विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 18 September 2018

जौनपुर । मैं सांसद नही जनता का सेवक हूँ : रामचरित निषाद




जौनपुर (मीरगंज) । मैं जनता का सेवक हूँ , क्षेत्र की जनता का ऋणी रहूँगा, जनता ने मुझे बहुमत देकर मुझे खरीद लिया हैं। आने वाले कुछ ही समय में मछलीशहर संसदीय क्षेत्र को स्वर्ग से भी सुन्दर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उक्त उदगार मछलीशहर के सांसद माननीय राम चरित निषाद ने करियांव गाँव में प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर गंगा यमुना सदन कैम्प कार्यालय के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कही । 
      सोमवार 3 बजे दिन पहुंचे माननीय सांसद का ग्रामवासियो द्वारा माला फूलो से जोरदार स्वागत किया गया । *माननीय सांसद ने प्रधानमंत्री के 68 वे जन्मदिन पर 68 बृक्षारोपण कर 68 लोगो को वस्त्र भी वितरित किया*।
              उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर करियांव गांव में बैंक की सुविधा के लिए इलाहाबाद राष्ट्रीयकृत बैंक भी देने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जिस गांव में बिजली की समस्या बाकी हो कार्यकर्ता चिन्हित करें उस गांव में सोलर लाइट लगवाने एव अन्य सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने का भरोसा भी ग्रामीणों को दिया। 
               उन्होंने पुष्पेन्द्र सिंह की सराहना करते हुए कहा की अन्य गाँवों के लोग इनसे सीख लेकर अपने अपने गाँवों में ग्राम विकाश हेतु सार्वजनिक कार्य करने के लिए आगे आये।  सांसद द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पुष्पेंद्र सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। श्री निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर इतना विशाल कार्यक्रम करके पुष्पेंद्र ने अपना ही नही इस क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सांसद ने ग्राम प्रधान रविशंकर सोनी से कहा कि ग्राम विकास में जो भी अड़चने आ रही हों ,मुझे बताएं में पूरा सहयोग करूँगा। 
        इसके पूर्व  सर्वोदय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ संतोष सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री देश नही विश्व के सबसे चहेते नेता हैं। देशवाशियो को उनपर गर्व है। 
कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवी पुष्पेंद्र सिंह और कुशल संचालन शम्भूरत्न उपाध्याय (गांगेय) ने किया। 
         इस अवसर पर समशेर बहादुर सिंह , डॉ अरुण सिंह , हरितांशु सिंह , कृष्ण कांत दूबे , उमेश चंद जायसवाल ,राजेश सिंह , मृत्यंजय शुक्ला , जगतनारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह, आकर्षण दूबे , राजेश सिंह (सांसद प्रतिनिधि), डॉ संतोष सिंह ,अरुण सिंह , महेंद्र सिंह , नागेंद्र बहादुर सिंह ,संजय सिंह आदि विशिष्ट जन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment