विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 28 November 2019

दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता कार्य से विरत रहे

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
*सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर के अधिवक्ता श्री मुन्नीलाल यादव एड की आकस्मिक मृत्यु की सूचना पर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर की जनरल बाडी की आकस्मिक मीटिंग बुलाई गई जिसमें 2 मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया तथा पूरे दिन न्यायिक कार्य से बिरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया।*

Wednesday 27 November 2019

नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार

जौनपुर ब्रेकिंग ।

थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार, नकली नोट व नोट छापने के उपकरण बरामद।

वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नकली नोट के साथअभियुक्त इरफान अहमद पुत्र इलियास अहमद ग्राम चकइंग्लिश उटरु खुर्द थाना बक्शा जनपद जौनपुर  को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 100 रुपये की 23 नोट नकली, 1600/ रुपया असली व एक मोबाईल फोन व एक  मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ व निशानदेही पर एक और अभियुक्त शमशाद पुत्र उष्मान ग्राम महिमापुर खुर्द थाना बक्शा जौनपुर को खुद की दुकान शमशाद ग्राहक सेवा केन्द्र लकडमंण्डी नौपेड़वा से गिरफ्तार किया गया, जिसकी दुकान से 100 रुपये की 58 नोट नकली, 6 पेपर जिसपर 100 रुपये की नकली नोट छपी हुई जिसकी अभी कटिंग नही हुई थी , नोट छापने की मशीन कम्प्यूटर, लेमिनेशन मशीन, एक स्कैनर, एक स्केल, एक चाकू व 37900/- रुपया असली नगद बरामद किया गया है।

Monday 18 November 2019

दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


जौनपुर । राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ जौनपुर में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन  रविवार को प्रातः 9 बजे महाविद्यालय के प्रबंधक द्वारा कराया गया ।
जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने बी टी सी विभाग में  अध्यतरत्न छात्र छात्रओं को  सूर्य नमस्कार वृक्षासन ताड़ासन त्रिकोणासन उष्ट्रासन चक्रासन हलासन मंडूकासन शशकासन गोमुखासन  वक्रासन वज्रासन भस्त्रिका प्राणायाम कपालभाति प्राणायाम बाह्य  प्राणायाम अनुलोम विलोम प्राणायाम जैसे समस्त आसनों एवम प्राणायामो का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया एवम   अष्टांग  योग पर प्रकाश डाला तथा कहा कि यदि स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीना है तो प्रतिदिन अपने दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करें औऱ तमाम प्रकार की बीमारियों से बचें।
योग शिविर का समापन सोमवार को सांय 5 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार सिंह जी द्वारा किया गया जिसमें  सभी शिक्षकगण व् प्रशिक्षु उपस्थित रहे और सभी प्रशिक्षुओं के उज़्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए प्राचार्य जी ने सभी को धन्यवाद दिया।

भाषा न दुरूह होती है और न सरल; वह समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए समभाव से सेवामाध्यम (Service Tools) के रूप में प्रयुक्त होती है



मनुष्य अपनी भाषा की हदें तोड़ता है। अपनी सीमाओं को अतिक्रमित करता दिखता है। वह अपनी भाषा में वैज्ञानिकता के नए सन्दर्भ एवं प्रमाण जोड़ता है। क्लोद लेवी स्ट्राॅस की दृष्टि भाषा की मौजूदा वस्तुस्थिति पर है। भेड़चाल के उलट वह जड़ परिपाटी से खुद को अलगाते हुए कहते हैं-‘‘समाज या संस्कृति को भाषा में तब्दील किए बगैर हम इस कोपरनिकस जैसी वैचारिक क्रान्ति की शुरुआत नहीं कर सकते हैं जो पूरे समाज को सम्प्रेषण के सिद्धान्त की अभिव्यक्ति के रूप में देखता है।’

कई बार हम भाषा की बोधगम्यता, दुरूहता और उसकी सम्प्रेषणीयता को लेकर हाय-तौबा मचाते हैं जबकि कोई भाषा न दुरूह होती है और न सरल; वह समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए समभाव से सेवामाध्यम (Service Tools) के रूप में प्रयुक्त होती है। वह जाति, वर्ग, समुदाय, सम्प्रदाय इत्यादि के छिछले विभाजन से ऊपर की चेतना को संकेतित करती है। किसी भी भाषा की बोधगम्यता सम्बद्ध विषय एवं पाठक या श्रोता की शिक्षा, रुचि तथा संस्कार पर निर्भर करती है। जो भाषा एक सुसंस्कृत एवं सुशिक्षित व्यक्ति के लिए बोधगम्य है, वही असंस्कृत और अशिक्षित व्यक्ति के लिए दुरूह हो सकती है।

संवादधर्मी चिन्तन के विस्तृत फ़लक एवं बहुआयामी दृष्टिकोण को आधारभूत लक्ष्य मानते हुए देखें तो रवीन्द्रनाथ श्रीवास्तव की बात उपयुक्त जान पड़ती है,- ‘भाषा, भाषा-प्रयोक्ता की सोच, उसके सामाजिक सम्बन्धों तथा उसके सामाजिक परिवेश को उद्घाटित करने में एक अहम भूमिका निभाती है। भारत जैसे बहुभाषिक और बहुसांस्कृतिक राष्ट्र के सन्दर्भ में तो भाषा का समाज संदर्भित अध्ययन और भी सार्थक सिद्ध होता है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा-समुदाय, उसकी अधीनस्थ बोलियाँ, उसकी साहित्यिक शैलियाँ तथा उसके प्रयोजनमूलक विकल्पों के समूह हिंदी भाषा के समाज संदर्भित अध्ययन को प्रचुर सामग्री उपलब्ध कराते हैं।’

एक जरूरी बात यह कि हम हमेशा जीवंत संवाद, साहचर्य और आत्मीय बर्ताव जाहिर करने के लिए एक-दूसरे को कोचें, हिलाएँ-डुलाएँ, गतिमान बनाएँ; क्योंकि जड़, स्थिर, निष्प्रभ, निष्क्रिय हो जाना मानुष स्वभाव हरग़िज नहीं है। ऐसे में भारतीय भाषा-दर्शन सहित कार्ल माक्र्स की द्वंद्वात्मक-चिन्तन पद्धति हमारे लिए सहज पाथेय है जो यह मानती है कि ‘संसार का विकासक्रम वाद(थीसिस), प्रतिवाद(एंटी थीसिस) एवं संवाद(सिंथीसिस) के त्रैत से सर्वदा ऊध्र्वगामी होता है।’


(‘संचार की संस्कृति’ विषय पर प्रो. अवधेश नारायण मिश्र से राजीव रंजन प्रसाद की बातचीत पर आधारित)

जौनपुर-दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता जितेंद्र यादव हत्याकांड के सात आरोपी दोषी करार

अधिवक्ता जितेंद्र  हत्याकांड में  सात आरोपी दोषी करार

गड़ासी व कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने का पट्टीदारों पर आरोप

आरोपियों की गिरफ्तारी तक अधिवक्ताओं ने जारी रखी थी हड़ताल,बसों से गए थे मृतक के गांव
जौनपुर-दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता जितेंद्र यादव निवासी समधीपुर,शाहगंज की नृशंस हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय  ने 7 आरोपियों को दोषी करार ठहराया है| दंड के प्रश्न पर सुनवाई बुधवार को होगी|

