया है कि वह वक्फ संपत्तियों को तो संभाल नहीं पा रहे हैं और ताजमहल मांग रहे हैं।
गौरतलब है इससे पहले आजम ने मांग की थी कि ताजमहल को यूपी वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित कर दिया जाना चाहिए। आजम यूपी वक्फ बोर्ड के भी मंत्री हैं।
 आजम ने यह बात 13 नवंबर को लखनऊ में वक्फ बोर्ड के कई सदस्यों की मौजूदगी में हुई मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक में कही थी।
इस बैठक में मौजूद लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशिद फिरंगीमहल ने मांग थी कि ताजमहल को पूरी तरह से मुसलमानों के लिए खोल दिया जाना चाहिए और उन्हें वहां दिन में पांच बार इबादत करने की इजाजत मिलनी चाहिए।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

कराची जेल से  40 भारतीय बंदी रिहा

कराची। पाकिस्तान ने आज यहां की एक जेल से 36 मछुआरों सहित 40 भारतीय बंदियों को रिहा कर दिया।
कराची की जिला जेल मालीर से बंदियों की रिहाई नेपाल में 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ द्वारा एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाए जाने और एक-दूसरे का अभिवादन किए जाने के एक दिन बाद हुई है। ईधि फाउंडेशन चैरिटी के प्रवक्ता अनवर काजमी ने बताया कि रिहा किए गए बंदियों में 36 मछुआरे और चार अन्य हैं।
काजमी ने कहा, 'हमारा संगठन रिहा किए गए प्रत्येक बंदी को उनके परिवारों के लिए कपड़े के पैकेट और दस-दस हजार रूपये दे रहा है और उन्हें वाघा सीमा तक पहुंचाने के लिए परिवहन उपलब्ध करा रहा है।Ó उन्हें लाहौर ले जाया जाएगा तथा वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं है कि मछुआरों को कब गिरफ्तार किया गया था।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

भारतीय युवकों को गुमराह कर रहे IS से निपटना बड़ी चुनौती:राजनाथ


गुवाहाटी।  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज स्वीकार किया है कि देश के कुछ युवकों को गुमराह किया जा रहा है और वे आईएस जैसी संस्थाओं से जुड़ रहे हैं।
आईएस की इन गतिविधियों से निपटना भारत के लिए बड़ी चुनौती है। पाकिस्तान में सीधा हमला करते हुए राजनाथ ने यह भी कहा कि पाक सरकार प्रायोजित आतंकवादी संगठन भारत को अस्थिर करने में अहम भूमिका निभाते हैं। गृहमंत्री ने पाक नौसेना पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा- पाक आदत से बाज नहीं आ रहा।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

विरोधियों पर बरसे मोदी कहा- ब्याज समेत लौटाऊंगा प्यार

भाजपा की सरकार बनी तो सपनों का झारखंड दूंगा 

- मोदी

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के जमशेदपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। रैली में भारी भीड़ मौजूद थी। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीष्य उपाध्यक्ष रधुवर दास समेत विधानसभा के सभी प्रत्याशियों का नाम लेकर संबोधन शुरू किया। मोदी ने कहा कि मैं आपसे कुछ नहीं मांगूंगा। मैं आप से आज शिकायत करूंगा। आप सुनने को तैयार हैं ना, बुरा तो नहीं मानोगे। मोदी ने कहा कि लोकसभा में मैं खुद चुनाव लड़ रहा था, उस समय यह मैदान आधा खाली था, लेकिन आज कहीं जगह नहीं है। इसका मतलब है कि इस बार हमें झारखंड में लोकसभा चुनाव से भी बड़ी जीत मिलेगी।
मोदी ने कहा कि मुझे आप को धन्यवाद कहना है। जमशेदपुर व झारखंड ने हम पर विश्वास बनाए रखा और दिल्ली में सरकार बनवाने में मदद की। मैं आपके प्यार के लिए आभारी हूं। आप मुझे जो प्यार दे रहे हैं उसे मैं विकास कर ब्याज के साथ लौटाउंगा। जमशेदपुर का आन बान शान बदल कर रख दूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाजपेयी जी ने झारखंड बनाया था। बेटा हो या बेटी 13-14 साल में बड़े हो जाते हैं। 13 साल के बाद बालक के जीवन में बदलाव आ जाता है। 13 साल से 18 साल की उम्र में अपने बेटे व बेटी का हम सभी ख्याल रखते हैं। कहां आता है, कहां जाता है, उस पर ध्यान रखा जाता है। 18 के बाद कहीं जाए परिवार का नाम रोशन करे, यही चाहत होती है।
पिछले 50 साल से दिल्ली की सरकार ने राज्यों की ओर ध्यान नहीं दिया। जमशेदपुर के अंदर कोयला व आयरन और न हो तो यहां के लोगों की जिंदगी चलेगी क्या? हमने जो नीति बनाई है झारखंड को 20 हजार करोड़से ज्यादा पैसे मिलने वाले हैं।
आज झारखंड को छोड़कर नौजवान पलायन करने को मजबूर हैं। जमशेदपुर एक लघु भारत है यहां शायद ही कोई गली हो जहां अन्य राज्यों के लोग न मिल जाएं। आज झारखंड पीछे है, आगे बढ जाए तो हिन्दुस्तान आगे हो जाएगा। रोजगार के लिए सबसे ज्यादा ताकत झारखंड में है। आप मुझे पूर्ण बहुमत वाली सरकार दें, मैं इस राज्य की तकदीर बदल कर रख दूंगा। मोदी ने कहा कि परिवारवाद, वंशवाद ने भारत की राजनीति को बर्बाद कर दिया है। परिवारवाद खत्म होना चाहिए। बाप- बेटा शासन खत्म होना चाहिए। आज पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान का डंका बज रहा है। बज रहा है कि नहीं. जोर से बोलो। क्या कारण है, यह किसके कारण हो रहा है। यह मोदी के कारण नहीं बल्कि आप के कारण हो रहा है। झारखं में डंका बजना चाहिए कि नहीं। पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए आपको सपनो का झारखंड मैं दूंगा।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

धान काटने वाली मशीन से वृद्घ महिला जख्मी

शाहगंज। खुटहन थाना क्षेत्र टिसौली  गांव में धान काटने वाली मशीन की चपेट में आने से एक वृद्घ महिला  गंभीर रूप से घायल हो गयी। जानकारी के अनुसार  टिसौली गांव निवासी बुधिराम  अपने खेत में धान काटने वाली मशीन से धान की कटाई करवा रहे थे कि मशीन से धान काटा जा रहा थ कि उसी समय प्रभावती खेत में पहुंच गयी और वह धान काट रही मशीन के पास खड़ी थी कि उसी के चपेट में आकर बुरी तरह घायल  हो गयी।  वहां पर मौजूद लोगों की जब नजर पड़ी तो मशीन को रोका और तब जाकर उसे बचाया जा सका। आस पास के लोगोंं की अच्छी खासी भीड़ इकट्ïठा हो गयी। आस पास के लोगों ने घायल वृद्घ महिला को उपचार हेतु शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया  जहां उसका  उपचार चल रहा है। 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
  
बाइक खड़ी करने को लेकर युवक ने पड़ोसी को पीटा

शाहगंज। खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में रविवार को बाइक खड़ी करने को लेकर पड़ोसी ने एक युवक को  मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार भटपुरा गांव निवासी ललित कुमार पुत्र  राजदेव खुटहन सामान लेने के लिये बाइक से गया था। वह सामान खरीदने के बाद अपने घर लौटा और उसने अपनी बाइक  पड़ोसी के  दरवाजे के सामने  खड़ा कर दिया। इतने में पड़ोसी ने वहां बाइक हटवाने के लिए कहा लेकिन उसकी बाइक केे नहीं हटाया इतने में कहासुनी के दौरान पड़ोसी ने युवक को पीटकर घायल कर दिया। घायल के परिजनों ने उसे लेकर  शाहगंज  पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है।




एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बाल मेले में बच्चों ने मचाई धूम

जौनपुर। नगर के सावित्री कान्वेंट हाईस्कूल परिसर में आयोजित वार्षिक बाल मेले का उद्ïघाटन प्रबंधक डा. अजीत कुमार अस्थाना एवं प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अस्थाना ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। मेले में सांस्कृति कार्यक्रमोंं का आयोजन एवं बच्चों द्वारा तरह-तरह के व्यंजनोंं के स्टाल लगाये गये थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पलक पांडेय, माही, राजनन्दिनी जान्हवी, उत्कर्ष, अंजली, हर्षवर्धन, महक, सौरभ, श्रेया आदि ने अपनी प्रस्तुतिकरण से मौजूद अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में लगे तरह-तरह व्यंजनों व खेलों के स्टालों पर जाकर बच्चों एवं मेहमानों ने आनन्द उठाया। कार्यक्रम का संचालन अतुल सिंह ने किया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
शिक्षकों का शोषण कत्तई बर्दाश्त नहीं 
-रवि प्रकाश सिंह
जौनपुर।  29 नवंबर राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कालेज जौनपुर के प्रांगण में मा. शि. संघ जनपद जौनपुर के पदाधिकारियों के सात दिसम्बर  को होने वाले चुनाव पर चर्चा की गयी।
 श्री अशोक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमेंं बहुत से अध्यापक एवं कर्मचारियों ने डीआईओएस कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टïाचार एवं बाबूओं द्वारा शोषण किये जाने पर अपनी खिन्नता व्यक्त की। श्री विनय कुमार ओझा ने  कहा कि हमारा शोषण हमारी कमजोरी के कारण है।  इसीलिये इस बार शिक्षक संघ  को मजबूत बनाने के लिये  एक युवा  कर्मठ एवं निर्भिक अध्यापक को सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिये चुनाव में उतारा गया है।
इसी क्रम में अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित श्री रवि प्रकाश सिंह  ने कहा कि शिक्षकों का शोषण तथा दोहन  कत्तई  बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डीआईओएस कार्यालय में  अध्यापकों एवं कर्मचारियों के हर कार्य की एक समय सीमा निर्धारित की जायेगी। अध्यापकों को बार बार डीआईओएस कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। अंत में श्री प्रकाश नारायण सिंह ने जनपद के समस्त अध्यापकों से यह अपील किया कि यही वह समय है कि शिक्षक अपना अमूल्य मत देकर सही हाथों में अपना नेतृत्व सौंपे जिससे उनकी बात मजबूती से रखी

जाये तथा दलाली  और शोषण से मुक्ति मिल सके। अन्य  श्री इन्द्रबहादुर सिंह, ओमप्रकाश, संजय सिंह,  रामदेव,  रामप्रताप, प्रेमचन्द्र, रमेश,  विश्वनाथ यादव आदि कई  अध्यापकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बादल ने दो को किया चिन्हित, लापरवाही के मामले में दो सिपाही निलंबित 

 सर्राफा व्यवसाई चोरों के निशाने पर

जौनपुर। सरायख्वाजा थानान्र्तगत खानपुर बाजार स्थित तीन सर्राफा दुकानों को चोरों ने एक रात में निशाना बनाया। दो दुकानों से लाखों का माल व नगदी ले जाने में सफल रहे चोर तीसरी दुकान पर सिर्फ ताला ही तोड़ सके थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई आहट होने के कारण बिना चोरी किये वहां से रफुचक्कर हो गये। जानकारी के अनुसार उक्त बाजार स्थित शिवांगी ज्वैलर्स, प्रियांशू ज्वैलर्स की दुकान साफ करने के बाद नजदीक ही स्थित तरंग ज्वैलर्स का ताला तोडऩे में तो सफल रहे लेकिन वहां उनके हाथ कुछ नहीं लगा। जानकारी के अनुसार शिवांगी ज्वैलर्स के मालिक सचिन सोनी हनुमानघाट निवासी है। नित्य की भांति शुक्रवार को भी वह अपने आवास लौट गये। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान खोलते ही उनके हाथ के तोते उड़ गये। दुकान के अंदर  रखे दो किग्रा चांदी, बीस ग्राम सोना   व सात हजार रूपये नगद समेत कुछ कीमती सामान गायब मिला। अनुमान  लगाया जा रहा है कि छत के सहारे घुसे चोरों ने अंदर ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। यही स्थिति समीप के प्रिया ज्वैलर्स की थी। इस प्रतिष्ठïान के मालिक उमाशंकर सेठ पुरानी बाजार स्थित अपने आवास जब दुकान पहुंचे तो इन्हें दुकान ता ताला टूटा हुआ मिला। इनके यहां से लगभग 145 ग्राम चांदी पांच ग्राम सोना व पांच हजार रूपये नगद चोरों के हाथ लगे। भाग्यशाली रहे पिन्टू पाल के तरंग ज्वैलर्स की दुकान पर भी चोरों ने ताला तोड़कर शटर उठाने की कोशिश की अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी प्रकार की आहट हो जाने पर भयवश चोर वहां से बिना घटना को अंजाम दिये पलायित हो गये। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ विभागीय आला अफसर भी पहुंचने लगे। एसपी ग्रामीण ओपी पांडेय, सीओ सदर हितेन्द्र कृष्ण, एसओ सरायख्वाजा विजय उपाध्याय, पूर्वांचल चौकी इंचार्ज बालेन्द्र यादव के साथ साथ शहर कोतवाल सीबी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गये।
 

दो लिये गये हिरासत में
जौनपुर। घटना की सूचना पर पुलिस का डाग स्कवायड भी घटनास्थल पर पहुंच गया।  घटनास्थल पर लगी भारी भीड़ के बीच से डाग स्कवायड के बादल ने मनीष सिंह  पुत्र पप्पू सिंह और निहाल सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी सिाद्ïदीकपुर को हिरासत में ले लिया। एसपी ग्रामीण ओपी पांडेय के निर्दे श पर संदिग्ध मनीष सिंह के आवास की पुलिस ने दो बार तलाशी ली। हालांकि पुलिस के हाथ वहां कुछ नहीं लगा। 


दो सिपाही किये गये निलंबित

जौनपुर। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ओपी पांडेय ने जनता के आक्रोश एवं घटना में तैनात कोबरा मोबाइल के सिपाहियों की लापरवाही देखते हुए तुरंत कोबरा मोबाइल पर तैनात संतोष तिवारी और महेश सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने अधिनस्थों को समीप के बड़े होटलों पर नजर रखने, निगरानी और छापेमारी कर बेरोजगार और बिगड़ैल युवकों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिये।



 दो सिपाही किये गये निलंबित

जौनपुर। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ओपी पांडेय ने जनता के आक्रोश एवं घटना में तैनात कोबरा मोबाइल के सिपाहियों की लापरवाही देखते हुए तुरंत कोबरा मोबाइल पर तैनात संतोष तिवारी और महेश सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने अधिनस्थों को समीप के बड़े होटलों पर नजर रखने, निगरानी और छापेमारी कर बेरोजगार और बिगड़ैल युवकों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिये। 


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

सड़क दुर्घटना में फाइनेंस कम्पनी के 

 दो कर्मचारियों की मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर इलाहाबाद रोड पर शुक्रवार रात्रि लगभग दस बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से फाइनेंस कम्पनी के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी। इस दुर्र्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से  घायल हो गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित माइक्रो फाइनेंस कम्पनी  में काम करने वाले  अखिलेश पुत्र राजेन्द्र  यादव 30 साल निवासी भटवलिया थाना  सुखपुरा जिला बलिया और श्याम  कृष्ण पुत्र सुरेश चन्द्र जायसवाल 32 साल  निवासी  भैंसहिया थाना कोतवाली   जिला मिर्जापुर और विनोद  कुमार मौर्य 24 साल तीनों एक  बाइक से ढाबे पर  गये थे।  वापस एक बाइक पर तीनों लौट रहे थे कि सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल  होकर  सड़क पर पड़े हुए थे।  सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने घटना  की सूचना  स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते  लाइन बाजार  थाने के कोतवाल सहयोगी जवानोंं साथ  पहुंच गये। तीनों घायलों को सदर  अस्पताल ले गये।  जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ने अखिलेश यादव व श्यामकृष्ण यादव को मृत घोषित कर दिया तीसरे घायल विनोद मौर्या को मरहम  पटृटी करने के बाद  छुट्ïटी दे दी गयी। पुलिस ने  मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया और लाश को  कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

Friday 28 November 2014

काशी पहुंचेंगे शनिवार को, राष्ट्रपति

वाराणसी।राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को काशी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी के 40वें अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल राम नाइक भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होगा। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगी है। कैंपस को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है।

 जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार की दोपहर 2:30 बजे विद्यापीठ स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां से 2:45 बजे वह कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। यहां आयोजनकर्ता राष्ट्रपति, राज्यपाल राम नाइक और स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। दोपहर 3 बजे शोध पत्रों और किताबों का उद्घाटन होगा। इसके बाद राज्यपाल भाषण देंगे। 3:45 बजे राष्ट्रपति दिल्ली वापस लौट जाएंगे।राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सुरक्षा के लिए लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल (बाबतपुर) एयरपोर्ट को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। जगह-जगह सेना और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। वायुसेना का हेलिकॉप्टर हर 10 मिनट के बाद हवाई चक्कर लगाकर चीजों की निगरानी कर रहा है

 जिला प्रशासन राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बेहद सतर्क है। डेढ़ हजार से ऊपर पुलिसकर्मियों के साथ तीन कंपनी पीएससी को भी लगाया उनकी सुरक्षा में लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन के आलाधिकारियों की मानें, तो कैंपस हेलिपैड से सीधे राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल पर कार द्वारा पहुंचेंगे। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
  
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

विश्व हिन्दू सम्मेलन 28 दिसम्बर को

प्रांतीय नगर मंत्री का किया गया जोरदार स्वागत


जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज का नगर में  पहुंचने पर  विश्व हिन्दू परिषद के  जिलाध् यक्ष नरसिंह बहादुर चौहान के नेतृत्व में जोरदार स्वागत  किया गया।   उक्त अवसर पर विभाग अध्यक्ष सभाजीत सिंह,  विभाग संगठन मंत्री महेशजी,  शीतला प्रसाद बिंद,   तीरथराज सिंह, भाजपा नगर  अध्यख राजेश  श्रीवास्तव, महामंत्री धर्मपाल कन्नौजिया, डा. दिनेश सिंह, प्रकाश सिंह,प्रभाकर तिवारी हरिराम  बिंद  आदि मौजूद रहे। मनोज ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जौनपुर में एक विशाल हिन्दू सम्मेलन 28  दिसम्बर को टीडी कालेज मैदान में  किया जायेगा। जिससे देश  भर के प्रमुख साधू संतों और विश्व हिन्दू परिषद के राष्टï्रीय नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा उक्त विश्व हिन्दू सम्मेलन को जोरदार बनाने के लिये शुक्रवार को जौनपुर में बैठक कर रणनीति बनायी गयी और जिम्मेदारी बाटी गयी।  उक्त हिन्दू सम्मेलन में अशोक सिंहल, प्रकाश शर्मा राष्टï्रीय संयोजक बजरंग दल, महंत आदित्यनाथ, स् वामी चिन्मयानन्द, वेदांती महाराज सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। बैठक को अरविन्द मिश्र,  रामप्रीत, महेन्द्र यादव, महेश जी आदि लोगों ने  सम्बोधित किया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

 जीरो टिलेज मशीन के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी

बक्शा। आचार्य नरेन्द्रदेव  के इजीनियर अमिताब का अपने स्टूडेंट हरिशंकर जितेन्द्र प्रसाद ज्ञानमुनि कालीदीन के साथ ग्राम रावतपुर एवं वीरभाापुर मे जीरो टिलेज   मशीन से बुआई  कैसे की जाये  खेत का    चुनाव किस प्रकार की  जाये खेत में खरपतवारों को कम कैसे  हो सिंचाई में पानी  की बचत  समय के साथ  बुआई  कैसे  करें आदि के बारे में स्थानीय किसान ओमप्रकाश सिंह  अनिल सिंह, रवीेन्द्र सिंह रामआसरे सिंह आदि लोगों को फायदे व नुकसान के बारे में बताया।
  
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
 

बाइक की चपेट में आकर युवक जख्मी

शाहगंज।  शुक्रवार की सुबह सड़क पार करते समय एक युवक बाइक की चपेट में आने से वह बुरी तरह  से घायल हो गया। उसका इलाज  शाहगंज के एक  प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। अम्बेडकरनगर फैजाबाद निवासी  अरविन्द 29 पुत्र रामअवध  सुबह उक्त स्थान पर  स्थित चौराहे पर  किसी सामान को खरीने गया था कि उसी समान लेने के लिये सड़क पार कर दूसरी दुकान पर  जा रहा था कि बाइक  के चपेट में आकर बुरी तरह  से घायल हो गया।  परिजनों ने उसे इलाज के लिये भर्ती कराया।
  
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

जली विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिला चिकित्सालय में जली अवस्था में  इलाज के लिये भर्ती करायी गयी रामा देवी 20 पत्नी प्रमोद यादव ननियाव मडिय़ाहूं  ने इलाज के दौरान बीती रात दम तोड़ दिया।  बुरी तरह जली अवस्था में  भर्ती करायी गयी रामा देवी की हालत शुरू से ही गंभीर बनी हुयी थी।  
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जौनपुर। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी चिकित्सा जनपद जौनपुर  कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न हुआ  था जिसमें  चुने गये पदाधिकारियों को शुक्रवार को जिला अस्पताल के सभागार में  शपथग्रहण समारोह  आयोजित हुआ। इस सभा में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. भाष्कर व महिला चिकित्सालय मुख्य  चिकित्साधिक्षिक लिलि श्रीवास्तव,  डौ सैफ खान, डा. आरके जायसवाल की उपस्थिति में अध्यक्ष संजय  त्रिपाठी,  रमेश वाल्मिकी कोषाध्यक्ष, संतोष पांडेय मंत्री, मो. फारूक, वरिष्ठï उपाध्यक्ष राजकुमार यादव,  रवि सिकरी   संयुक्त मंत्री, संतोष वाल्मिकी को संगठन मंत्री व आदि को शपथ दिलायी गयी।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

 कदीम तरही शब्बेदारी 29 नवम्बर को


जौनपुर । हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में अंजुमन जाफ रिया की क़दीम तरही शब्बेदारी 29 नवम्बर शनिवार को आयोजित होगी। शब्बेदारी इमाम बारगाह कल्लू मरहूम में रात्रि 8 बजे शुरू होगी। जिसमे मजलिस को कोलकता के मौलाना अतहर अब्बास खि़ताब करेगे। अंजुमन जाफरिया के अध्यक्ष नजमुल हसन नजमी ने बताया की शब्बेदारी में देश विदेश से लोग इमाम हुसैन को पुरसा देने आते है । इसलिए इस शब्बेदारी का विश्व पटल पर अपना अलग मुकाम है । उन्होंने बताया की विश्व विख्यात नौहाखा फरमान आब्दी जंगीपुरी हाल मुकीम दुबई तशरीफ़ ला रहे। इसके आलावा अंजुमन हैदरी बनारस , अंजुमन मुहफिज़े अजा इलाहाबाद , अंजुमन यादगारे हुसैनी मुजफ़्फरनगर, अंजुमन पंजतनी पटना , अंजुमन मासूमिय फैजाबाद ,अंजुमन सफिरे नासिरुल अजा कठघर कमाल सहित नगर की भी मातमी अंजुमन नौहा खानी करेगी। नजमी ने जनपदवासियो से शब्बेदारी में शिरकत की अपील की है। 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप 

नामजद चार में से पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार


 सिकरारा। स्थानीय थानान्र्तगत मेहदी गांव निवासी संजय यादव की 22 वर्षीया पत्नी संगीता यादव की शुक्रवार की सुबह  संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गयी। संगीता यादव के मायके वालों ने स्थानीय पुलिस में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराते हुए उसके सास ससुर व पति समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार  संगीता यादव  शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह जल गयी। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। संगीता के परिजनों का कहना है कि खाना बनाते समय सरिता के कपड़ों में आग लग गयी। जबकि मायके वालों द्वारा दहेज के लिये  संगीता को जलाकर मार डालने के आरोप की तहरीर मिलने पर स्थानीय पुलिस ने पति संजय  और ससुर रामजीत को गिरफ्तार कर लिया। संगीता का मायका मछलीशहर थानान्र्तगत हिठुआ खुर्द गांव में है। उसका विवाह संजय यादव पुत्र रामजीत के साथ हुआ था। मायके वालों का कहना था कि विवाह के बाद से ही उसे दहेज के लिये प्रताडि़त किया जाता था। सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गये। और उन्होंंने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण ओपी पांडेय, और सीओ सदर अभिषेक सिंह ने भी मौके का मुआइना किया और अधीनस्थों को त्वरित कार्यवाही की आदेश दिया।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

ऐतिहासिक धनुष यज्ञ में लाउड स्पीकर रहे बंद 

पूर्व सभासद के हस्तक्षेप पर क्षेत्रीय जनता में रोष


जौनपुर। पांचों शिवालय पुरानी बाजार बाजार भुआ का भगवान राजा जनक के दरबार में पहुंच शिव के धनुष को तोड़ राजकुमारी सीता के विवाह का प्रसंग मंचन के बाद राम बरात निकाली गयी। जो बाजार भुआ मुल्ला टोला,   ताड़तला चहारसू  चौराहा कोतवाली होते हुए पांचों शिवालय पहुंची।  राम बारात निकले के पूर्व  परशुराम-लक्ष्मण संवाद के प्रसंग  का श्रद्घालुओं ने जमकर  आनन्द उठाया।
  साम्प्रदायिक एकता के लिये विख्यात पूरे रास्ते से इस राम बारात का स्वागत सभी वर्गों ने किया।  रामबारात को रास्ते में जगह-जगह रोककर उसका  स्वागत  व जलपान कराया गया। भगवान राम बंधुओंं को  दर्शन व आरती पूजन भी किया गया। राम बारात के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल चल रहा था। राम बारात के साथ बड़ी संख्या में पुलिस   बल चल रहा था। बारात में शामिल बच्चे,  बूढ़े और युवा आकर्षण का केन्द्र बने रहे।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बिहार ने मध्य प्रदेश को हराया


जौनपुर।  शुक्रवार को दूसरे दिन नौवी सीनियर साफ्टबाल चैम्पियनशिप के दूसरे दिन के मुकाबले में बिहार ने मध्य प्रदेश को हरा दिया। बिहार की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश को 91 रनों का लक्ष्य दिया। बिहार के  सफल बल्लेबाज राजन ने मात्र पन्द्रह गेंदों में 37 रन बनाकर मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। उसने दो छक्के और तीन चौके लगाये।
वहीं मध्य प्रदेश की टीम मात्र 26 रनों में ढेर हो गयी।  26 रनों पर आउट करने के लिये राजन का योगदान सराहनीय रहा। उसने तीन विकेट लिये। वहीं दूसरे मैच में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। जिसमें उड़ीसा ने विजयश्री हासिल की।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

 विधि के छात्रों ने पूविवि में  किया प्रदर्शन

जौनपुर। तिलकधारी सिंह विधि महाविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने   पूर्वांचल विवि पहुंचकर  नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि अंक पत्र आने के बाद भी छात्रों का तीसरे वर्ष में प्रवेश नहीं लिया जा रहा है। 
छात्रोंं का कहना है कि द्वितीय वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर का अंक पत्र आ गया।  उसके बाद भी कालेज द्वारा प्रवेश नहीं लिया जा रहा है।  प्रवेश करने में हीला हवाली  की जा रही है। छात्रवृत्ति का अंतिम तिथि 30 नवंबर  है प्रवेश न होने  से सैकड़ों  छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ रहा है।  कालेज  प्रशासन का कहना है कि छात्रों का बैक लगा हुआ था। इसलिये चौथे सेमेस्टर की मार्कसीट पर नवंबर में संशोधन हुआ है। नहीं होने पर प्रवेश लिया जायेगा।
इस दौरान पूर्व विधि संकाय अध्यक्ष मिलेश यादव,  नवनीत भारद्वाज, शैलेष कुमार,  आकाश भूषण,  विनय दुबे आदि रहे।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

Thursday 27 November 2014

सयुस के नये जिलाध्यक्ष का जनपद

आगमन पर हुआ स्वागत

  जौनपुर। समाजवादी युवजन सभा के नवचयनित जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव का गुरूवार को जनपद आगमन पर युवा एवं छात्र नेताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और साथ ही पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस कदम की सराहना भी किया। इसके पहले नवचयनित जिलाध्यक्ष श्री यादव का आज जनपद आगमन हुआ जिसकी जानकारी होने पर नगर के पालिटेक्निक चैराहे पर युवा नेता पवन यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पवन यादव के अलावा संजय मौर्या, गौरव यादव, मनीष यादव, ललित यादव प्रमुख रहे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

