विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 18 January 2015

जलशये सीरतुन्नबी का हुआ आयोजन

जौनपुर। नगर के सब्जी मंडी स्थित मोहल्ला ख्वाजगी टोला में शनिवार की रात जलशा-ए-सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया। बाद नमाज मगरिब के जलसे की शुरूआत की गयी। जलसे की शुरूआत तिलावते कुराने पाक से मौलाना नसीम रजा जौनपुरी ने किया। पूरी रात भर जलसे में नारे तकबीर की सदाएं गूंजती रही। शायरो ने अपने अपने कलाम को अलग-अलग अंदाज में पेश कर लोगों के दिलों को जीत लिया। मौलाना नसीम रजा जौनपुरी ने ये नात सुनाया-इश्के नबी की समां जलाकर दुनियां मुट्ïठी में सुनाया जिसे लोगों ने खूब सराहा। अजीम जौनपुरी ने भी नात पढ़ा- ये परचम तो दीन का परचम है हर परचम से ऊंचा है। शाहिद मुबारकपुरी ने भी नबी की शान में नात पढ़ी। हामिद रजा जौनपुरी ने भी नात पढ़ा। इस अवसर पर मरकजी सीरत कमेटी के सदर हाजी अफजाल अहमद, आकिल जौनपुरी, अब्दुल वाहिद, मो. अहमद मुन्ना राइनी, मो. हनीफ, शकील मंसूरी, बाबू भाई, डा. जावेद अख्तर, मो. शमीम, मो. हनीफ अंसारी, डा. हसीन, महताब मंसूरी, जमशेद अख्तर, हबीब, लकी कारी जिया, पीसी विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे। अंत में कमेटी अराकीन हजरत इस्माइल शाह रह. के पदाधिकारियों ने आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। 

No comments:

Post a Comment