विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 13 November 2014

पीडीपी नेता ने मुस्लिम सीएम का अलापा राग

हिन्दू मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के एक और नेता के विवादित बयान से सियासत गरमा रही है। पीडीपी नेता पीर मंसूर ने बयान में लोगों से कहा कि वो भाजपा को वोट न दें, क्योंकि ऐसा हुआ तो कश्मीर में एक हिंदू मुख्यमंत्री को थोप दिया जाएगा और यह एक अभिशाप होगा। जम्मू-कश्मीर में हिन्दू का सीएम बनना नामुमकिन है। इस राज्य में कोई भी हिन्दू सीएम इसलिए नहीं बन सकता, क्योंकि कश्मीर मुस्लिम-बहुल इलाका है।  मुस्लिम बहुल राज्य में भला हिन्दू मुख्यमंत्री कैसे हो सकता है। उनके इस बयान की राजनीतिक हलकों में भारी आलोचना हो रही है। पहले भी पीडीपी विधायक जावेद मुस्तफा मीर चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी शान से एके-47 बंदूक लेकर चले थे। उनकी यह फोटो फेसबुक पर पोस्ट की गई थी। कई लोगों ने उनके इस व्यवहार पर आपत्ति जताई थी, जबकि विधायक ने कहा था कि वह अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक रखते हैं। वहीं बयान पर सियासत गमार्ने के बाद पीडीपी प्रमुख मुफ्ती महबूबा ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती, किसने ?सा कहा है। मैंने बयान को नहीं सुना हौ और मुझे कोई जानकारी नहीं है। पीर मंसूर अनंतनाग जिले के सनगुस से विधायक हैं।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment