विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 28 October 2014


घर में घुसकर चोरों ने उड़ाये 20 लाख जेवर व नकदी


सरपतहां। स्थानीय थाना क्षेत्र के समोधपुर मेला गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों के गिरोह ने छत फांदकर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी चुरा ले गये। सुबह होने पर घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता बुलाया।

जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी कृष्ण कुमार उर्फ पुजारी सिंह का परिवार बहू को देखने वाराणसी गया हुआ था जहां बहू ने बच्चे को जन्म दिया। घर पर मकान स्वामी का एक भाई व एक नौकर मौजूद था जो घर के बरामदे में सोये हुए थे। यह सुनहरा अवसर देखकर चोरों का एक गिरोह मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ गया और सीढिय़ों के रास्ते से नीचे उतरा। नीचे आकर तीन कमरों को ताला तोड़कर उसमें रखी पांच अटैची, एक बक्सा बाहर ले गये। उसमें रखा लगभग 18 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात तथा दो लाख रुपए नकद चुराकर चले गये। चोरों ने घर में रखे एक बड़े बाक्स में रखे सामान को निकाल लिया था। सुबह होने पर जब यह जानकारी घर के बाहर सो रहे ोनों को पता लगी तो उनके सहित आसपास के लोगों के पांव तले जमीन खिसक गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश यादव सहयोगियों के साथ पहुंच गये और खोजी कुत्ते को बुलवाया गया। कुत्ता गांव का भ्रमण कर तीन लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वह साइकिल भी बरामद कर ली जिस पर चोर सामान ले गये थे।

No comments:

Post a Comment