विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 29 September 2018

जौनपुर : जौनपुरवाशियों के लिए योगी अचल हरिमूर्ति का महत्वपूर्ण सन्देश...




जौनपुर । स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु पतंजलि योग परिवार जौनपुर गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दो अक्टूबर से छब्बीस अक्टूबर तक टीडी इन्टर कालेज जौनपुर में पच्चीस दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें आप सभी गुरू भाई और बहनों को हम सादर आमंत्रित करता हूँ।
इस प्रशिक्षण में साधकों को पूर्णतः योग के क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों में दक्ष बनाया जाता है । हर उम्र के साथ रोगानुसार विविध प्रकार के आसन,व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों सहित पंचकर्म और षष्टकर्म जैसी विधाओं को कुशलता पूर्वक सिखाया जाता है।योगाभ्यास के माध्यम से खुद के साथ पूरे परिवार व समाज को स्वस्थ बनानें के लिए यह पच्चीस दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर बेहद ही लाभदायक होता है। हमारे गुरू भाई और बहनों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण और भी लाभान्वित करनें वाला होता है क्योंकि योग की यह प्राचीनतम विधा हम लोग अपने-अपने विद्यालयों पर बच्चों को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करनें के उद्देश्य से कर सकते हैं।मोटापा,मधुमेह, बीपी, ह्रदय, अनिद्रा, बेचैनी, कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं का पूर्णतः समाधान इस शिविर में होता है।
सामान्यतः इस पच्चीस दिनों में दस किलो वजन और दो इंच कमर को कम करनें की गारंटी मैं लेता हूँ ।
एक बार पुनः आप सभी के साथ आप सभी के सुपरिचितों को इस विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में सादर आमंत्रित करता हूँ ।

No comments:

Post a Comment