विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 26 November 2014

प्रतिबंधित मांस बताकर जब्त

करने पर तीखी प्रतिक्रिया

जौनपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा मांस से लदे ट्रक को प्रतिबंधित मांस बताकर जब्त करने और नष्टï करने पर कुरैशी समाज में जबरदस्त प्रतिक्रिया हुयी है। बुधवार को समाज के लोगों ने एक जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस जुलूस का नेतृत्व आल इंडिया कुरैशी विचार मंच के राष्टï्रीय अध्यक्ष अबुशाद अहमद कर रहे थे।
जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में पुलिस द्वारा अवैध वसूली के चक्कर में व्यवसाय के हितों को नुकसान पहुंचाने विधिक तरीके से ले जाये जा रहे मांस को रोकने एवं व्यापारियों को प्रताडि़त करने की जांच की मांग की गयी है।  सौंपे गये ज्ञापन में पुलिस और तथाकथित पत्रकारों द्वारा धनउगाही के साथ साथ गोवध पर शक्ति से प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की गयी है। पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने कहा कि कुरैशी समाज उसी मांस का व्यापार करता है जो कानूनन वैध है। इसअवसर पर मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अनवारूल हक गुडडू, लाल मोहम्म, राईनी, बाढू कुरैशी, पप्पू कुरैशी, अली अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment