विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 27 February 2019

लूट की सेल या सेल की लूट

लूट की सेल या सेल में लूट
जौनपुर हालांकि लंबा इतिहास नहीं है नगर के ओलंदलन गंज क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष फरवरी माह की अंतिम तारीख को लगने वाले वूलन मेले का। बताया जाता है कि यह यह मेला ओलांदगंज से प्रारंभ हुआ ।ओलंदगंज के कपड़ा व्यवसाई ने जाड़े के बाद अपने बचे वूलन स्टॉक को खत्म करने के लिए डिस्काउंट सेल का चलन शुरू किया । गुजरते समय ने ना केवल इसके क्षेत्र को विस्तार दिया  बल्कि इसका स्वरूप ही बदल डाला ।बाहर से नगर में पहुंचा व्यक्ति यह देखकर आश्चर्यचकित रह जाता है कि इतनी महिलाओं की भीड़ एक साथ खरीदारी करने कैसे पहुंच जाती है। यह सर्वविदित है ना तो इसका प्रचार-प्रसार किया जाता है ना ही कोई विज्ञापन दिए जाते हैं। लेकिन स्वतः स्फूर्त ग्राहक वह भी महिलाएं निश्चित समय पर कैसे पहुंच जाती हैं । वह महिलाएं जिनके घर से बाहर निकलने पर सैकड़ों अड़चनें होती हैं कई तरह की तैयारियां होती हैं और साथ ही साथ खरीद के लिए फंड भी फरवरी की खास डेट पर होने वाली इस खेल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित रहे इसके लिए वह पहले से ही इंतजाम करती हैं हालांकि समय के साथ इस सेल का स्वरूप भी बदल गया है इस भीड़ में उलन प्ले रेंस के साथ साथ रेडीमेड कपड़े प्लास्टिक के सामान और दूसरी घर की जरूरत की चीजें भी बिकने आने लगी हैं जिसने इसे गवाई मेले का रूप दे दिया है बड़ी संख्या में पहुंचने वाले ग्राहकों को देखते हुए क्लीयरेंस के नाम पर घटिया रद्दी सामान भी यहां बिकने आने लगे बताया यह भी जाता है कि यहां बिकने वाले सामान पर सरकार को मिलने वाले टैक्स में भी बड़ा घपला किया जाता है यानी छूट के इस मेले में लूट का इंतजाम कर दिया गया है

Tuesday 26 February 2019

ग्राम वासियो ने मनाया विजय दिवस

जौनपुर *ग्रामवासियो ने मनाया विजय दिवस* पुलवामा में हुए हमारे शहीद जवानो का बदला आज भारत के प्रधान मंत्री श्री मोदी जी द्वारा लिया गया जिससे पुरे देश में एक खुसी की लहर दौड़ पड़ी हर जगह हर जिले में विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है लोग एक दूसरे को मिठाईया खिला कर अपनी खुसी का इजहार कर रहे है और भारत माता की जय का उदघोस कर रहे है पूरा देश आज विजय दिवस के इस जस्न में डूबा हुआ है ग्राम पचहटिया के *समाज सेवक मोहम्मद जावेद अख्तर* द्वारा पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर जवानो बदला का भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा लिया गया पाकिस्तान से बदला और हमारे फाइटर जेट मिराज 2000 के सक्सेसफुल ऑपरेशन की खुशी में समाज सेवक द्वारा पचहटिया तिराहे पर विजय दिवस मनाया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया इस अवसर पर बहुत से ग्रामवासी गण उपस्थित रहे बलवीर गुप्ता धर्मेश गुप्ता पप्पू चौहान सर्वेश मौर्य खत वारू लाल गुप्ता रतन कुमार कोटेदार संजय कुमार यादव जोगेश गुप्ता कृष्ण कुमार जयसवाल मोनू जयसवाल बच्चा जयसवाल धनी लाल जायसवाल बबलू गुप्ता अमरनाथ गुप्ता लाला यादव विषाणु गुप्ता गिरजा चौहान असलम अंसारी राजू अंसारी जमील खान रफीक अहमद मोहम्मद शकील मोहम्मद गुलफाम रियाजू सुभाष गुप्ता ननकू चौहान सुशीला देवी चौहान सुनीता देवी चौहान श्याम जी चौहान मोहम्मद पिंटू मोहम्मद इब्राहिम और बहुत से ग्रामवासी गण उपस्थित रहे एक दूसरे को गले लगा कर भारत के इस कामयाबी पर खुशी मनाएं और भारत माता की जय किनारों से पूरा ग्राम गूंज रहा था

Monday 25 February 2019

ट्रक पलटने से बालक की माँ

ट्रक पलटने से बालक की मौत
मामला खेतासराय के गोरारी गाँव का
लोड ट्रक नाली में पलटा जसके नीचे एक बालक दबा हुआ है जिसको निकलने का प्रयास पुलिस व जनता कर रही हैं
भारी संख्या में लोग प्रयास रत है

पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

पिकअप की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत एक घायल।
 सिकरारा (जौनपुर) सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोशी मार्ग पर हसनपुर गांव के समीप रात करीब 10:00 बजे पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।जिसका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
              प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवभूषण यादव पुत्र अगनू यादव ग्राम हसनपुर (समहुती) की प्रतापगंज बाजार में हैंड पंप व हार्डवेयर की दुकान है। जो रात 9:30 बजे दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे। कि हसनपुर गांव के पास  पहुंचते ही पीछे से आ रही अनियंत्रित पिक अप जोरदार धक्के मारते हुए खंभे से टकरा गई। घबराया चालक गाड़ी को बैंक करते समय मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक मुकेश सिंह 26 वर्ष पुत्र अशोक सिंह ग्राम उकनी थाना मुंगरा बादशाहपुर को रौदते हुए फरार हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांण्डेय व 100 नंबर की टीम मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मुकेश सिंह को मृत बताया। जबकि शिवभूषण यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिए।

Sunday 24 February 2019

शहीद जवानों के मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरने को भारतीय किसान यूनियन का समर्थन


जौनपुर ( मड़ियाहूं ) । पुलवामा में शहीद हुए प्रदेश के बारह सीआरपीएफ जवानों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख लाल प्रताप यादव के नेतृत्व में 27 फरवरी को सुबह ग्यारह बजे से सायं पाँच बजे तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा । श्री यादव ने कहा दिल्ली सरकार के भांति एक करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलने तक धरना जारी रहेगा ।
धरने में भारतीय किसान यूनियन भी शामिल होगी । जिला अध्यक्ष राजनाथ यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय किसान यूनियन भी इस धरना को अपना समर्थन देगी । 

Friday 22 February 2019

जौनपुर प्रशासन हुई लाचार

जौनपुर प्रशासन हुई लाचार सारे तहसील दिवस नाकाम
जौनपुर  थाना लाइन बाजार के पास चकमार्ग रास्ता खाली करने के लिए लगा रहा तहसील का चक्कर ग्राम पचहटिया तहसील सदर जिला जौनपुर के *आराजी नंबर 61 रास्ते खाते की भूमि है व आराजी नंबर 58 चकमार्ग खाते की भूमि है जिस पर ग्राम के ही *राजू यादव सरस्वती  पूनम मोतीलाल शर्मा विनोद शर्मा  ओम प्रकाश शर्मा  छेदी लाल यादव  दिनेश लाल यादव
 अलगू यादव  राम आसरे यादव* जो काफी दबंग है और मनबढ़ किस्म के व्यक्ति है जो चकमार्ग व रास्ते खाते की भूमि को कब्जा किये है जिस पर तहसील सदर *पूर्व उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शनी* और उनके साथ पूरी टीम लेखपलगण मौके पर गए लेकिन वो इतना दबंग है कि कोई कार्यवाही नही कर सकी सभी लेखपाल गण अपने अपने कार्यकाल में *लाल बहादुर सरोज राजेश कुमार श्रीवास्तव व अब संजीत* द्वारा कई बार पैमाइश किया गया रास्ते खाते की भूमि खाली करने के लिए लेकिन दबंगों द्वारा नहीं खाली किया जा रहा है जिस पर प्रार्थी द्वारा *माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद रिट संख्या 23290 सन 2015 को दिनाक 04/05/2015* को हाई कोर्ट इलाहाबाद से डायरेक्शन भी लाया गया जिसमें *माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया कि 122B का वाद* चलाकर चकमार्ग व रास्ते को खाली कराया जाए जिस पर हल्का लेखपाल श्री लाल *बहादुर सरोज द्वारा केवल आराजी नंबर61पर122 बी का वाद* चलाया गया और वाद का *निस्तारण तहसीलदार महोदय* द्वारा 2016 में किया गया जिसमें कब्जा धारक मोतीलाल शर्मा पुत्र अक्षयबर वर्मा व बाबूराम शर्मा द्वारा अपना *जुर्माना* न्यायालय में अदा किया गया लेकिन आज तक चकमार्ग नही खाली नहीं किया गया चकमार्ग खाली न होने के कारण आने जाने वालो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जो की *ये रास्ता माता शितला धाम चौकिया को भी जाता है* जो बरसात के समय लोग फिसल के गिर जाते है और हाथ पैर टूटने का डर बना रहता है

अरविन्द कुमार का वाणिज्य विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर हुआ चयन


जौनपुर । उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को परिणाम घोषित किया । जौनपुर के शेखपुर मोहल्ला निवासी अरविन्द कुमार निषाद पुत्र श्री राममूरत का चयन असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य विभाग के पद पर हुआ । अरविन्द वर्तमान में मत्स्य विभाग में इंस्पेक्टर हैं । इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता और शुभचिंतकों को दिया । जौनपुर समाचार से बातचीत करते हुए अरविन्द ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, पिता जी एक - एक पैसा जुटाकर हमे पढ़ाई के लिए देते रहे । उन्होंने अपने जीवन में बहुत मुश्किलों का सामना किया अब वक्त आ गया है कि मैं उनकी सेवा करूँ । आपको बता दें अरविन्द की प्रारम्भिक शिक्षा क्षेत्र के ही सरकारी स्कूल से हुई, इन्होंने नगर के तिलकधारी महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की उसके बाद वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गये । उनकी सफलता से परिवार में ख़ुशी का माहौल है । बधाई देने वालों का ताँता लगा है ।

स्कूली वैन कार से टकराई एक बच्चे की मौत

जौनपुर। बदलापुर में बच्चों से भरी स्कूल की वैन कार से टकराई एक बच्चे की मौत, पांच बच्चे घायल, सीएचसी में भर्ती। घटना दोपहर की है। घनश्यामपुर के एक विकलांग कांवेंट स्कूल की वैन स्कूली बच्चों को दोपहर छुट्टी होने के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी।

नाबालिक बच्ची के साथ रेप का प्रयास

मछलीशहर जौनपुर: स्थानीय कोतवाली के एक गाँव मे एक युवक ने ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी भी फरार है।
                 शुक्रवार सुबह दस बजे मासूम की बड़ी बहन गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान ढाई साल की मासूम बच्ची भी अपनी बड़ी बहन से जिद्दकर विद्यालय आने को तैयार हो गई। विद्यालय के नजदीक पहुचने पर मासूम अपनी बड़ी बहन से पीछे छूट गई। विद्यालय के बगल सड़क पर भटक रही थी। मासूम को अकेला देख गाँव के कोटेदार के यहाँ रह रहा आसिफ अली नाम का युवक मासूम को बहलाफुसला कर विद्यालय के बगल स्थित सरसों खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान विद्यालय से छूटी छात्राएं सड़क के बगल खेत मे लघुशंका करने गई तो उन्होंने देखा आरोपी युवक मासूम के साथ गलत कार्य कर उसके शरीर पर मिट्टी डाल रहा था। छत्राओं के शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। मौके से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक हँसलाल यादव मासूम को कोतवाली लेकर आये। जहाँ से मेडिकल के लिये मासूम को जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया की मासूम की मामा की तहरीर पर मुकदमा आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिये जगह जगह दबिश दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक कुछ वर्ष पूर्व से कोटदार के यहाँ रहकर कार्य करता है।

नाबालिक से दुष्कर्म

मछली शहर
           खाखोपुर के नोहरीकापुरा गाँव में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहा पे लड़का रहता था उनके घर वालो को थाना लाके पूछ ताछ कर रही  बताया जा रहा है ली कुछ महीने पहले लड़का किसी ट्रक के आया था वह के लोगो ने उसके बताए पते पे ले जा के उसके घर का पता किये लेकिन नहीं पता होने से खाखोपुर में ही इधर उधर रहने लगा

Thursday 21 February 2019

मजलिसे अज़ीम शुरु

🏴     *मजालिसे अज़ीम*       🏴
   *बयादगार आलेमुल उलमा*
*सैय्यद सिब्ते हुसैन नक़वी ताबा सराह*
*साबिक़ इमामे जुमा शहर जौनपुर*
  *1908 से 1952 तक*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
             *बतारीख*
 *22,23,24, फरवरी 2019*
*बरोज जुमा, सनीचर, इतवार*
🕣 *7.30 बजे शब*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
       🕌 *बमुक़ाम*
          *मुफ़्ती हाउस*
 *मुफ़्ती मोहल्ला जौनपुर*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
      1⃣ *मजलिस*
 *22, तारीख बरोज जुमा*
        *7.30 बजे शब*
       ➖➖➖➖➖
🎤 *सोज़ख़्वानी*- *जनाब शेख रबी हसन व उनके हमनवा*
🎤 *पेशख़्व्हानी*- *जैद सईद जौनपुरी आफ़ताब मेहंदी मिर्जापुरी*
🎤 *ख़ेताबत*- *मौलाना सै० कम्बर अली रिज़वी साहब रायबरेली*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
       2⃣ *मजलिस*
 *23, तारीख बरोज सनीचर*
          *7.30 बजे शब*
        ➖➖➖➖➖
🎤 *सोज़ख़्वानी*- *समर रज़ा व उनके हमनवा*
🎤 *पेशख़्वानी - शोला जौनपुरी, शादाब जौनपुरी*
🎤 *ख़ेताबत - मौलाना वसी हसन खाँ साहब फैज़ाबाद*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
       3⃣ *मजलिस*
 *24, तारीख बरोज इतवार*
           *7.30 बजे शब*
         ➖➖➖➖➖
🎤 *सोज़ख़्वानी - सै० गौहर अली व उनके हमनवा*
🎤 *पेशख़्वानी - रज़ी बिस्वानी , तनवीर जौनपुरी*
🎤 *ख़ेताबत - मौलाना गुलाम रसूल नूरी साहब कश्मीर*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➡ *आलेमुल उलेमा की दीनी,कौमी,मिस्ली ख़िदमात को खेराज़े अक़ीदत पेश करे और मजालिस में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शरीक़ होकर जज़बये ईमानी का सबूत दे ।।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*आलेमुल उलेमा मौलाना सिब्ते हुसैन नक़वी फाउंडेशन*

जौनपुर । निकाली गयी साई पालकी

मछलीशहर । नगर के शादीगंज मोहल्ले से श्री साई जीका पालकी निकाला गया और पुरे नगर से होते हुए नाचते गाते भक्तो ने नगर भृमण किया और आज शाम को भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
जिसमे रमेशचन्द गुप्ता, पप्पू शेठ,  मनोज शेठ, योगेश गौतम राज कुमार पटवा  संजीत गुप्ता पवन अग्रहरि अजय अग्रहरि दिलीप गौतम लबली अग्रहरि प्रियंका प्रीती कमलेश प्रजापति शंकर लाल लाल बहादुर टण्डन इत्यादि लोग रहे।

Wednesday 20 February 2019

आपस में भिड़ी दो मोटरसाइकिल एक मोटरसाइकिल वाले की हालत गंभीर और एक की हुई मौत


मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार और महिला हुई जख्मी।*
पट्टी थाना क्षेत्र  रायपुर गांव के गेट के पास सड़क पार कर रही महिला को सुबह 9:30 बजे के करीब मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पैर फैक्चर हुए जबकि वही मोटर साइकिल सवार युवक को भी काफी गंभीर चोटे आई । स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में  युवक का हुआ प्राथमिक उपचार।

बदमाशो ने की महिला की पिटाई



बदमाशों ने महिला की पिटाई कर रुपये लूटे

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकालकर घर जाते समय बबुरीगांव मोड़ पर बुधवार को बदमाशों ने महिला की पिटाई कर पांच हजार रुपये लूट लिया। पिटाई से महिला घायल हो गयी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है।
 क्षेत्र के खरगापुर खोईरी गांव की चनरा देवी यूनियन बैंक मियांचक से बुधवार अपराह्न एक बजे पांच हजार रुपये लेकर घर जा रही थी। जैसे ही मियांचक से थोड़ी दूर बबुरी गांव मोड़ पर पहुंची, पीछे से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने महिला के मुंह पर कई तमाचे जड़ दिया। जिससे महिला के नाक मुंह से खून निकलने लगा और महिला लहुलुहान होकर नीचे गिर गई। बदमाशों ने आराम से झोले मे रखा पांच हजार रूपये लेकर बबुरी गांव की तरफ भाग गये।
घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा होकर पीड़ित महिला का इलाज कराया। उसके बाद महिला ने 100डायल को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी से छानबीन में जुट गई है। पुलिस महिला से सीसीटीवी फुटेज दिखाकर बदमाशों की पहचान कराने में जुटी थी।

मुसलमानो को खिलाया जा रहा है सूअर का मांस

चीन में मुसलमानों को जबरन खिलाया सुअर का मांस, पिलाई शराब!

चीन के शिविर में रह चुका ये शख्स आज भी उन यातनाओं को सोच कांप उठता है और रात भर सो नहीं पाता. शिविर में रहने के दौरान उन्होंने कई बार आत्महत्या की कोशिश की

चीन की सरकार ने 'री-एजुकेशन' कैंप के लिए मुसलमानों को हिरासत में लिया. चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर जुल्म की ये दास्तान काफी दर्दनाक है. एक ऐसे ही कैंप में रह चुके पूर्व नजरबन्द कैदी और कजाकिस्तान के नागरिक ने बताया कि इन शिक्षा शिविरों में मुसलमानों को जबरन शराब पिलाई गई और उन्हें सुअर का मांस खाने के लिए बाध्य किया गया. 'बलूचिस्तान नेशनल कांग्रेस' ने पाकिस्तान को बताया आतंकी मुल्क, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का ऐलान करे भारतओमिर बाकली, जोकि उन लाखों लोगों में से एक हैं जिन्हें कि शिक्षा शिविर से गिरफ्तार किया गया था, ने बताया कि उन्हें बिना किसी वकील के या फिर मुकदमा चलाए हुए हिरासत में लिया गया.

युवक ने लगाई फ़ासी

युवक ने लगाई फांसी।


बरसठी ( जौनपुर ) : 20 फरवरी । स्थानीय थाना क्षेत्र के बघनरी गाव मे एक युवक मंगलवार की रात बंद कमरे मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बघनरी गाव के कर्मराज गौतम 24 पुत्र घनश्याम मंगलवार की रात मे कही से आया और अपने कमरे मे सोने के लिए चला गया।बुधवार की सुबह काफी देर तक सोकर नही उठा तो घर के लोग दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नही खुला दरवाजा बंद रहा तो परिजनों ने  दरवाजे के पास जाकर रोशनदान से अंदर देखा तो वह फांसी लगा चुका था। इसकी सूचना घरवाले पुलिस को दिए।पुलिस की मौजूदगी मे दरवाजा तोडा गया अंदर कर्मराज बिजली के रस्सी के सहारे पंखे से लटका था।मृतक नोयडा मे रहकर नौकरी करता था शुक्रवार को अपने घर आया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फांसी लगाने पर गाव में तरह तरह की चर्चाए है।चार भाईयो मे यह सबसे छोटा था और शादी नही हुई थी।

युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

युवकों ने निकाला  पुलवामा आतंकी के शहीद जवानों के लिए कैंडल मार्च
दोषियों को सरकार दे करारा जवाब -
मुंगराबादशाहपुर । पुलवामा कांड में शहीद हुए जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी है । पुलवामा आतंकवादी हमले में वीर जवानों के शहीद होने पर मंगलवार की देर शाम को जंघई रोड स्थित मंडी समिति के निकट से युवकों ने पवन सरोज के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से पुलवामा कांड के दोषियों को करारा जवाब देने की मांग की । इस मौके पर युवकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया । इस मौके पर अभय, मिथिलेश कुमार,गोलू , रोहित बासू, अमित कुमार,बिनायक,गगेन, सोनू श्याम लाल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।

 फोटो - मुंगराबादशाहपुर में कैंडल मार्च निकालते युवक -

बच्चे को अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

बच्चे का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार


जौनपुर- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर बाजार से मासूम प्रांजल मिश्रा के अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने फिरौती के दो लाख रुपये की रकम समेत अपहर्ताओं को दबोच लिया। घटना को अंजाम रंजिश के चलते दिया गया था।



प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी दो सगे भाई राहुल व शुभम प्रजापति ने सिद्दीकपुर आरएस इंटरप्राइजेज के मालिक राहुल मिश्रा से चप्पल बनाने की एक मशीन खरीदी थी। मशीन थोड़े ही दिन में खराब हो गई। राहुल न तो मशीन ही ले जा रहे थे और न ही पैसे वापस कर रहे थे। ऐसे में दोनों आरोपितों ने बच्चे के अपहरण का प्लान बनाया। रविवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय प्रांजल को दोनों आरोपितों ने पकड़ बाइक पर बिठा फरार हो गए। अगले दिन सुबह नौ बजे दोनों भाइयों ने राहुल मिश्रा को फोन कर बच्चे को छोड़ने की एवज में दो लाख रुपये मांगे। पकड़ से बचने के लिए आरोपितों ने ठिकाना कई बार बदला। सुराग के आधार पर सीओ सदर विनय द्विवेदी, एसओ रमेश यादव व क्राइम ब्रांच की टीम ने फिरौती की रकम के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


Tuesday 19 February 2019

दिल्ली : भूकम्प के झटकों से हिली राजधानी



दिल्ली । एनसीआर में बुधवार सुबह तकरीबन 8 बजे भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए ।
भूकंप से अभी कोई जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. भूकंप के झटके 10 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं. ताजा जानकारी क मुताबिक भूकंप का केंद्र यूपी के शामली और बागपत के बीच था. यूनाइटेड स्टेस्ट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ये भूकंप 10 किमी की गहराई में आया

लाचार नगर पालिका जौनपुर

जौनपुर।
सुन्दर शहर बनाने का ख्वाब देख रही नगरपालिका साफ-सफाई के मामले में कमजोर पड़ती जा रही है।

शहर कूड़ाघर में तब्दील होता जा रहा है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे है तो वहीं नालियाँ भी गन्दगी से बजबजा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व विकराल होती जा रही सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाना नगरपालिका के लिये चुनौती बना हुआ है। केन्द्र की सत्ता में काबिज होते ही प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया है। उनकी मंशा है कि देशवासी स्वस्थ व निरोगी रहे। लिहाजा, स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की गई। स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार पर भी लाखों-करोड़ों रुपया खर्च भी किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भी स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रधानमन्त्री और मुख्यमन्त्री ने खुद भी हाथों में झाड़ू उठाकर सड़कों की सफाई की तो लगा कि देश व प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी उनके साथ खड़ी होगी, लेकिन हो नहीं सका। आलम यह है कि शहर कचराघर में तब्दील होता जा रहा है। शहर की साफ-सफाई पर हर माह लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी जगह-जगह कचरे के ढेर लगे है तो वहीं नालियाँ भी गन्दगी से बजबजा रही है। कहीं-कहीं तो सुबह से शाम कई महीने तक कचरे के ढेर लगे रहते है, जिन्हे हटाने वाला कोई नहीं है। पर महीने में एक दिन झाड़ू लगाने का सेडुल है। प्रतिदिन  की बात तो अलग है शहर की अधिकांश  गलियों में हफ्तों झाड़ू नहीं  लगता  है।  शहर के न्यू सृजित वार्डो में कचरा डालने के लिये कही एक कण्टेनर रखा हुआ है। इसके भीतर जितना कचरा नजर आता, उससे कहीं अधिक कचरा बाहर फैला रहता है। ऐसी स्थिति अक्सर आप को पचहटिया बाजार विशेसरपुर चोराहा मीरपुर रसीदाबाद में देखी जा सकती है। आने जाने वाले लोगों के अलावा आसपास के रहवासियों को भी कचरे की बदबू से परेशान होना पड़ रहा है। कई जगह पर कचरा फैला रहता है। फैले हुये कचरे को देखकर कहा जा सकता है कि कई दिनों कई महीनो से कूड़े का उठान नहीं किया गया। एक ओर जहाँ कचराघर शहर की खूबसूरती को ग्रहण लगाने का काम कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर खाली प्लॉट भी गन्दगी और बदबू को बढ़ावा दे रहे है। अगर सफाई कर्मचारियो को बताओ तो अधिकारियो के आदेश का रोना रोते है अगर सफाई अधिकारी से बात करो तो उनका एक अलग बहाना बाजी होता है प्रसाशन भी लाचार है इनके आगे।

बस का ब्रेक फेल होने से एक की मौत और एक घायल

जौनपुर:बस का हुआ ब्रेक फेल
ट्रैक्टर को मारी टक्कर एक की मौत एक घायल

केराकत/ जौनपुर
आदिल रिज़वी
केराकत थाना क्षेत्र के सिहौली चौराहे पर एक प्राइवेट बस का ब्रेक फेल हो जाने से उसने अनियंत्रित होते हुए ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दिया

इसमें ट्रैक्टर चालक तो घायल हो गया पर चपेट मे आने से एक राहगीर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार एक निजी बस जो की सरकारी कार्य से वापस केराकत से जौनपुर जा रही थी जिसका अचानक ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होते हुए नगर के बाहर सिहौली चौराहे सड़क किनारे खड़े मरम्मत हो रहे  ट्रैक्टर पर जोरदार टक्कर मारी जिसमे ट्रैक्टर चालक सुरेश 25 पुत्र जमई निवासी झारखंड  घायल हो गया।

सामने से आ रहे एक व्यक्ति सुभाष 45 पुत्र बंसू निवासी ग्राम औआर की ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंच पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा व मृत के शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा।मौके से बस ड्राइवर फरार हो गया है।

Friday 15 February 2019

शनिवार को फूंका जायेगा आतंकवाद का पुतला : राज यादव


जौनपुर ।  संयुक्त संविदा कर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज यादव ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर घायल हुए सैनिकों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की उन्होंने कहा
"अब समय आ गया है कि भारत सरकार आतंकवाद को उसी कि भाषा में जबाब दे आखिर कब तक हम अपने भारत माँ के वीर सपूतों को खोते रहेंगे।
यह बहुत ही निंदनीय घटना है जो हृदय को झकझोर दे रही है इस  घटना से मन पूरी तरह से दुखी हो चुका है अब भारत सरकार को इस इस आतंकवादी हमले का जबाब देना चाहिए" उन्होंने कहा हमले विरोध में कल 16 फरवरी को आतंकवाद का पुतला दहन किया जायेगा एवम शोक सभा का कार्यक्रम किया जायेगा।

Saturday 9 February 2019

राम किशुन सिंह महाविद्यालय में बापू बाजार का आयोजन


जौनपुर । राम किशुन सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर पांचवें दिन स्वयं सेवकों द्वारा प्राइमरी पाठशाला सिद्धीकपुर में बापू बाजार का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय संचार विभाग  के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ  दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है वास्तव में यह बापू बाजार उन गरीब असहाय लोगों के लिए है जिन्हें महात्मा गांधी जी दरिद्र नारायण कहा करते थे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण वे दीप  प्रज्वलन के साथ हुई । शिविर के दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी जी  ने कहा कि मनुष्य अपने भाग्य का स्वयं निर्माता है कार्यशैली मनुष्य अपने भाग्य को बेहतर कर सकता है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पुनीत कुमार सिंह ने इस बदलते मौसम में होने वाले संक्रमण बीमारियों व उनके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरविंद उपाध्याय ने किया इस मौके पर  गौरव सिंह अंबुज सिंह धर्मसेन सिंह बब्बू रमेशचंद्र मालवीय धनंजय सिंह निहाल सिंह प्रशान्त मिश्रा कविता सिंह कुमुद सिंह करिश्मा यादव आंचल मिश्रा सरिता यादव स्वाति मौर्य रिंका गुप्ता ट्विंकल यादव प्रियंका यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

Wednesday 6 February 2019

जौनपुर । स्वयं सेवकों ने किया साफ सफाई

जौनपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन राम किशुन सिंह  महाविद्यालय के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह के  नेतृत्व में   सिद्दीकपुर ग्राम में स्थित जुलाहा बस्ती में जाकर श्रमदान किया और वहां उपस्थित ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया इस दौरान स्वयंसेवकों ने वहां स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की मजार के संपर्क मार्ग की साफ सफाई की शिविर के दूसरे सत्र में मतदान हमारा अधिकार है विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मतदान नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम ने लोकतांत्रिक देश में मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में नागरिक संघर्ष समिति आयोजक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि शिविर के माध्यम से छात्रों में परस्पर सहयोग अनुशासन सहनशीलता परोपकार आदि मानवीय गुणों का विकास होता है आगंतुक के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय उपाध्याय ने तथा संचालन सीमा यादव ने किया इस मौके पर डॉ अरविंद उपाध्याय, नीलेश पाठक, आलोक श्रीवास्तव गौरव सिंह, पूजा श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, शरद सिंह, धर्मशेन सिंह, दिशा मिश्रा, रिया तिवारी, नीलू प्रजापति, जोगिंदर यादव, धनंजय पाठक, शिवशक्तिसिंह, पूजा, प्रशान्त मिश्रा,कविता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Monday 4 February 2019

वाराणसी । बीएचयू सिंहद्वार पर यूजीसी सर्कुलर का फूंका पुतला



सोमवार को छात्र, शिक्षक व नागरिक समाज ने MHRD के पुतले व UGC के पांच मार्च 2018 के आरक्षण विरोधी सर्कुलर के दहन का आह्वान किया । यह आंदोलन सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर हो रहा था इसी क्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर MHRD के पुतले व UGC के 5 मार्च के सर्कुलर का दहन किया । जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के छात्र समाज,शिक्षक समाज व नागरिक समाज ने प्रतिभाग किया। BHU के मुख्यद्वार पर ही 200 पॉइंट रोस्टर को लागू करने हेतु व बहुजनों का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु सभा भी आयोजित हुई जिसे कुसुम वर्मा व स्मिता बागड़े(APWA), विजेंद्र मिना(समता परिवार),रामजी यादव(संपादक-गाँव के लोग-पत्रिका),डॉ राजकिरण(BHU),मारुति मानव(CLJD), शुभम आहाके(BCM),बालगोविंद,सूर्य मणि व चंद्रभान(SC/ST STUDENTS PROGRAME ORGANIZING COMMITTEE), शिवशंकर प्रजापति, सूबेदार यादव, विवेकानंद (OBC, SC, ST, MT, संघर्ष समिति),हरेन्द्र कुमार(PVM) व अन्य कई साथियो ने सभा को संबोधित किया।इस आक्रोश सभा का संचालन रविन्द्र प्रकाश भारतीय ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप संजय कुमार प्रजापति, सीपी यादव,रणधीर सिंह, राजेश राय, सुनील,भुवाल यादव,अभिमन्यु कुमार,मृत्युंजय कुमार सिंह, विल्सन हासदा, मोहित, आशीष रिचर्ड्स सोरेन सहित सैकड़ों छात्र , शिक्षक और नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन आगे होने वाले आंदोलन को मजबूत बनाने के आह्वान के साथ किया ।

Sunday 3 February 2019

जौनपुर : राज यादव बनाये गये संयुक्त संविदा कर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष




संयुक्त संविदा कर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी एक बैठक सम्पन्न की गई जिसमे राज यादव को जनपद जौनपुर का जिला अध्यक्ष नामित किया गया।