विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 8 October 2018

जौनपुर : मांग पूरा न होने तक जारी रहेगा आंदोलन: राकेश श्रीवास्तव


मंच के संयोजक के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन

जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक लखनऊ के ईको गार्डन पहुंचकर जबर्दस्त प्रदर्शन किए। इस दौरान सभी ने पेंशन हमारा अधिकार है, नारे को बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया।

पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश की जौनपुर इकाई के संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 बस एवं सैकड़ों नीजि वाहन रविवार की रात जौनपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई। श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर जौनपुर के झण्डे को बुलंद किया। इस मौके पर कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मांग पूरी न होने तक मंच का यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा जो भविष्य में और भी भयावह रूप लेगा। इतना ही नहीं मांग को पूरा करवाने के लिए हम आंदोलन के हर स्तर पर उतरने को तैयार रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मंच के हाईकमान के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचकर जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत का एहसास शासन को करा दिया। श्री श्रीवास्तव के साथ जौनपुर से मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, सीबी सिंह, चंद्रशेखर, संजय यादव सहित तमाम शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जौनपुर : लायन्स क्लब जौनपुर ने ज़रूरतमंद लोगो को राशन वितरित किया


जौनपुर । लायन्स क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत ज़रूरतमंद लोगो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से स्थान मरदानपुर बस्ती में राशन वितरित किया गया।
संस्था अध्यक्ष अशोक मौर्य ने आये हुए लोगो का स्वागत किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने कहा कि भूख से पीड़ित लोगो को राहत पहुंचाना ही सच्ची सेवा है, भूख और कुपोषण वास्तव में दुनिया भर में स्वास्थ्य के लिए नम्बर एक समस्या व जोखिम है, लेकिन लायन्स क्लबो द्वारा भूख से निवृत्ति के लिए भूखे लोगो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किये जा रहे सेवा कार्य बहुत ही सराहनीय है| सेवा सप्ताह चेयरमैन महेन्द्र नाथ सेठ ने बताया कि पूरे विश्व में भूख व कुपोषण की समस्या के निदान हेतु लायन्स क्लब इन्टरनेशनल द्वारा “रिलीविंग द हंगर” नामक योजना को प्रमुख रूप से शुरू किया है, जिसके अन्तर्गत लायन्स क्लबो द्वारा ज़रूरतमंदो को भोजन व राशन उपलब्ध कराते हुए राहत पहुंचायी जा रही हैं । 

इस अवसर पर शत्रुघन मौर्य, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, शैल मौर्या, अशवनी बैंकर, राम कुमार साहू, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अभिषेक बैंकर, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, राजेन्द्र कपूर, अरूण त्रिपाठी, मदन गोपाल, राजेश गुप्ता, विवेक सेठ, डा विकास रस्तोगी, अनिल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे|

जौनपुर : ऐतिहासिक अलम नौचन्दी व जुलुस-ए-अमारी 11 अक्टूबर को।

जौनपुर समाचार नेटवर्क ।

जौनपुर। अलम नौचन्दी व जुलुस ए अमारी जो की पूर्वांचल ही नहीं विश्व में अपना महत्त्व रख रहा है जो 77 वर्ष से लोगो की मनोकामना  को पूरा करता हुआ चमत्कारी अलम व अमारी का जुलुस आने वाला  गुरूवार को स्थानी मो0 पुरानी बाजार के इमामबारगाह मीर् बहादुर अली मरहूम दालान में एक विशाल मजलिस का आयोजन जिसमे कई वक्ता गढ़ के बाद विश्व के नामी शिया धर्म गुरु मौलान सय्यद कल्बे जव्वाद साहब पड़ेंगे इसके बाद चमत्कारी जुलुस ए अलम अमारी ज़ुल्ज़नाह व झूला निकाला जायेगे जिसके साथ शहर की  व बाहर की अंजुमने नौहा मातम करती हुई जब इमामबाड़ा मीरघर पहुचेगी तो वहा एक दर्दनाक मन्ज़र अलम को ताबूत ए सकीना से मिलाया जायेगा जुलुस अपनी सभी अंजुमनों के साथ कई जगहों से होता हुआ सदर इमामबाड़ा में पहुचने पर अंतिम तक़रीर होगी बाद में अमारी महिलाओ के घेरे में नौहा मातम करती हुई ठंडी की जायेगी ये प्रोग्राम रात 12 बजे समाप्त हो जायेगा ये जानकारी अध्यक्ष नौचन्दी अलमदार हुसैन रिज़वी ने व  सयद शहनशाह हुसैन एडवोकेट ने दी ।