जम्मू के अरनिया के कथार कोठे गांव में घुसे आतंकी, अब तक 3 ढेर, एक जवान शहीद

चुनावों पर आतंकी साया गहराया

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अरनिया के कथार कोठे गांव में आतंकवादी घुस आए हैं. ये सभी गांव के बंकर में छिपे हुए हैं. सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया. 3 आतंकवादियों को मार गिराने की भी खबर है जबकि एक आतंकवादी पकड़ा गया है. इस हमले में तीन गांव वालों के मारे जाने की खबर है. गुरुवार सुबह ही 4 से 5 आंतकवादी सीमा के 2 किलोमीटर अंदर कथार कोठे गांव में घुस आए और गांव के बंकर में छिप गए. बीएसएफ ने सीमा पर तैनात सभी जवानों को अलर्ट कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल ने इसे फिदायीन हमला बताया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किमी अंदर (भारत की तरफ) पिंडी गांव में चार से पांच आतंकी सुबह 8 बजे के करीब घुसे. इसके बाद सेना के साथ एनकाउंटर शुरू हुआ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह लगातार अरनिया में चल रही मुठभेड़ पर जानकारी ले रहे हैं. गृहमंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना और बीएसएफ आतंकियों को ठोस जवाब दे रहे हैं. गौरतलब है कि आतंकी दो नागरिकों का अपहरण कर उनकी सफेद मारुति कार पर कब्जा करअरनिया में दाखिल हुए थे. घायल नागरिकों को बिस्नाह के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

चीन को घुसाने की कोशिश


पाक ने दक्षेस में अपनी रणनीतिक लामबंदी मजबूत करने की जुगत में अब तक पर्यवेक्षक मुल्क के तौर पर शामिल चीन को सदस्य बनाने की भी वकालत की। हालांकि भारत ने इसका विरोध करते हुए चीन की एंट्री को रोक दिया। दक्षिण एशिया के आठ देश 30 साल पुराने दक्षेस के सदस्य हैं। हम उस गति से आगे नहीं बढ़ पाए जितनी कि उम्मीद थी। इसके पीछे वजह शायद यह थी कि हम अपने मतभेदों की दीवारों के पीछे ठिठक गए और अतीत के साए से बाहर आने में हिचक रहे हैं।
-नरेंद्र मोदी,
 प्रधानमंत्री
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


स्पॉट फिक्सिंग:सुप्रीम कोर्ट का सख्त रूख,

श्रीनिवासन के  IPL से हटने पर हितों का टकराव नहीं होगा

नई दिल्ली। ढ्ढक्करु स्पॉट फिक्सिंग पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को लेकर सख्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एन श्रीनिवासन के एक पद पर रहने से हितों का टकराव खत्म हो जाएगा। श्रीनिवासन के पास दो पद हैं। आईपीएल से हटने के बाद उनके पास एक ही पद बचेगा। अगर श्रीनिवासन को  ढ्ढक्करुसे बाहर कर दिया जाए तो मसला ही खत्म हो जाएगा और हितों का टकराव नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से जल्द विवादों को खत्म करने को कहा है। मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सख्ती से कहा कि अब हमारे सामने सारे तथ्य मौजूद हैं और अब कार्रवाई का वक्त है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

आइएस से जुड़े भारतीय मूल के व्यक्ति

की ट्विटर पर तस्वीर


लंदन। आतंकी संगठन आइएस से जुड़े भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह एके-47 और अपने नवजात बच्चे के साथ दिख रहा है। अपनी खुशी का इजहार करते हुए अबू रुमेसाह नाम के इस आतंकी ने कहा कि उसका बेटा इस्लामिक राज्य में बड़ा होगा।
अबू ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना लिया है। उसका असली नाम सिद्धार्थ धर है। इराक और सीरिया में आतंक का पर्याय बने आतंकी संगठन आइएस से वह खासा प्रभावित था और अक्सर टीवी पर होने वाली चर्चाओं में हिस्सा लेता था। गत सितंबर में ब्रिटेन पुलिस ने धर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। आइएस से जुडऩे के लिए उस पर लोगों को बरगलाने का आरोप है। जमानत पर छूटने के चौबीस घंटे के भीतर वह अपनी गर्भवती पत्नी और चार बच्चों के साथ पेरिस भाग गया था, जहां से सीरिया पहुंचने के बाद वह आईएस से जुड़ गया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा