विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 13 October 2018

पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से साथियों में आक्रोश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने बैठक कर जताया विरोध


जौनपुर। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक पत्रकार भवन में अध्यक्ष हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के संरक्षक आईबी सिंह के ऊपर कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी एससी, एसटी एक्ट मुकदमा दर्ज किये जाने पर कड़े शब्दों में निंदा की गयी। गौरतलब हो कि दिनांक 11 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास आईबी सिंह के पुत्र निर्मेश सिंह स्कार्पियों से जा रहे थे कि एक ई-रिक्शा से टक्कर हो गयी जिस पर स्थानीय कुछ लोगों ने मिलकर निर्मेश सिंह की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने निर्मेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के उपरांत एक युवक को गिरफ्तार किया था लेकिन शुक्रवार की शाम कुछ लोगों के दबाव में आकर आईबी सिंह, उनके पुत्र निर्मेश सिंह व अन्य के विरुद्ध भी कोतवाली पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है जबकि वे घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे। उन्हें जब सूचना मिली कि उनके पुत्र की लोग पिटाई कर रहे है तो वह वहां पहुंचे थे। संघ के पदाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय की मांग किया है अन्यथा जिले के पत्रकार एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अजीत सिंह, जावेद अहमद, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, कुंवर दीपक सिंह, अजीत गिरी, मनोज पटेल, विद्याधर राय विद्यार्थी, मो. अब्बास, राजन मिश्रा, अमित गुप्ता, कुंवर नीतिश, आरिफ हुसैनी, अरशद अब्बास, मेराज अहमद राइनी, अविनाश दुबे, अर्जुन यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

जौनपुर : परिजन गए महाराष्ट्र, चोरो ने माल पर किया हाथ साफ

जलालपुर । थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में  परिजनों को महाराष्ट्र जाने का लाभ उठाते हुए घर में रखें सामानों पर चोरो नें हाथ साफ  कर दिया। परिजन वापस  घर आए तो  चोरी  होने की जानकारी हुई तो उन्हें ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर  पहुंची पुलिस ने कमरे में बिखरे हुए सामानों का वीडियो बनाकर चोरी गई समान का तहरीर लेकर  करवाई का आश्वासन दिया है। बताते ही कोतवालपुर गांव  निवासी उर्मिला देवी पत्नी देवेंद्र कुमार बिमारी की वजह से महाराष्ट्र गई हुई थी चार मांह बाद जब वह घर वापस आई तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है तथा कमरे रखा जेवरात टेबल फैन पीतल  हंडा,परात दो बोरा गेहूँ गायब है ।

ओएचई तार के चपेट मे आने से बंदर की झुलस कर मौत



मीरगंज(जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र के जंघई रेलवे स्टेशन पर ओएचई विजली तार की चपेट मे आने से एक बंदर बुरी तरह से झुलसकर मौत हो गयी। जिसे जलता देख यात्रियो की भीड जुट गयी।
जंघई रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रीक ट्रेनो के संचालन के लिए ओएचई तार की चपेट मे एक बंदर आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी यह देख यात्रीओ की भीड रेलवे लाइन पर जमा हो गयी।

जौनपुर : एक पखवाड़े से मीरगंज क्षेत्र में हो रही आये दिन चोरी,चोरों का पता लगाने में पुलिस नाकाम


मीरगंज । थाना  क्षेत्र चोरों के लिए मुफीद स्थान साबित हो रहा है।आये दिन हो रही चोरियों का पता लगाने में पुलिस अब तक विफल रही है। बीति रात कसेरवा गांव निवासी संजू दूबे के खेत में लगा समरसेबल मशीन चोर उखाड़ ले गए। सुबह पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दिया । मौके पर पहुची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी । पीड़ित संजू ने बताया कि लगभग 42 हजार का नुकशान हुआ हैं। 
बताते है कि उक्त गांव में दो सप्ताह पूर्व सुनील पाण्डेय , सभाजीत पाण्डेय , प्रभुनारायण पाण्डेय तथा रामसागर पाण्डेय , घुरहू पाल के यहां से भी चोरी हुई थी। जिसमे समरसेबल मोटर सहित अन्य उपकरणों को चोर उठा ले गए थे। जिसका पर्दा फास करना तो दूर सुराग तक पुलिस के हाथ नही लगा ।एक दिन पहले अलापुर गांव निवासी रामजियावन यादव के चैनल की कुंडी काट कर चोर लाखो के सामान उठा ले गए।
जिससे क्षेत्र में चोरो के प्रति दहशत व्याप्त है।

अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा का चुनाव स्थगित |

जौनपुर। अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई का होने वाला चुनाव/चयन अपरिहार्य कारणों से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह पहले 14 अक्टूबर को होना था जो अब एक सप्ताह बाद आयोजित होगा। ​इसकी सूचना एक सप्ताह बाद दी जाएगी। यह जानकारी कार्यवाहक महामंत्री शरद पटेल ने दी।

जौनपुर आगमन पर पूर्व चेयरमैन प्रो. परशुराम का पाल समाज के पदाधिकारियों ने किया स्वागत


जौनपुर। नगर के कन्हईपुर वन विहार रोड स्थित अहिल्याबाई पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के संस्थापक स्व. फेरूराम पाल की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए कार्यकताओं और विद्यालय की टीम को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रो. परशुराम पाल (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने सभी को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग ऐसे ही समाज के प्रति समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक स्व. फेरूराम पाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तुत रूप से प्रकाश डाला। प्रधानाध्यापिका सीहीपुर अमरावती देवी ने मुख्य अतिथि को बुकें भेेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनसूखा राम पाल ने किया। संचालन लाल प्रकाश पाल एडवोकेट ने किया। इसके पहले नईगंज स्थित पशु चिकित्सक डा. रणजीत पाल के आवास पर मुख्य अतिथि प्रो. परशुराम पाल का सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, प्रबंधक मंसूखाराम पाल, प्रनाधाचार्य राजेंद्र प्रसाद पाल, लाल प्रकाश पाल, विजय राज पाल, लाल प्रकाश पाल एडवोकेट आदि पाल समाज के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण व बुकें भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर डा. रणजीत पाल, विजय पाल, दिनेश पाल, विपुल पाल, जयप्रकाश पाल, कमलेश पाल, रमेश पाल, शैलेंद्र पाल, सुरेंद्र पाल, विनोद पाल, राजेश कन्नौजिया, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, अनिल दूबे, सुबाष पाल, राज नारायण पाल, विजय प्रकाश सिंह, एखलाक अहमद, मुन्नी लाल पाल, डा. आरपी यादव, सुशील उपाध्याय, शैलेंद्र चतुर्वेदी, विजय रघुवंशी, विनीत, राजनाथ, विशाल, विपिन, राहुल, प्रियंका पाल, रिंकी पाल आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पाल ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।