विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 17 January 2015

तिलहनी फसलों की दी गई जानकारी


जौनपुर। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि जिप्सम एक बहुउपयोगि यौगिक है। इसमें कैल्शियम व सल्फर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जो पौधो के विकास व वृद्धि में सहायक है। तिलहनी फसलों में इसके प्रयोग से तेल प्रतिशत में वृद्धि के साथ गुणवत्ता अच्छी होती है। कंन्द वाली फसलों में प्रयोग करने से कंद चमकीले तथा सूडोल आकार में होते हैं। धान की फसलों में इसके प्रयोग से उत्पादन गुणवत्ता युक्त प्राप्त होता है। जब कि किसान जिप्सम को सिर्फ ऊसर सुधार करने वाला यौंगिक मानते है। इस सम्बन्ध में श्री उपध्याय ने बताया कि जिप्सम का प्रयोग फसलों मे दो कुन्तल प्रति हेक्टेयर की दर से करे। जिले के सभी विकास खण्डो में राजकीय कृषि बीज भण्डार पर 75 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम उपलब्ध हैं। अनुदान के बाद प्रति बोरी का दाम 54 रूपयें 65 पैसे है। 

No comments:

Post a Comment