घटना की एफआइआर मृतक के भाई धीरेंद्र ने दर्ज कराया था कि 27 सितंबर 2015 को 9:00 बजे दिन मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर पट्टीदार ओमप्रकाश, शिवप्रकाश,जयप्रकाश, सुभाष,संजय,विजयबहादुर, करिश्मा,प्रतिभा,शिवांगी एक राय होकर गड़ासी,कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे से लैस होकर जितेंद्र उसकी पत्नी व उसकी बहन पर जानलेवा हमला कर प्राणघातक चोटें पहुंचाया जिसमें जितेंद्र की मौके पर मौत हो गई और उसकी बहन की उंगलियां काट कर अलग हो गई।आरोपित  प्रतिभा व शिवांगी के अवयस्क होने के कारण पत्रावली अलग कर दी गई थी| इस जघन्य हत्याकांड से अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो उठा था। अधिवक्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक लगातार कई दिनों तक हड़ताल जारी रखा था तथा कई बसों से काफी संख्या में अधिवक्ता मृतक के गांव पहुंचे थे।

शीतला चौकिया में लीवर से पीड़ित बच्ची की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक

*शीतला चौकिया में लीवर से पीड़ित बच्ची की मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक
*

जौनपुर में,

शीतला चौकिया धाम में कल दिनांक 17/11/2019 की रात को आंचल साहू पुत्री स्वर्गीय महेंद्र साहू कि अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण मृत्यु हो गई
सूत्रों द्वारा ज्ञात हुए की
आंचल साहू आरके साहू बालिका इंटर कॉलेज में 11वीं की बहुत ही होनहार छात्रा थी अपने हुनर से कई मेडल भी प्राप्त कर चुकी थी कुछ महीनों से लीवर की समस्या से पीड़ित थी विगत 3 महीनों से बीएस उपाध्याय के यहां इलाज चल रहा था ,
कल रात को अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण मृत्यु हो गई इस घटना की सूचना पर परिवार और क्षेत्रवासी शोकाकुल हो गए ।
आशीष साहू ,लल्ला साहू ,आनंद साहू ,अवधेश प्रजापति, अन्नू प्रजापति ,मोहित जायसवाल अधिवक्ता ,फरदीन अली ,उमेश प्रजापति ,राजू यादव ,विशाल यादव ,रोहित यादव ,अकाश यादव , उत्कर्ष श्रीवास्तव,अन्य क्षेत्रीय लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया ।


Wednesday 6 November 2019

हुसैन जाते है रुक्सत करो अज़ादारो

आखरी मातम है आज होते हैं रुखसत इमाम , कह लो अज़ादार हुसैन अलविदा , या हुसैन अलविदा जौनपुर पोस्तीखाना ख़्वाजा दोस्त में कर्बला के प्यासे शहीद और हज़रत इमाम हसन अस्करी की शहादत पर निकला जुलूस जिसमे सबसे पहले सोज़खानी गौहर ज़ैदी ने की उसके फौरन बाद मजलिस को खेताब किया दांदूपुर इलाहाबाद से आए हुवे मौलाना इरशाद अब्बास साहब बाद खत्म मजलिस ताबूत व इमाम हसन अस्करी का ताज़िया निकाला गया जो अब्बास मंज़िल से होता हुवा इनाम अली खां के मकान तक गया वहा पर तकरीर डॉ कमर अब्बास ने किया तररकी के फौरन बाद दुलदुल निकाला गया जो अपने क़दीमी रास्ते से होता हुवा नबी साहब सिपाह में जा कर खत्म हुवा जुलूस में भारी संख्या में उमड़े जनसैलाब ने इमाम की शहादत पर पेश किया नज़राने अक़ीदत दुलदुल , ताबूत व अलम की ज़ियारत कर रो पड़े जुलूस के हमराह अंजुमन मज़लूमिया पोस्तीखाना के साथ साथ शहर की तमाम अंजुमनों ने नौहा मातम किया जुलूस अंजुमन मज़लूमिया की देख रेख में खत्म हुवा
जिसमे शाहिद ज़ैदी नुसरत ज़ैदी यावर ज़ैदी मीसम ज़ैदी मोहसिन ज़ैदी मुस्तफा ज़ैदी अली हैदर बब्बी खां नसीम जैदी  शमशीर हसन नज़र हसन दिलगीर हसन शजर हसन जुहैब हसन तामीर हसन शीबू मैसर सरवर पिंकू आसिफ सनी अनम इत्यादि लोग मौजूद रहे वही जुलूस का संचालन गौहर ज़ैदी ने किया
 कांग्रेस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने जुलूस में आए हुवे तमाम मोमनीन का शुक्रिया अदा किया

Monday 28 October 2019

*बनारस का प्रसिद्ध पचासे का जुलूस आज*

*बनारस का प्रसिद्ध पचासे का जुलूस आज*
जौनपुर लगभग 50 वर्षों से बनारस के चौहट्टा लाल खान मैं अंजुमन अबिदिया की जाने पर एक जुलूस आज दिनांक 29 अक्टूबर को निकाला जाएगा जो कि हजरत इमाम अली इब्ने अली
के बेटे की याद में इमाम हसन और रसूले खुदा की याद में निकाला जाएगा यह जुलूस की ज़किरि करेंगे मौलाना डॉक्टर शफीक हैदर साहब और बात खत्म मजलिस मौला अब्बास का अलम इमाम हुसैन का ज़ुल्ज़ना और वीडियो की हमारी बरामद होगी वह अली असगर का झूला बरामद होगा और जुलुस अपने कदीम रास्तों से होता हुआ सदर इमामबारगाह सरैया  पर जाकर संपन्न होगा

Saturday 26 October 2019

कांग्रेस जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज की मां का निधन

' Inaalillahe wainna eleherajeoon
जिलाध्यक्ष जनाब फैसल हसन तबरेज़ जी की मम्मी का आज  BHU में  इंतेक़ाल (निधन)हो गया  है अल्लाह उन्हें ज़न्नत में आला मक़ाम दे"आमीन"।मिट्टी शाम  को 3 बजे पंजे शरीफ़ हाइडिल के पास दी जाएगी।

Thursday 24 October 2019

छत से गिर कर युवक घायल

छत से गिरकर युवक घायल

 सिकरारा ,जौनपुर ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के कठार गांव में बीती रात छत से गिरकर एक युवक घायल हो गया जिसका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है ।जानकारी के अनुसार सुशील कुमार विश्वकर्मा पुत्र पन्नालाल विश्वकर्मा छत के दूसरे तल पर सोया हुआ था, रात को 11:00 बजे करीब छत के बारजे पर लघुशंका के लिए गया अचानक उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर गया उसके कराहने की आवाज सुनकर परिजन पीछे की तरफ भागे, स्थिति को देखते हुए तुरंत अपने निजी वाहन से सदर अस्पताल ले गए वहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

Monday 14 October 2019

JaunpurSamachar : जोश में होश खो रही यायायात पुलिस, मोटरसाइकिल के नंबर पर कार का चालान


 जौनपुर । हमेशा सलाह दी जाती है कि "जोश" में होश नहीं खोना चाहिए। लेकिन यातायात पुलिस है कि नए यातायात नियमों के तहत चालान का फरमान मिलते ही जोश में अपना होश खो बैठी है ।इसका ताजा उदाहरण है की मोटर बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर उसने एक कार का चालान कर डाला मामला तब संज्ञान में आया जब मोटरसाइकिल पाली के पास जुर्माने की रकम अदा करने का हुक्म पहुंचा।

जैसे ही यातायात विभाग का नोटिस वाहन स्वामी मदनलाल मौर्य पुत्र विश्राम मौर्य निवासी कुरचनपुर थाना कोतवाली के पास पहुंचा उनके होश उड़ गए। क्योंकि उनकी जिस हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर वाहन संख्या यूपी 62 बीएच 8702 पर जुर्माना लगाया गया था वह गत 20 मई 2019 से  शहर में है। प्रमाणस्वरूप उन्होंने  हमारे संवाददाता को उक्त वाहन की फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश भेजे जाने की ट्रांस पोर्ट की  प्रस्तुत  की। अब प्रशन यह उठता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशालय द्वारा जारी नोटिस चालान संख्या यूपी 110 60041 9060 7171 753 जिसमें 7 जून 2019 को वाहन को सार्वजनिक स्थल पर खतरनाक तरीके से पार्किंग का आरोप लगाते हुए ₹100 जुर्माने की मांग की गई है वह किसका है?

तहकीकात करने पर पता लगा कि नोटिस पर छायाचित्र और किसी चार पहिया वाहन का है जिस पर  पंजीकरण संख्या यूपी 65 बी एच 8702 अंकित है। यह कार भारतीय जीवन ईमान निगम के नाम पर पंजीकृत है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि जब वाहन स्वामी ने इस संदर्भ में यातायात पुलिस को सूचित किया तो उन्होंने  शमन शुल्क मामूली बताते हुए उसे जमा करने की सलाह दे डाली। ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि नए मोटर परिवहन नियमों के तहत क्या यातायात विभाग में सिर्फ वसूली अभियान चला रखा है?

मरीज़ों को सेवा नहीं दे प् रही है 108

*मरीजों को सेवा नहीं दे पा रही है 108 एम्बुलेंस*

*मरीज तड़पता रहा ,खाली नहीं थी 108 एम्बुलेंस*

जौनपुर में ,
रामदासपुर नेवादा में कल दिनांक 13/10/2019 को साईकल और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो जाने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने युवक को गंभीर देखते हुए तत्काल 108 नंबर पर कॉल किया परंतु 108 नंबर एंबुलेंस खाली ना होने से युवक तड़पता रहा । ग्रामीणों ने तुरंत एक टेंपो का इंतजाम कर युवक को ले जाने लगे तभी 108 एम्बुलेंस पहुंच कर एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । 108 एम्बुलेंस खाली ना होने से ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा ।

Sunday 1 September 2019

पहली मुहर्रम का निकला जुलुस

पहेली मोहर्रम के जुलूस में हुआ नौहा मातम
जौनपुर के पुरानी बाजार बाजार भुवा में एक जुलूस संपन्न हुआ जिसने पहले शोज़ खवनि हुई जिसको अकबर रज़ा एडवोकेट ने संपन्न किया बात खत्म शोज़ खवनि मजलिस हुई जिसको मौलाना मास्टर मोहम्मद हसन साहब ने पड़ा बात खत्म मजलिस शबीह हे अलम बरामद हुआ जुलूस को अंजुमन जुल्फेंकरिया बड़ी मस्जिद व अंजुमन ग़ुज़सने इस्लाम  ने जुलूस को अपने रास्ते से होता हुआ इमामबाड़ा मीर बहादुर अली मरहूम दालान पर आकर संपन्न होगा जिसमें मौजूद एजाज़ हुसैन  मो ताकि साहिल  नश्तर अली शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट आदि समेत सैकड़ों भीड़ थी

नगर मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

नगर मजिस्ट्रेट ने मोहर्रम के मौके पर किया निरीक्षण
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मोहर्रम  प्रोग्राम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक भ्रमण किया गया सिटी मजिस्ट्रेट श्री सुरेंद्र नाथ मिश्र द्वारा सदर इमामबाड़ा बेगमगंज कर्बला इमामबाड़ा  मीर बहादुर अली मरहूम दालान आदि स्थानों पर पहुंचकर समस्याओं की जानकारी ली गयी इमामबाड़ा दालान पर सड़क की दुर्दशा नाली का टूटा हुआ पाइप तथा केबल तार ऊंचा कराने हेतु संबंधित  अधिकारियों को  निर्देशित करने का आश्वासन भी दिया इस मौके पर इमामबाड़ा मीर् बहादुर अली मरहूम दालान के मुतवल्ली  सैयद अलमदार हुसैन रिजवी मरकज़ी  मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सैयद शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट ने उनको समस्याओं से अवगत कराया

Saturday 17 August 2019

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ का सदस्यता अभियान कल

भाजपा विधि प्रकोष्ठ का सदस्यता अभियान कल
भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ का सदस्यता अभियान कल दीवानी न्यायालय में चलाया जाएगा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने यह जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण कुमार प्रजापति जिला सहसंयोजक सै शाहेनशाह  हुसैन रिज़वी प्रदीप कुमार त्रिपाठी बीआर यादव मनोज कुमार चौधरी सुरेंद्र कुमार प्रजापति वा कई अधिवक्ताओं को यह जिम्मेदारी दी है।

Sunday 11 August 2019

वरिष्ठ भाजपा नेता ने दी ईद उल अज़हा की मुबारकबाद

आप सभी देशवासियों को ईद उल अजहा रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं मुबारकबाद सैयद शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट जिला सहसंयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष मरकाजी मोहर्रम कमेटी

Monday 5 August 2019

भारत के लिए ऐतिहासिक दिन प्रधानमंत्री जी व केबिनेट को बधाई शहंशाह हुसैन

कश्मीर पर केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है जो गलती इतिहास ने किया था उसे आज मोदी सरकार ने सुधार दिया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान से सुरु हुए अनेक बलिदानियो का एक भारत श्रेस्ठ भारत का सपना पूरा हुआ आज का दिन मोदी सरकार ने इतिहास में दर्ज करा दिया बधाई हो मोदी सरकार को व जम्मू कश्मीर के देशभक्त जनता को अब जम्मू कश्मीर में हिन्दुस्तान के लोगो को रोजी रोजगार का साधन उपलब्ध होगा ।

Wednesday 24 July 2019

मजलिसे बरसी संपन्न

मजलिसे बरसी हुई सम्पन्न
मजलिसे बरसी तासीर हुसैन मरहूम इब्ने नज़ीर हुसैन मरहूम मोहल्ला पोस्तीखाना में मुनक़्क़ीद की गई जिसमें सबसे पहले सोज़खानी जनाब गौहर ज़ैदी और उनके हमनवा ने की उसके फौरन बाद आली जनाब मौलाना सैय्यद बाक़र मेहँदी ने फ़ज़ाएलो मसाएब बयान किया बाद खत्म मजलिस अंजुमन मज़लूमिया पोस्तीखाना ने नौहा मातम किया जिसमें शहर के नामचीन शमशीर हसन तौकीर हुसैन डॉ दिलगीर हसन नज़र हसन एडवोकेट शजर रिज़वी हाजी अलमदार हुसैन शहनशाह एडवोकेट सरदार हुसैन कर्रर हुसैन वरिष्ट पत्रकार मेहँदी हुसैन रिज़वी सामीन एम डेज़ी रूमी आब्दी सभासद सदफ मोहम्मद दानिश ज़ुहेब हसन ख़ादिम अब्बास आदिल रिज़वी आदिल ताज मीसम ज़ैदी सादिक रज़ा मोहम्मद बेलाल मोहम्मद अनवर अलमदार ज़ैदी तमाम लोगों  ने शिरकत की शिरकत करने पर शुक्रिया अदा किया अमन की शान के ज़िला संवाददाता तामीर हसन शीबू ने

Thursday 13 June 2019

शिया समुदाय के लोगो ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर दिनांक 13/ 6/ 2019 को शिया समुदाय के लोगों ने  1925 मे सऊदी हुकूमत द्वारा हजरत रसूले पाक की इकलौती बेटी हजरत फातिमा जहरा के रौज़े को शहीद कर दिया गया था इसी की याद में मदरसे नसीरिया हमाम दरवाजा से एक विरोध का जुलूस भी निकाला गया जो कल्लू के इमामबाड़े आकर समाप्त हुआ इस जुलूस का नेतृत्व जौनपुर शिया धर्मगुरु मौलाना म्हफुज़ूल  हसन खां ने किया इस प्रदर्शन में शहर की तमाम अंजुमन ने शिरकत किया
आज नगर मजिस्ट्रेट को उक्त 3 सुत्रीय महामहिम राष्ट्रपति को संबोधन वाला ज्ञापन प्रस्तुत किया गया नगर मजिस्ट्रेट महोदय ने आश्वासन दिया कि आपकी इन मांगों को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचा दिया जाएगा ज्ञापन देने वालों में मौजूद मुख्य रूप से मेहंदी रजा एडवोकेट शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट नजर हसन एडवोकेट इसरार हुसैन एडवोकेट परवेज़ हसन मिर्ज़ा हातिम हसन आदिल रिज़वी समेत आदि लोग मौजूद थे

Wednesday 12 June 2019

रघु कप की विजेता बनी शेराज ए हिन्द

जौनपुर ब्रेकिंग
             क्रिकेट प्रतियोगिता बेगमगंज जगदीश प्रसाद उर्फ गप्पू मोर्य
  स्थानीय मोहल्ला पान दरीबा मैं एक नाईट  क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन हुई निसमे मुख्य अतिथि गप्पू मोर्य सभासद बेगमगंज की अध्यक्षता में शिराज ए हिंद के तरफ रघु कप 2019 संपन्न कराया गया जिसमें अंतिम फाइनल मैच शहर की शेराज ए हिन्द व डीएसके बीच मैच  शुरू हुआ शेराज ए हिन्द ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया खिलाड़ियों के साथ मैच की शुरुआत किया मैच के 10 ओवर तक की राजनीति में 73 रन बनाते और डीएसके की टीम के सामने 74 रनों का लक्ष्य रखता और डी एच के 74 रन का रन का लक्ष्य नहीं कर पाई और इसी वजह से मैच  हार गई हार के बाद शिराज ए हिंद अपना परचम लहरा कर जगदीश प्रसाद  गप्पू मोर्य की अध्यक्षता में खिलाड़ियों को इनामी पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया जिसमें खिलाड़ी सैफ अब्बास शिवम पांडे फिरोज मोनू सोनू अरबाज शाहबाज आदि खिलाड़ी मौजूद रहे

Tuesday 4 June 2019

जौनपुर समाचार भाजपा नेता ने दी ईद की बधाई

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट जिला सहसंयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने सभी देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद

Sunday 26 May 2019

हज़रत अली की शहादत पर निकला अलम व ताबूत

हजरत अली की शहादत पर निकला अलम, ताबूत का जुलूस
इमामबाड़े में तुर्बत को किया गया सुपुर्द ए खाक
जौनपुर। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के दामाद मौला हजरत अली की शहादत के मौके पर रविवार को जनपद के विभिन्न इलाकों में शबीहे ताबूत व अलम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान रोजेदारों द्वारा नौहा मातम करते हुए मौला अली की याद में नौहा मातम करते हुए पुरसा दिया। हर तरफ बस यही नौहा सुनाई पड़ रहा था कि एक शोर था मस्जिद में खालिक की दोहाई है सजदे में नमाज़ी को तलवार लगायी है... इब्ने मुलजिम ने हैदर को मारा रोजेदारों कयामत का दिन है...। इन्हीं नौहों के साथ लोग अपने इमाम की याद में डूबे रहे। शाही किला स्थित मद्दू के इमामबाड़े में अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व में एक मजलिस हुई जिसको मौलाना कैसर अब्बास साहब आजमगढ़ ने खेताब किया। मजलिस के बाद अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व में तुर्बत का जुलूस निकाला गया जो शाही किला होता हुआ नगर के चहारसू चौराहा पहुंचा जहां मास्टर मोहम्मद हसन नसीम ने तकरीर किया। यहां अलम व तुर्बत का जुलूस का मिलन हुआ जिसको देखकर लोगों की आंखों से आंसू छलक उठे। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ शाह के पंजे इमामबाड़े में रोजा इफ्तार के बाद तुर्बत को सुपुर्द ए आब कर हजरत अली को नजराने अकीदत पेश किया।
नगर के मोहल्ला अजमेरी की मस्जिद शाह अता हुसैन व बलुआघाट में मजलिसे आयोजित हुई जिसके बाद शबीहे ताबूत व अलम बरामद हुआ। शाम करीब पांच बजे दोनों जुलूस नगर के चहारसू चौराहे पर पहुंचे जहां अलम को तुर्बत से मिलाया गया और दोनों जुलूस एक साथ शाह पंजा स्थित कदम रसूल के लिए रवाना हुआ। जहां बाद नमाज मगरिब नौहा शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महफुजुल हसन खां ने अदा करायी जिसके बाद मातम के साथ जुलूस का एख्तेताम किया गया। इसके पूर्व अजमेरी मोहल्ला में मजलिस  को मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन जैदी सरबराह जामिया जाफरे सादिक ने संबोधित करते हुए कहा कि हजरत अली का पूरा जीवन गरीबों, यतिमों, विधवाओं के प्रति समर्पित था। वो यतिमों की इस प्रकार मदद करते थे कि उन्हें पता भी नहीं चलता था कि मदद करने वाला कौन है? हजरत अली ने इस्लाम की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। मजलिस के बाद जुलूसे अलम व ताजिया,तुर्बत निकाला गया। नवाब युसूफ रोड पर एक तकरीर की गयी जिसे मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने संबोधित किया। उसके बाद जुलूस अंजुमन कौसरिया रिजवी खां के हमराह आगे बढ़ा। कोतवाली चौराहे पर अंजुमन जाफरी ने नौहों मातम किया।वही अंजुमन जुल्फिकारया ने नौहा मातम किया,दूसरी तकरीर चहारसू चौराहे पर मोहम्मद हसन नसीम ने किया   वही बलुआघाट के इमामबाड़ा मद्दू मे मजलिस को मौलाना कैसर अब्बास आज़मगढ़ ने पढ़ा ।यहा से अंजुमन हुसैनिया के हमराह एक जुलूस किला होता हुआ इस जुलूस में आकर मिलाया गया। चहारसू पर मोहम्मद हसन ने तकरीर करते हुए कहा कि हजरत अली ने ऐसी न्यान व्यवस्था अपने शासनकाल में बनायी जो आज भी मिसाल के तौर पर प्रस्तुत की जाती है। उनकी हुकूमत में अल्पसंख्यकों के हित पूरी तरह से सुरक्षित थे उनके द्वारा बनाये गये चार्टर मानवधिकार के विश्वस्तरीय संगठनों के लिए आदर्श है। जुलूस चहारसू मातमी अंजुमनों के हमराह ओलंदगंज, शाहीपुल से अपने कदीम रास्ते से होते हुए पंजे शरीफ  दरगाह तक गया जहां पर जुलूस की समाप्ति नमाजे मगरबैन को बजमात अदा करने से हुई। जुलूस का संचालन मेंहदी रजा एडवोकेट ने किया।
वही शनिवार की रात शहर के पानदरीबा मोहल्ला स्थित शाही चार अंगुल की मस्जिद से मोहम्मद साहब के उतराधिकार हज़रत अली की शहादत के मौके पर वर्षों पुराना आलम और ताबूत का जुलूस बरामद हुआ। इस जुलूस में शाहरन की कई अंजुमनों ने नौहखानी और सीनाजनी करके हज़रत अली को खिराजे अकीदत पेश किया। 
इससे पहले मगरिब की नमाज़ मौलाना वसी हैदर ने बज़मात अदा कराई। उसके बाद जुलूस की मजलिस का शुरूआत सोज़खनी से मोहहमद जाफ़र और उनके साथियों ने किया। पेशखानी हसनैन और ज़मीर जौनपुरी ने की। मजलिस को खेताब करते हुये मौलाना वासी हैदर ने कहा कि मौला अली की विलादत काबे में हुई और शहादत मस्जिद में। इस साल उनकी शहादत को 1400 साल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हज़रत अली ख़ुद भूखे रहते थे लेकिन गरीबों को का पेट भरते थे। उनके जैसी शख्सियत दुनिया में कोई दूसरी नहीं है। उन्होंने इस्लाम को परवान चढ़ाने के लिए बहुत सी जंग की। उन्हें धोखे से नमाज़ की हालत से मस्जिद में शहीद कर दिया गया। मौलाना ने जब मसाएब पढ़ना शुरू किया तो वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गयी। फिर शबीहे अलम और ताबूत बरामद हुई। मोनीन ने ज़ियारत की। अंजुमन जुल्फेकरिया, गुलशने इस्लाम और शमशीरे हैदरी के साथ जुलूस अकबर के इमामबाड़े में जाकर खत्म हुआ। जुलूस में बनिये जुलूस जफर अली और हसन अली समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



Thursday 16 May 2019

सबका साथ सबका विकास का नारा देकर मुसलमानो को बेवकूफ बना रहे है योगी आदित्यनाथ

 जौनपुर सीएम योगी को यह मालूम होना चाहिए...

सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली पार्टी के कई मुख्य नेता अक्सर समाज को बांटने वाला बयान देते रहते हैं। ताज़ा बयान यूपी के सीएम ने मोहर्रम के जुलूस के वक़्त को तब्दील करने को लेकर दिया है। उन्हें शायद नहीं मालूम है कि भारतीय समाज ऎसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। यहां मैं एक ऐसा ही उदाहरण देना चाहता हूँ। वर्ष 2013 या 14 की बात है। जौनपुर ज़िला का ऐतिहासिक जुलूस जो आजादी से पहले से उठता आ रहा है और उसे अलम नौचंदी व जुलूस अमारी के नाम से जाना जाता है। जिसमें हजारों लोग शिरकत करते हैं। उसी दिन जौनपुर के प्रचीन मंदिरों में से एक पांचो शिवालय मंदिर से राम बारात भी निकलनी थी।  राम बारात और नौचंदी के जुलूस का मार्ग कई जगहों पर एक ही था एक ही था ऐसे में जिला प्रशासन ने दोनों कार्यक्रम के आयोजकों को आयोजकों के साथ बैठक की। कई मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई दोनों ही कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब दोनों जुलूस एक ही मार्ग पर पहुंचा तो हिंदू भाइयों ने शिया समुदाय की भावना का सम्मान करते हुए डीजे बन्द कर दिया क्योंकि मोहर्रम में ग़म मनाया जाता है। जैसा कि लोग उस दिन नोहा मातम कर भी रहे थे। करीब 500 मीटर दूर जाने के बाद हिंदू भाइयों ने पुनः डीजे बजाया और अपनी आस्था के अनुरूप राम बारात आगे लेकर गए। यहां एक बात और मैं स्पष्ट कर दूं की डीजे बंद करने के लिए हिंदू भाइयों से न तो प्रशासन ने कहा था ना ही नौचंदी के जुलूस के आयोजकों ने, शिराज ए हिंद के नाम से मशहूर इस जिले का इतना खूबसूरत माहौल देखकर तत्कालीन एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह और तमाम आला अफसर यह कहने को विवश थे कि ऐसा माहौल उन्होंने कहीं नहीं देखा। यह नजीर वह अब हर जगह पेश करेंगे। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि हमारा समाज इसी तरीके के भाईचारे को कभी खत्म नहीं होने देगा। यह अलग बात है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह ऐसा कर पाएंगे मुझे इस पर कतई विश्वास नहीं होता है।

सयैद खादिम अब्बास रिज़वी

Sunday 5 May 2019

मजलिसे बरसी सम्पन

मजलिसे बरसी संपन्न                             जौनपुर
एक मजलिस ए अजा मरहूम सैयद ज़ुल्फेकार हुसैन रिजवी बानिये अलम नौचन्दी जुलूसे ए अमारी जौनपुर इब्ने जाकिर हुसैन रिजवी मरहूम व मरहूमा वाजिदा बेगम बिन्ते नियामत हुसैन मरहूम 9 बजे दिन ब तारीख 5  मई 2019 बरोज इतवार बमुकाम  इमामबाड़ा मीर बहादुर अली मरहूम दालान बाजार भुआ जौनपुर में हुई जिसमे सोजखानी जनाब सै0 गौहर  अली जैदी साहब व उनके हमनवा ने की पेशख्वानी रविश जौनपुर साहब ज़रगाम एडवोकेट सैदनपुरी एहतेशाम जौनपुरी  खेतावत आली जनाब मौलाना सैयद हैदर मेहंदी साहब बस्ती करेंगे नोहा ख्वानी अंजुमन ज़ुल्फेकरिया मस्जिद तला ने की जिसमे मौजूद दिलदार हुसैन सरदार हुसैन कर्रार हुसैन शहेनशा हुसैन खादिम अब्बास समेत हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद थे

Wednesday 1 May 2019

मौला अली की शहादत के चौदह सौ साल पूरे होने पर हुयी कांफ्रेंस , जुटी भारी भीड़





मौला अली की शहादत के चौदह सौ साल पूरे होने पर हुयी कांफ्रेंस , जुटी भारी भीड़

जौनपुर । पैग़म्बरे इस्लाम के दामाद और मुसलमानों के इमाम व ख़लीफ़ा हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शहादत के चौदह सौ साल पूरे होने पर नगर के जामिया इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम में तीन दिवसीय कांफ्रेंस एवं मजलिसों का आयोजन किया गया जिसमें मुल्क के विख्यात धर्मगुरु , समाजसेवी , बुद्धजीवी एवं शायरों ने शिरकत कर मौला अली की सीरत पर विस्तार से प्रकाश डाला ।


जामिया इमाम जाफर सादिक के प्रमुख शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि मौला अली एक ऐसी आदर्श शख़्सियत थे जिन्होंने अपना जीवन अल्लाह के हुक्म के मुताबिक़ बिताया। उन्हेँ अमीरुल मोमिनीन ,हैदरे र्करार ,इमामुल मुत्तकीन ,असदुल्लाह ,अबूतराब ,वसी ए रसूल और ना जाने कितने लकब दिये गये। इतने सारे नामोँ से उन्हेँ यूँ ही नही पुकारा जाता था , बल्कि हर नाम की सिफत को उन्होने ने अपने दामन मे उतार लिया था ।अल्लाह के जो हुक्म  वह लोगोँ को देते थे खुद पर अमल कर के दिखाते थे।

इमाम और खलीफा होने के बाद भी उनके जीवन का बड़ा हिस्सा इबादत मे बीता था । कहा जाता है कि इंसानी कलम मे इतनी ताक़त नही कि इमाम अली की तारीफ कर सके। बुलंद फिक्र व ख़यालात, मखलूस अंदाज़ मे एक खास मेयार पर ज़िँदगी बसर की वह निराले अंदाज़ मे रहे और खास अंदाज़ मे इस दुनियाँ से विदा ली।


हैदराबाद से आये धर्मगुरु मौलाना तकी आगा ने कहा कि हज़रत अली की पैदाइश अल्लाह के घर पवित्र काबे शरीफ मे हुई थी। कहा जाता है कि आपकी वालदा आपकी पैदाइश के पहले जब काबे शरीफ के पास गयीँ तो अल्लाह के हुक्म से काबे की दीवार ने आपकी मां को रास्ता दे दिया था। उनके काबे मे तशरीफ लाने के चार दिन बाद 13 रजब को इमाम अली पैदा हुए । हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो व आलेहीवासल्लम का आपकी ज़िँदगी पर गहरा असर पड़ा था ।चाहे वह मस्जिद हो ,जंग का मैदान हो या फिर आम जगह इमाम अली हर वक्त पैग़म्बरे इस्लाम के साथ रहते थे ।यहाँ तक कि जब रसूले अकरम शबे मेराज पर गये तो अपने बिस्तर पर अली को सुला कर गये थे ।एक गिरोह पैगम्बरे इस्लाम को कत्ल करना चाहता था ,तो अल्लाह ने उन्हेँ शबे मेराज पर एक रात के लिए बुला लिया। हमलावर गिरोह पहचान ना सके इस लिए अली रसूल के बिस्तर पर ऐसे सोये कि वह लोग पहचान नही सके।


मौलाना नाज़िम अली खैराबादी ने कहा कि हज़रत अली इस्लाम धर्म के इमाम व खलीफा बने ।वह अपनी ज़िँदगी यहूदी के बाग़ मे नौकरी करके बसर करते थे। खाने मे हमेशा जौ की रोटी और नमक या फिर दूध लेते थे ।खलीफा बनने के बाद भी सरकारी खज़ाने से अपने लिए और ना ही रिश्तेदारों के लिए कुछ लेते थे।

मौलाना काज़िम मेहदी उरूज ने कहा कि मौला अली खुदा कि सिफात के आईनेदार ,तमाम सिफात के मरकज़ अली 661 ई. मे माहे रमज़ान मुबारक की 21 वीँ तारिख को कूफे की मस्जिद मे सुबह की नमाज़ के वक्त शहीद कर दिये गये। 19 रमज़ान को सहरी के बाद जब सुबह की नमाज़ अदा की जा रही थी तो नमाज़ियोँ के बीच खड़े कातिल रहमान इब्ने मुलज़िम ने ज़हर से बुझी तलवार से मौला अली पर वार कर दिया। आप इसके बाद दो दिन तक बिस्तर पर रहे। ऐसा कहा जाता है कि रसूले खुदा ने मौला अली को कातिल की पहचान और उसके बारे मे बता दिया था ।19 रमज़ान को नमाज़ के वक्त मौला अली ने ये जानते हुये कि यही कातिल है ,उसे नमाज़ के लिए उठाया था ।अब देखिये अली का इंसाफ ,हमले के बाद नमाज़ियोँ ने इब्ने मुल्ज़िम को पकड़ लिया था । मौला अली ने निर्देश दिया कि इसके खाने पीने का पूरा ख्याल रखा जाये और चूंकि इसने तलवार से एक वार किया है इस लिए इस पर भी एक ही वार किया जाये । इस मौके पर मौलाना सुलतान हुसैन रिज़वी , मौलाना रज़ा अब्बास , मौलाना मीसम रज़ा इब्ने मौलाना क़रार हुसैन मरहूम , मौलाना शौकत हुसैन , मौलाना हसन अकबर , मौलाना शाने आलम , मौलाना दिलशाद खान , मौलाना हैदर मेहदी , मौलाना मेराज हैदर खान , मौलाना ज़फ़र खान , मौलाना वसी मोहम्मद साहब , शोला जौनपुरी , दिलकश ग़ाज़ीपुरी , नजमुल हसन नजमी , मिर्ज़ा जावेद सुल्तान , आरिफ हुसैनी मौलाना सैफ आब्दी , मौलाना ग़ालिब , मौलाना अब्बास रज़ा के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन सहर अर्शी ने किया ।

Sunday 28 April 2019

अगर मौका मिला तो जौनपुर को बना देगे स्मार्ट सिटी अशोक सिंह

जौनपुर:अगर मौका मिला तो जौनपुर में बहेगी विकास की गंगा- अशोक सिंह समाजसेवी
जौनपुर
जौनपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह ने आज शहर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर जौनपुर की जनता उनको सांसद के रूप में सेवा करने का मौका देती है तो उन के बहुत से अपने स्वयं के ड्रीम प्रोजेक्ट है जिनको वह हकीकत में तब्दील कर देंगे
यहा पुछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में वह मुम्बई गए थे वहां पर जाने के बाद उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर उद्योग के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

वह चाहते हैं कि जौनपुर के लोगो को बेहतर इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली जाना पड़ता हैं,

उनको यह सारी सुविधा जौनपुर में ही मिले।
वह शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्र में जौनपुर जिले में अच्छा कार्य करना चाहते हैं।
वह एक समाजसेवी हैं और समाज में पिछले कई सालों से अपनी सेवा देते आए हैं, राष्ट्रीय पार्टियों से उनको टिकट मिल रहा था, लेकिन उनका लक्ष्य जौनपुर के लोगों की सेवा करना था। इसलिए पार्टी को छोड़कर और निर्दल के रूप में जनता के बीच में आए हैं।

Friday 19 April 2019

10 लाख संविदाकर्मियों के हक़ और अधिकार के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष रहेगा जारी-: राज यादव


समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नवनिर्वाचित जिलाउपाध्यक्ष, संयुक्त संविदाकर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष व आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक  वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने संविदाकर्मियों से लिये आयोजित निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि 10 लाख संविदा कर्मियों के समस्याओं को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा नजरअंदाज कर उनकी समस्याओं का निदान नही किया गया ठीक उसी प्रकार से संविदा कर्मियों ने घर घर जाकर वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रचार भी करना शुरू कर दिया है साथ ही साथ प्रत्येक व्यक्ति को यही भी बताया जा रहा है वर्तमान सरकार सत्ते में आने के पहले लखनऊ के झूलेलाल पार्क में हम संविदाकर्मियों के हक़ और अधिकार दिलाने के लिए एक अधिकार दिलाओ नाम से रैली का आयोजन भी किया था जिसमे प्रदेश के समस्त संविदा कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार पूरी तरह से सत्ते के नशे में लिप्त हो गई और जब जब संविदा कर्मियों ने सत्ता पक्ष के बिधायक, मंत्री, सांसद से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का पक्ष रखा तो बस माननीय महोदय लोग जी आश्वासन की घुट्टी पिलाते रहे है आज आज संविदा कर्मियों की हालत भूखमरी के कगार पर पहुच चुकी है।
श्री यादव ने बताया कि जब  जब अपने हक़ और अधिकार के किये शिक्षा प्रेरक, अनुदेशक, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं, सहित समस्त संविदा कर्मियों ने अपने गृह जनपद, प्रदेश की राजधानी लखनऊ व दिल्ली, में धरना प्रदर्शन आमरण अनसन किया तो उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय उन्हें लाठियों से पीट कर मुकदमा दर्ज कर वापस भेज दिया गया।
साथ ही साथ श्री यादव ने कहा संविदाकर्मियों के हक़ और अधिकार के लिए आखिरी सांस तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा तथा  संविदा कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब समस्त संविदाकर्मियों को एकजुट होकर  वर्तमान सरकार के खिलाफ घर घर जाकर सरकार की नीतियों और घिनौने कृत्यों को बताने का तथा संकल्प भी लेना है कि सरकार को सत्ता से उखाड़ कर फेंक कर ही दम लेंगें।

Tuesday 16 April 2019

Jaunpur Samachar : राज यादव समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष नामित


जौनपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डॉ. लक्ष्मीकांत यादव ने आज जनपद में जुझारू कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी । इसी क्रम में राज यादव पुत्र श्री रामकरन यादव कोहड़ा औरही सदर निवासी को समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया । ज्ञात हो राज यादव संयुक्त संविदा कर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष व आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपर के जिला उपाध्यक्ष भी है राज यादव एक संघर्षशील युवा हैं जो विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।

Monday 15 April 2019

जौनपुर से के पी सिंह को मिला टिकट

जौनपुर से बीजेपी से सांसद के पी सिंह को मिला टिकट

Wednesday 10 April 2019

अब चालान कटेगी ऑनलाइन

जौनपुर एसपी आशीष तिवारी ने बुधवार को जेसिस चौराहा पर ई—चालान प्रक्रिया का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि ई—चालान प्रक्रिया के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर चालान का प्रिंट निकालकर चालक को दे दिया जाएगा। मौके पर ही जुर्माना अदा करने की भी व्यवस्था होगी। जुर्माना अदा करने की रसीद भी तत्काल चालक को दे दी जाएगी। वाहन चालकों को इसका फायदा यह होगा कि उनको जुर्माना भरने और वाहन रिलीज कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

जौनपुर सिविल कोर्ट बार के मंत्री को किया गया निष्कासित

*दीवानी बार के मंत्री बरसातू राम व पूर्व डीजीसी राकेश यादव संघ से निष्कासित*

जौनपुर-एक मीटिंग में भाषण के वायरल वीडियो में जातिगत टिप्पणी को लेकर दीवानी बार के मंत्री बरसातू राम सरोज व पूर्व डीजीसी राकेश यादव को साधारण सभा की बैठक में निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित।।

Sunday 7 April 2019

कार से एक की मौत 2 घायल

जौनपुर
सड़क दुर्घटना में मौत
1 रामपुर- जमालपुर बाबतपुर मार्ग पर गोपालापुर के पास ट्रक से भिड़ी कार एक की मौत 2 गम्भिर
2-सरायख्वाजा क्षेत्र के मुड़ैला गांव में ट्रैक्टर की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत
3 -चंदवक में गिट्टी लदा ट्रक पलटा चालक व  खलासी हुआ घायल

4- संदिग्ध परिस्थिति में वृद्धा की मौत बेटे वह पौत्र पर लगा मारने का आरोप मड़ियाहू के  मोकल पुर गांव की घटना

5_शहर के एक होटल मे जुआ खेल रहे नौ लोग गिरफ्तार मौके से पाँच लाख 955 रू एवं 14 मोबाइल व 9 मोटर साइकिल भी पुलिस ने लिया कब्जे मे

6- शहर मे अतिक्रमण करने वाले 200 लोगों को दी गई नोटिस
आशिष तिवारी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर के भीतर जाम के जिम्मेदार को चिन्हित कर नोटिस दी जा रही है।
जरूरत पड़ी तो होगी विधिक कार्यवाही ।

Thursday 4 April 2019

जौनपुर के रहने वाले बने ललितपुर के ज़िला जज

जौनपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार निगम के चाचा मदनलाल निगम जी को ललितपुर का जिला जज बनाया गया

शिक्षको ने निकली बाइक रैली

शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली

सिकरारा(जौनपुर)।
रैली से अपने बच्चों को तपती धूप से बचाने के लिए  खपरहां न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली। इस अभिनव पहल की सराहना अभिभावकों ने की और इस तरह की सामूहिक सहयोग देख के बहुत खुश हुए। खपरहां न्याय पंचायत समन्यवक श्रीमती सीमा उपाध्याय ने सभी शिक्षकों के साथ पूरे खपरहां के परिषदीय विद्यालयों के अभिभावकों से अधिक नामाँकन कराने हेतु आह्वाहन किया। 
इस अवसर पर शिक्षकों ने बाइक पर सबसे आगे राष्ट्रध्वज रखा और पीछे पीछे सर्व शिक्षा अभियान के बैनर के साथ गांव - गांव अलख जागायी गयी।
ऐसे अभिनव पहल की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार यादव ने मुक्तकंठ से सभी शिक्षकों को बधाई दी और सभी को अनुसरण करने के लिए कहा। इस अवसर पर खापरहां न्याय पंचायत के शिक्षक मुकेश दुबे, दयाशंकर चतुर्वेदी, सोनी, विष्णु पांडेय, विजय मौर्या, राकेश सिंह,  प्रवीण कुमार, सुरेशचंद्र यादव, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, अमन, आदि शिक्षकों ने भ्रमण करके जागरूकता फैलाई।

मंदिर से घंटा चोरी

सिकरारा चोरों ने मंदिर से उड़ाए मुकुट और घंटा अस्थानी थाना क्षेत्र के गढ़ रहा रीठी सई नदी के किनारे बने संकट मोचन धाम से बीती रात चोरों ने चांदी का मुकुट 2 घंटा इनवर्टर बैट्री और दान पेटी उड़ाए जमुना निषाद का कहना है कि हरी नाम निशान इस मंदिर पर पूजा करते हैं जो कल शाम को पूजा करके गए और सुबह 4:00 बजे जब आए तो देखा मंदिर व कुटी का ताला टूटा हुआ था अंदर जो झांक कर देखें तो मंदिर का घंटा वह हनुमान जी का चांदी का मुकुट गायब था कुटी के अंदर से इनवर्टर बैट्री स्टेबलाइजर सब गायब था मंदिर के पुजारी ने सो नंबर को सूचना दी पुलिस वाले आए और मौके का मुआयना कीजिए बताते हैं बीते 3 वर्ष पहले इस मंदिर का निर्माण पारस नाथ पांडे ने शुरू करवाया था जबकि  लाल प्रताप यादव व  सभा जीत यादव व ग्राम वासियों के सहयोग से 2016 में इस मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ तब से आज तक मंदिर का विधिवत पूजा पाठ होता रहा प्रतिवर्ष भंडारा होता है लेकिन चोरों ने लोगों की आस्था का कुछ भी ख्याल नहीं किया और रात में कोई नहीं रहता है इसका फायदा उठा कर हजारों रुपए का माल पार कर दिए सूचना पर ग्रामवासी काफी परेशान है

ट्रक की चपेट में आने से साईकिल सवार की मौत

ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत

फतेहगंज(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के पकड़ी मीरगंज मड़ियाहूं रोड पर बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ट्रक सहित शव को कब्जे में ले लिया। थाना क्षेत्र के मीरगंज इण्टर कालेज के पास शाम को इब्राहिमाबाद मीरगंज निवासी 55 वर्षीय जिलेदार यादव साइकिल से बाजार आये थे। उसी दौरान मिर्जापुर से जौनपुर पकड़ी की तरफ आ रही ट्रक जिलेदार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव व ट्रक को कब्जे में ले लिया।

Tuesday 2 April 2019

जौनपुर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदर चुनाव के उम्मीदवार हो सकते हैं वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद
शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट

Monday 1 April 2019

वरिष्ठ अधिवक्ता विदेश रवाना हुए

 जौनपुर समाचार वरिष्ठ अधिवक्ता विदेश रवाना, कलेक्ट्रेट बार जौनपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता गौराबादशाहपुर कस्बा के बमैला गांव निवासी सैयद मेहदी हसन रिज़वी एडवोकेट मंगलवार को २८ दिवसीय यात्रा पर विदेश रवाना हुए हैं इस मौके पर उनके पुत्र व बसपा के पूर्व महासचिव एडवोकेट सैयद रज़ा मेहदी ने बताया कि वह ईरान, ईराक, तेहरान, करबला मुल्क में धार्मिक स्थल पर दर्शन करने के लिए गए हुए हैं,

Thursday 28 March 2019

ट्रेन से काटकर युवक की मौत

*ट्रेन से कटकर युवक की मौत*



*गुरैनी मानीकलां* (जौनपुर) थाना खेतासराय के क्षेत्र अंतर्गत मानीकलां रेलवे हॉल्ट पर अमृतसर टाटा गाड़ी संख्या 18103 समय सुबह 11 बजे जौनपुर से शाहगंज की तरफ जा रही टाटा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मृत हो गई आयु लगभग 30 वर्ष है शरीर पर काला पैंट सफ़ेद शर्ट काली धारीदार एवं तिरंगे कलर की चुनरी गमछा फाइबर चप्पल पहना हुआ है इसकी सूचना जीआरपी को दे दी गई है गेट मैन द्वारा यह घटना गेट नम्बर 52 सी मानीकलां हाल्ट की है समाचार लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पाई है

सिलेंडर फटने से 3 की मौत

जौनपुर। जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास दुकान में आक्सीजन सिलेंडर फटा। ती
न की मौत । आधा दर्जन घायल । पुलिस मौके पर पहुँची।

Saturday 23 March 2019

असलहे की नोक पर किया बलात्कार

बंदूक की नोक पर बलात्कार :-

जौनपुर मे अशलहे के नोक पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है ।महिला ने पडोस के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है । घटने के बाद युवक मौके से फरार हो गया है ।  महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस  मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दिया है ।

Friday 22 March 2019

धूमधाम से मनाया गया जश्ने मौला अली

जौनपुर समाचार
अल्लाह के पैगाम के सांचे में ढला हुआ था मौला अली का जीवन : मौलाना महफूज़ुल हसन खां

जगह-जगह मनाया गया हजरत अली का जयंती समारोह

शाही किले पर काटा गया बड़ा केक, होती रही महफिलें

जौनपुर
पैगम्बरे इस्लाम हजरत महम्मद मुस्तफा (स.अ.) के दामाद शिया मुसलमानों के पहले इमाम व चौथे खलीफा हजरत इमाम अली इब्ने अबु तालिब का जन्मदिवस जिले में रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। घरों में मीठे-मीठे पकवान बनाये गये तो पूरा शहर मानो दुल्हन की तरह सजा था। हर तरफ बस नारे हैदरी या अली, या अली की सदा सुनायी पड़ रही थी। कहीं लोग ने केक काटा तो कहीं गरीब बेसहारा बच्चों को कॉपी, पेसिंल व किताब बांटकर इमाम के दिये पैगाम पर अमल किया।

शाही किला गेट पर अली फाउण्डेशन बलुआ घाट के तत्वावधान में एक बड़ा केक काटा गया। इससे पूर्व इमाम की नज्र की गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। अमन व शांति के पैगाम के लिए आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गये। देर रात्रि तक यहां महफिल का आयोजन चलता रहा जिसमें शहर के कई मशहूर शायरों ने अपने कलाम पेश किये।शाही किले पर तकरीर करते  मौलाना महफूज़ुल हसन खंँा  ने कहा कि मुसलमानों के चौथे खलीफा शिया समुदाय के पहले इमाम और पैगम्बरे इस्लाम के दामाद हजरत अली एक ऐसे आदर्श महापुरुष थे जिनका पूरा जीवन ईश्वरी उपदेश के सांचे मे ढला हुआ था। महफिल में मशहूर शायरों ने अपने कलाम पेश कर मौला अली के जिंदगी पर रौशनी डाली ।  महफिल का संचालन निसार अहमद खान प्रिंस ने किया इस मौके पर जौनपुर की कई नामचीन हस्ती मौजूद रही

नदी में डूबने से छात्र की गयी जान

*सई नदी में डूबने से छात्र की मौत, दो को* *ग्रामीणों ने बचाया*
*आदिल रिज़वी*

जौनपुर समाचार
जौनपुर।  सतलपुर गांव के समीप सई में नहाने गए चार युवकों में एक युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य में डूब रहे दो युवकों को बचाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
ताहिरपुर गांव के प्रधान जयंत कुमार सिंह का पौत्र हर्ष सिंह(17) गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज सिंह का पुत्र अनुराग सिंह(22), बृजेश सिंह बबलू का पुत्र आशुतोष सिंह (24) व जितेन्द्र सिंह का पुत्र रमाकान्त(23) दिन में लगभग एक बजे होली खेलने के बाद नहाने के लिए सतलपुर गांव के समीप सई नदी में चले गए। नहाते समय तीन बीच नदी में चले गए। चारो युवको में अनुराग, आशुतोष  हर्ष अचानक नदी के गहराई में डूबने लगे तो किनारे स्नान कर रहे रमाकान्त ने शोर मचाया। शोर सुनकर बगल ही नहा रहे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हर्ष व आशुतोष को बचाने में सफल रहे। जबकि अनुराग की डूबने से मौत हो गई। अनुराग का शव पास ही के गांव के मल्लाहों में खोजकर बाहर निकाला। शव लेकर लोग जब ताहिरपुर गांव में पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। गांव में लोग होली खेलना बन्द कर उनके दरवाजे पर पहुंच गए। शोक में सिकरारा बाजार के व्यापारियों दुकाने बन्द कर दिया। शव लेकर लोग रामघाट पहुंचे वहां अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अनुराग गोबिन्द बल्लभ पंत डिग्री कालेज का बीए तृतीय वर्ष का छात्र था।

Wednesday 20 March 2019

पत्रकार आदिल रिज़वी ने दी होली व13 रजब की बधाई

आपको और आपके परिवार को13 रजब व होली की हार्दिक शुभकामनाएं आपका जीवन होली के पावन रंगों की तरह खुशियों से भरा रहे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है।
ईश्वर आपकी हर मनोकामना को पूरी करें शुभ होली।

*आदिल रिज़वी*

Monday 18 March 2019

ठेले खुमचे वालो को दी गयी चेतावनी

*स्टेशन रोड़ पर ठेले खुमचे पर सजी दुकानों को दी गई चेतावनी--*

राम जनम यादव चौकी इंचार्ज भंडारी के नेतृत्व में सब्जी बाज़ार रोड़ पर लगी दुकानदारों के नाम चिन्हित कर उन्हे रोड़ छोडकर दुकान और ठेला लगाने के लिये चेतावनी दी गयी तथा रोड़ पर दुकान ना लगाने के लिये हस्ताक्षर भी कराया गया। दर्जनों सिपाहियों के साथ चौकी इंचार्ज सुबह से ही रोड़ पर लगे दुकानों और ठेले पर लगी दुकानो को हटवाने में लगे हुये हैं, सभी दुकानदारों से कहा कि अपनी अपनी दुकान रोड़ छोडकर एक किनारे लगाये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस सम्बंध में मौके पर उपस्थित सिपाही अजय कुमार ने बताया कि ठेले पर लगी दुकानों से प्राय:रोड़ जाम रहता हैं जिससे आने जाने वालों को परेशानी होती हैं, ठेले पर सजी सब्जी, फल, कपड़े आदि के दुकानदारों को एक किनारे दुकान लगाने की चेतावनी दी जा रही हैं।
इस दौरान चौकी इंचार्ज के साथ सिपाही अजय कुमार, पियूष यादव, राज कुमार सिंह,हस्मत अली, प्रमोद यादव मनोज कुमार विष्णू देव रहे।