विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 27 November 2014

सयुस के नये जिलाध्यक्ष का जनपद

आगमन पर हुआ स्वागत

  जौनपुर। समाजवादी युवजन सभा के नवचयनित जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव का गुरूवार को जनपद आगमन पर युवा एवं छात्र नेताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और साथ ही पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस कदम की सराहना भी किया। इसके पहले नवचयनित जिलाध्यक्ष श्री यादव का आज जनपद आगमन हुआ जिसकी जानकारी होने पर नगर के पालिटेक्निक चैराहे पर युवा नेता पवन यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पवन यादव के अलावा संजय मौर्या, गौरव यादव, मनीष यादव, ललित यादव प्रमुख रहे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

जम्मू के अरनिया के कथार कोठे गांव में घुसे आतंकी, अब तक 3 ढेर, एक जवान शहीद

चुनावों पर आतंकी साया गहराया

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अरनिया के कथार कोठे गांव में आतंकवादी घुस आए हैं. ये सभी गांव के बंकर में छिपे हुए हैं. सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया. 3 आतंकवादियों को मार गिराने की भी खबर है जबकि एक आतंकवादी पकड़ा गया है. इस हमले में तीन गांव वालों के मारे जाने की खबर है. गुरुवार सुबह ही 4 से 5 आंतकवादी सीमा के 2 किलोमीटर अंदर कथार कोठे गांव में घुस आए और गांव के बंकर में छिप गए. बीएसएफ ने सीमा पर तैनात सभी जवानों को अलर्ट कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल ने इसे फिदायीन हमला बताया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किमी अंदर (भारत की तरफ) पिंडी गांव में चार से पांच आतंकी सुबह 8 बजे के करीब घुसे. इसके बाद सेना के साथ एनकाउंटर शुरू हुआ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह लगातार अरनिया में चल रही मुठभेड़ पर जानकारी ले रहे हैं. गृहमंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना और बीएसएफ आतंकियों को ठोस जवाब दे रहे हैं. गौरतलब है कि आतंकी दो नागरिकों का अपहरण कर उनकी सफेद मारुति कार पर कब्जा करअरनिया में दाखिल हुए थे. घायल नागरिकों को बिस्नाह के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

चीन को घुसाने की कोशिश


पाक ने दक्षेस में अपनी रणनीतिक लामबंदी मजबूत करने की जुगत में अब तक पर्यवेक्षक मुल्क के तौर पर शामिल चीन को सदस्य बनाने की भी वकालत की। हालांकि भारत ने इसका विरोध करते हुए चीन की एंट्री को रोक दिया। दक्षिण एशिया के आठ देश 30 साल पुराने दक्षेस के सदस्य हैं। हम उस गति से आगे नहीं बढ़ पाए जितनी कि उम्मीद थी। इसके पीछे वजह शायद यह थी कि हम अपने मतभेदों की दीवारों के पीछे ठिठक गए और अतीत के साए से बाहर आने में हिचक रहे हैं।
-नरेंद्र मोदी,
 प्रधानमंत्री
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


स्पॉट फिक्सिंग:सुप्रीम कोर्ट का सख्त रूख,

श्रीनिवासन के  IPL से हटने पर हितों का टकराव नहीं होगा

नई दिल्ली। ढ्ढक्करु स्पॉट फिक्सिंग पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को लेकर सख्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एन श्रीनिवासन के एक पद पर रहने से हितों का टकराव खत्म हो जाएगा। श्रीनिवासन के पास दो पद हैं। आईपीएल से हटने के बाद उनके पास एक ही पद बचेगा। अगर श्रीनिवासन को  ढ्ढक्करुसे बाहर कर दिया जाए तो मसला ही खत्म हो जाएगा और हितों का टकराव नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से जल्द विवादों को खत्म करने को कहा है। मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सख्ती से कहा कि अब हमारे सामने सारे तथ्य मौजूद हैं और अब कार्रवाई का वक्त है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

आइएस से जुड़े भारतीय मूल के व्यक्ति

की ट्विटर पर तस्वीर


लंदन। आतंकी संगठन आइएस से जुड़े भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह एके-47 और अपने नवजात बच्चे के साथ दिख रहा है। अपनी खुशी का इजहार करते हुए अबू रुमेसाह नाम के इस आतंकी ने कहा कि उसका बेटा इस्लामिक राज्य में बड़ा होगा।
अबू ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना लिया है। उसका असली नाम सिद्धार्थ धर है। इराक और सीरिया में आतंक का पर्याय बने आतंकी संगठन आइएस से वह खासा प्रभावित था और अक्सर टीवी पर होने वाली चर्चाओं में हिस्सा लेता था। गत सितंबर में ब्रिटेन पुलिस ने धर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। आइएस से जुडऩे के लिए उस पर लोगों को बरगलाने का आरोप है। जमानत पर छूटने के चौबीस घंटे के भीतर वह अपनी गर्भवती पत्नी और चार बच्चों के साथ पेरिस भाग गया था, जहां से सीरिया पहुंचने के बाद वह आईएस से जुड़ गया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

