विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 26 November 2014

मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित



जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में आइ0क्यू0ए0सी0  के तत्वाधान में ब्मसस द्वारा छात्राओं के मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 शिवप्रसाद ओझा व मुख्य अतिथि डॉ0 उदयपाल सिंह, प्राचार्य तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर रहें। डॉ0 सिंह  ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्राओं द्वारा ऐसी प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में समय-समय पर होने चाहिए, जिससे छात्राओं के अन्दर छिपी प्रतिभा प्रकट हों तथा इससे महाविद्यालय में पठन-पाठन के साथ ऐसे क्रिया-कलाप छात्राओं के व्यक्तिव विकास एवं विभिन्न दक्षताओं में सहायक होते हैं। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ0 शिवप्रसाद ओझा ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं की सम्पूर्ण प्रतिभा का निखार किया जा रहा है। महाविद्यालय की ॅवउमदष्े  ब्मसस  द्वारा मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उसकी एक कड़ी है। महाविद्यालय छात्र/छात्राओं को उनके कौशल विकास हेतु पूरी सुविधा प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए महाविद्यालय के आइ0क्यू0ए0सी0 टीम निरन्तर प्रगतिशील है। रंगोली प्रातियोगिता में महविद्यालय के समस्त संकायो से कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया व मेंहदी प्रतियोगिता में 25 छात्राओंं ने भाग लिया। ॅवउमदष्े  ब्मसस  की संयोजिका डॉ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ0 सुनीता गुप्ता व डॉ0 सुधा सिंह ने अपने टीम के साथ प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment