विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 18 January 2015

ठंडी में फल का धंधा हो गया मंदा


  • बढ़ती महंगाई से आम लोगों दूर हो गया फल


जौनपुर। ठंड और बढ़ती महंगाई को देखते हुए नगर में लगी फल की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। फलों की खरीदारी कम देखी जा रही है। फल विक्रेता इन दिनों दुकानों पर बैठकर मक्खियां मार रहे है।
इन दिनों तकरीब 80 से सौ रूपये तक के बीच बिक रहा है और संतरा का भी भाव बढ़ गया है। बढ़ती महंगाई से ग्राहक फलों की खरीदने से कतराते नजर आ रहे हैं। गर्मी के समय अनार और सेब व मुसम्बी के जूसों की दुकानो पर इन दिनों ग्राहक कम नजर आ रहे हैं।
फल विक्रेता सूरज सोनकर ने बताया कि गर्मी में फल की बिक्री अधिक होती है और अच्छा खासा मुनाफा मिलता है। लेकिन इस ठंड में बिक्री एकदम कम हो गयी है। ठंडी में फल का धंधा ठंडा हो गया है।

No comments:

Post a Comment