हिजबुल ने मतदाताओं को फिर धमकाया

श्रीनगर। पहले चरण में रिकार्ड तोड़ मतदान होने से बौखलाए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने एक बार मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से दूर रहने अथवा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। कुछ दिन पहले भी हिजबुल की ओर से दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कुछ गांवों में धमकी भरे पोस्टर चिपकाकर लोगों को मतदान बहिष्कार करने की धमकी दी गई थी। पर आतंकी धमकियों को दरकिनार करते हुए लोगों ने पहले चरण में जमकर मतदान किया। बुधवार को एक बार फिर आतंकी संगठनों द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ जुड़े कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रक्रिया से दूर रहने अथवा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

राकेश बने जेसीआई के अध्यक्ष


जौनपुर। जेसीआई संस्था का चुनाव शहर स्थित एक होटल में चुनाव अधिकारी रत्नेश गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। इसमें राकेश जायसवाल अध्यक्ष और संतोष अग्रहरि को सर्वसम्मति से सचिव चुने गया। मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को बधाई दी। इस अवसर पर पंकज सिन्हा, आलोक सेठ, राजेश अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि आदि मौजूद रहे।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

26/11 के शहीदों को दी गयी श्रद्घांजलि


जौनपुर। 26/11 को मुम्बई में हुये आतंकी हमले में मारे गये उन तमाम नागरिकों एवम् पुलिस कर्मियों को भारतीय जनता पार्टी के सभी ईकाईयों केपदाधिकारिक एक कार्यकर्ता काफी संख्या में रोडेज तिराहे पर पहुंचकर शहीदों को अपनी श्रंजलि मोमबत्ती जलाकर अर्पित की। जिसमें प्रमुख रूप से श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सहसंयोजक काशी क्षेत्र सूर्य प्रकाश जायसवाल, दूर संचार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अमित श्रीवास्तव, डा0 राजवीर सिंह 'राजाÓ नगर महामंत्री भाजपा गौतम गुप्ता, विकास शर्मा नगर अध्यक्ष यू0मो0, अभिषेक सिंह, विनीत अग्रवाल, राजेन्द्र विश्वकर्मा राहुल मौर्या, सि(ार्थ सिंह टोनी विक्की जायसवाल, अंकित सिंह, भीम मौर्या, गौरव, यू0पी0 सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

मदरसे के भ्रष्टïाचार को उजागर

करने की मिली सजा


जौनपुर। जफराबाद थानान्र्तगत नासही जफराबाद में मदरसे में नि: शुल्क की जगह पर अवैध वसूली फर्जी डिग्री आदि के संबंध में आरटीआई द्वारा जानकारी मांगना अभिभावक को महंगा पड़ा। मदरसा प्रशासन द्वारा अध्ययनरत उसके दो बच्चों को विद्यालय से बाहर कर दिया। 
जिलाधिकारी के पास पहुंचकर गुहार लगाने के बाद मामला संज्ञान में आया। जानकारी के अनुसार मदरसा एमएच हुसैनियां और एनएच कान्वेट स्कूल  के संबंध में हौली गोला बाजार निवासी फखरे आलम ने अवैध वसूली की शिकायत के बाद दो लाख चौसठ हजार के रिकवरी आर्डर से क्षुब्ध मदरसा प्रशासन ने उसके बच्चों फिजा और फहीम को विद्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया।  कक्षा चार और कक्षा एक के ये दोनों विद्यार्थी मदरसा प्रशासक इजहार  हुसैन ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए विद्यालय से निकाला साथ ही उन्हें समझ लेने की धमकी दी। डीएम को दिये गये शिकायती पत्र में  फखरे आलम ने कहा कि मदरसे से इस कदम से उसके बच्चों का साल खराब हो जायेगा। और वे शिक्षा से वंचित रह जायेंगे। शिकायती पत्र में उसने बच्चों के साथ न्याय करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बच्चों के साथ जिलाधिकारी पहुंचे  फकरे आलम ने जिलाधिकारी को अपनी फरियाद सुनाई।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
बहू विदाई कराने आये ससुर के साथ दुव्र्यवहार

  

