विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 24 November 2014

भारत- बांग्लादेश पर कभी  भी बरप सकता है कहर

ब्रह्मपुत्र पर चीन का बांध तैयार,

 बढ़ा आपदा का खतरा!

पेइचिंग। चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध तैयार कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चीन ने घोषणा की है कि जलविद्युत परियोजना के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने का काम पूरा हो चुका है और बिजली उत्पादन भी आंशिक रूप से शुरू हो गया है। भारत और बांग्लादेश की चिंताओं का बढ़ाने वाली यारलुंग जांगमु परियोजना तिब्बती क्षेत्र में है। इस परियोजना से भारत और बांग्लादेश, दोनों ही देशों में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं का खतरा है। बांध से भारत और बांग्लादेश में इस नदी का जल प्रवाह भी बाधित हो सकता है। भारत में यह चिंता भी बढ़ी है कि संघर्ष की स्थिति में चीन अधिक मात्रा में पानी छोड़ सकता है, जिससे देश में बाढ़ का गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। दुनिया की छत कहे जाने वाले तिब्बत में समुद्र तल से 3,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जांगमु जल विद्युत स्टेशन में बिजली उत्पादन रविवार को शुरू हुआह्यह्य। इस प्रथम इकाई पर डेढ़ अरब डॉलर खर्च का अनुमान है। अन्य पांच ईकाइयां अगले साल पूरी होनी है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन में यारलुंग जांगपो नाम से जाने जानी वाली इस नदी पर स्थित इस बड़ी परियोजना की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 5,10,000 किलोवाट होगी। इसे सालाना 2.5 अरब किलोवाट बिजली उत्पादन पैदा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
 



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment