विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 24 December 2014

कूड़े के ढेर से संक्रामक रोगों का खतरा

जौनपुर। क्षेत्र पंचायत खोराबार अंतर्गत सफाई कर्मियों की लंबी फौज होने के बावजूद अधिकांश गांवों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। गांवों की बजबजाती नालियां व कूड़े के ढेर से उठती बदबू के कारण संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र के 48 गांवों के लिए 142 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है। बड़ी ग्राम पंचायतों में इनकी संख्या 5 से 6 तक है। गांवों में जनसंख्या के मुताबिक 2 से 3 तक ही है। क्षेत्र के कुई बाजार पयासी, गौरीमंगलपुर, तरकुलही, जंगल रमलखना, तालकंदला, सिक्टौर, नौवाअवल, मोतीराम अड्डा आदि गांवों में सफाई कर्मी कब आए और कब लौट गए? किसी को पता नहीं चलता है। अनेक सफाई कर्मी आटो चालक भी हैं जिन्हें प्रतिदिन सुबह से लगायत देर शाम तक सड़कों पर ही देखा जा सकता है। संबंधित गांवों के ग्रामीण खंड विकास अधिकारी से लगायत एडीओ पंचायत तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन न जाने अधिकारी उन पर क्यों मेहरबान है? गांवों में पसरी गंदगी का जायजा अधिकारी स्वयं लें तो पंचायत सेक्रेटरी द्वारा उनका फर्जी पैरोल भरने का मामला संज्ञान में आ सकता है। 

No comments:

Post a Comment