जौनपुर। कानपुर के रावतपुर थाना कल्याणपुर निवासी तुफैल अहमद  ने जनपद के सरायख्वाजा थानान्र्तगत सिद्ïदीकपुर करंजाकला गांव में बहू के मायके में विदाई के लिए  आने पर अपने साथ दुव्र्यवहार की शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में तुफैल अहमद ने कहा कि अपने पुत्र अख् तर  अली की शादी उन्होंने गत 24 फरवरी 2014 को उपरोक्त गांव निवासी हमीद की पुत्री तरन्नुम से की थी। शादी के दो महीने पश्चात हमीद अपनी बेटी को ससम्मान जौनपुर लिवा लाये थे। परम्परानुसार उन्होंने सोने चांदी के जेवर जो स्त्रीधन के साथ उसे विदा किया था। लेकिन वापस विदाई के लिए उसके बहू के घर वाले लगातार बहाना बनाते रहे।  काफी पंचायत के बाद बारह नवंबर को वह अपने पुत्र के साथ जब अपनी बहू की विदाई कराने उसके घर पहुंचे तो हमीद व उसके पुत्र ने हम लोगों की न केवल बेइज्जती की बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया साथ ही दहेज के मामले में पूरे परिवार को जेल भेजवाने का भी भय दिखाया। 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

भिड़न्त में डीसीएम चालक घायल

शाहगंज। ट्रक और डीसीएम की आमने सामने टक्कर हो जाने से डीसीएम चालक बुरी तरह से घायल हो गया। उसका इलाज शाहगंज के एक प्राइवेट चिकित्सालय में चल रहा है। विवरण के अनुसार आजमगढ़ जपनद के कटार फूलपुर गांव निवासी वीर बहादुर यादव 18साल पुत्र त्रिमुरारी यादव वह गुरूवार की सुबह शाहगंज से गैस सिलेंडर लेने के लिये गोरखपुर जा रहा था कि गोरखपुर के निकट जैसे पहुंचा तो सामने से आ रही ट्रक व डीसीएम की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमें डीसीएम चालक वीर बहादुर बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसके जेब से किसी कागजात को निकाला और देखा कि उसमें घर का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। उसी नंबर के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे घायलावस्था में शाहगंज ले गये और इलाज के लिये एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया उसका इलाज चल रहा है। घायल का कथन है कि जिस ट्रक से टक्कर हुई थी उसका ड्राइवर मर चुका है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

पांच लाख की लूट बना पुलिस के लिए सिरदर्द

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला नईगंज में स्थित पेट्रोल पम्प के सामने मंगलवार शाम हौसला बुलंद बाईक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड ए
डीओ पंचायत पारसनाथ यादव जो एसडीएम के पिता  है उनसे बदमाशों ने पांच लाख  रूपये से भरा बैग  लूट लिया था। घटना के तुरंत बाद हरकत में आयी पुलिस ने बदमाशों की खोज करना शुरू कर दिया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने मामले का खुलासा करने के लिये  क्राइम ब्रांच की टीम व  जिले में अपने आपको दिग्गज  थानेदार समझने वाले बक् शा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार श्रीवास्तव को खुलासे के लिये लगा दिया गया है।  थानाध्यक्ष बक् शा  द्वारा  बैंक आफ बड़ौदा जाकर  सीसी कैमरे की फुटेज लेकर उसकी  सीडी तैयार करायी जा रही है।  जिससे यह पता चल सके कि रूपया निकालते समय  पारसनाथ यादव  के साथ और कितने लोग थे।  इतना ही नहीं   पुलिस द्वारा तैयार  कराई गयी सीडी  कैसेट में यह भी देखा   जा रहा है कि बैंक से पैसा निकालते समय   बदमाश इनके पीछे तो नहीं लगा था।  फिलहाल थानाध्यक्ष गुरूवार को पूरे दिन इसी कार्य को करने के लिये  शहर में  बिता दिये।  दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच की टीम के लोग जगह जगह अपराधियों की खोज कर रहे हैं।    


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

विधि दिवस पर आम जन को न्याय

सुलभ कराने पर हुई चर्चा


जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रभारी जिला जज राधेश्याम की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को सायं विधि दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन दीवानी न्यायालय में किया गया। अध्यक्ष/प्र0जिला जज ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क सहायता देने के लिए विधिक प्राधिकरण द्वारा सक्षम पैनल लायर्स एवं रिटेनर्स की नियुक्ति की गई है। विधि दिवस की महत्ता बताते हुए उन्होंने महिलाओं एवं बालकों के अधिकारों की विस्तृत व्याख्या की। प्रभारी सिविल जज अमित कुमार पाण्डेय ने घरेलू हिंसा पर विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि 6 दिसम्बर 2014 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर होना चाहिए ताकि इसका उद्देश्य सफल हो सके। प्रीलिटीगेशन बेंच के डॉ0दिलीप कुमार सिंह ने पारिवारिक विवादों के कारण, निवारण की चर्चा करते हुए कहा कि देश में लंवित मुकदमों का निस्तारण परस्पर संधि द्वारा ही सम्भव है। मुकदमेंबाजी एक अन्तरहीन प्रक्रिया है जिसका कोई अंत नही है। यह दु:ख एवं विनाश का कारण है। उपस्थित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी विभिन्न विधिक विन्दुओं एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एन0बी0प्रसाद, अरविन्द मलिक, समरपाल सिंह, धीरेन्द्र कुमार सहित जजशिप के सभी न्यायिक अधिकारीगण,कर्मचारीगण, वादकारीगण तथा अधिवक्तागण शामिल रहे। उक्त जानकारी प्र0 सिविल जज अमित कुमार पाण्डेय ने दी है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

टेलीफोन मेगा अदालत 6 दिसम्बर को

जौनपुर। दूरसंचार जिला प्रबन्धक ने जिले के समस्त उपभोक्ताओं कोअवगत कराया है कि 06 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक दूरसंचार जिला प्रबन्धक जौनपुर के कार्यालय में टेलीफोन राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें विवादित दूरभाष बिलों का निस्तारण किया जायेगा एवं पुरानी बिलों के बकाया पर नियमानुसार छूट दी जायेगी। उपभोक्तागण अपना शिकायती पत्र हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में 28 नवम्बर सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। लिफाफे के ऊपर टेलीफोन राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत अवश्य लिखा होना चाहिए। उपभोक्ता अपने पास उपलब्ध समस्त मूल अभिलेख साथ में लेकर अदालत में उपस्थित होगे। जिन आवेदन पत्रों पर विचार हो चुका है उसपर पुन: विचार नही किया जायेगा।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

अवैध शराब प्रयोग के लिए जिलाधिकारी

ने किया जनपदवासियों को सचेत

जौनपुर। जिला मजिस्टे्रट सुहास एलवाई ने जनपदवासियों को सचेत किया है कि अवैध स्थानो/अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अलकोहल भी मिला हो सकता र्है जो घातक जहर है। इसकी बहुत थोड़ी मात्रा पीने से आदमी अन्धा हो सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। सस्ते के चक्कर में जान न गवायें, जहरीली शराब पीने से बचें। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में वैद्य शराब पाउच नही बिकती है। उन्होंने जनपदवासियों से आग्रह किया कि ऐसे किसी भी अवैध स्थानों,अड्डों ,व्यक्तियों की सूचना जनपद के हेल्पलाइन नम्बर 05452-260417 पर दे सकते है।
यदि किसी दुकानदार द्वारा अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो इसकी सूचना भी मोबाइल नम्बर- 9454465613, 9454466182, 94544661839454466184, 9454466185,  9454465591 पर दे सकते है। 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
ठंड लगने से भट्ïठा मजदूर की मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के शंकरीगंज में स्थित ईट भट्ïठे पर कार्य कर रहे एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रामप्यारे पुत्र सुखदेव 40 साल निवासी लोहरा पोखरी थाना लतरीगंज जिला पलामू झारखंड वह उक्त भट्ïठे पर मजदूरी का काम करता है। वह रोज की भांति गुरूवार की सुबह ईट की पथाई करके बैठा था कि उसकी उसी समय अचानक ठंड लग गयी। उसकी हालत बिगडऩे लगी तो भट्ïठे पर कार्य कर रहे मजदूरों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। मजदूरों की मदद से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की जानकारी मिलते ही भट्ïठा मजदूरों ने अपना कार्यभार बंद कर दिया। परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया।
.
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

मानदेय दिए जाने की मांग

मडिय़ाहूं (जौनपुर)। मदरसा इस्लामिया कादीरिया ग्राम इस्लामपुर पसियाही खुर्द में सोमवार को प्रबंधक हमीदुल्लाह साहब की अध्यक्षता में बैठक हुई। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो.उमैर अंसारी ने बताया कि एमएचआरडी की योजना में मदरसा शिक्षकों के बाद से उत्तर प्रदेश में काम करने वाले शिक्षामित्रों की सेवाओं को सरकार ने नियमित कर दिया, मगर उनसे पहले 1993 से काम करने वाले मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को नियमित करना तो दूर उनको 25 माह का मानदेय ही नहीं दिया गया। मानदेय न मिलने के कारण मदरसा शिक्षकों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। 
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा