विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 20 January 2015

व्यवसाई हत्याकांड : शोक में बंद रही दुकानें

    • हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

जलालपुर। सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्थानीय बाजार निवासी जोगिन्द्र गिरी की गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसके विरोध में व्यवसाइयों ने मंगलवार को जलालपुर बाजार की दुकानों को बंद रखा। जिसके कारण बाजार में पूरी तरह सन्नाटा दिखा। बाजार की समस्त दुकानें शोक में बंद रही। दुकान बंद होने से आम लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
विदित हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बजार मे सोमवार की लगभग 6 बजे शाम को सर्राफा की दुकान से नगदी सहीत बदमासो ने लगभग 5 लाख के आभुषण लुट ले गये बताते हैकी त्रिलोचन बाजार  नहर पुलिया के समीप  मे मोती लाल ज्वैलर्स की दुकान पर दो वाइक पर सवार 6 बदमाशो ने पहुच कर फायर कर दहसत फैलाते हुए दुकान मे घुस कर तिजोरी मे रखा आभुषण तथा नगदी लुटना शुरु कर दिय सर्राफा व्यवसायी रमेश सेठ के शोर मचाने पर सामने बैठा सब्जी बिक्रेता योगेन्द्र गिरी पुत्र पारसनाथ गिरी दौड कर एक बदमाश को दबोच लिया अपने को घिरता देख बदमाशो ने ताबक तोड गोलिया चलाना शुरु कर दिया जिससे योगेन्द्र की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा सैलुन की दुकान बन्द करके सामने से घर जाते हुए मुमताज अहमद पुत्र इदरीस निवासी छतारी को गोली के छर्रे लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र लाया गया घटना की सूचना पर पहूची पुलिस को देखते हि आक्रोसीत ब्यापारीयो ने शव को रख कर सडक जाम कर दिया पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा बाजी करने लगे और बदमाशो के गिरफतारी की मॉग करने लगे माहौल बिगडता देख मौके पर क्षेत्राधीकारी सहीत एस पी सीटी पहुच कर व्यापारीयो को समझाने बुझाने लगे परन्तु व्यापारी मॉग पर अडे रहे कुछ समय बाद पुलिस अधीक्षक सहीत एस डीएम मौके पर पहुच गये और मितक को मुआवजा देने तथा बदमाशो की एक सप्ताह के अन्दर गिरफतार करने के आश्वासन पर जाकर लगभग तीन घंटे बाद  चक्का जाम समाप्त हुआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की गिरफतारी हेतु जगह जगह दबीस देना शुरु कर दिया।

No comments:

Post a Comment