विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 18 January 2015

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश

  • पुलिस ने पंचनामा कर लाश परिजनों को सौंपा

शाहगंज। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला एराकियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकने से एक युवक की मौत हो गयी। विवरण के अनुसार एहतेशाम उर्फ सोनू 21 पुत्र सुल्तान की नगर के गुप्ता गली में एक बिसाता की दुकान है। वह सुबह घर से दुकान पर गया था और एक घंटे से अधिक तक दुकान पर बैठा था जब उसके पिता दुकान पर पहुंचे तो उसे घर भेज दिया और वह घर में पहुंचा उसके बाद एक कमरे में गया जहां बकरी बांधी गयी थी। वह बकरी बंधी रस्सी को खोल लिया जिससे बकरी वहां से चली गयी उसने उसी रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर छत में लगे चुल्ले के सहारे लटक गया जब वह काफी देर तक घर के परिजनों को नहीं दिखाई दिया तो परिजन उसे खोजने लगे लेकिन उसका पता नहीं चल सका। परिजन जब बकरी को कमरे से बाहर निकालने गये तो देखाकि कमरे में चुल्ले में लगी रस्सी के सहारे उसकी लाश लटक रही थी इसको देखते ही उसके होश उड़ गये। उसने इसकी जानकारी और परिजनों को दिया। परिजना रोते बिलखते उस कमरे में पहुंचे। देखते ही देखते वहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग गयी। इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर लाश को परिजनों को दे दिया। परिजनों ने उसे कब्रिस्तान में दफन कर दिया। 

बर्फीली हवा का सितम, बढ़ी गलन


  • बडी कोल्ड डायरिया के मरीज
  • गिरते तापमान से ठिठुर रहे लोग


जौनपुर। लगभग दो हफ्ते से लगातार जारी कड़ाके की ठंड दिन ब दिन और जानलेवा होती जा रही है। सर्द पछुवा हवा से जनजीवन बेहाल हो गया है। मौसम विज्ञानी भी मौसम के रुख से चकित हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर 11वें दिन भी सूर्यदेव नहीं चमके। भाष्कर के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं।
मौसम ने रविवार की दोपहर यू टर्न लिया। रोशनी की एक किरण दोपहर में बादलों से झांकी और फिर लुप्त हो गई। इसी के साथ गलन बढऩी शुरू हो गई। इससे लोगों में ठिठुरन बढ़ गई। सर्दी के बढ़ते सितम से कई काल के गाल में समा गये। ठंड के कहर से लगातार अस्पतालों में कोल्ड डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे चिकित्सकगण चिंतित हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक काफी लोग कोल्ड डायरिया के शिकार हुए। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ठंड से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवा के न थमने से गलन बनी रहेगी। शनिवार को रविवार की तुलना में तापमान में भी कमी दर्ज की गई। हवा चलने के बावजूद बादल नहीं छंट रहे हैं और न ही कोहरा थम रहा है।
ठंड से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस (डिसे) और न्यूनतम तापमान 10.2 डिसे था। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 12.9 डिसे और न्यूनतम तापमान 10 डिसे पर जा पहुंचा। यानी अधिकतम तापमान में 0.1 और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिसे की कमी दर्ज हुई। मौसम विज्ञानी के मुताबिक अभी कुछ रोज और शीतलहर से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। पूरब से हवा चलने लगे तो अच्छी बारिश होने के साथ ठंड कम हो सकती है।

विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित

  • कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम

बक्शा। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवगुलामगंज के प्रांगण में रविवार को विराट कुस्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से आये पहलवानों ने दांव आजमाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश टंडन अध्यक्ष नगर पालिका जौनपुर विशिष्टï अतिथि ओपी पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दिनेश टंडन ने कहा कि कुश्ती दंगल प्रतियोगिता भाग लेने से शरीर स्वस्थ्य व मस्तिष्क का विकास होता है। दंगल में आये हुए समस्त पहलवानों ने अपना अपना जोर आजमाया। इस अवसर पर राजनाथ गुप्ता, रवीन्द्र अग्रहरि, मुन्ना अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, अमरानाथ गुप्ता, बरसातू, मनीलाल प्रधान, राजेन्द्र अग्रहरि, आशीष गुप्ता, जंगीलाल अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे। 

जलशये सीरतुन्नबी का हुआ आयोजन

जौनपुर। नगर के सब्जी मंडी स्थित मोहल्ला ख्वाजगी टोला में शनिवार की रात जलशा-ए-सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया। बाद नमाज मगरिब के जलसे की शुरूआत की गयी। जलसे की शुरूआत तिलावते कुराने पाक से मौलाना नसीम रजा जौनपुरी ने किया। पूरी रात भर जलसे में नारे तकबीर की सदाएं गूंजती रही। शायरो ने अपने अपने कलाम को अलग-अलग अंदाज में पेश कर लोगों के दिलों को जीत लिया। मौलाना नसीम रजा जौनपुरी ने ये नात सुनाया-इश्के नबी की समां जलाकर दुनियां मुट्ïठी में सुनाया जिसे लोगों ने खूब सराहा। अजीम जौनपुरी ने भी नात पढ़ा- ये परचम तो दीन का परचम है हर परचम से ऊंचा है। शाहिद मुबारकपुरी ने भी नबी की शान में नात पढ़ी। हामिद रजा जौनपुरी ने भी नात पढ़ा। इस अवसर पर मरकजी सीरत कमेटी के सदर हाजी अफजाल अहमद, आकिल जौनपुरी, अब्दुल वाहिद, मो. अहमद मुन्ना राइनी, मो. हनीफ, शकील मंसूरी, बाबू भाई, डा. जावेद अख्तर, मो. शमीम, मो. हनीफ अंसारी, डा. हसीन, महताब मंसूरी, जमशेद अख्तर, हबीब, लकी कारी जिया, पीसी विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे। अंत में कमेटी अराकीन हजरत इस्माइल शाह रह. के पदाधिकारियों ने आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। 

ठंडी में फल का धंधा हो गया मंदा


  • बढ़ती महंगाई से आम लोगों दूर हो गया फल


जौनपुर। ठंड और बढ़ती महंगाई को देखते हुए नगर में लगी फल की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। फलों की खरीदारी कम देखी जा रही है। फल विक्रेता इन दिनों दुकानों पर बैठकर मक्खियां मार रहे है।
इन दिनों तकरीब 80 से सौ रूपये तक के बीच बिक रहा है और संतरा का भी भाव बढ़ गया है। बढ़ती महंगाई से ग्राहक फलों की खरीदने से कतराते नजर आ रहे हैं। गर्मी के समय अनार और सेब व मुसम्बी के जूसों की दुकानो पर इन दिनों ग्राहक कम नजर आ रहे हैं।
फल विक्रेता सूरज सोनकर ने बताया कि गर्मी में फल की बिक्री अधिक होती है और अच्छा खासा मुनाफा मिलता है। लेकिन इस ठंड में बिक्री एकदम कम हो गयी है। ठंडी में फल का धंधा ठंडा हो गया है।

संस्था द्वारा मनाया गया पोलियो दिवस


जौनपुर। शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसायटी कार्यालय रोडवेज तिराहे पर लगाये गये पल्स पोलियो बूथ का उद्ïघाटन मुख्य अतिथि हसीन अहमद समाजसेवी एंव नजमुल हसन ने बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्ïबोधन में कहा कि पोलियो दवा की दो बूंद आबे जम जम की बूंद है दवा अपाहिज होने से बच्चों को बचाती है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक एएम डेजी ने किया। इस अवसर पर सहयोग करने वालों में मो. मुस्लिम, तहसीन अब्बास, इसहाक अंसारी, नजमुल हसन नजमी, तालिब रजा, नजमुल अहसन नजमी, रेखा सिन्हा, एएम डेजी, विपिन राय, शिवकुमार साहू आदि रहे। 

नशे में धुत सिपाही ने किया हंगामा


जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के भंडारी रेलवे स्टेशन के पास में स्थित एक होटल पर देर रात शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं जिले के कप्तान के बारे में भी अपशब्दों की बौछार लगा दी। शनिवार की रात लगभग दस बजे पुलिस क्लब की सुरक्षा में लगाये गये दो जवान रायफल से लैस होकर होटल पर पहुंचकर भोजन किया पैसा मांगने पर हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे आस पास के लोगों की भीड़ जुट गयी। मौके पर पहुंचे एक पत्रकार ने सिपाही से कहा कि कप्तान का डर नहीं है तो उसने कप्तान का नाम सुनते ही अपशब्दों की बौछार लगा दी। उसी समय चौकी प्रभारी अयोध्या प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंचकर सिपाहियों को समझा बुझाकर वापस पुलिस क्लब भेजा। 

दो करोड़ चालीस लाख रुपये के प्रस्ताव की मंजूरी


सरयख्वाजा। करंजाकला क्षेत्र पंचायत की शनिवार को बैठक प्रमुख बृजेश ङ्क्षसह ङ्क्षप्रसू की अध्यक्षता में हुई। इसमें ब्लाक के समग्र विकास के लिए दो करोड़ चालीस लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।  403 इंदिरा आवास पात्र व्यक्तियों को दिए जाने की भी मंजूरी दी गई है। 

प्रतियोगिता का आयोजन एक फरवरी को


नौपेड़वा। स्थानीय क्षेत्र के रन्नो बाजार स्थित दक्षिण पट्ïटी गांव में इस्लामियां स्कूल के पीछे एक फरवरी को विराट घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विराट घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव विशिष्टï अतिथि शैलेन्द्र यादव ललई उपस्थित रहे। 

अलाव तापते समय महिला झुलसी

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निभुनपुर बसवत गांव में अलाप तापते समय एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के गांव निवासी धर्मराज की 26 वर्षीया पत्नी पूनम शनिवार की सुबह ठंड अधिक लगने के कारण अलाव के पास बैठी रही कि वह गिरकर अचानक अलाव में गिरकर झुलस गयी। परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। 

एक अप्रैल से मोबाइल पर मनरेगा

  • पहले चरण में सूबे के 403 ब्लॉकों से चुनी जाएंगी 10-10 पंचायतें
  • तकनीकी सहायक, इंजीनियर पाएंगे 10-10 हजार वाला मोबाइल

    • ये काम करेगा मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम
    • चयनित गांवों में 2015-16 के पहले दिन से समस्त कार्यों की फोटोग्राफी
    • रोजगार दिवस पर श्रमिकों द्वारा काम की मांग दर्ज की जाएगी
    • श्रमिकों को काम का आवंटन होगा
    • मस्टर रोल भरने की कार्यवाही
    • वर्क प्लेस पर ग्राम रोजगार सेवक ही हाजिरी
    • तकनीकी सहायक जीएसएम के जरिए श्रमिकों के कार्य क्षेत्र का नापजोख (इलेक्ट्रानिक मीजरमेंट) करेगा

    • जूनियर इंजीनियर जीएसएम के जरिए तकनीकी सहायक द्वारा की गई माप की जांच करेगा

         जौनपुर। नए वित्त वर्ष के पहले दिन से मनरेगा मोबाइल पर होगी। मनरेगा में मजदूरों के काम की मांग दर्ज करने, काम आवंटित करने, मस्टर रोल भरने, कार्यस्थल पर रोजगार सेवक की हाजिरी व काम की फोटोग्राफी व जांच जैसे सभी काम मोबाइल से ऑन-स्पाट होंगे। केंद्र ने इसके लिए 'मनरेगा-मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम (एमओएस) शुरू करने का फैसला किया है। पहले चरण में प्रदेश के 403 पिछड़े ब्लाकों की 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा।
ग्राम्य विकास विभाग ने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है। केंद्र ने मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम की जो पहल की है वह कई खूबियों से लैस होगी। ग्राम्य विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि वैसे तो चरणबद्ध तरीके से सभी ग्राम पंचायतों को इस सिस्टम लाने का प्रस्ताव है लेकिन पहले चरण में विकास की दृष्टि से पिछड़े देश के 2500 ब्लॉकों को इसके लिए चुना गया है।
इन ब्लॉकों की 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना है। प्रदेश में इस श्रेणी के 403 विकास खंड हैं। वहां की चुनी गई पंचायतें इस प्रयोग से सबसे पहले रूबरू होंगी। इसके अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों के समस्त तकनीकी सहायकों और मनरेगा से जुड़े इंजीनियरों को मोबाइल (टैबलेट पीसी) दी जाएगी। ये मोबाइल ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीएसएम) और जनरल पैकेज रेडियो सर्विसेज (जीपीआरएस) की सुविधा से तो लैस होंगी ही नरेगासॉफ्ट के केंद्रीय सर्वर से भी लिंक होंगे। अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम पारदर्शिता के लिहाज से बेहद कारगर साबित हो सकता है। इससे सरकार को मनरेगा से जुड़ी संपूर्ण गतिविधि की लाइव एक्टिविटी और रियल टाइम डेटा उपलब्ध हो सकेगा। केंद्र ने 10 हजार रुपये प्रति मोबाइल का बजट देने की बात कही है। चयनित गांवों की सूची 31 जनवरी तक मांगी गई है।
प्रदेश खरीदेगा मोबाइल: केंद्र ने प्रदेश सरकार को मोबाइल खरीदने की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश भी दे दिया है। इसके लिए मोबाइल का स्पेशीफिकेशन भी भेज दिया गया है। अधिकारी के अनुसार केंद्र ने मोबाइल खरीदने के लिए बजट जल्दी जारी करने की बात कही है। यह व्यवस्था आगामी एक अप्रैल से लागू होनी है। यह पत्र एक दिन पहले ही मिला है। तय समय में कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।