विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 13 September 2018

हम सबके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे अमर शहीद उमानाथ सिंह : योगी


जौनपुर (जेएसबी) ।  अमर शहीद उमानाथ सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उमानाथ सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया, इस मौके पर श्रद्धाजंलि देते हुए उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर में चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा, जिसका नाम अमर शहीद स्वर्गीय उमानाथ सिंह पर रखा जाएगा। स्वर्गीय उमानाथ सिंह ने सार्वजनिक जीवन में एक जन प्रतिनिधि के रूप में कैसे हम समाज के लिए आदर्श बने इसका अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वैचारिक प्रतिबद्धता एवं सामाजिक सेवाओं के द्वारा गरीबों को न्याय दिलाया। 
उक्त वक्तव्य जनपद के अमर शहीद उमानाथ सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उमानाथ सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय उमानाथ सिंह का व्यक्तित्व एवं कृतित्व महान था और इसीलिए उनकी देहान्त के 24 वर्षों के पश्चात भी हम उन्हें श्रद्धा के साथ याद करते हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 वर्ष पूर्व जब तत्कालीन सरकार द्वारा व्यापारियों, मीडिया और गरीबों का दमन किया जा रहा था, प्रदेश में गुंडागर्दी लूटपाट एवं अराजकता का माहौल था तब भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जिसमें जनपद जौनपुर में आंदोलन की अगुवाई स्वर्गीय उमानाथ सिंह ने की, वे हम सबके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भी कर्मभूमि रही है जिनका मानना था कि साम्यवाद व समाजवाद से देश की समस्या का समाधान नहीं हो सकता बल्कि रामराज्य की अवधारणा द्वारा समाज का उत्थान किया जा सकता है। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के लिए जब तक सरकार की संवेदनाएं जागृत नहीं होगी तब तक इस देश में समानता की बात खोखली साबित होगी। इसलिए उन्होंने अंत्योदय की अवधारणा दी, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को सामाजिक और आर्थिक अधिकार प्राप्त हो, शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। स्वर्गीय उमानाथ सिंह ने भी हमेशा इसी अवधारणा से प्रेरित होकर अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, मजलूमों को न्याय दिलाने में समर्पित कर दिया।
  मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अटल जी ने कहा था कि सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा है, जो व्यक्ति एवं समाज की पूर्ण क्षति करती है। वर्तमान में देश में राजनीतिक प्रतिबद्धता की विचारधारा पर आधारित दलों का अभाव वर्तमान की राजनीति संकीर्णता की प्रमुख जड़ है। शहीद उमानाथ सिंह राजनीतिक प्रतिबद्धता के कारण ही लोगों की स्मृतियों में अभी तक जीवित है जिससे हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है। जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय आदि सरकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जनधन योजना के तहत 30 करोड़ गरीबों के खाते खोले गए जिसमें 82 हजार करोड़ रुपया उन गरीबों द्वारा अपने खाते में जमा किया गया। सरकारी योजनाओं द्वारा दी जाने वाली धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे उनके खाते में जमा की जाने लगी, जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक प्रत्येक गरीब को जिसके पास आवास नहीं है उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने शहीद उमानाथ सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय उमानाथ सिंह राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत, सामाजिक न्याय के चेतना स्तंभ थे। उन्होंने पीडि़त समाज के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया गया । मा0 राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि शहीद उमानाथ सिंह हमेशा गरीब एवं असहाय लोगों के लिए संघर्ष करते रहे हम उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे। सांसद जौनपुर के.पी. सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय उमानाथ सिंह ने अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए जनहित में अपनी प्राणों की आहूति दी। हमारे लिए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी जब हम उनके दिखाये हुए रास्ते पर चलें। सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद ने कहा कि स्वर्गीय उमानाथ सिंह जी के व्यक्तित्व एवं ईमानदारी से हमें प्रेरणा मिलती है। प्रबंधक टी.डी. कॉलेज अशोक सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक केराकत दिनेश चौधरी, जफराबाद डा0 हरेंद्र प्रताप सिंह, मडि़याहूं लीना तिवारी, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, रघुराज प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष सुशील उपाध्याय सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment