विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 6 September 2018

जौनपुर : केरल के लिए धन संग्रह कर रहीं डीडीएस संस्था


एक सप्ताह से चल रहा यह कार्य, जल्द ही भेजी जाएगी राशि

जौनपुर। केरला राहत कोष के लिए डीडीएस संस्था की संचालिका आरती सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को विद्यार्थियों का अलग—अलग ग्रुप नगर की दुकानों से धनसंग्रह कर रहा है। इसके पूर्व शिक्षक दिवस पर छात्रों ने अपनी—अपनी पॉकेट मनी दान किया था। विद्यार्थियों की टीम सिपाह, शाही किला रोड, चहारसू, कोतवाली तक एक—एक दुकानों पर जाकर केरल के लिए दान मांग रही है। इस मौके पर आरती सिंह ने कहा कि हमारे देश का खूबसूरत प्रदेश केरल इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रहा है। इन दिनों वहां पर रैट फीवर नाम की एक बीमारी भी फैल रही है। हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते है कि जल्द से जल्द हमारे इस खूबसूरत प्रदेश का संकट दूर करें। उन्होंने बताया कि हम और हमारे विद्यार्थियों की टीम एक सप्ताह से धन संग्रह कर रही है और जल्द ही इस राशि को केरल राहत कोष में डीएम के जरिए जमा करवाया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षक दिलरूबा परवीन, राहुल, रोहन, अंशिका, विकास, दीप्ति, अंकित, असद, ज़ाहिद, ताहिर, अब्दुल, आयुष, सूरज, स्वपन, दीपक यादव, अजय राय मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment