विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 15 October 2018

बदलापुर : दुर्गा पूजा देखने गयी महिला के साथ दुष्कर्म

जौनपुर । हवस के दरिंदों की भूख नौ दिन भी शांत नही हो सकती, उन्हें बस मौका चाहिए, वो अकेली लड़की को देख लें तो चोथ - नोच लेंगे । उन्हें डर नही किसी देवी देवता का बस वे अपनी भूख मिटाना चाहते है । शर्म आती है इन मर्द जातियों पर जो हर अकेली लड़की को अपने बांहों में दबोचना चाहते है । नवरात्रि पर्व में इस तरह के खबरें हर एक को आहत करने वाली है ।
सुरेरी और बदलापुर क्षेत्र के इन दो घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितना सजग और सतर्क है । दुष्कर्म के बाद पुलिस प्रशासन चाहती है कि मामला किसी तरह रफा दफा कर दिया जाय ।

नेक दिल इंसान थे महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

जौनपुर। एमएच कान्वेंट स्कूल के परिसर में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी। उनके चित्र पर विद्यार्थियों, शिक्षकों ने पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य निशी ने कहा कि वह हमारे देश के राष्ट्रपति थे और उसके पहले एक महान वैज्ञानिक थे ना हिंदू थे ना मुसलमान थे वह नेक दिल इंसान थे। प्रबंधक इजहार हुसैन ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को सुविधाएं तो अभिभावक अधिक देते हैं जबकि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक ने अपने जीवन से संघर्ष किया और पेपर बेचकर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ाई पूरी की। देश के लिए एक मिसाइल बनाकर मिसाइल मैन बन गए जिसे आज पूरी दुनिया त्रिशूल के नाम से जानती है। इस मौके पर सुमन पाल, पूनम गौतम, रश्मिता सिंह फरहत, दीक्षा, वैशाली, सोनम, रुपेश, संदीप, जितेंद्र प्रताप सिंह, अजय यादव, अजय गुप्ता, अंकित सिंह, चंद्रशेखर सभासद मौजूद रहे