विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 26 November 2014

जेपी सीमेण्ट ने बनाया विक्री का रिकार्ड-एसकेपी गुप्ता

जौनपुर। जेपी सीमेण्ट द्वारा उत्सव होटल में 250 से अधिक विक्रेताओं एवं सह विक्रेताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंम कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेण्ट एसकेपी गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कम्पनी बड़ी तेजी से सीमेण्ट डिवीजन का विस्तारीकरण कर रही है। जिसके अन्तर्गत उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड व आन्ध्र प्रदेश में प्लाण्ट से सीमेण्ट का उत्पादन कर रहे है एवं कम्पनी की उत्पादन क्षमता अब 350 टन हो गयी है। उन्होने बताया कि सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी एवं सर्वोत्तम ग्राहक सेवा को अपनी विक्री व्यवस्था का मूलमंत्र बनाकर जेपी सीमेण्ट भारतीय सीमेण्ट उद्योग में  सफलता के नित नये आयाम जोड़ रहा है। विगत 6 माह में जेपी सीमेण्ट ने उत्तर प्रदेश के बाजारों में जहां एक और सर्वाधिक विक्री का रिकार्ड कायम किया है वहीं दूसरी ओर विक्री में सबसे तेज ग्रोथ का नया रिकार्ड बनाया है। 6 माह में जहां उत्तर प्रदेश में बाकी सीमेण्ट कम्पनियों की विक्री में 6 से 7 प्रतिशत तक सीमित हो गयी वही जेपी सीमेण्ट ने बाकी समस्त सीमेण्ट कम्पनियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी विक्री में  29 प्रतिशत ग्रोथ का नया रिकार्ड बनाया है। प्रदेश में कुल सीमेण्ट की खपत लगभग 20 लाख टन हो गयी है। जिसमें जेपी सीमेण्ट की भागीदारी पांच लाख यानि 25 प्रतिशत है। जेपी सीमेण्ट पूरे प्रदेश में अर्जित अपनी अपार लोक प्रियता के बल पर विक्री में सर्वाधिक वृद्धि करने वाली कम्पनी का गौरव प्राप्त किया है एवं उत्तर प्रदेश में विक्री का नित नये रिकार्ड बनाते हुए प्रथम स्थान पर कायम है। उन्होने कहा कि प्रगति की दिशा में सधे कदमों से आगे बढ़ते हुए कम्पनी को शायद रूकना मंजूर ही नहीं है। इसलिये 25 लाख टन क्षमता का एक और नया प्लाण्ट डाला में  उत्पादन को तैयार है। कम्पनी के रिजलन मैनेजर अनिल शुक्ला ने बताया कि कम्पनी अपने उत्पादों की गुणवत्ता, विविधता एवं सर्वोत्तम ग्राहक सेवा के चलते बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है। इस अवसर पर स्थानीय विक्री अधिकारी रितेश सिंह, दमरान,  सन्तोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment