विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 29 October 2014

रास्ते से कार हटाने को लेकर चली कई राउण्ड गोलियां

 मजलिस में शामिल होने जा रहा था आटो चालक

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह में मंगलवार की रात दस बजे मजलिस में सम्मिलित होने जा रहे श्रद्घालुओं से भरे आटो रिक्शा वाले एवं रास्ते में खड़ी कार को हटाने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार उक्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह निवासी अहमद हुसैन पुत्र मूसा अपने परिवार के साथ जिले के मुंगराबादशाहपुर में होने वाली मजलिस में परिवार सहित शामिल होने जा रहे थे। घर से कुछ दूर पर पहुंचे कि रास्ते में एक व्यक्ति अपनी कार सड़क पर खड़ी किये था। आटो चालक अहमद हुसैन ने कार को रास्ते से हटाने को कहा। इसी बात पर कहासुनी हुई जिसमें कार चालक द्वारा एक-एक कर कई फायर किया गया। आटो चालक अपने परिवार को आटो में छोड़कर फरार हो गया। घटना के तुरन्त बाद उपस्थित भीड़ में भगदड़ मच गयी। सूचना पर चौकी प्रभारी सिपाह रामाश्रय यादव सहयोगियों के साथ पहुंचे और कार चालक उसके सामने भाग निकला। घटना को लेकर पूरी रात क्षेत्र में चर्चा रही। सुबह होने पर कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में एक व्यक्ति के खिलाफ आटो चालक द्वारा तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस हमलावर की खोज कर रही है। सूचना पर कोतवाल सीबी सिंह ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआइना किया।
एक अख़बार जिसमे समय सारा संसार

No comments:

Post a Comment